जय हिन्द दोस्तों, kvguruji.in पर आप सभी का स्वागत है, इस पोस्ट में आज हम आपके लिए Topic Wise Current Affairs के अंतर्गत विभिन्न अख़बारों जैसे द हिन्दू, लाइव मिन्ट, बिजनेस स्टैण्डर्ड, इकनोमिक टाइम्स, पत्र सुचना कार्यालय [PIB] से चुन कर जनवरी से सितम्बर 2020 के “सभी सैन्यअभ्यास” से संबंधित के करेंट अफेयर्स प्रस्तुत कर रहें हैं | करेंट अफेयर्स की यह सीरिज SSC CGL, CHSL, CPO, Railway Group D, State PCS, Bank PO, Bank Clerk, RRB NTPC व अन्य सभी प्रतियोगी परीक्षाओ के लिए उपयोगी होगी
Topic Wise Current Affairs Jan to Sep 2020 PDF - Click Here
Watch Video - Click Here
January 2020 One Liner PDF - Click Here
February 2020 One Liner PDF - Click Here
March 2020 One Liner PDF - Click Here
April 2020 One Liner PDF - Click Here
May 2020 One Liner PDF - Click Here
1 - अंडमान व निकोबार कमान ने “बुल
स्ट्राइक” नामक त्रिपक्षीय युद्ध अभ्यास का आयोजन कहाँ किया ? Where
did Andaman and Nicobar Command organize a tri-Lateral
Combat exercise called "Bull Strike"?
उत्तर – टेरेसा द्वीप
भारत की तीनो सेना आर्मी, नौसेना व वायुसेना शामिल
भारतीय आर्मी की पैराशूट ब्रिगेड, Marine Commando
Force व Special Forces शामिल
Andman & Nicobar Command भारत की पहली थिएटर कमांड के रूप में 2001 में स्थापित
2 - नवम्बर 2020 में, अमेरिका व किस देश के बीच “CARAT नौसैनिक अभ्यास” की शुरुआत हुई ? In
November 2020, the "CARAT Naval Exercise" between the US and which
country began
उत्तर – बांग्लादेश
बंगाल की खाड़ी में दोनों देशों की सेनाओ के बीच आयोजित
CARAT – Cooperation
Afloat Readiness & Training
भारत, बांग्लादेश के साथ बोंगोसागर, मैनामती मैत्री व सम्प्रिति अभ्यास करता है
3 - नवम्बर 2020 में, भारत, जापान व अमेरिका के साथ अन्य कौन-सा देश पहली बार “मालाबार
अभ्यास” में शामिल होगा ? Which
other country, along with India, Japan and Australia, will join the
"Malabar Exercise" for the first time in November 2020?
उत्तर – ऑस्ट्रेलिया
भारत, जापान व अमेरिका की नौसेनाओ के बीच मालाबार अभ्यास का आयोजन
पहली बार भारत द्वारा ऑस्ट्रेलिया के शामिल होने की घोषणा
Quad समूह के चारों सदस्य देश की नौसेना नवम्बर में बंगाल की खाड़ी व अरब सागर में होने वाले अभ्यास में शामिल
1993 में भारत व अमेरिका की नौसेना के बीच शुरुआत
4 - अक्टूबर 2020 में किस राज्य में तटीय सुरक्षा अभ्यास “सागर
कवच” का आयोजन किया गया ? In
which state was the coastal security exercise "Sagar Kavach"
organized in October 2020?
उत्तर – केरल, कर्नाटक व लक्षद्वीप
8 से 9 अक्टूबर को आयोजित 2 दिवसीय अभ्यास
तटीय सुरक्षा प्रणाली की जांच के लिए आयोजन
भारतीय नौसेना व भारतीय तटरक्षक दल के 20 जहाज व 50 गश्ती जहाज शामिल
भारत की तटरेखा – 7516.6 किमी
5 - भारतीय सेना ने किस राज्य की पुलिस के साथ मिलकर आतंकवाद विरोधी अभ्यास “सुरक्षा
कवच” का आयोजन किया ? The
Indian Army along with which state police organized an anti-terrorism
"security shield"?
उत्तर – महाराष्ट्र
भारतीय सेना द्वारा महाराष्ट्र पुलिस के साथ मिलकर पुणे में आयोजन
किसी भी आतंकवाद जैसी घटना से निपटने के लिए आयोजन
नौसेना व तटरक्षक बल द्वारा सागर कवच अभ्यास का आयोजन
6 - भारत व श्रीलंका के बीच कहाँ पर “SLINEX 2020” संयुक्त नौसेना अभ्यास का आयोजन किया जाएगा ? Where
will the "SLINEX 2020" joint naval exercise be organized between
India and Sri Lanka?
उत्तर – त्रिंकोमेली
Security & Growth for All in the Region विजन के तहत SLINEX 2020 अभ्यास के 8वें संस्करण का श्रीलंका के त्रिंकोमेली में आयोजन
भारत की तरफ से INS कमोर्ता व किल्तन शामिल
19 से 21 अक्टूबर तक आयोजन
भारत व श्रीलंका की सेना के बीच मित्र शक्ति अभ्यास का आयोजन
7 - 12वें “नसीम-अल-बहार” नामक नौसेना अभ्यास का आयोजन भारत व किस देश की नौसेना के बीच किया जाएगा
उत्तर – ओमान
गोवा मे आयोजन
ओमान की RNOV अल रसिख व RNOV खसाब गोवा के मर्मुगाओ बन्दरगाह पर पहुंची
भारत की INS सुभद्रा व INS व्यास शामिल
1993 मे पहली बार
ओमान की वायु सेना के साथ अल-नागाह सैनिक व Ex-Eastern Bridge अभ्यास
8 - मार्च 2020 मे प्रस्तावित किये गए “मिलन नौसेना अभ्यास” का विषय क्या था,
जोकि आयोजित नहीं किया गया ?
उत्तर – Synergy Across Seas
एक बहुपक्षीय नौसैनिक अभ्यास
41 देशों की नौसेनाओ को आमंत्रण, 30 द्वारा मंजूरी
आयोजन - विशाखापट्टनम
9 - पाकिस्तान किस देश के साथ मिलकर “समुद्र संरक्षक
2020” [Sea Gaurdians] नामक नौसेना अभ्यास का आयोजन कर रहा
उत्तर – चीन
अरब सागर मे आयोजित 9 दिवसीय सैन्याभ्यास
चीन व पाकिस्तान के वैरियर व शाहीन नामक अन्य सैन्याभ्यास
6ठा संस्करण, पहली बार समुद्र संरक्षक नाम
10 - 16 जनवरी
2020 से भारतीय तटरक्षक दल किस देश के साथ “सहयोग-काजीन” नामक अभ्यास करेगा
उत्तर – जापान
19वाँ संस्करण
चेन्नई मे 5 दिवसीय आयोजन
जापान की कोस्ट गार्ड शिप “ईचिगो” भारत पहुंची
तटरक्षक बल प्रमुख – K नटराजन
11 - भारत व बांग्लादेश के बीच “संप्रीति” सैन्यभ्यास के
9वें संस्करण का आयोजन कहाँ किया जाएगा
उत्तर – मेघालय
3 फरवरी से 16 फरवरी तक आयोजन
आतंकवाद रोधी, आपदा प्रबंधन व सैन्य सहयोग को मजबूत बनाने के उद्देश्य से
12 - भारत व अन्य किस देश के बीच “अजय वारियार” संयुक्त सैन्य-अभ्यास के
5वें संस्करण का आयोजन किया जाएगा
उत्तर – यूनाइटेड किंगडम
आयोजन – सेलिस्बरी प्लेन्स
2005 मे पहली बार, 120 सैनिक शामिल
वर्ष 2004 से भारत व यूनाइटेड किंगडम की नौसेनाओ के बीच “कोंकण अभ्यास” का भी आयोजन
13 - भारत व अन्य किस देश की वायुसेना के बीच “इन्द्रधनुष” सैन्याभ्यास के
5वें संस्करण की शुरुआत हुई
उत्तर – यूनाइटेड किंगडम
भारतीय वायु सेना व रॉयल वायु सेना के बीच उत्तर प्रदेश के हिंडन एयरबेस मे आयोजित
2006 मे पहला संस्करण
Focus – Base Defence & Force Protection
UK व इंडिया के बीच अजय वारियार व कोंकण अन्य अभ्यास
14 - भारतीय तटरक्षक बल द्वारा
9वां “SAREX-2020” [Search & Rescue Exercise] अभ्यास कहाँ आयोजित किया गया
उत्तर – गोवा
प्रत्येक 2 वर्ष पर आयोजन
2003 मे National
Maritime Search & Rescue Board के तत्वाधान मे भारतीय तटरक्षक बल द्वारा आयोजित
THEME – Harmonization of Maritime & Aeronautical Search & Rescue
रक्षा सचिव अजय कुमार द्वारा उदघाटन
15 - मार्च 2020 मे,
अमेरिका ने किस देश की सेना के साथ “नेटिव फ्यूरी” सैन्याभ्यास आयोजित किया
उत्तर – संयुक्त अरब अमीरात
UAE व USA के बीच प्रत्येक 2 वर्ष पर आयोजन
सेना, नौसेना के 4000 सैनिक शामिल
आयोजन – अल हमरा बेस, UAE
राजधानी – आबू धाबी
मुद्रा - दिरहम
16 - किस देश ने कोविड-19 के कारण “पिच
ब्लैक 2020” वायु युद्ध अभ्यास को रद्द कर दिया
उत्तर – ऑस्ट्रेलिया
24 जुलाई से दुनिया के अन्य देशों की वायु सेनाओं के साथ रॉयल आस्ट्रेलियन एयर फोर्स द्वारा आयोजन प्रस्तावित
अगला संस्करण – 2022
2018 मे भारतीय वायु सेना पहली बार शामिल
17 - किस देश द्वारा दुनिया के सबसे बड़े समुद्री अभ्यास “रिम
ऑफ द पेसिफिक” की मेजबानी की जाएगी
उत्तर – अमेरिका
17 से 31 अगस्त तक अमेरिका के हवाई द्वीप के पास प्रशांत महासागर मे आयोजित
1970 के दशक मे शुरुआत के बाद प्रत्येक 2 वर्षों मे आयोजन
18 - किस देश ने “ग्रेट
प्रोफेट 14” अभ्यास के आखिरी दिन भूमिगत बैलिस्टिक मिसाइल का परीक्षण किया
उत्तर – ईरान
ईरान के अर्द्ध सैनिक बल Islamic Revolutionary Guard Corps द्वारा लांच
पर्सियन गल्फ व स्ट्रेट ऑफ़ हारमूज के पास पयम्बर-ए-आजम 14 अभ्यास
मुद्रा – रियाल
राजधानी – तेहरान
राष्ट्रपति – हसन रोहानी
19 - भारत ने किस देश में आयोजित होने वाले “कावकाज
सैन्याभ्यास” में शामिल होने से मना कर दिया ? In
which country did India refuse to participate in "Kawkaz Military Exercise"?
उत्तर – रूस
15 सितम्बर से 26 सितम्बर तक रूस के अस्त्राखान में आयोजित
SCO सदस्य देशों के साथ कुल 18 देश आमंत्रित
कोविड-19 के कारण तैयारी न होने के कारण शामिल होने से इंकार
20 - भारत व किस देश की नौसेनाओ के बीच द्विपक्षीय सैन्य अभ्यास “इंद्र
2020” का आयोजन किया जायेगा ? A bilateral
military exercise "Indra 2020" will be organized between India and
which country's navies?
उत्तर – रूस
4 से 5 सितम्बर तक अंडमान सागर में आयोजन किया जायेगा
2003 में पहली बार आयोजन
रूस में आयोजित होने वाले कावकाज सैन्याभ्यास में भारत का शामिल होने से इंकार
21 - भारतीय सेना ने किस “केन्द्रीय
सशस्त्र पुलिस
बल” के साथ चीन की सीमा पर एक संयुक्त अभ्यास शुरू किया ? With
which "Central Armed Police Force" did the Indian Army start a joint
exercise on China's border?
उत्तर – इंडो-तिब्बत बॉर्डर पुलिस
भारतीय सेना द्वारा भारत तिब्बत सीमा पुलिस के साथ मिलकर हिमाचल प्रदेश के लाहौल व स्पीति तथा किन्नौर जिले में अभ्यास
चीन द्वारा सीमा पर किये जा रहे निर्माण पर रोक लगाने के उद्देश्य से
ITBP
स्थापना – 24 अक्टूबर, 1962
DG – SS देसवाल
चीन की सीमा पर सुरक्षा
22 - किस देश ने हार्मुज जलसन्धि के समीप “Zolfaghar-99” नामक नौसैनिक अभ्यास की शुरुआत की ? Which
country started a naval exercise called "Zolfaghar-99" near the
Strait of Harmuj?
उत्तर – ईरान
ईरान की नौसेना द्वारा सतह से सतह पर मार करने वाली मिसाइल के साथ, युद्धपोत, विमान व ड्रोन आदि का परीक्षण
हार्मुज जलसन्धि के पास ओमान सागर में अभ्यास
राजधानी – तेहरान
राष्ट्रपति – हसन रोहानी
मुद्रा – रियाल [तोमान]
23 - सितम्बर 2020 में, भारतीय नौसेना व किस अन्य देश की नौसेना के बीच “PASSEX” सैन्याभ्यास का आयोजन होगा ? In
September 2020, a "PASSEX" exercise will be organized between the
Indian Navy and the Navy of which other country?
उत्तर – ऑस्ट्रेलिया
दोनों देशों की नौसेना के बीच पूर्वी हिन्द महासागर में अभ्यास का आयोजन
भारत की तरफ से INS सह्याद्रि व कर्मुक पोत तथा ऑस्ट्रेलिया की HMAS होबार्ट जहाज शामिल
ऑस्ट्रेलिया के साथ AUSINDEX अभ्यास भी
राजधानी – केनबरा
PM – स्कॉट मोरिसन
मुद्रा - डॉलर
24 - सितम्बर 2020 में, भारत व जापान की नौसेना के बीच कहाँ पर “JIMEX” नौसेना अभ्यास का आयोजन किया गया ? Where was the
"JIMEX" naval exercise between the Navy of India and Japan?
उत्तर – अरब सागर
भारत व जापान की नौसेना के बीच JIMEX नौसेना अभ्यास के 4वें संस्करण का उत्तरी अरब सागर में आयोजन
प्रत्येक 2 वर्षों पर आयोजित
जापान भारत
के अन्य
सैन्याभ्यास
सहयोग काजिन नौसेना – चेन्नई
मालाबार अभ्यास – जापान, भारत, अमेरिका
धर्म संरक्षक 2019 – मिजोरम
शिन्यु मैत्री – पानागढ़, पश्चिम बंगाल
25 - भारत व किस देश की नौसेना के बीच “बोंगोसागर” द्विपक्षीय अभ्यास के दुसरे संस्करण की शुरुआत हुई ? The
second version of the "Bongosagar" bilateral exercise between India
and which country's Navy started
उत्तर – बांग्लादेश
भारत व बंगाल की नौसेना के बीच बंगाल की खाड़ी में “बोंगोसागर” नौसेना अभ्यास की शुरुआत
इसके साथ दोनों देशों के बीच नौसेना संयुक्त गश्ती अभ्यास[CORPAT] का भी आयोजन
सम्प्रिति सैन्याभ्यास – उमरोई, मेघालय
26 - भारतीय सेना ने किस नाम से उत्तर-पूर्वी क्षेत्र मे एक हवाई अभ्यास का आयोजन किया
उत्तर – विंगड रेडर
500 से अधिक सैनिक शामिल
पैराट्रुपर व हवाई योद्धाओ की तैयारी का प्रदर्शन
500 से अधिक सैनिक शामिल
C-130 हरकुलस, ध्रुव हेलीकाप्टर, C-17
ग्लोब मास्टर विमान द्वारा
27 - जुलाई 2020 में, भारत व किस अन्य देश के बीच “PASSEX अभ्यास” का आयोजन किया गया ?
उत्तर – अमेरिका
अंडमान व निकोबार द्वीप समूह के समीप भारत व ऑस्ट्रेलिया की नौसेना व नेवी शिप शामिल
USA का सबसे बड़ा एयरक्राफ्ट कैरियर निमित्ज व भारत की INS शिवालिक, INS सह्याद्री, INS कमोर्ता व INS राना शामिल
युद्ध अभ्यास – सैन्याभ्यास
वज्र प्रहार – सेना
टाइगर ट्रम्फ – तीनो सेना शामिल
मालाबार – US, भारत व जापान
अन्य सैन्याभ्यास
भारत व फ़्रांस के बीच अभ्यास
1 – वरुण – नौसेना
2 – गरुण – वायु सेना
3 – शक्ति - सेना
मैत्री नामक
सैन्याभ्यास
मैत्री – भारत व थाईलैंड
मैनामती मैत्री – बांग्लादेश
शक्ति नामक
सैन्याभ्यास
शक्ति – फ़्रांस
मित्र शक्ति – श्रीलंका
हरीमउ शक्ति – मलेशिया
गरुड़ शक्ति - इंडोनेशिया
Download PDF - Click Here
0 टिप्पणियाँ