Watch Video - Click Here
Topic-Wise Current Affairs - Click Here
ग्रैंड स्लैम वर्ष में चार अलग-अलग स्थानों पर आयोजित किया जाने वाला महिला व पुरुष टेनिस खिलाडियों का टूर्नामेंट है
चारों टूर्नामेंट के नाम
1. आस्ट्रेलियन ओपन – मेलबर्न पार्क
2. फेंच ओपन – रोलैंड गैरोस स्टेडियम,
पेरिस
3. विम्बलडन – All England Lawn Tennis & Croquet Club, लन्दन
4. US
ओपन – बिली जीन किंग राष्ट्रीय टेनिस सेंटर,
न्यूयॉर्क
वर्ष का पहला ग्रैंड स्लैम टूर्नामेंट होता है
1905 में आस्ट्रेलियन ओपन की शुरुआत हुई थी
ऑस्ट्रेलिया के शहर मेलबर्न में आयोजन होता है
सर्बिया के नोवाक जोकोविच सर्वाधिक 8 बार विजेता आस्ट्रेलियन ओपन एकल खिताब के विजेता हैं
फ्रेंच ओपन
वर्ष का दूसरा ग्रैंड स्लैम टूर्नामेंट होता है
प्रथम विश्व युद्ध के दौरान फ़्रांस के फाइटर पायलट के नाम पर इसे रोलैंड गैरोस के नाम से भी जाना जाता है
1891 में पहली बार आयोजित किया गया था
स्पेन के राफेल नडाल सर्वाधिक 13 बार विजेता रहे हैं
विम्बलडन टेनिस टूर्नामेंट
विम्बलडन वर्ष का तीसरा व टेनिस का सबसे पुराना टूर्नामेंट है
यूनाइटेड किंगडम की राजधानी लन्दन में आयोजित किया जाता है
वर्ष 1877 में शुरुआत हुई थी
स्विट्ज़रलैंड के रोजर फेडरर सर्वाधिक 8 बार इस टूर्नामेंट के विजेता है
US ओपन
US ओपन, वर्ष का आखिरी ग्रैंड स्लैम टूर्नामेंट है
1881 में पहली बार आयोजित किया गया था
अमेरिका के शहर न्यूयॉर्क में USTA Billie Jean King National Tennis Center में आयोजन किया जाता है
रिचर्ड सियर्स, विलियम लर्नेड व बिल तिल्देन ने सर्वाधिक 7 बार इस टूर्नामेंट को जीता है
1 - “फ्रेंच
ओपन 2020” के पुरुष एकल का ख़िताब किस खिलाड़ी ने जीता ? Which
player won the men's singles title of "French Open 2020"?
उत्तर – राफेल नडाल
आयोजन – रोलैंड गैरोस
स्पेन के राफेल नडाल ने सर्बिया के नोवाक जोकोविच को 6-0, 6-2, 7-5 से हराया
राफेल नडाल का रिकॉर्ड 13वाँ फ्रेंच ओपन ख़िताब
20 ग्रैंड स्लैम ख़िताब जीतकर रोजर फेडरर की बराबरी की
2 -
“फ्रेंच ओपन
2020” के महिला एकल का खिताब किस खिलाड़ी ने जीता ? Which
player won the women's singles title of "French Open 2020"?
उत्तर – इग स्वितेक
पोलैंड की इग स्वितेक ने महिला एकल में अमेरिका की सोफिया केनिन को 6-4, 6-1 से हराया
इग स्वितेक का पहला ग्रैंड स्लैम खिताब
3 -
“US Open 2020” महिला एकल का ख़िताब किस खिलाड़ी ने जीता ? Which
player won the "US Open 2020" women's singles title?
उत्तर – नाओमी ओसाका
जापान की नाओमी ओसका ने फाइनल मुकाबले में बेलारूस की विक्टोरिया अजारेंका को 1-6, 6-3, 6-3 से हराया
2018 में US ओपन व 2019 आस्ट्रेलियन ओपन के बाद नाओमी ओसाका का तीसरा ग्रैंड स्लैम खिताब
आस्ट्रेलियन ओपन 2020 के महिला एकल का ख़िताब सोफिया केनिन व पुरुष एकल का नोवाक जोकोविच ने जीता था
4 -
“US ओपन 2020” पुरुष एकल टेनिस टूर्नामेंट का ख़िताब किस खिलाड़ी ने जीता ? Which
player won the title of "US Open 2020" men's singles tennis
tournament?
उत्तर – डोमिनिक थीम
आस्ट्रिया के डोमिनिक थीम ने अलेक्जेंडर ज्वेरेव को 2-6, 4-6, 6-4, 6-3,
7-6 से हराया
पहली बार फ़ाइनल में टाई-ब्रेक द्वारा निर्णय
3 ग्रैंड स्लैम टूर्नामेंट के फ़ाइनल में हारने के बाद डोमिनिक थीम का पहला ख़िताब
2014 US ओपन के बाद पहली बार बिग थ्री के बजाय अन्य बिजेता
5 - “यूएस ओपन टेनिस टूर्नामेंट” का आयोजन किस प्रकार के मैदान पर होता है
? On what type of ground is the "US Open Tennis
Tournament" held?
उत्तर – हार्ड कोर्ट
6 - रिकॉर्ड 13
बार फ्रेंच ओपन का खिताब किस खिलाड़ी ने जीता है ?
Which player has won the French Open title for a record 13 times?
उत्तर – राफेल नडाल
7 - सबसे अधिक टेनिस ग्रैंड स्लैम मे पुरुष एकल का खिताब किस खिलाड़ी ने जीता है ? Which player has won the most men's singles title in Tennis
Grand Slam?
उत्तर – राफेल नडाल व रोजर फेडरर
स्विट्ज़रलैंड के रोजर फेडरर व स्पेन के राफेल नडाल दोनों ने सबसे ज्यादा 20 ग्रैंड स्लैम टूर्नामेंट जीता है
8 - “अंतर्राष्ट्रीय टेनिस संघ” का मुख्यालय कहाँ पर है ? Where is the headquarters of "International Tennis
Association"?
उत्तर – लन्दन, स्विट्ज़रलैंड
9 - वर्तमान मे टेनिस मे कौन-सा पुरुष खिलाड़ी नंबर वन पर है ?
Which male player is currently number one in tennis ?
उत्तर – नोवाक जोकोविच
10 - वर्तमान मे टेनिस मे कौन-सी महिला खिलाड़ी नंबर वन पर है ?
Which female player is currently number one in tennis?
उत्तर – एश्ले बार्टी
एश्ले बार्टी ऑस्ट्रेलिया की टेनिस खिलाड़ी हैं और 2019 में फ्रेंच ओपन महिला एकल का खिताब जीता था
11 - इनमे से किस टूर्नामेंट को “रोलैंड गैरोस” के नाम से भी जाना जाता है ? Which of these tournaments is also known as "Roland
Garros"?
उत्तर – फ्रेंच ओपन
12 - “आस्ट्रेलियन ओपन
2020” टेनिस टूर्नामेंट के पुरुष एकल का खिताब किसने जीता
? Who won the men's singles title of "Australian Open
2020" tennis tournament?
उत्तर – नोवाक जोकोविच
सर्बिया के नोवाक जोकोविच ने आस्ट्रिया के डोमिनिक थिएम को हराया
8वी बार आस्ट्रेलियन ओपन व कुल 17 ग्रैंड स्लैम खिताब विजेता
13
- “आस्ट्रेलियन ओपन 2020” टेनिस टूर्नामेंट के महिला एकल का खिताब किसने जीता ?
Who won the women's singles title of "Australian Open 2020" tennis
tournament
उत्तर – सोफिया केनिन
वर्ष का पहला टेनिस ग्रैंड स्लैम टूर्नामेंट
यूएसए की सोफिया केनिन ने स्पेन की गार्बीन मुगुरुजा को हराया
पहला ग्रैंड स्लैम खिताब
14 - किस महिला खिलाड़ी ने सर्वाधिक बार ग्रैंड स्लैम खिताब जीता है
? Which female player has won the Grand Slam title the most times?
उत्तर – मार्गरेट कोर्ट
ऑस्ट्रेलिया की पूर्व टेनिस खिलाड़ी मार्गरेट कोर्ट के नाम कुल 24 ग्रैंड स्लैम टूर्नामेंट जीतने का रिकॉर्ड व सर्वाधिक 11 बार आस्ट्रेलियन ओपन जीतने का भी रिकॉर्ड है
15 - एक वर्ष के चारों ग्रैंड स्लैम टूर्नामेंट जीतने वाली एकमात्र खिलाड़ी कौन हैं ?
Who is the first woman player to win all four Grand Slam tournaments in a year?
उत्तर – स्टेफी ग्रेफ
जर्मनी की स्टेफी ग्रैफ ने वर्ष 1988 में चारों ग्रैंड स्लैम टूर्नामेंट के साथ ओलिम्पिक्स में भी उसी वर्ष स्वर्ण पदक जीता था
इसे Golden
Grand Slam कहा जाता है

0 टिप्पणियाँ