1 - हाल ही में “मुस्लिम महिला अधिकार दिवस” [Muslim Women Rights Day] कब मनाया गया
उत्तर - 1 अगस्त
तीन तलाक को अपराध घोषित करने वाले कानून Muslim Women (Protection of
Rights on Marriage) Act, 2019 के पहली वर्षगाँठ के अवसर पर
शरियत कानून, 1937 के तहत मुस्लिम पुरुषों के लिए “तलाक-ए-बिद्दत” का विशेष प्रावधान
नए कानून के अनुसार 3 तलाक के दोषी व्यक्ति को 3 वर्ष के कैद के साथ जुर्माने का प्रावधान
2 - अगस्त 2020 में “विश्व संस्कृत दिवस” [World Sanskrit Day] कब मनाया गया
उत्तर - 3 अगस्त
प्रत्येक वर्ष हिन्दू कैलेण्डर के अनुसार श्रावण मास की पूर्णिमा को मनाया जाता है
प्राचीनतम भारतीय भाषा संस्कृत के पुनरुद्धार व रखरखाव को बढ़ावा देने के लिए
संस्कृत भाषा का 3500 वर्ष पूर्व भारत में जन्म
3 - प्रत्येक वर्ष “राष्ट्रीय हथकरघा दिवस” [National Handloom Day] कब मनाया जाता है
उत्तर - 7 अगस्त
प्रत्येक वर्ष हथकरघा बुनकरों के सम्मान व हथकरघा उद्योग को बढ़ावा देने के लिए मनाया जाता है
केंद्र सरकार द्वारा जुलाई 2015 में राष्ट्रीय हथकरघा दिवस मनाये जाने की घोषणा
4 - प्रत्येक वर्ष “विश्व के स्वदेशी लोगों का अंतर्राष्ट्रीय दिवस” [International Day of the
World’s Indigenous Peoples] कब मनाया जाता है
उत्तर - 9 अगस्त
स्वदेशी लोगों के अधिकारों के प्रति जागरूकता व रक्षा व पर्यावरण को बचने के लिए उनके द्वारा किये गए प्रयासों को चिन्हित करने लिए मनाया जाता है |
UNGA द्वारा दिसम्बर, 1994 में मनाने घोषणा की गई
THEME – Covid-19 &
Indigenous people Resilience
5 - प्रत्येक वर्ष “विश्व हाथी दिवस” [World Elephant Day] कब मनाया जाता है
उत्तर - 12 अगस्त
हाथियों के संरक्षण के प्रति जागरूकता के लिए
भारत में सर्वाधिक हाथी असम राज्य में पाए जाते हैं
प्रत्येक 5 वर्ष पर हाथियों की गणना
हाथी वन्यजीव संरक्षण अधिनियम की पहली अनुसूची में शामिल
6 - प्रत्येक वर्ष “अंतर्राष्ट्रीय युवा दिवस” [International Youth Day] कब मनाया जाता है
उत्तर - 12 अगस्त
युवाओ को एक साथ लाने के प्रयासों को बढ़ावा देने व सकारात्मक रूप से अपने समुदाय में शामिल होने के उद्देश्य से मनाया जाता है
UNGA द्वारा 1999 में घोषित किया था
THEME – Youth Engagement for
Global Action
राष्ट्रीय युवा दिवस – 12 जनवरी
7 - किस केंद्रशासित प्रदेश ने 16 अगस्त को “De-Jure” दिवस मनाया ? Which union territory
celebrated "De-Jure" Day on August 16?
उत्तर - पुडुचेरी
18
अक्टूबर, 1954 को पुडुचेरी जनमत संग्रह के आधार पर स्वतंत्र हुआ था किन्तु 16 अगस्त 1962 को भारत व फ़्रांस की सरकार के बीच हस्ताक्षरित संधि के बाद पुडुचेरी भारतीय संघ में शामिल हुआ
पुडुचेरी केंद्रशासित प्रदेश में शामिल 4 जिलें कराइकल व पांडिचेरी जिले तमिलनाडू, यनम आन्ध्र प्रदेश व माहे केरल में स्थित है
8 - प्रत्येक वर्ष “विश्व मानवतावादी दिवस” कब मनाया जाता है ? When is "World
Humanitarian Day" celebrated every year?
उत्तर - 19 अगस्त
विश्व मानवतावादी दिवस मानवता की सेवा में जान गवा देने वाले व्यक्तियों को श्रद्धांजलि देने के लिए मनाया जाता है
इस वर्ष #RealLifeHeroes नामक एक वैश्विक अभियान चलाया गया
UNGA द्वारा वर्ष 2009 में घोषित किया गया था
9 - 5 - प्रत्येक वर्ष “विश्व मच्छर दिवस” कब मनाया जाता है ? When is "World
Mosquito Day" celebrated every year?
उत्तर - 20 अगस्त
ब्रिटिश वैज्ञानिक डॉ रोनाल्ड रॉस द्वारा इसी दिन 1897 में मादा एनोफिलीज के द्वारा मलेरिया के संचार की खोज
रोनाल्ड रॉस को 1902 में चिकित्सा में नोबल पुरस्कार
20 अगस्त – राष्ट्रीय सद्भावना दिवस [भारत के सबसे युवा प्रधानमंत्री राजीव गाँधी का जन्म दिवस]
20 अगस्त – भारतीय अक्षय उर्जा दिवस
10 - प्रत्येक वर्ष “विश्व वरिष्ठ नागरिक दिवस” कब मनाया जाता है ? When is "World
Senior Citizens Day" celebrated every year?
उत्तर - 21 अगस्त
वृद्ध लोगो से संबंधित मुद्दों के बारे में जागरूकता के लिए व उनकी उपलब्धियों को पहचानने व सम्मान के प्रति मनाया जाता है
UNGA द्वारा वर्ष 1990 में घोषित किया गया था हालाँकि 1988 में अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति रोनाल्ड रीगन द्वारा अधिकारिक तौर पर शुरुआत की गई थी
11 - प्रत्येक वर्ष “महिला समानता दिवस” कब मनाया जाता है ? When is "Women's
Equality Day" celebrated every year?
उत्तर - 26 अगस्त
संयुक्त राष्ट्र अमेरिका के संविधान में 19वें संशोधन, 1920 द्वारा महिलाओ को मतदान अधिकार दिया गया था
19वीं सदी की शुरुआत में विश्व के अनेक देशों द्वारा महिलाओ को मत का अधिकार दिया
इस दिन को चिन्हित करने के लिए प्रत्येक वर्ष महिला समानता दिवस मनाया जाता है
12 - प्रत्येक वर्ष भारत में “राष्ट्रीय खेल दिवस” कब मनाया जाता है ? When is
"National Sports Day" celebrated every year in India?
उत्तर – 29 अगस्त
हॉकी के जादूगर के नाम से प्रसिद्ध हॉकी के पूर्व खिलाड़ी मेजर ध्यानचन्द्र जी के जन्म दिवस के अवसर पर मनाया जाता है
2012 में पहली बार मनाया गया था
ध्यानचन्द्र 1936 के बर्लिन में आयोजित ओलम्पिक में भारतीय हॉकी टीम के कप्तान थे
29 अगस्त को राष्ट्रपति द्वारा राष्ट्रीय खेल पुरस्कारों का वितरण किया जाता है
13 - प्रत्येक वर्ष विश्व शेर दिवस कब मनाया जाता है - 10 अगस्त
14 - प्रत्येक वर्ष विश्व अंगदान दिवस कब मनाया जाता है- 13 अगस्त

0 Comments