Latest Post

10/recent/ticker-posts

1 October Current Affairs 2020 | Daily Current Affairs KV Guruji PDF

जय हिन्द दोस्तों, KV Guruji Current Affairs पर आप सभी का स्वागत है, इस पोस्ट में आज हम आपके लिए Daily Current Affairs के अंतर्गत विभिन्न अख़बारों जैसे हिन्दू, लाइव मिन्ट, बिजनेस स्टैण्डर्ड, इकनोमिक टाइम्स, पत्र सुचना कार्यालय [PIB] से चुन कर “1 अक्टूबर 2020” के करेंट अफेयर्स प्रस्तुत कर रहें हैं | करेंट अफेयर्स की यह सीरिज SSC CGL, CHSL, CPO, Railway Group D, State PCS, Bank PO, Bank Clerk, RRB NTPC अन्य सभी प्रतियोगी परीक्षाओ के लिए उपयोगी होगी

Buy September EBook - Click Here

Watch Video - Click Here

1 - प्रत्येक वर्ष अंतर्राष्ट्रीय अनुवाद दिवस कब मनाया जाता है ? When is "International Translation Day" celebrated every year?

उत्तर – 30 सितम्बर

भाषा अनुवादक के रूप में कार्य करने वाले लोगों के कार्य के प्रति सम्मान के लिए

THEME – Finding the Words for a World in Crisis

बाइबिल के अनुवादक संत जिरोम की पुण्यतिथि के अवसर पर


2 - हाल ही में किस अभिनेता को “SDG स्पेशल मानवतावादी एक्शन अवार्ड से सम्मानित किया गया ? Which actor was recently awarded the "SDG Special Humanitarian Action Award"?

उत्तरसोनू सूद

कोविड-19 लॉकडाउन के दौरान लाखो प्रवासियों अन्य लोगों की मदद के लिए संयुक्त राष्ट्र विकास कार्यक्रम द्वारा पुरस्कार

इससे पूर्व अभिनेत्री प्रियंका चोपड़ा को यह सम्मान

संयुक्त राष्ट्र विकास कार्यक्रम

स्थापना - 22 नवम्बर, 1965

मुख्यालय न्यूयॉर्क

अध्यक्ष अकीम स्टीनर


3 - भारत ने किस राज्य में सुपरसोनिक क्रुज मिसाइल ब्रह्मोस का सफल परीक्षण किया ? In which state did India successfully test the supersonic cruise missile "BrahMos"?

उत्तरओडिशा

DRDO द्वारा BrahMos Aerospace के साथ मिलकर इंटीग्रेटेड टेस्ट रेंज, बालासोर में परीक्षण

ब्रह्मोस की रेंज 290 किमी से बढाकर 450 किमी की गई

ब्रह्मोस सतह से सतह पर मार करने वाली मिसाइल

ब्रह्मोस मिसाइल DRDO द्वारा रूस के सहयोग से निर्मित


4 - किस केन्द्रीय मंत्री ने एक वर्चुअल कार्यक्रम के दौरान अपनी तरह के पहले iDEX4Fauji” को लांच किया ? Which Union Minister launched the first of its kind "iDEX4Fauji" during a virtual event?

उत्तरराजनाथ सिंह

रक्षा क्षेत्र में स्वदेशी नवाचार को बढ़ावा देने तथा सेना अर्द्धसैनिक बल के जवानों को शामिल होने के लिए लांच

नई दिल्ली में आयोजित Innovations for Defence Excellence सम्मेलन के दौरान लांच

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह द्वारा रक्षा खरीद

रक्षा क्षेत्र में FDI 49% से बढाकर 74%



5 - किस रेलवे ज़ोन द्वारा महिला यात्रियों की सुरक्षा के लिए Operation My Saheli” लांच किया गया ? Which railway zone launched "Operation My Saheli" for the safety of women passengers?

उत्तरदक्षिणी पश्चिमी रेलवे

दक्षिण पूर्वी रेलवे द्वारा ट्रेन से यात्रा करने वाली महिलाओ की पूर्ण सुरक्षा के लिए लांच

निर्भया फंड के अंतर्गत 3 ट्रेनों में पायलट बेसिस पर शुरुआत

दक्षिणी पूर्वी रेलवे - कोलकाता


6 - नाबार्ड के द्वारा किस राज्य में स्वच्छता साक्षरता अभियान की शुरुआत की जाएगी ? In which state will the "Cleanliness Literacy Campaign" be launched by NABARD?

उत्तरकर्नाटक

नाबार्ड द्वारा कर्नाटक के ग्रामीण क्षेत्रो में WASH [Water, Sanitation & Hygiene] पर लोगो को जागरूक करने के लिए शुरुआत

2 अक्टूबर, 2020 से 26 जनवरी, 2021 तक आयोजित

NABARD – National Bank for Agriculture & Rural Development

मुख्यालय मुम्बई

अध्यक्ष – GR चिन्तला

राजधानी बेंगलुरु

राज्यपाल वाजू भाई वाला

मुख्यमंत्री – BS येदियुरप्पा

लोकसभा  28

राज्य सभा   12

विधानसभा 224, विधान परिषद् - 75

मुख्य न्यायाधीश   अभय श्रीनिवास ओका

उच्च न्यायालय - बेंगलुरु

टाइगर रिजर्व

डान्डेली-अंशी, भद्रा, बांदीपुर, बिलीगिरी रंगनाथ, नागरहोल

राष्ट्रीय पार्क

अंशी, बन्नेरघट्टा, बांदीपुर, नागरहोल, कुद्रेमुख

मंदिर

मुरुदेश्वर, विरुपाक्ष, श्रृंगेरी, होयसालेश्वर, मुकाम्बिका

एलीफैंट रिजर्व

डान्डेली, मैसूर

पक्षी विहार

घाटप्रभा, कुमारकोम, चुलान्नूर मोर, थाटेकड सलीम अली

 

7 - “G-20 शेरपा सम्मेलन के तीसरे संस्करण में भारत की तरफ से कौन शामिल हुआ ? Who joined India from the third edition of the "G-20 Sherpa Conference"?

उत्तरसुरेश प्रभु

सऊदी अरब की अध्यक्षता में आयोजन

सुरेश प्रभु राज्यसभा से सांसद पूर्व रेलवे मंत्री

21 नवम्बर को G-20 सम्मेलन का आयोजन

THEME – Realizing Opportunities of the 21st Century for All



8 - हाल ही में फिल्म एंड टेलीविजन इंस्टिट्यूट ऑफ़ इंडिया के अध्यक्ष के रूप में किसे नियुक्त किया गया ? Recently who was appointed as the President of "Film and Television Institute of India"

उत्तरशेखर कपूर

सूचना प्रसारण मंत्रालय द्वारा फिल्म निर्माता शेखर कपूर FTII FTII गवर्निंग काउंसिल के अध्यक्ष

BP सिंह के स्थान पर नियुक्ति

FTII की 1960 में प्रभात स्टूडियो, पुणे के परिसर में स्थापना

महानिदेशक भूपेंद्र कैनथोला


9 - कैट Que वायरस जिसके ICMR ने चेतावनी जारी किया, किस देश का वायरस है ? The "Cat Q virus" whose ICMR issued a warning is the virus of which country?

उत्तरचीन

ICMR द्वारा अध्ययन किये गए 883 मानव सीरम नमूनों में से 2 में वायरस के लिए एंटीबॉडी मिली

कैट Q वायरस सुअरों से मच्छरों के माध्यम से इंसानों में प्रसारित

चीन के वायरस

1 - SARS CoV-2

2 - हन्ता वायरस

3 -टिक SFTS

4 - CAT Que


10 - हाल ही में आयोजित “GCTC उर्जा सुरक्षा सम्मेलन 2020 में किस केन्द्रीय मंत्री ने हिस्सा लिया ? Which Union Minister participated in the recently held "GCTC Energy Security Conference 2020"?

उत्तरधर्मेन्द्र प्रधान

Global Counter Terrorism Council द्वारा 2 दिवसीय सम्मेलन का आयोजन

पेट्रोलियम प्राकृतिक गैस मंत्री धर्मेन्द्र प्रधान शामिल

THEME – Energy Security Architecture in Post Covid World

GCTC, उत्तर प्रदेश के नोयडा में स्थित एक थिंक-टैंक


अन्य महत्वपूर्ण प्रश्न


1 - फ्लिपकार्ट ने बजाज आलियांज के साथ मिलकर डिजिटल सुरक्षा ग्रुप इंश्योरेंस लांच किया

2 - भारत-बांग्लादेश के विदेश मंत्रियो के बीच 6वें Joint Consultative Commission की बैठक आयोजित की गई

3 - गीतकार अभिलाष का निधन हुआ

4 - गुजरात की सरकार ने जल क्षेत्र में सहयोग के लिए डेनमार्क के साथ समझौता किया

5 - 30 सितम्बर, 1932 को राष्ट्रपिता महात्मा गाँधी द्वारा शुरू किये गए हरिजन समाचार पत्र हरिजन सेवक संघ की स्थापना दिवस को मनाया गया

5 - NIA की इम्फाल, चेन्नई रांची में 3 नई शाखाएं खोली जायेंगी

6 - IIT मद्रास द्वारा भारती स्क्रिप्ट एप विकसित किया गया


कल के प्रश्नों के उत्तर


1 - लगातार 4 बार ATP वर्ल्ड टूर फाइनल्स जीतने वाले पहले खिलाड़ीनोवाक जोकोविच

2 - हरियाणा हरिकेन के नाम से प्रसिद्द खिलाड़ीकपिल देव

3 - भारत में पहली बार किस वर्ष GSLV का इस्तेमाल – 18 अप्रैल, 2001

4 - कृष्णानत्तम किस राज्य का प्रसिद्ध नृत्य है ? – केरल

5 - 1953 में पहला पिछड़ा वर्ग आयोग के अध्यक्षकाका कालेरकर

6 - पहला निजी वित्त-पोषित मानव अन्तरिक्षयान – SpaceShipOne

Post a Comment

0 Comments