Latest Post

10/recent/ticker-posts

रिपोर्ट्स व सूचकांक 2020 | Reports and Indices upsc 2020 KV Guruji PDF in hindi


जय हिन्द दोस्तोंkvguruji.in पर आप सभी का स्वागत हैइस पोस्ट में आज हम आपके लिए Topic Wise Current Affairs के अंतर्गत विभिन्न अख़बारों जैसे हिन्दू, लाइव मिन्ट, बिजनेस स्टैण्डर्ड, इकनोमिक टाइम्स, पत्र सुचना कार्यालय [PIB] से चुन कर जनवरी से सितम्बर 2020 के बीच राज्यों से संबंधित रिपोर्ट्स व सूचकांक के करेंट अफेयर्स प्रस्तुत कर रहें हैं | करेंट अफेयर्स की यह सीरिज SSC CGL, CHSL, CPO, Railway Group D, State PCS, Bank PO, Bank Clerk, RRB NTPC अन्य सभी प्रतियोगी परीक्षाओ के लिए उपयोगी होगी

Topic Wise Current Affairs - Click Here

1 - जनवरी 2020 मे जारी स्कॉच स्टेट ऑफ गवर्नेंस सूचकांक 2020 मे कौन-सा राज्य शीर्ष स्थान पर रहा

उत्तरगुजरात

गुजरात, महाराष्ट्र, वेस्ट बंगाल, आंध्र प्रदेश तमिलनाडू स्टार स्टेट्स की सूची मे

राज्य स्तरीय प्रोजेक्ट प्रोग्राम पर आधारित

गुजरात 104 प्रोजेक्ट के साथ शीर्ष पर


2 -
जनवरी 2020 मे जारी रिपोर्ट के अनुसार 2018-19 के लिए फलों के उत्पादन मे कौन-सा राज्य शीर्ष पर रहा

उत्तरआन्ध्र प्रदेश

कृषि मंत्रालय द्वारा State-wise horticulture Production data जारी

महाराष्ट्र दूसरे, उत्तर प्रदेश तीसरे, गुजरात चौथे MP 5वें स्थान पर

सब्जी उत्पादन मे पश्चिम बंगाल पहले, UP दूसरे, MP तीसरे, बिहार चौथे गुजरात 5वें स्थान पर


3 - जनवरी 2020 मे जारी रिपोर्ट के अनुसार भारत का कौन-सा राज्य बजट निर्माण प्रक्रिया मे प्रथम स्थान पर रहा

उत्तरअसम

ट्रांसपैरेंसी इन्टरनेशनल द्वारा जारी

ओडिशा दूसरे आंध्र प्रदेश तीसरे स्थान पर

चार पैरामीटर बजट प्रक्रिया, सार्वजनिक प्रकाशन, बजट के बाद वित्तीय प्रबंधन नागरिकों के अनुकूल बजट बनाना


4 - जनवरी 2020 मे जारी रिपोर्ट के अनुसार सतत विकास लक्ष्यों को प्राप्त करने मे कौन-सा राज्य प्रथम स्थान पर रहा

उत्तरतेलंगाना

संयुक्त राष्ट्र विकास कार्यक्रम द्वारा जारी

आंध्र प्रदेश कर्नाटक 72 के स्कोर के साथ संयुक्त रूप से दूसरे

नीति आयोग द्वारा जारी SDG इंडिया इंडेक्स मे केरल पहले स्थान पर

स्थापना 22 नवम्बर, 1965

मुख्यालयन्यूयॉर्क

प्रमुखअकीम स्टीनर



5 - जून 2020 मे जारी खाद्य सुरक्षा सूचकांक 2019-20 मे इनमे से कौन-सा राज्य बड़े राज्यों मे शीर्ष पर नहीं है

उत्तरआन्ध्र प्रदेश

Food Safety & Standards Authority of India द्वारा जारी

बड़े राज्यों मे गुजरात, TN महाराष्ट्र शीर्ष पर

छोटे राज्य गोवा, मेघालय मणिपुर

Ut’s – दिल्ली, चंडीगढ़ A & N


6 - कौन-सा राज्य MGNERGA के तहत रोजगार देने मे पहले स्थान पर रहा

उत्तरउत्तर प्रदेश

57 हज़ार ग्राम पंचायतों मे 57 लाख से ज्यादा लोगो को रोजगार

कुल कार्य का 18%

MGNREGA, 2005 के तहत 2006 मे लॉंच

100 दिन रोजगार की गारंटी


7 - सितम्बर 2020 में जारी चौथे स्टेट बिजनस रिफार्म एक्शन प्लान 2019 रैंकिंग में कौन-सा राज्य शीर्ष पर रहा ? Which state topped the fourth "State Business Reform Action Plan 2019" ranking released in September 2020?

उत्तरआन्ध्र प्रदेश

Department of Industrial Promotion & Internal Trade द्वारा निर्मित रिपोर्ट वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण द्वारा जारी

भारत के राज्यों द्वारा आत्मनिर्भर भारत अभियान के लिए व्यापार सुगमता को बढाने के लिए किये गए प्रयास पर आधारित

उत्तर प्रदेश दुसरे तेलंगाना तीसरे स्थान पर


8 - राष्ट्रीय सांख्यिकी कार्यालय [NSO] द्वारा जुलाई 2017 से जून 2018 के सर्वे के आधार पर जारी रिपोर्ट में कौन-सा राज्य शीर्ष पर रहा ? Which state topped the report released by the "National Statistics Office" [NSO] based on the survey from July 2017 to June 2018?

उत्तरकेरल

NSO द्वारा जुलाई 2017 से जून 2018 की अवधि के साक्षरता पर किये सर्वे की रिपोर्ट जारी

96.2% दर के साथ केरल पहले, 88.7% के साथ दिल्ली दुसरे 87.6% के साथ उत्तराखंड तीसरे स्थान पर

66.4% के साथ आन्ध्र प्रदेश सबसे निचले स्थान पर

कुल साक्षरता 77.7%

ग्रामीण 73.5% शहरी 87.7%

राजस्थान में पुरुष साक्षरता दर 80.8% महिला साक्षरता दर 57.6%


9 - सितम्बर 2020 में स्टार्टअप्स के लिए मजबूत इकोसिस्टम रिपोर्ट में कौन-सा राज्य सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शनकर्ता रहा ? Which state was the best performer in the "Strong Ecosystem Report for Startups" in September 2020?

उत्तरगुजरात

Department for Praomotion of Industry & International Trade द्वारा 2nd States Startup Ranking 2019 निर्मित

X श्रेणी में गुजरात सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शनकर्ता श्रेणी Y में अंडमान निकोबार सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शनकर्ता जबकि कर्नाटक केरल शीर्ष परफ़ॉर्मर रहे

केन्द्रीय मंत्री पीयूष गोयल ने जारी किया


10 - अखिल भारतीय खुशहाली रिपोर्ट 2020 के पहले संस्करण में कौन-सा राज्य शीर्ष पर रहा ? Which state topped the first edition of "All India Happiness Report 2020"?

उत्तरमिजोरम

बिज़नस वायर इंडिया मैगजीन के द्वारा राजेश पिलानिया के डाटा के आधार पर जारी

मार्च 2020 से जुलाई 2020 के बीच 16950 लोगो के ऊपर किये गए सर्वे के आधार पर

पंजाब दूसरा अंडमान निकोबार तीसरा सबसे खुशहाल राज्य

UNSDSN के विश्व प्रसन्नता सूचकांक 2020 में भारत 144वें स्थान पर रहा



11 - आवास शहरी विकास मामलों की रिपोर्ट के अनुसार “AMRUT SCHEME” के कार्यान्वयन में कौन-सा राज्य शीर्ष पर रहा

उत्तरओडिशा

AMRUT – Atal Mission for Rejuvenation & Urban Transformation

जून, 2015 में शहरों में सीवेज नेटवर्क जल आपूर्ति के लिए इंफ्रास्ट्रक्चर स्थापित करने के लिए

AMRUT योजना के तहत भारत के 500 शहर कवर

ओडिशा पहले, चंडीगढ़ दुसरे तेलंगाना तीसरे स्थान पर 


12 - नीति आयोग द्वारा जारी निर्यात तैयारी सूचकांक 2020 में कौन-सा राज्य शीर्ष पर रहा ? Which state topped the "Export Preparation Index 2020" released by NITI Aayog?

उत्तरगुजरात

नीति आयोग द्वारा Institute of Competitiveness के साथ मिलकर EPI 2020 रिपोर्ट जारी

महाराष्ट्र दुसरे तमिलनाडु तीसरे स्थान पर

यह रिपोर्ट 4 स्तंभों Policy, Business Eco-System, Export Ecosystem Export Performance पर आधारित

केन्द्रशासित प्रदेशों  में दिल्ली पहले, गोवा दुसरे चंडीगढ़ तीसरे स्थान पर 


13 - फरवरी 2020 मे जारी, “Direct Benefit Transfer payouts” 2019-20 सूचकांक मे कौन-सा राज्य शीर्ष स्थान पर रहा

उत्तरहरियाणा

पहली बार केंद्र सरकार द्वारा जारी

उत्तराखंड दूसरे गुजरात तीसरे स्थान पर

पश्चिम बंगाल सबसे निचले [36वें] पायदान पर


14 - आयुष्मान भारत योजना के अन्तर्गत राज्य से बाहर इलाज कराने वाले व्यक्तियों की सूची मे कौन-सा राज्य शीर्ष पर रहा

उत्तरमध्य प्रदेश

राष्ट्रीय स्वास्थ्य प्राधिकरण द्वारा जारी

MP से कुल 11,765 व्यक्ति दूसरे राज्य मे गए

उत्तर प्रदेश दूसरे बिहार तीसरे स्थान पर

आयुष्मान भारत योजना 2018 मे लॉंच

5 लाख तक का बीमा कवर


15 - भारत का कौन-सा राज्य सोलर रूफ़टॉप इन्स्टालेशन मे शीर्ष स्थान पर रहा

उत्तरगुजरात

गुजरात मे देश का 64% घरेलू सोलर इन्स्टालेशन

देश मे कुल 79950 [322MW] मे से गुजरात मे 50915 [177.67MW] रुफ़टॉप इन्स्टालेशन

गुजरात सरकार की द्वारा सूर्य ऊर्जा रूफटॉप योजना के अंतर्गत 2019-20 तक 2 लाख 2020-21 तक 8 लाख घरेलू ग्राहक का लक्ष्य

महाराष्ट्र दूसरे स्थान पर


16 - अप्रैल 2020 मे जारी, सूक्ष्म सिंचाई कवरेज [Micro-Irrigation Coverage] के मामले मे वित्तीय वर्ष 2019-20 मे कौन-सा राज्य शीर्ष पर रहा

उत्तरतमिलनाडू

प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना के अंतर्गत

कर्नाटक दूसरे गुजरात तीसरे स्थान पर

50000 करोड़ रुपए मे PMKSY 2015 मे more drop per crop को बढ़ावा देने के उद्देश्य से शुरू



17 - नियंत्रक महालेखा परीक्षक [CAG] की रिपोर्ट के अनुसार पर्यावरण सम्बन्धी अपराधों मे कौन-सा राज्य शीर्ष पर रहा

उत्तरराजस्थान

2014-16 के बीच कुल अपराधों का 40.59% राजस्थान मे

वन भूमि प्रयोग, जंगली जानवरो को पकड़ना, जहर देना, शिकार करना आदि शामिल

CAG

स्थापना – 1858

CAGगिरीश चन्द्र मुर्मू


18 - सितम्बर 2020 को किसके द्वारा स्टेट ऑफ़ यंग चाइल्ड इन इंडिया रिपोर्ट को जारी किया ? Who released the "State of Young Child in India" report in September 2020?

उत्तर – MV नायडू

NGO मोबाइल क्रेच द्वारा रिपोर्ट निर्मित

भारत 159 मिलियन बच्चे 6 वर्ष से कम उम्र के तथा इसमें से 21% अल्पपोषित, 36% कम वजन 38% को पूर्व टीकाकरण प्राप्त नहीं

Young Child Outcome इंडेक्स में केरल पहले, गोवा दुसरे त्रिपुरा तीसरे स्थान पर

Young Child Environment Index में केरल पहले, गोवा दुसरे पंजाब तीसरे स्थान पर


19 - केंद्र सरकार द्वारा जारी सुशासन सूचकांक मे बड़े राज्यों की सूची मे कौन-सा राज्य शीर्ष पर रहा

उत्तरतमिलनाडु

लोक शिकायत पेंशन मंत्री डॉ जितेंद्र सिंह द्वारा जारी

महाराष्ट्र दूसरे, कर्नाटक तीसरे स्थान पर

उत्तर-पूर्वी हिमालयी राज्यों मे हिमाचल प्रथम

UT- दिल्ली, चंडीगढ़ पुडुचेरी


20 - मार्च 2020 मे जारी रिपोर्ट के अनुसार अंग दान के क्षेत्र मे शीर्ष प्रदर्शन करने वाला राज्य कौन-सा है

उत्तरमहाराष्ट्र

NOTTO द्वारा रिपोर्ट जारी

NOTTO – National Organ & Tissue Transplant Organisation

अंग दान करने के मामले मे भारत, अमेरिका के बाद दूसरे स्थान पर


21 - फरवरी 2020 मे जारी भूमि रिकॉर्ड एवं सेवा सूचकांक [Land Records & Services Index] मे किस राज्य को पहला स्थान पर रहा

उत्तरमध्य प्रदेश

National Council of Applied Economic Research द्वारा जारी

ओडिशा दूसरे महाराष्ट्र तीसरे स्थान पर

2019-20 के डाटा के आधार पर 2 टूल्स के अंतर्गत जारी

1 किस सीमा तक राज्यों के द्वारा भूमि रिकॉर्ड डिजिटलीकरण

2 भूमि रिकॉर्ड का मैप, प्रकार जमीन के मालिक का सटीक रिकॉर्ड


22 - भारत के रजिस्ट्रार जनरल द्वारा जारी रिपोर्ट के अनुसार वर्ष 2018 मे भारत मे शिशु मृत्यु दर [IMR] कितनी रही

उत्तर – 32

प्रति हज़ार जन्म लेने वाले बच्चों मे से 1 वर्ष के भीतर 2017 मे 33 मृत्यु से घटकर 32

मध्य प्रदेश [48], असम[41] नागालैंड[4] सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन के साथ आखिरी स्थान पर

केरल UNSDG के गोल [8 मृत्यु] प्राप्त करने वाला एकमात्र राज्य

मृत्यु दर मे भारत 6.2 छत्तीसगढ़ [8] के साथ प्रथम दिल्ली [3.3] के साथ दूसरे स्थान पर

Post a Comment

1 Comments