Latest Post

10/recent/ticker-posts

Top 20 Current Affairs 2021 | January Current Affairs 2021 Hindi Part 2

नमस्कार दोस्तों, kvguruji.in पर आप सभी का स्वागत है | आज के इस लेख से हम करेंट अफेयर्स की एक नई सीरिज की शुरुआत कर रहे हैं | जिसके अंतर्गत हम 20 महत्वपूर्ण करेंट अफेयर्स के प्रश्नों को डिस्कस करेंगे | यह सीरिज आपके आगामी किसी भी प्रकार के परीक्षा के लिए बहुत ज्यादा महत्वपूर्ण होगी

1 - जनवरी 2021 में, दिल्ली-मेरठ RRTS के 5.6 किमी भूमिगत खंड के निर्माण का अनुबंध किस कंपनी को दिया गया ? In January 2021, which company was awarded the contract for construction of 5.6 km underground section of Delhi-Meerut RRTS?

उत्तरशंघाई टनल इंजीनियरिंग कंपनी

2 - केन्द्रीय मंत्री नरेन्द्र सिंह तोमर ने किस शहर में अपनी तरह के पहले एग्री इंडिया हैकथान 2020 का उद्घाटन किया ? In which city did Union Minister Narendra Singh Tomar inaugurate the first of its kind "Agri India Hackathon 2020"?

उत्तरदिल्ली

3 - रक्षा मंत्रालय ने किस रक्षा कंपनी के साथ 4th जनरेशन के 10 “Lynx U2 फायर कण्ट्रोल सिस्टम की खरीद के लिए समझौता किया ? Ministry of Defense has entered into an agreement with which defense company to purchase 10 4th generation Lynx U2 fire control systems?

उत्तरभारत इलेक्ट्रानिक्स लिमिटेड

4 - जनवरी 2021 में, किसके द्वारा राष्ट्रीय मैट्रोलॉजी सम्मेलन का उद्घाटन किया गया ? In January 2021, by whom was the "National Metrology Conclave" inaugurated?

उत्तरनरेन्द्र मोदी

5 - जनवरी 2021 में, केन्द्रीय मंत्री धर्मेन्द्र प्रधान ने किस राज्य में भारत के पहले माइग्रेंट वर्कर सेल का उद्घाटन किया ? In January 2021, Union Minister Dharmendra Pradhan inaugurated India's first "Migrant Worker Cell" in which state?

उत्तरसूरत, गुजरात

6 - जनवरी 2020 में, अखिल भारतीय शतरंज संघ के नए अध्यक्ष के रूप में किसे चुना गया ? In January 2020, who was elected as the new president of the "All India Chess Association"?

उत्तरसंजय कपूर

7 - PM नरेन्द्र मोदी द्वारा कितने किमी लम्बे कोच्चि-मंगलुरु प्राकृतिक गैस पाइपलाइन को लांच किया गया ? How many km long "Kochi-Mangaluru Natural Gas Pipeline" was launched by PM Narendra Modi?

उत्तर – 450 किमी

8 - जनवरी 2021 में किस राज्य की सरकार द्वारा लांच पैड योजना को लांच किया गया ? Which state government launched "Launch Pad Scheme" in January 2021?

उत्तरमध्य प्रदेश

9 - जनवरी 2021 में, किस शहर की मौसम विज्ञान वेधशाला को शताब्दी अवलोकन स्टेशन का दर्जा दिया गया ? In January 2021, the Meteorological Observatory of which city was given the status of “Centennial Observation Station"?

उत्तरपटना

10 - इंडियन इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल के 51वें संस्करण में किस देश के पाब्लो सेसर जूरी के अध्यक्ष होंगे ? Which country's "Pablo Cesare" will head the jury in the 51st edition of "Indian International Film Festival"?

उत्तरअर्जेंटीना

अर्जेंटीना के फिल्म निर्माता पाब्लो सेसर IFFI के अन्तराष्ट्रीय जूरी के सदस्य

जूरी में भारत के प्रियदर्शन, श्रीलंका के प्रसन्ना विथानेज, आस्ट्रिया के अबू बकर शाकी बांग्लादेश की रुबैयत हुसैन शामिल

ओपनिंग फिल्म अदर राउंड

क्लोसिंग फिल्म वाइफ ऑफ़ स्पाई

11 - दादा साहब फाल्के पुरस्कार दक्षिण 2020 में किसे बेस्ट अभिनेता के पुरस्कार से सम्मानित किया गया ? Who was honored with the Best Actor Award at the "Dadasaheb Phalke Award South 2020"?

उत्तरधनुष

दक्षिण भारत की चार इंडस्ट्री तमिल, मलयालम, तेलुगु कन्नड़ के लिए पुरस्कार

बेस्ट अभिनेता धनुष [असुरन]

बेस्ट अभिनेत्री ज्योतिका [रातचासी]

बेस्ट निर्देशक आर परथिबन [ओथाथा सेरुप्पू साइज़ 7]

12 - भारत द्वारा अन्टार्कटिका के लिए 40वें भारतीय वैज्ञानिक अभियान को किस राज्य से रवाना किया गया ? The 40th Indian Scientific Expedition to Antarctica was launched by India from which state?

उत्तरगोवा

13 - FSSAI ने जनवरी 2022 तक सभी तेलों वसा में ट्रांस फैट को कितने प्रतिशत रखने के लिए दिशा-निर्देश किये ? FSSAI gave guidelines for keeping what percentage of trans fat in all oils and fats till January 2022?

उत्तर – 2%

FSSAI द्वारा तेल वसा में Trans Fatty Acid की मात्रा को वर्तमान के 5% से घटाकर 2021 में 3% तथा 2022 तक 2% रखने के निर्देश

WHO का वर्ष 2023 तक ट्रांस फैट के वैश्विक उन्मूलन का लक्ष्य

FSSAI

स्थापना अगस्त, 2011

अध्यक्ष रीता तेवतिया

CEO – अरुण सिंघल

14 - भारत सरकार द्वारा किस राज्य में विश्व के सबसे बड़े तैरने वाली सौर ऊर्जा परियोजना का निर्माण किया जायेगा ? In which state will the world's largest floating solar power project be built by the Government of India?

उत्तरमध्य प्रदेश

15 - जनवरी 2021 में, किस शहर में भारत के पहले Coalition for Epidemic Preparedness Innovations Lab” का उद्घाटन किया गया ? In January 2021, India's first "Coalition for Epidemic Preparedness Innovations Lab" was inaugurated in which city?

उत्तरफरीदाबाद, हरियाणा

16 - जनवरी 2021 में, स्माल फाइनेंस बैंक के लिए लाइसेंस प्राप्त करने वाला पहला अर्बन कोआपरेटिव बैंक कौन बना ? In January 2021, who became the first urban co-operative bank to get a license for Small Finance Bank?

उत्तरशिवालिक मर्केंटाइल सहकारी बैंक

17 - PM नरेन्द्र मोदी ने किन राज्यों के बीच रेवाड़ी-मदार फ्रेट कॉरिडोर सेक्शन का उद्घाटन किया ? PM Narendra Modi inaugurated the "Rewari-Madar Freight Corridor Section" between which states?

उत्तरहरियाणा राजस्थान

PM मोदी द्वारा वेस्टर्न डेडिकेटेड फ्रेट कॉरिडोर के तहत हरियाणा के रेवारी राजस्थान के मदार के बीच 306 किमी लम्बे मार्ग का उद्घाटन

PM द्वारा विश्व की पहली डबल स्टैक 1.5 किमी लम्बी ट्रेन को रवाना किया गया

भारतीय रेलवे द्वारा विश्व की पहली इलेक्ट्रीफाइड डबल स्टैक कंटेनर ट्रेन टनल हरियाणा के सोहना में निर्मित

18 - जनवरी 2021 में, खेलो इंडिया आइस हॉकी टूर्नामेंट के दूसरे संस्करण की शुरुआत कहाँ हुई ? Where did the second edition of "Khelo India Ice Hockey Tournament" started in January 2021?

उत्तरलद्दाख

लद्दाख के चिकटन में खेलों इंडिया आइस हॉकी टूर्नामेंट का आयोजन

चिकटन की महिला हॉकी टीम पहली बार शामिल

2020 में पहले संस्करण का भी लद्दाख में आयोजन

4th खेलो इंडिया यूथ गेम्स पंचकुला हरियाणा

19 - संयुक्त राज्य अमेरिका द्वारा किसे नए अटॉर्नी जनरल के रूप में नामित किया गया ? Who was named as the new "Attorney General" by the United States?

उत्तरमेरिक गारलैंड

नव निर्वाचित राष्ट्रपति जो बिडेन द्वारा न्यायाधीश मेरिक गारलैंड नए अटॉर्नी जनरल नियुक्त

भारतीय मूल की वनिता गुप्ता एसोसिएट अटॉर्नी जनरल नामित

नैंसी पैलोसी पुनः अमेरिकी कांग्रेस की अध्यक्ष नियुक्त

20 - पुरुषों के टेस्ट मैच में चौथे अंपायर की भूमिका निभाने वाली पहली महिला कौन बनी ? Who became the first woman to play the fourth umpire in a men's test match ?

उत्तरक्लेयर पोलोसैक

21 - केंद्र सरकार ने किसकी अध्यक्षता में लद्दाख केन्द्रशासित प्रदेश की भाषा, संस्कृति भूमि के संरक्षण के लिए समिति गठित की ? Under whose chairmanship did the Central Government set up a committee for the conservation of the language, culture and land of the Ladakh Union Territory?

उत्तरजी किशन रेड्डी

Print Friendly and PDF

Post a Comment

0 Comments