Latest Post

10/recent/ticker-posts

RRB NTPC Special Current Affairs 2020 | रेलवे करेंट अफेयर्स KV Guruji

RRB NTPC स्पेशल करेंट अफेयर्स | रेलवे करेंट अफेयर्स KV Guruji
जय हिन्द दोस्तों kvguruji.in पर आप सभी का स्वागत है | आज सभी को पता होगा की RRB NTPC के परीक्षा की तिथि घोषित कर दी गई है और इसी के दृष्टिकोण से आज के इस लेख में हम रेलवे से संबंधित दिसंबर 2019 से मार्च 2020 के करेंट अफेयर्स को पढेंगे | यह लेख बहुत महत्वपूर्व है अतः बहुत ही ध्यान से लेख को पूरा पढियेगा |

भारत के सभी रेलवे ज़ोन

भारत के 18 रेलवे ज़ोन Railway Zone Map

1 - भारतीय रेलवे ने किस रेलवे स्टेशन पर एक नई यात्री सूचना प्रणाली का शुभारम्भ किया
उत्तरअनकापल्ले रेलवे स्टेशन
विजयवाड़ा डिवीजन मे
At a Glance Display Board – ट्रेन की स्थिति के बारे मे जानकारी
Coach Guided Display Board – ट्रेन के कोच की स्थिति के बारे मे जानकारी

2 - हाल ही मे रेलवे बोर्ड के अध्यक्ष विनोद कुमार यादव को कितने वर्ष का कार्यकाल विस्तार दिया गया
उत्तर – 1 वर्ष

3 - भारत का कौन-सा रेलवे स्टेशन दृष्टिबाधितों के लिए एक डैशबोर्ड बनाने वाला देश का 5वां स्टेशन बना
उत्तरचंडीगढ़
INSDC द्वारा NGO अनुप्रयास के सहयोग से
उत्तर भारत का पहला रेलवे स्टेशन
मैसुरु, बेंगलुरु, बोरीवली कोयंबटूर के बाद पांचवा स्टेशन

4 - भारतीय रेलवे ने किस वर्ष तक हाइड्रोजन से चलने वाले इंजन से ट्रेन संचालन की योजना है
उत्तर – 2021
भारतीय विज्ञान कांग्रेस के दौरान घोषित
अर्द्ध शहरी क्षेत्रों की यात्री ट्रेनों का संचालन
SRM विश्वविद्यालय के सहयोग से
जर्मनी मे सबसे पहले संचालन


5 - जनवरी 2020 मे, कितने स्टेशन पर AI आधारित फेसियल रिकॉगनिशन तकनीकको स्थापित किया गया
उत्तर – 3
कर्नाटक के बेंगलुरु, महाराष्ट्र के मनमाड भुसावल रेलवे स्टेशन पर
IRPFS द्वारा अपराधियों के डाटाबेस से जुड़ा हुआ
250 करोड़ रुपए से 983 रेलवे स्टेशन पर VSS की योजना

6 - भारतीय रेलवे द्वारा निर्मित विश्व के सबसे ऊंचे रेल ब्रिज की लम्बाई कितनी होगी
उत्तर – 1.3 किमी
चिनाब रेल ब्रिज 12000 करोड़ की लागत से निर्मित
चिनाब नदी से 359 मी आइफेल टावर से 30 मी ऊंचा
कटरा-बनिहाल रेलवे लाइन पर निर्मित
2021 तक कश्मीर को शेष भारत से जोड़ने की योजना

7 - भारतीय रेलवे किस वर्ष से रेल यात्रियों के “Content on Demand Service” की सेवा पूर्ण करने की घोषणा की
उत्तर – 2022
रेलटेल कंपनी द्वारा
फ्री/प्रीमियम दोनों प्रकार के मनोरंजन सेवाए
रेलटेल द्वारा ज़ी entertainment के मार्गो नेटवर्क के साथ समझौता

8 - अमेज़न इंडिया ने किस रेलवे ज़ोन के साथ पिक-अप कियोस्क की स्थापना के लिए समझौता किया
उत्तरपूर्वी रेलवे
कलकत्ता के सियालदेह रेलवे स्टेशन मे पिक-अप कियोस्क की स्थापना के लिए
2019 मे अमेज़न द्वारा मुम्बई मे 4 स्टेशनो पर स्थापना
स्थापना 5 जुलाई, 1994
संस्थापक जेफ बेजोज

9 - फरवरी 2020 मे, रेलवे कर्मचारियों के लिए “HRMS एप किसने लॉंच किया
उत्तरविनोद कुमार गोयल
विनोद कुमार यादव रेलवे बोर्ड के अध्यक्ष
रेल कर्मचारियों के सेवा से संबन्धित सभी जानकारी उपलब्ध
सेंटर फॉर रेलवे इन्फॉर्मेशन सिस्टम द्वारा निर्मित

10 - भारतीय रेलवे ने किस रेलवे स्टेशन पर पहले रैस्टौरेंट ऑन व्हील्स को लॉंच किया
उत्तरआसनसोल रेलवे स्टेशन
पर्यावरण, वन जलवायु परिवर्तन राज्य मंत्री बाबुल सुप्रियो द्वारा उदघाटन
2 पुरानी Mainline Electric Multiple यूनिट कोच को मोडीफ़ाई करके निर्मित
नाम – Wow Bhojan टी बूटिक का नाम चाय-चुन


11 - महाराष्ट्र की सरकार ने मुंबई सेंट्रल टर्मिनस रेलवे स्टेशन का नाम बदलकर किसके नाम पर रखा
उत्तरजगन्नाथ शंकरसेठ
महाराष्ट्र मंत्रिमंडल द्वारा प्रस्ताव को मंजूरी
जगन्नाथ शंकरसेठ एक शिक्षाविद
बॉम्बे प्रेसीडेंसी के पहले संगठन बॉम्बे एसोसिएशन की स्थापना

12 - भारत के किस रेलवे स्टेशन का विश्व स्तरीय स्टेशन पोग्राम के अंतर्गत आधुनिकीकरण किया जाएगा
उत्तरनई दिल्ली रेलवे स्टेशन
अरूप द्वारा टेरी फेरेल एंड पार्टनर्स द्वारा पुनर्विकसित
11वीं पंचवर्षीय योजना के अंतर्गत रेलवे के आधारभूत संरचना मे सुधार के लिए चयनित पहला स्टेशन

13 - केंद्रीय रेल मंत्री पीयूष गोयल ने किस वर्ष तक बनिहाल-कटरा रेलवे लिंक पूरा होने की घोषणा की
उत्तर – 2022
ऊधमपुर-श्रीनगर-बारामूला रेलवे लिंक का हिस्सा
111 किमी रेलवे लिंक के निर्माण के बाद कश्मीर से शेष भारत का लिंक
पूरे देश मे ब्रॉड गॉज को दिसंबर 2023 तक इलेक्ट्रिसिटी से जोड़ने की योजना

14 - किस भारतीय संस्था द्वारा छोटे उद्यमों को जोड़ने के लिए 5 जून को स्वावलंबन एक्सप्रेस लॉंच किया
उत्तर – SIDBI
15 दिनो मे 11 शहरों की यात्रा, यात्रा के दौरान युवाओं के लिए विभिन्न कार्यशाला कार्यक्रम का आयोजन
लखनऊ से शुरू जम्मू, दिल्ली, जयपुर, कोलकाता आदि होकर वाराणसी तक
MSME’s क्षेत्र वित्तीय विकास को बढ़ावा देने के लिए
SIDBI – Small Industries Development Bank of India
स्थापना 2 अप्रैल, 1990
मुख्यालय - लखनऊ

15 - रेलवे मंत्रालय ने किस वर्ष तक सभी ब्रॉड गेज रेल मार्गों को विद्युतीकृत करने की घोषणा की
उत्तरदिसम्बर 2023
केंद्रीय रेल मंत्री पीयूष गोयल द्वारा घोषणा
कुल - 28,810 किमी 

16 - भारत मे पहली बार किस IIT मे हाइपरलूप पॉड प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा
उत्तर – IIT मद्रास
हाइपरलूप प्रतियोगिता का आयोजन पहली बार 2015 मे स्पेसएक्स द्वारा
भारत मे हाइपरलूप के प्रति जागरूकता उत्साह बढ़ाने के लिए
भारत की पहली हाइपरलूप का निर्माण पुणे से मुम्बई के बीच
विजयवाड़ा अमरावती शहरों के बीच हाइपरलूप चलाये जाने की योजना

17 - केंद्रीय कैबिनेट ने किस देश के साथ रेलवे क्षेत्र मे तकनीकी सहयोग बढ़ाने के लिए समझौते को मंजूरी दी
उत्तरजर्मनी
फरवरी 2020 मे रेल मंत्रालय जर्मनी की DB इंजीनियरिंग एंड कंसल्टिंग के बीच समझौता
राजधानी बर्लिन
मुद्रा यूरो
चांसलर एंजेला मोर्कल

18 - FSSAI ने किस स्टेशन को देश के प्रथम ईट राइट स्टेशन के रूप मे प्रमाणित किया
उत्तरमुंबई सेन्ट्रल
FSSAI द्वारा Eat Right India के तहत रेल यात्रियों को स्वास्थ्यप्रद सही भोजन देने के लिए Eat healthy and Eat safe पर आधारित Eat Right Station की शुरुआत
FSSAI द्वारा 4 स्टार रेटिंग दी गई


19 - भारत के किस माउंटेन रेलवे ने विदेशी पर्यटकों के लिए विशेष सेवा का आयोजन किया
उत्तरनीलगिरी माउंटेन रेलवे
माउन्टेन रेलवे के अंतर्गत नीलगिरी रेलवे स्टेशन युनेस्को की धरोहर श्रेणी मे शामिल
USA, ब्रिटेन आदि देशों के पर्यटकों द्वारा कुन्नूर से उंटी की यात्रा

20 - किस राज्य की सरकार ने नौगढ़ रेलवे स्टेशन का नाम सिद्धार्थ नगर रेलवे स्टेशन किया
उत्तरउत्तर प्रदेश

21 - वायु प्रदूषण से निपटने के लिए किस रेलवे स्टेशन पर आक्सीजन पार्लर बनाया गया
उत्तरनासिक रेलवे स्टेशन
भारतीय रेलवे द्वारा एयरो गार्ड के साथ मिलकर यात्रियों को स्वच्छ हवा प्रदान करने के लिए स्थापित 
1989 में नासा द्वारा 5 प्रकार के विषाक्त पदार्थों को अवशोषित करने के लिए कुछ पौधे चिन्हित
10X10 के क्षेत्रफल में 1500 पौधे लगाये गए

22 - भारत के किस रेलवे स्टेशन पर मेघदूत Atmospheric Water Generator मशीन को स्थापित किया गया
उत्तरसिकुंदाराबाद रेलवे स्टेशन
5 रुपए मे 1 लीटर पानी एक दिन में1000 लीटर पानी उत्पन्न
Maithri Aquatech द्वारा स्थापना

23 - भारत की नई विस्टाडोम कोच वाली किस नाम की ट्रेन का भारतीय रेलवे द्वारा अनावरण किया गया
उत्तरहिमदर्शन एक्सप्रेस
कालका रेलवे स्टेशन से शिमला को जोड़ेगी
24 दिसम्बर से 1 वर्ष तक
विस्टाडोम कोच में यात्रियों को लगे हुए पारदर्शी काँच के माध्यम से बाहर देखने की सुविधा

24 - FSSAI द्वारा भारत के किस रेलवे स्टेशन को 5 स्टार रेटिंग के साथ ईट राइट स्टेशन के रूप मे प्रमाणित किया गया
उत्तरछत्रपति शिवाजी टर्मिनस
खाद्य सुरक्षा स्वच्छता के लिए FSSAI द्वारा दिया गया
इसके पूर्व मुम्बई सेंट्रल को 4 स्टार रेटिंग के साथ ईट राइट स्टेशन

25 - भारतीय रेलवे ने पूछताछ, सहायता शिकायतों के लिए कौन-से हेल्पलाइन नंबर को लॉंच किया
उत्तर – 139
ट्रेन यात्रियों की सभी प्रकार की शिकायतों के त्वरित निवारण के लिए
Interactive Voice Response System के साथ 12 भाषाओं मे उपलब्ध

26 - भारतीय रेलवे ने किस वर्ष तक पूर्ण रूप से इलेक्ट्रिफाई होने की घोषणा की
उत्तर – 2024
रेल मंत्री पीयूष गोयल द्वारा भारतीय रेलवे के 69182 किमी मार्ग को पुरी तरह से विद्युतीकृत करने की घोषणा
मार्च 2019 तक कुल कुल 35488 किमी रेल मार्ग विद्युतीकृत


27 - भारतीय रेलवे ने वर्ष 2021-22 तक कितने MW सौर्य ऊर्जा उत्पादन का लक्ष्य रखा है
उत्तर – 1000MW
500MW सोलर रूफटॉप से 500MW जमीन पर सोलर पैनल स्थापित करके
200MW पवन ऊर्जा के उत्पादन का भी लक्ष्य

28 - भारतीय रेलवे ने किस रेलवे स्टेशन पर पहली स्क्वाट मशीन को स्थापित किया
उत्तरआनंद विहार दिल्ली
फिट इंडिया पहल के अंतर्गत स्थापित
180 second मे 30 स्क्वाट पर पर मुफ्त प्लेटफॉर्म टिकट
आनंद विहार रेलवे स्टेशन पर दवा दोस्त नामक जेनेरिक दवा स्टोर की भी स्थापना

29 - दक्षिण मध्य रेलवे ने किस बैंक के साथ डोरस्टेप बैंकिंग सेवाओं के लिए एक समझौता किया
उत्तरस्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया
दक्षिण मध्य रेलवे के 585 रेलवे स्टेशन के लिए

30 - महिला दिवस के अवसर पर 1 मार्च से भारतीय रेलवे द्वारा किस अभियान की शुरुआत की गई
उत्तर – Each for Equal
1 मार्च से 10 मार्च तक के लिए 10 दिवसीय अभियान
#Eachforequal का तात्पर्य सभी लोगों के साथ मिलकर लिंग समानता की स्थापना महिलाओ की प्रेरणादायक कहानियों के लिए #SheInspiresUs अभियान

31 - नागरिक केन्द्रित सेवा मे उत्कृष्टता के लिए रेलवे के किस पोर्टल को राष्ट्रीय -प्रशासन अवार्ड दिया गया
उत्तररेलमदद
भारतीय रेलवे द्वारा यात्रियों की सुविधा के लिए रेल मदद एप लांच
द्वितीय श्रेणी के अंतर्गत सिल्वर अवार्ड
प्रशासनिक सुधार लोक शिकायत विभाग द्वारा 23वें -प्रशासन के राष्ट्रीय सम्मलेन में पुरस्कार

32 - झारखंड का महुआमिलन रेलवे स्टेशन 5500वाँ वाईफाई स्टेशन
33 - एक भारत श्रेष्ठ भारत मे भाग लेने वाले युवाओं को टिकट मे 30% की छूट
34 - लाहोर बाघा बार्डर के बीच रेल नेटवर्क की 22 वर्षों [1997] के बाद शुरुआत [दिसम्बर-2019]
35 - हैदराबाद मेट्रो की QR-कोड आधारित टिकट के लिए PayTM के साथ भागीदारी
36 - कालका-दिल्ली एक्सप्रेस ट्रेन देश की पहली ट्रेन जिसमे बायो Toilet की स्थापना



Post a Comment

0 Comments