Latest Post

10/recent/ticker-posts

New Committee | Current Affairs 2020 | Nayi Samitiyan for UPSC, UPPCS, RRB NTPC, SSC CGL, CHSL


जय हिन्द दोस्तोंkvguruji.in पर आप सभी का स्वागत हैइस पोस्ट में आज हम आपके लिए Topic Wise Current Affairs के अंतर्गत विभिन्न अख़बारों जैसे हिन्दू, लाइव मिन्ट, बिजनेस स्टैण्डर्ड, इकनोमिक टाइम्स, पत्र सुचना कार्यालय [PIB] से चुन कर जनवरी से सितम्बर 2020 के बीच गठित सभी नई समितियों से संबंधित के करेंट अफेयर्स प्रस्तुत कर रहें हैं | करेंट अफेयर्स की यह सीरिज SSC CGL, CHSL, CPO, Railway Group D, State PCS, Bank PO, Bank Clerk, RRB NTPC अन्य सभी प्रतियोगी परीक्षाओ के लिए उपयोगी होगी

Topic-Wise Current Affairs

Watch Video - Click Here

1 - राष्ट्रीय जल नीति ड्राफ्ट समिति का अध्यक्ष किसे नियुक्त किया गया

उत्तरडॉ मिहिर शाह

शिव नादार विश्वविद्यालय के प्रोफेसर मिहिर शाह की अध्यक्षता में राष्ट्रीय जल नीति का मसौदा तैयार करने के लिए गठित

पहली राष्ट्रीय जल नीति 1987 में स्वीकृत

11 सदस्यीय समिति

6 माह के भीतर रिपोर्ट

2 - सड़क सुरक्षा समिति के अध्यक्ष के रूप मे उच्चतम न्यायालय द्वारा किसे नियुक्त किया गया

उत्तरअभय मनोहर सप्रे

सेवानिवृत्त न्यायाधीश AM सप्रे की अध्यक्षता में गठित

KSP राधाकृष्णन के स्थान पर

3 - फरवरी 2020 मे, रक्षा आंतरिक सुरक्षा पर गठित समिति के अध्यक्ष कौन हैं

उत्तर – NK सिंह

वित्त आयोग द्वारा 5 सदस्यीय समिति का गठन

एनके सिंह 15वें वित्त आयोग के अध्यक्ष

4 - SEBI द्वारा किसकी अध्यक्षता मे नगर पालिका बॉन्ड समिति [Municipal Bond Committee] का गठन किया गया

उत्तरसुजीत प्रसाद

नगरपालिका ऋण प्रतिभूतिओ के विकास से संबन्धित मामलों पर सलाह इस पर बॉन्ड जारी करने की सुविधा

सुजीत प्रसाद सेबी के कार्यकारी निदेशक

SEBI – Securities & Exchange Board of India

स्थापना – 12, अप्रैल 1988/30 जनवरी 1992

मुख्यालयमुम्बई

अध्यक्षअजय त्यागी


5 - अयोध्या मे राम मंदिर निर्माण के लिए गठित श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट का अध्यक्ष किसे चुना गया

उत्तरनृत्य गोपाल दास

चंपत राय सचिव नृपेन्द्र मिश्रा मंदिर निर्माण समिति के प्रमुख

6 - मार्च 2020 मे, “BCCI चयन समिति का अध्यक्ष किसे नियुक्त किया गया

उत्तरसुनील जोशी

सुनील जोशी पूर्व भारतीय क्रिकेट खिलाड़ी

क्रिकेट सलाहकार समिति द्वारा राष्ट्रीय चयन पैनल का अध्यक्ष

मदन लाल, आरपी सिंह सुलक्षणा नायक CAC के सदस्य

BCCI अध्यक्ष सौरव गांगुली

7 - गृह मंत्रालय द्वारा किसकी अध्यक्षता मे केंद्रीय अर्द्ध सैनिक बल [CAPF]  से संबन्धित मामलों के लिए समिति का गठन किया

उत्तर – NN सिन्हा अजय कुमार भल्ला

दो समितियों का गठन

गृह मामलों CAPF के बीच के मामलों के लिए समिति के अध्यक्ष अजय कुमार भल्ला

CAPF के खरीद संबंधी मामलों के लिए गठित समिति के अध्यक्ष सीमा प्रबंधन सचिव NN सिन्हा

CAPF के अंतर्गत 7 सैन्य बल

8 - केंद्र सरकार द्वारा किसकी अध्यक्षता मे राजकोषीय समेकन रोड मैप [Fiscal Consolidation] के लिए 8 सदस्यीय समिति का गठन किया

उत्त्तर – NK सिंह

केंद्र राज्यों के लिए राजकोषीय समेकन का रोड मैप बनाने के लिए

वित्त वर्ष 2020-21 से 2025-26 के लिए

राजकोषीय समेकन नीति सरकार के घाटे को कम करने के लिए बनाई गई नीति

NK सिंह 15वें वित्त आयोग के अध्यक्ष

9 - बीमा नियामक विकास प्राधिकरण [IRDAI] द्वारा किसकी अध्यक्षता मे कार्पोरेट प्रशासन के लिए एक समिति का गठन किया गया

उत्तरप्रवीण कुटुम्बे

कार्पोरेट प्रशासन पर IRDAI के दिशा-निर्देशों को मजबूत बनाने के लिए 16 सदस्यीय समिति

RBI SEBI के सदस्य भी शामिल

IRDAI

स्थापना – 1999

मुख्यालयहैदराबाद

अध्यक्षसुभाष चन्द्र खूंटिया

10 - COVID-19 के रोकथाम नियंत्रण के लिए किसकी अध्यक्षता मे चिकित्सा विशेषज्ञों की एक उच्च-स्तरीय समिति का गठन किया

उत्तरडॉ वीके पॉल

21 सदस्यीय समिति के निटी आयोग के सदस्य VK पॉल अध्यक्ष स्वास्थ्य सचिव प्रीति सुदान ICMR के DG बलराम भार्गव सह-अध्यक्ष

11 - खेल युवा मामलों के मंत्रालय द्वारा राष्ट्रीय खेल पुरस्कार 2020 के लिए किसकी अध्यक्षता में चयन समिति का गठन किया गया

उत्तरमुकुन्दकम शर्मा

सुप्रीम कोर्ट के पूर्व जज मुकुंदकम शर्मा की अध्यक्षता में समिति का गठन

समिति में वीरेंदर सहवाग, दीपा मलिक, मोनालिसा, सरदार सिंह, वेंकटेश देवराजन भी शामिल

राजीव गाँधी खेल रत्न, अर्जुन पुरस्कार, द्रोणाचार्य पुरस्कार सहित अन्य पुरस्कारों के विजेताओ का चयन

12 - PM ऑफिस ने पोस्ट लॉकडाउन की स्थिति से निपटने के लिए किसकी निगरानी मे उच्च-स्तरीय पैनल का गठन किया

उत्तरपीके मिश्रा

PMO द्वारा स्वास्थ्य सेवा मे सुधार के उपाय सुझाने अर्थव्यवस्था को ट्रैक पर लाने के लिए 11 अलग-अलग उच्च स्तरीय समितियों का गठन

प्रत्येक समिति मे PMO कैबिनेट सचिवालय के अधिकारी के साथ 6 सदस्य

चिकित्सा उपकरण, दवाओं की आपूर्ति बढ़ाने के लिए VK पॉल की अध्यक्षता मे समिति का गठन

13 - किस राज्य की सरकार ने कोविड-19 पुनरुद्धार रणनीति बनाने के लिए मोंटेक सिंह आहलूवालिया की अध्यक्षता मे एक समिति का गठन किया

उत्तरपंजाब

मोंटेक सिंह अहलूवालिया योजना आयोग के पूर्व उपाध्यक्ष

कोविड-19 के बाद राज्य की अर्थव्यवस्था को पटरी पर लाने के सुझाव के लिए गठित

14 - केंद्र सरकार ने किसकी अध्यक्षता मे स्वतन्त्रता सेनानियों के कल्याण के लिए समिति का गठन किया

उत्तर – G किशन रेड्डी

गृह मंत्रालय द्वारा गृह राज्य मंत्री जी किशन रेड्डी 9 प्रसिद्ध स्वतन्त्रता सेनानियों की अध्यक्षता मे गठित

15 - किस मंत्रालय द्वारा “SCL दास की अध्यक्षता मे एक समिति का गठन किया गया

उत्तरपेट्रोलियम मंत्रालय

असम के ऑयल इंडिया लिमिटेड well मे आपदा के लिए

3 सदस्यीय समिति के हाइड्रोकार्बन महानिदेशालय के DG SCL दास की अध्यक्षता मे गठित

असम के तिनसुकिया जिले के Baghjan Fields मे 8 जून को आग

16 - RBI ने निजी क्षेत्र के बैंको के स्वामित्व, कार्पोरेट संरचना की समीक्षा के लिए किसकी अध्यक्षता मे एक पैनल का गठन किया

उत्तरपीके मोहंती

RBI केंद्रीय बोर्ड के निदेशक पीके मोहंती की अध्यक्षता मे 5 सदस्यीय आंतरिक कार्यदल का गठन

नन्दन नीलेकनी समितिडिजिटल पेमेंट

UK सिन्हा समिति – MSME

तपन रे समिति – CIC फ्रेमवर्क

17 - भारतीय दीवाला शोधन अक्षमता बोर्ड [IBBI] ने किसकी अध्यक्षता मे “Insolvency & Bankruptcy Board of India” की सलाहकार समिति का गठन किया

उत्तरउदय कोटक

उदय कोटक कोटक महिंद्रा बैंक के MD CEO तथा CII के अध्यक्ष

मैथिल उन्नीकृष्णन 14 सदस्यीय सलाहकार समिति के सचिव नियुक्त

IBBI, 1 अक्टूबर 2016 को लॉंच

अध्यक्षMS साहू

18 - रिजर्व बैंक ऑफ़ इंडिया ने किसकी अध्यक्षता में कोविड-19 संबंधित तनावग्रस्त परिसंपत्तियों के लिए एक समिति का गठन किया

उत्तर – KV कामथ

RBI द्वारा Resolution Framework for Covid-19 Related Stress की घोषणा

कोविड-19 संबंधित तनावग्रस्त परिसम्पत्तियो के लिए वित्तीय मापदंडो पर सलाह देने के लिए नियुक्त

न्यू डवलपमेंट बैंक के पूर्व अध्यक्ष  KV कामथ की अध्यक्षता में 5 सदस्यीय समिति का गठन

19 - केंद्र सरकार ने किसकी अध्यक्षता में उच्चतम दरों के निर्धारण के लिए एक समिति गठित की

उत्तर – GK पिल्लई

वित्त मंत्रालय के राजस्व विभाग के तहत निर्यातित उत्पादों पर शुल्क कर की छूट योजना”[Remission of Duties & Taxes on Exported Products] के तहत उच्चतम दरों के निर्धारण के लिए गठित

RoDTEP योजना का उद्देश्य निर्यातकों द्वारा लगाये गए शुल्क कर [जो GST में शामिल नहीं] की प्रतिपूर्ति करना

RoDTEP योजना मार्च 2020 में Merchandise Exports from india Scheme के स्थान पर

20 - केंद्र सरकार ने किसकी अध्यक्षता में “National Expert Group on Vaccine Administration” नामक समिति का गठन किया

उत्तरडॉ वीके पॉल

कोविड-19 वैक्सीन की खरीद, प्रबंधन रसद के सभी राज्य सरकारों वैक्सीन निर्माताओ के साथ चर्चा के लिए नीति योग के सदस्य VK पॉल की अध्यक्षता में गठित

भारत में 3 वैक्सीन का ट्रायल

1 भारत बायोटेक [ICMR के साथ]

2 – Zydus Cadila Ltd

3 – Serum Institute [ऑक्सफ़ोर्ड विश्वविद्यालय]

21 - केंद्र सरकार द्वारा किसकी अध्यक्षता में बैंक के उधारकर्ताओ को राहत देने के लिए एक समिति का गठन किया गया ? Under whose chairmanship was a committee formed by the central government to give relief to the borrowers of the bank?

उत्तरराजीव महर्षि

RBI द्वारा covid-19 के मध्यनज़र लगाये गए Moratorium पर ब्याज की छूट ब्याज माफ़ी से संबंधित उधारकर्ताओ के राहत के लिए

भारत के पूर्व CAG राजीव महर्षि इसके अध्यक्ष, RBI के मौद्रिक नीति के पूर्व सदस्य रवीन्द्र ढोलकिया SBI IDBI के पूर्व MD B श्रीराम इसमें शामिल

22 - सितम्बर 2020 में, कार्पोरेट मामलों के मंत्रालय ने कम्पनी लॉ समिति को कितने समय का कार्यकाल विस्तार दिया ? In September 2020, how much time was extended by the Ministry of Corporate Affairs to the "Company Law Committee"?

उत्तर – 1 वर्ष

कार्पोरेट मामलों के मंत्रालय द्वारा सितम्बर 2019 में राजेश वर्मा की अध्यक्षता में 11 सदस्यीय समिति का गठन

राष्ट्रीय कंपनी लॉ अधिकरण के फंक्शन में सुधार कंपनी लॉ, 2013 तथा Limited Liability Partnership Act, 2008 के प्रावधानों को लागू करने के लिए सुझाव देने के लिए गठित

कार्पोरेट मामलों की मंत्री निर्मला सीतारमण

23 - केंद्र सरकार ने किसकी अध्यक्षता में चाइना वाचिंग के तहत एक विशेषज्ञ समिति का गठन किया ? Under whose chairmanship did the central government set up an expert committee under China Watching?

उत्तर – LG राजेश पन्त

राष्ट्रीय साइबर सुरक्षा कोऑर्डिनेटर पूर्व LG राजेश पन्त की अध्यक्षता में गठित

टारगेट नामक जाँच से चीन की Zhenhua Data Information Technologies Co. Limited द्वारा भारत के PM, राष्ट्रपति, मुख्य न्यायाधीश, कई राज्यों के CM सहित 10 हज़ार से ज्यादा लोगो की जासूसी का खुलासा

समिति द्वारा डिजिटल निगरानी के पीछे के कारण कानून के उल्लंघन पर 30 दिनों में रिपोर्ट सौपने की जिम्मेदारी

24 - केंद्र सरकार ने किसकी अध्यक्षता में भूमि को पट्टे पर देने के लिए रोडमैप बनाने के लिए एक समिति का गठन किया ? Under whose chairmanship did the central government set up a committee to form a roadmap for leasing land?

उत्तरअजय तिर्की

Department of land Resources के सचिव अजय टिरके की अध्यक्षता में कृषि क्षेत्र में Land Leasing को विनियमित करने के लिए रोडमैप बनाने के लिए एक उच्च स्तरीय समिति का गठन

भूमि पर पट्टे पर देने की प्रक्रिया के क़ानूनी मान्यता के बाद छोटे किसानो भूमि रहित खेतिहर मजदूरो को लाभ

उत्तराखंड Agricultural Land Leasing Policy को लागू करने वाला पहला राज्य

25 - DRDO के कार्यों जिम्मेदारियों को फिर से परिभाषित करने के लिए किसकी अध्यक्षता में एक पैनल का गठन किया गया ? A panel was formed under whose chairmanship to redefine the functions and responsibilities of DRDO?

उत्तरवी रामगोपाल राव

भारतीय सेना की हथियारों के लिए दुसरे देशों पर निर्भरता कम करने का लक्ष्य

IIT दिल्ली के निदेशक V रामगोपाल राव की अध्यक्षता में गठित, जिसे 45 दिन में रिपोर्ट देनी होगी

DRDO के सभी 57 लैब के कामों की समीक्षा भी करेगी

DRDO

स्थापना 1958

मुख्यालय नई दिल्ली

अध्यक्ष – G सतीश रेड्डी

Post a Comment

0 Comments