नमस्कार दोस्तों kvguruji.in पर आप सभी का स्वागत है जैसा कि आप सबको ज्ञात से की हम सब की काफी मेहनत के बाद RRB NTPC 2020 परीक्षा की तिथि 15 दिसंबर से निर्धारित की गई है तो आज के इस लेख में RRB NTPC 2016 में 6 अप्रैल के पहले शिफ्ट हुई CBT 1 परीक्षा के GK व करेंट अफेयर्स के प्रश्नों को देखेंगे | और यह लेख आपके आगामी परीक्षा के लिए काफी लाभप्रद सिद्ध होगी
1 - जीवों और पयार्वरण के बीच की अन्योन्यक्रिया के वैज्ञानिक विश्लेषण और अध्ययन को क्या कहा जाता है
a) पारिस्थितिकी
b) सुक्ष्म जीव – विज्ञान
c) कीटविज्ञान
d) पक्षीविज्ञान
b) सुक्ष्म जीव – विज्ञान
c) कीटविज्ञान
d) पक्षीविज्ञान
उत्तर - पारिस्थितिकी
2 – बैडमिंटल के खेल में,निम्नलिखित में से कौन सा एक हार्ड-हिट ओवरहेड शॉट है, जिसमे शटल को प्रतियोगी के पाले में तेजी से नीचे की ओर हिट किया जाता है ?
a) स्मैश
b) वुड शॉट
c) हेयरपिन
d) ड्राइव
उत्तर – स्मैश
3 – आधुनिक प्रिंटर की गति को मापने के लिए निम्नलिखित में से कौन सी इकाई का प्रयोग किया जाता है ?
a) अक्षर प्रति मिनट
b) पंक्ति प्रति मिनट
c) पृष्ट प्रति मिनट
d) शब्द प्रति मिनट
उत्तर – पेज/पृष्ठ पर मिनट
4 - निम्नलिखित में से कौन सा स्टेम सेल का एक प्रकार नही है ?
a ) नाभि
b )
भूण
c) भूण- मूलीय
d) मेद
उत्तर – चार
5 – महान सम्राट अशोक किस वंश के थे ?
a ) मौर्य वंश
b )
मुग़ल वंश
c )
गुप्त वंश
d ) चोल वंश
उत्तर – मौर्य वंश
6 – निम्नलिखित मस्जिदों में से किसका निर्माण मुग़ल सम्राट शाहजहां द्वारा किया गया था ?
a ) जामा मस्जिद , दिल्ली
b )
बादशाही मस्जिद,लाहौर
c ) काबुली बाग़ मस्जिद, हरियाणा
d ) किला-ए-कुहना मस्जिद, दिल्ली
उत्तर – जामा मस्जिद, दिल्ली
7 – श्रीलंका ( तब सीलोन ) को किस वर्ष डोमिनियन ऑफ़ सीलोन के रूप में स्वतंत्रता प्रदान की गई थी ?
a ) 1948
b ) 1972
c ) 1947
d ) 1968
उत्तर – 1948
8 - वैज्ञानिक नाम होमो सेपियंस ( homo sapiens) का अर्थ क्या है ?
a ) सीधा आदमी
b ) लम्बा आदमी
c ) बुध्दिमान आदमी
d ) कामकाजी
उत्तर – बुद्धिमान आदमी
9 – निम्नलिखित में से किस देश को 2011 में स्वतंत्रता प्राप्त हुई ?
a ) इरीट्रिया
b ) दक्षिण सूडान
c ) स्लोवाकिया
d ) ब्रूनेई
उत्तर – दक्षिण सूडान
10 – कंप्यूटर के निर्माता / उपयोगकर्ता द्वरा एक बार प्रोग्राम किये जाने के बाद , निम्नलिखित में से किस संशोधित नहीं किया जा सकता है |
a ) EPROM
b ) RAM
c ) EEPROM
d ) ROM
उत्तर - ROM
11 – निम्नलिखित में से कौन सा सत्य है ?
a ) रेटिना पर बनने वाला प्रतिबिंब उल्टा होता है |
b ) रेटिना पर बनने वाला प्रतिबिंब मूल छवि से दोगुना होता है |
c ) रेटिना पर बनने वाले प्रतिबिंब का आकर वस्तु के समान होता है |
d ) रेटिना पर निर्मित प्रतिबिंब उर्ध्व होता है |
उत्तर – रेटिना पर प्रतिविम्ब उल्टा और वास्तविक बनता है
12 – निम्नलिखित में से जो भिन्न को चुनें |
a ) लुब्धक
b ) मंगल ग्रह
c ) नेपच्यून
d )शनि ग्रह
उत्तर – लुब्धक [Serius]
13 – रेडियम किस खनिज से प्राप्त किया जाता है ?
a ) रूटाइल
b ) हीमेटाइट
c ) चुना पत्थर
d ) पिचब्लेड
उत्तर - पिचब्लेंड
14 – 14 जुलाई 2015 को उड़ाने भरने वाला नासा का ( NASA’S) पहला अन्तरिक्ष यान कौन सा है जिसका उद्देश्य प्लूटो की ग्रह प्रणाली पर आधारित डेटा एकत्र करना है ?
a ) न्यू प्लेनेट्स
b ) न्यू होराइजंस
c ) कैसिनी साँल्सटीस
d ) यूरोप
उत्तर – न्यू होराईजन्स
15 – 2016 में, दुनिया की सर्वप्रथम तेजी से असर करने वाला रैबीज-रोधी दवा का लाँच ______में किया गया था |
a ) भारत
b ) इंग्लैण्ड
c ) दक्षिण अफ्रीका
d ) जर्मनी
उत्तर - भारत
16 – NaCI किसका रासायनिक सूत्र है ?
a ) अमोनिया
b ) पानी
c ) नमक
d ) चीनी
उत्तर - नमक
17 - रग्बी विश्व कप की मेजबानी कौन सा देश करेगा ?
a ) न्यूजीलैंड
b ) आस्ट्रेलिया
c ) इंग्लैण्ड
d ) जापान
उत्तर – जापान जबकि दक्षिण अफ्रीका विजयी रहेगा
18 – रामखेलिया किस राज्य का एक लोक नृत्य है ?
a ) हरियाणा
b ) केरल
c ) बिहार
d ) मध्य प्रदेश
उत्तर - बिहार
19 – मूलतत्वों की आवर्त सारणी बनाने वाले पहले वैज्ञानिक कौन थे ?
a ) हेनरी मोसले
b ) रोबर्ट बॉयल
c ) मेंडलीफ
d ) जॉन न्यूलैंडस
उत्तर - मेंडलीफ़
20 – नई दिल्ली में स्थित भारतीय संसद भवन की की रचना को ________द्वारा तैयार किया गया था |
a ) सर एडविन लुटियंस और सर हरबर्ट बेकर
b ) इयूक ऑफ़ कॉनट
c ) सर जॉन आर्चर और सर एडवर्ड बार्टले
d ) सर क्लाड बाटले और सर जॉन बेग
उत्तर – एडविन लुटियंस व सर हरबर्ट बेकर
21 – मानव शरीर में मौजूद निम्नलिखित कोशिकाओ में से किसमें माइटोकोंड्रिया नहीं पाया जाता है |
a ) लाल रक्त कोशिका
b ) यकृत कोशिका
c ) मासपेशी कोशिका
d ) श्वेत रक्त कोशिका
उत्तर – लाल रक्त कोशिका
22 – किस प्राणी के जीनोम को नवंबर में प्रकशित किया गया था जो 10 वर्ष तक बिना भोजन – पानी के जीवित रह सकता है और मांस पिग्लेट के रूप में भी जाना जाता है ?
a ) डेथस्टाकर स्कोर्पियन
b ) पहाड़ी बकरी
c ) टार्दीग्रेड
d ) ब्लैक माम्बा
उत्तर - टार्दीग्रेड
23 निम्नलिखित ग्रहों में से किस ग्रह का कोई चंद्रमा ( उपग्रह ) नहीं है ?
a ) वृहस्पति
b ) मंगल
c ) शुक्र
d ) नेपच्यून
उत्तर – शुक्र व बुध के पास कोई ग्रह नहीं है
24 – भारत के प्रधानमंत्री के पद हेतु नामित किये जाने के लिए एक व्यक्ति की न्यूनतम आयु कितनी होनी चाहिए |
a ) 25 वर्ष, यदि वह राज्यसभ का सदस्य है |
b ) 25 वर्ष, यदि वह लोकसभा का सदस्य है |
c ) 30 वर्ष, यदि वह राज्यसभ का सदस्य है |
d ) 30 वर्ष, यदि वह लोकसभा का सदस्य है |
उत्तर – Option A को छोड़कर सब सही है
25 – 2013 में प्रक्षेपित किया गया भारत का पहला विशेष रक्षा उपग्रह निम्नलिखित में से कौन सा है ?
a ) GSAT-7
b ) GSAT-6
c ) INSAT-4B
d ) KALPANA -1
उत्तर – GSAT-7
26- महिलाओं ने पहली बार वर्ष _______ में ओलंपिक खेलो की सभी प्रतिस्पर्धाओं में हिस्सा लिया |
a ) 1900
b ) 2012
c ) 2014
d ) 1960
उत्तर – 1900, पेरिस में आयोजन
27 – बाह्य अन्तरिक्ष में यात्रा करने वाला प्रथम मानव कौन था ?
a ) नील आर्मस्ट्रांग
b ) यूरी गागरिन
c ) बज एल्ड्रिन
d ) जॉन ग्लेन
उत्तर – युरी गागरिन
28 – भारतीय बाघों की घटती आबादी के संरक्षण के लिए शुरु की गई भारत की सर्वाधिक प्रसिद्ध वन्यजीव संरक्षण परियोजना , ‘प्रोजेक्ट टाइगर’ कौन से साल शुरु किया गया था |
a ) 1975
b ) 1973
c ) 1978
d ) 1982
उत्त्तर - 1973
29 – ब्रह्मपुत्र नदी निम्नलिखित मेंसे किस होकर प्रवाहित नही होती है ?
a ) चीन
b ) बांग्लादेश
c ) भारत
d ) नेपाल
उत्तर - नेपाल
30 – भारतीय संविधान में उल्लिखित आपातकालीन प्रावधान किस देश के संविधान से लिए गए है ?
a ) सयुंक्त राज्य अमेरिका
b ) युनाइटेड किंगडम
c ) जर्मनी
d ) कनाडा
उत्तर - जर्मनी
31 – निम्नलिखित भारतीय राज्यों में से किसमे केसर की खेती की जाती है ?
a ) जम्मू एंव कश्मीर
b ) उत्तर प्रदेश
c ) असम
d ) सिक्किम
उत्तर – जम्मू व कश्मीर
32 – निम्नलिखित में से कौन सा जल प्रदूषण का कारण नही है ?
a ) समुद्री डंपिंग
b ) घर का कचरा
c ) तट पर मछली पकड़ना
d ) तेल फैलना
उत्तर – तट पर मछली पकड़ना
33 – इस यमनी पत्रकार और राजनेता को मानव अधिकारों के क्षेत्र में उसके योगदान के लिए 2011 में नोवेल शांति पुरस्कार से सम्मानित किया गया | वह कौन है ?
a ) लेमाह बोवी
b ) तयाकुल करमान
c ) एलेन सरलीफ
d ) शिरीन इबादी
उत्तर – तवाकुल कर्मान
34 – स्वतंत्रता से पूर्व , निम्नलिखित में से कौन सी एक फ्रांसीसी कालोनी नहीं थी ?
a ) पुंडचेरी
b ) पटना
c ) सूरत
d ) गोवा
उत्तर - गोवा
35 – पशुओं की प्रजातियाँ ज्यादातर _______ के कारण लुप्तप्राय हो रही है |
a ) आवास विखंडन
b ) अम्ल वर्षा
c ) अत्यधिक शिकार
d ) पानी की कमी
उत्तर – आवास विखंडन
36 – यदि एक सर्किट का प्रतिरोध दोगुना किया जाता है, तो वोल्टेज को समान रखने
लिए सर्किट में प्रवाहित विद्युत् धारा --------
a - आधी बढ़ जाएगी
b - आधी घट जाएगी
c - स्थिर रहेगी
d - शुन्य हो जाएगी
उत्तर – आधी घट जाएगी
0 टिप्पणियाँ