Latest Post

10/recent/ticker-posts

Australian Open 2021 Winner, Grand Slam Tournament GK, Naomi Osaka, Novac Djokovic, Current Affairs

जय हिन्द दोस्तोंkvguruji.in पर आप सभी का स्वागत हैइस पोस्ट में आज हम आपके लिए आस्ट्रेलियन ओपन 2021 टेनिस ग्रैंडस्लैम टूर्नामेंट से संबंधित के करेंट अफेयर्स प्रस्तुत कर रहें हैं | करेंट अफेयर्स की यह सीरिज SSC CGL, CHSL, CPO, Railway Group D, State PCS, Bank PO, Bank Clerk, RRB NTPC अन्य सभी प्रतियोगी परीक्षाओ के लिए उपयोगी होगी
Watch Video - Click Here

ग्रैंड स्लैम टूर्नामेंट

ग्रैंड स्लैम वर्ष में चार अलग-अलग स्थानों पर आयोजित किया जाने वाला महिला पुरुष टेनिस खिलाडियों का टूर्नामेंट है

चारों टूर्नामेंट के नाम

1 - आस्ट्रेलियन ओपन मेलबर्न पार्क

2 - फेंच ओपन रोलैंड गैरोस स्टेडियम, पेरिस

3 - विम्बलडन All England Lawn Tennis & Croquet Club, लन्दन

4- US ओपन बिली जीन किंग राष्ट्रीय टेनिस सेंटर, न्यूयॉर्क

विम्बलडन सबसे पुराना टेनिस टूर्नामेंट है

पहला 1877

Us ओपन 1881

फ्रेच 1891

ऑस्ट्रेलियन - 1905

ग्रैंड स्लैम टूर्नामेंट के मैदान

आस्ट्रेलियन ओपन

वर्ष का पहला ग्रैंड स्लैम टूर्नामेंट होता है

1905 में आस्ट्रेलियन ओपन की शुरुआत हुई थी

ऑस्ट्रेलिया के शहर मेलबर्न में आयोजन होता है

आस्ट्रेलिया की पूर्व खिलाड़ी मार्गरेट कोर्ट सर्वाधिक 11 बार विजेता हैं

सर्बिया के नोवाक जोकोविच सर्वाधिक 9 बार विजेता आस्ट्रेलियन ओपन एकल खिताब के विजेता हैं

आस्ट्रेलियन ओपन 2020 विजेता

नोवाक जोकोविच

नोवाक जोकोविच सर्बिया के प्रोफेशनल टेनिस खिलाड़ी हैं

नोवाक जोकोविच कुल 18 ग्रैंड स्लैम टूर्नामेंट जीत चुके हैं

नोवाक जोकोविच ने वर्ष 2021 में 9वीं बार आस्ट्रेलियन ओपन का ख़िताब जीता है

फ्रेंच ओपन 1

विम्बलडन 5

US ओपन - 3

नाओमी ओसाका

नाओमी ओसाका, जापान की प्रोफेशनल महिला टेनिस खिलाड़ी हैं

नाओमी ओसाका ने 2021 में अपना कुल चौथा दूसरा आस्ट्रेलियन ओपन टूर्नामेंट खिताब जीता हैं

आस्ट्रेलियन ओपन – 2019, 2021

US ओपन 2018, 2020

2020 के सभी ग्रैंडस्लैम विजेता

टूर्नामेंट

विजेता

देश

आस्ट्रेलियन ओपन

पुरुष एकल नोवाक जोकोविच

सर्बिया

महिला एकल सोफिया केनिन

अमेरिका

फ्रेंच ओपन

पुरुष एकल राफेल नडाल

स्पेन

महिला एकल इग स्वितेक

पोलैंड

विम्बलडन

कोविड-19

US ओपन

पुरुष एकल डोमिनिक थीम

आस्ट्रिया

महिला एकल नाओमी ओसाका

जापान

ग्रैंड स्लैम भारतीय

महेश भूपति ने पहली 1997 में जापान की रिका हिराकी के साथ मिलकर फ्रेंच ओपन का मिश्रित युगल ख़िताब जीता था

महेश भूपति सानिया मिर्जा ने 2009 में आस्ट्रेलियन ओपन के मिक्स्ड डबल का ख़िताब जीता था

सानिया मिर्जा ने कुल 6 डबल ग्रैंड स्लैम ख़िताब जीता है

Print Friendly and PDF

Post a Comment

0 Comments