जय हिन्द दोस्तों, KV Guruji Current Affairs पर आप सभी का स्वागत है, इस पोस्ट में आज हम आपके लिए Daily Current Affairs के अंतर्गत विभिन्न अख़बारों जैसे द हिन्दू, लाइव मिन्ट, बिजनेस स्टैण्डर्ड, इकनोमिक टाइम्स, पत्र सुचना कार्यालय [PIB] से चुन कर “2 अक्टूबर 2020” के करेंट अफेयर्स प्रस्तुत कर रहें हैं | करेंट अफेयर्स की यह सीरिज SSC CGL, CHSL, CPO, Railway Group D, State PCS, Bank PO, Bank Clerk, RRB NTPC व अन्य सभी प्रतियोगी परीक्षाओ के लिए उपयोगी होगी
Watch Video - Click Here
Buy September EBook - Click Here
1 -
प्रत्येक वर्ष “वृद्ध
व्यक्तियों का अंतर्राष्ट्रीय दिवस” कब मनाया जाता है ? When
is the "International Day of Older Persons" celebrated every year?
उत्तर – 1 अक्टूबर
वृद्ध व्यक्तियों का समाज के लिए योगदान प्रति सम्मान व उम्र के साथ बढ़ते चुनौतियों के प्रति जागरूकता के लिए
THEME – Pandemics: Do They Change How We Address
Age & Ageing
UNGA के द्वारा वर्ष 1990 में घोषित
2 - भारतीय स्पेस एजेंसी “इसरो” ने किस वर्ष शुक्र ग्रह के लिए मिशन “शुक्रयान 1” लांच करने की घोषणा की ? In which year Indian Space Agency "ISRO" announced the launch of mission "Shukrayan 1" for Venus?
उत्तर – 2025
इसरो द्वारा फ़्रांस की स्पेस एजेंसी CNES की सहायता से लांच करने की घोषणा
इससे पूर्व इसरो द्वारा CNES के साथ मेघा-ट्रॉपिकस व सरल मिशन लांच
शुक्र ग्रह पर शोध के लिए ऑर्बिटर लांच करने की योजना
इसरो
स्थापना – 15 अगस्त, 1969
मुख्यालय – बेंगलुरु
अध्यक्ष – के सिवन
3 -
प्रत्येक वर्ष “अंतर्राष्ट्रीय
कॉफ़ी दिवस” कब मनाया जाता है ? When
is "International Coffee Day" celebrated every year?
उत्तर – 1 अक्टूबर
काफी उद्योग से जुड़े हुए लोगो के प्रयास को चिन्हित करने करने के लिए
अंतर्राष्ट्रीय कॉफ़ी संघ द्वारा 2015 में दिवस की घोषणा
कॉफ़ी विटामिन B [Riboflavin] का स्त्रोत
कर्नाटक, केरल व तमिलनाडू भारत के मुख्या कॉफ़ी उत्पादक राज्य
कॉफ़ी बोर्ड ऑफ़ इंडिया
मुख्यालय - बेंगलुरु
4 -
खेल मंत्री किरण रिजुजु द्वारा किस शहर में “भारतीय
खेल प्राधिकरण” का नया लोगो लांच किया गया ? In
which city was the new logo of "Sports Authority" launched by Sports
Minister Kiran Rijiju?
उत्तर – दिल्ली
SAI के नए लोगो में एक नीले रंग की फ़्लाइंग इमेज व भारतीय तिरंगा भी शामिल
भारतीय खेल प्राधिकरण
स्थापना – 1984
महानिदेशक – संदीप प्रधान
5 - हाल ही में किस बैंक ने “IB-e Note” ग्रीन-टेक पहल की शुरुआत की ? Which
bank recently launched the "IB-e Note" green-tech initiative?
उत्तर – इंडियन बैंक
पूर्णरूप से कागज के इस्तेमाल को रोकने के लिए इंडियन बैंक द्वारा शुरुआत
माइक्रोसॉफ्ट ऑफिस के शेयरपॉइंट के साथ IB-eNote के लिए समझौता
इंडियन बैंक सार्वजनिक क्षेत्र का एक बैंक
स्थापना – 15 अगस्त, 1907
मुख्यालय – चेन्नई
MD व CEO – पद्मजा चुन्दुरु
6 -
भारत की “अग्निकुल
कॉसमॉस” ने किस देश की “अलास्का
एयरोस्पेस कारपोरेशन” के साथ “अग्निबाण
राकेट” के लांच के लिए समझौता किया ? India's
"Agnikul Cosmos" signed an agreement with the Alaska Alaska Aerospace
Corporation of which country for the launch of the "fireball rocket"?
उत्तर – अमेरिका
अग्निकुल कॉसमॉस, IIT मद्रास की स्टार्टअप
अमेरिका की AAC के साथ पसिफिक स्पेसपोर्ट काम्प्लेक्स अलास्का से लांच के लिए समझौता
अग्निबाण एक छोटा राकेट है, जो लो अर्थ ऑर्बिट में 100 किग्रा पेलोड ले जाने में सक्षम
7 -
किस राज्य की सरकार ने छात्रों को “AnunDoram
Borooah अवार्ड 2020” प्रदान किये ? Which
state government conferred "AnunDoram Borooah Award 2020" to
students?
उत्तर – असम
CM सर्बानन्द सोनोवाल के द्वारा 10वीं में 75% या उससे अधिक अंक लाने वाले वाले 16944 छात्रों को अवार्ड
अवार्ड के तहत लैपटॉप खरीदने के लिए बच्चों को 20 हज़ार रूपये दिए गए
असम से संबंधित अन्य
करेंट अफेयर्स
गरीब परिवारों के लिए अरुणोदय योजना लांच की गई
TERI द्वारा गुवाहाटी शहर में बाढ़ पूर्वानुमान चेतावनी प्रणाली
ब्रह्मपुत्र नदी पर भारत के सबसे बड़े नदी रोपवे का उद्घाटन
सशस्त्र बल (विशेष अधिकार) अधिनियम, 1958 को 6 माह के लिए बढाया
एक भारत श्रेष्ठ भारत में राजस्थान के साथ
स्वामी विवेकानंद युवा सशक्तिकरण योजना पुनः लांच
स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया द्वारा महिला आत्मनिर्भरता प्रोग्राम की शुरुआत
दिहिंग पटकई WS नया राष्ट्रीय पार्क बनेगा
मुख्यमंत्री ग्राम्य परिवहन अचोनी योजना
पर्यटन संजीवनी योजना
राजधानी – दिसपुर
राज्यपाल – जगदीश मुखी
मुख्यमंत्री – सर्वानंदा सोनोवाल
लोकसभा – 14
राज्य सभा – 7
विधानसभा – 126
मुख्य न्यायाधीश – ACT. NK सिंह [अजय लाम्बा]
उच्च न्यायालय - गुवाहाटी
राष्ट्रीय पार्क
ओरांग, डिब्रू-सैखोवा, काजीरंगा, नामेरी, मानस
टाइगर रिजर्व
ओरांग, नामेरी, काजीरंगा, मानस
बायोस्फीयर रिजर्व
डिब्रू-सैखोवा BR
रामसर-स्थल
दीपोर बील
एलीफैंट रिजर्व
चिरांग-रिपु, सोनितपुर, दिहिंग-पटकई, कार्बी-एंगलांस काजीरंगा, धनसिरी-लंगडिंग ER
पक्षी विहार
बोरदोईबाम-बिलमुख BS, पाणि-दीहिंग
8 - कोलकाता की रियल स्टेट डेवलपर “बंगाल
पीयरलेस हाउसिंग
डेवलपमेंट कंपनी” ने किसे अपना ब्रांड एम्बेसडर नियुक्त किया ? Who
has been appointed as the brand ambassador of Kolkata Peerless Real Estate
Developer "Bengal Peerless Housing Development Company"?
उत्तर – सौरव गांगुली
अन्य नए ब्रांड एम्बेसडर
आकाश इंस्टिट्यूट – युवराज सिंह
गार्गो इंटरनेश्नल व एसर इंडिया – सोनू सूद
WTF Sports – सुरेश रैना[9Stacks] व हरमनप्रीत कौर
ओकले – रोहित शर्मा
SBOTOP – ड्वेन ब्रावो
मिन्त्रा – कियारा आडवानी
Playerzpot – भुवनेश्वर कुमार व स्मृति मंधाना
PayTM First Games – सचिन तेंदुलकर
इमामी – जूही चावला
ग्रेट लर्निंग – विराट कोहली
बजाज आलियांज LI व अर्बन क्रूजर – आयुष्मान खुराना
Ceat टायर – आमिर खान
मिन्त्रा – दिशा पाटनी
JSW सीमेंट – सौरव गांगुली व सुनील छेत्री
9 -
हाल ही में फ़ास्ट पेट्रोल वेसेल शिप “ICGS कनकलता बरुआ” को इनमे से कहाँ कमीशन किया गया ? Recently
Fast Petrol Vessel Ship "ICGS Kanaklata Barua" was commissioned from
which of these?
उत्तर – कोलकाता
Garden Reach Shipbuilders & Engineers द्वारा कुल 5 फ़ास्ट पेट्रोल वेसेल शिप का निर्माण
ICGS प्रियदर्शिनी, ICGS एनी बेसेंट, ICGS अमृत कौर, ICGS कमला देवी व ICGS कनकलता बरुआ
ICGS कनकलता बरुआ, कोलकाता में कमीशन
GRSE
मुख्यालय - कोलकाता
10
- किस केन्द्रीय मंत्री ने अनुसूचित जाति के युवाओ लिए “ASIIM” पहल को लांच किया ? Which
Union Minister launched the "ASIIM" initiative for Scheduled Caste
youth?
उत्तर – थावर चन्द्र गहलोत
ASIIM – Ambedkar Social Innovation & Incubation Mission
केन्द्रीय सामाजिक न्याय व अधिकारिता मंत्री थावरचन्द्र गहलोत द्वारा उच्च शिक्षण संस्थानों में पढने वाले SC श्रेणी के छात्रो के बीच नवाचार व उद्यम को बढ़ावा देने के लिए
ASIIM पहल के तहत अगले 4 वर्षों 1000 युवाओ का चयन व स्टार्टअप आइडियाज के लिए 3 वर्षों में 30 लाख की वित्तीय मदद
Venture Capital Fund for SC के तहत वित्त पोषित
11
- “एमनेस्टी इंटरनेश्नल” जोकि हाल ही में सुर्खियों में है, इसका मुख्यालय कहाँ स्थित है ? "Amnesty
International" which has been in the news recently, where is its
headquarters located?
उत्तर – लन्दन
अमनेस्टी इंटरनेश्नल मानव अधिकारों व अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता के लिए कार्य करने वाली संस्था
विदेशी धन कानूनों के नियम तोड़ने के कारण केंद्र सरकार द्वारा इसके भारत के अकाउंट सीज
एमनेस्टी इंटरनेश्नल द्वारा भारत में अपना संचालन रोका गया
स्थापना – जुलाई, 1961
मुख्यालय – लन्दन
1977 में नोबेल शान्ति पुरस्कार
12 - अंतर्राष्ट्रीय T-20 क्रिकेट में एक विकेटकीपर के तौर सबसे ज्यादा बल्लेबाजो को आउट करने का नया रिकॉर्ड किसने बनाया ? In
international T-20 cricket, who set a new record for dismissing the most
batsmen as a wicketkeeper?
उत्तर – एलिसा हीली
आस्ट्रेलिया की एलिसा हीली ने पूर्व भारतीय कप्तान महेंद्र सिंह धोनी के T-20 क्रिकेट में 91 बल्लेबाजों को आउट करने का रिकॉर्ड तोडा
न्यूजीलैंड के विरुद्ध एलन बॉर्डर T-20 टूर्नामेंट के दुसरे मैच के दौरान
अन्य महत्वपूर्ण प्रश्न
1 - 1 अक्टूबर 2020 – विश्व शाकाहारी दिवस
2 - शेख नवाफ अल अहमद, शेख सबाह अल अहमद के स्थान पर कुवैत के नए अमीर[राष्ट्रपति] बने
3 - RBI ने DK कश्यप को धनलक्ष्मी बैंक के बोर्ड में नियुक्त किया
4 - BSE ने छोटे व मध्यम उद्योगों को सशक्त बनाने के लिए यस बैंक के साथ समझौता किया
5 - युनेस्को द्वारा आस्ट्रिया की राजधानी वियना की समावेशी आवास नीति के लिए स्मार्ट सिटी पुरस्कार से सम्मानित किया गया
कल के प्रश्नों के उत्तर
1 - टेस्ट क्रिकेट में सबसे तेज शतक का रिकॉर्ड किसके नाम है – ब्रेडन मैकलम
2 - पिचर [Pitcher] शब्द का प्रयोग किस खेल में किया जाता है – बेसबाल
3 - SMS का फुल फॉर्म व इसके जनक कौन है – Short Message Service & मैटी मैकनॉन
4 - आधुनिक लॉन टेनिस खेल की शुरुआत कहाँ हुई थी – 1873, इंग्लैंड
5 - पहला ज्ञानपीठ पुरस्कार किसे मिला – GS कुरूप, मलयालम
0 Comments