नमस्कार दोस्तों मैं आप सभी kvguruji.in पर स्वागत करता हूँ| आज के इस पोस्ट में हम राज्यवार करेंट अफेयर्स के अंतर्गत मध्य प्रदेश राज्य के जनवरी से अप्रैल 2020 के करेंट अफेयर्स को प्रस्तुत कर रहे हैं और आशा करते हैं कि लेख आपको पसंद आएगा | नीचे दिए गए Print PDF बटन पर क्लिक करके आप इसकी PDF भी डाउनलोड कर सकते है
1 - मध्य प्रदेश राज्य के मुख्य सचिव के रूप मे किसे नियुक्त किया गया
उत्तर – इकबाल सिंह
M गोपाल रेड्डी का स्थान लिया
1985 बैच के IAS अधिकारी
VK जौहरी मध्य प्रदेश के नए DGP नियुक्त
उत्तर – इंदौर
केंद्रीय आवास व शहरी मामलों के मंत्री हरदीप सिंह पूरी द्वारा जारी
10 लाख से अधिक जनसंख्या की श्रेणी मे
राजकोट दूसरे व नवी मुंबई तीसरे स्थान पर
1-10 लाख – जमशेदपुर, खारगोन व चंद्रपुर
उत्तर प्रदेश करेंट अफेयर्स - Click Here
उत्तर – मध्य प्रदेश
छत्तीसगढ़ से बांधवगढ़ राष्ट्रीय पार्क मे प्रवास
38 हाथी
सर्वाधिक – कर्नाटक, असम, केरल
4 - किस राज्य की सरकार ने “मुख्यमंत्री कर्मचारी स्वास्थ्य बीमा” योजना शुरू की
उत्तर – मध्य प्रदेश
12.55 लाख कर्मचारी लाभान्वित
OPD के रूप मे प्रतिवर्ष 10000 हज़ार का मुफ्त इलाज
सामान्य उपचार के लिए प्रतिवर्ष 5 लाख रुपए व गंभीर उपचार के लिए 10 लाख रुपए तक का मुफ्त इलाज
5 - किस राज्य
की सरकार
ने कुलदीप
सिंह को वर्ष 2018 के लिए “राष्ट्रीय लता
मंगेशकर पुरस्कार” से सम्मानित
किया
उत्तर – मध्य प्रदेश
2017 के लिए गायिका सुमन कल्याणपुर व 2018 के लिए संगीत निदेशक कुलदीप सिंह को अवार्ड
2 लाख रुपए, शाल, श्रीफल व प्रशस्ति पत्र
6 -
किस राज्य की सरकार ने सभी विश्वविद्यालयों मे “गांधी पीठ” स्थापित करने के निर्देश दिये
उत्तर – मध्य प्रदेश
महाविद्यालयों मे गांधी स्तम्भ स्थापित करने के निर्देश
7 - NCAER
द्वारा जारी
भारत के पहले “NCAER
Land Records & Services Index 2020” मे कौन-सा राज्य
शीर्ष पर रहा
उत्तर – मध्य प्रदेश
NCAER – National Council of Applied Economic
Research
भूमि रिकॉर्ड को डिजिटल बनाने मे मध्य प्रदेश का स्कोर 74.9
ओड़ीशा दूसरे व महाराष्ट्र तीसरे स्थान पर
लद्दाख सबसे निचले स्थान पर
8
- जनवरी 2020 मे, भारत के किस शहर मे दो दिवसीय “SQAY प्रतियोगिता” की शुरुआत हुई
उत्तर –
भोपाल
एक भारत श्रेष्ठ भारत के अंतर्गत अंडर-21 श्रेणी मे
मार्शल आर्ट जिसमे तलवारबाजी कौशल का प्रदर्शन
8 राज्यों की टीमे शामिल
9
- जनवरी 2020 मे, मध्य प्रदेश राज्य के पहले “एयर कार्गो टर्मिनल” का उदघाटन किस शहर मे किया जाएगा
उत्तर
– भोपाल
भोपाल के राजा भोज एयरपोर्ट पर शुरुआत
10 - “युवा स्वाभिमान योजना” किस राज्य की सरकार द्वारा शुरू की गई थी
उत्तर
– मध्य प्रदेश
बेरोजगार को दिये जाने वाली वित्तीय सहायता को बढ़ाकर 5000 रुपए प्रति माह
100 के बजाय 365 दिन काम
वर्ष 2019 मे शुरुआत
11
- “प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना” [PMMVY] के कार्यान्वयन मे किस राज्य को पहला स्थान प्राप्त हुआ
उत्तर
– मध्य प्रदेश
केंद्रीय महिला व बाल विकास तथा कपड़ा मंत्री स्मृति ईरानी द्वारा सम्मान
इंदौर जिले को भी पुरस्कार
शुरुआत - 2016
गर्भावस्था के दौरान 5 हज़ार की वित्तीय सहायता
12
- “इन्टरनेशनल इंडियन फिल्म अकादमी अवार्ड्स” [IIFA] के 21वें संस्करण का आयोजन किस शहर मे किया जाएगा
उत्तर
– इंदौर
मेगा बॉलीवूड समारोह का आयोजन राजधानी भोपाल मे
आईफा आयोजकों द्वारा सलमान खान, जैकलिन फर्नाडेस व CM कमलनाथ की उपस्थिति मे घोषणा
13 - किस राज्य की सरकार द्वारा गांवों के मानचित्रण के लिए ड्रोन का उपयोग किया जाएगा
उत्तर
– मध्य प्रदेश
14
- मध्य प्रदेश के किस शहर मे “हुनर हाट” का उदघाटन किया गया
उत्तर
– इंदौर
राज्यपाल लालजी टंडन द्वारा उदघाटन
हुनर हाट अल्पसंख्यक समुदायों के कारीगरों द्वारा बनाए गए हस्तशिल्प व पारंपरिक उत्पादों की प्रदर्शनी
USTTAD – Upgrading the Skills & Training in Traditional Arts/Crafts
for Development Scheme
15
- फरवरी 2020 मे, “राष्ट्रीय जल सम्मेलन” [National Water Conclave] का आयोजन किस शहर मे किया गया
उत्तर
– भोपाल
CM कमलनाथ द्वारा मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल मे उदघाटन
The Water Man of India राजेंद्र सिंह शामिल
16
- IRCTC द्वारा संचालित भारत की तीसरी निजी ट्रेन “काशी महाकाल एक्सप्रेस” वाराणसी से किस शहर को जोड़ेगी
उत्तर
– इंदौर
16 फरवरी को PM नरेंद्र मोदी द्वारा वाराणसी मे उदघाटन व 20 से संचालन
तीन ज्योतिर्लिंग [काशी विश्वनाथ, महाकालेश्वर व ओमकारेश्वर को जोड़ेगी
17
- “एकीकृत वाहन पंजीकरण कार्ड” [Unified Vehicle
Registration] लॉंच करने वाला भारत का पहला राज्य कौन बना
उत्तर
– मध्य प्रदेश
Unified Driving License लॉंच करने वाला UP के बाद दूसरा राज्य
एक स्मार्ट कार्ड मे वाहन पंजीकरण व ड्राइविंग लाइसेन्स की QR कोड के साथ जानकारी
सीएम कमलनाथ द्वारा लॉंच
18
- “आयुष्मान भारत” योजना के अन्तर्गत राज्य से बाहर इलाज कराने वाले व्यक्तियों की सूची मे कौन-सा राज्य शीर्ष पर रहा
उत्तर
– मध्य प्रदेश
राष्ट्रीय स्वास्थ्य प्राधिकरण द्वारा जारी
MP से कुल 11,765 व्यक्ति दूसरे राज्य मे गए
उत्तर प्रदेश दूसरे व बिहार तीसरे स्थान पर
आयुष्मान भारत योजना 2018 मे लॉंच
5 लाख तक का बीमा कवर
19 - फरवरी 2020 मे जारी “भूमि रिकॉर्ड एवं सेवा सूचकांक” [Land Records & Services Index] मे किस राज्य को पहला स्थान पर रहा
उत्तर
– मध्य प्रदेश
National Council of Applied
Economic Research द्वारा जारी
ओडिशा दूसरे व महाराष्ट्र तीसरे स्थान पर
2019-20 के डाटा के आधार पर 2 टूल्स के अंतर्गत जारी
1 – किस सीमा तक राज्यों के द्वारा भूमि रिकॉर्ड डिजिटलीकरण
2 – भूमि रिकॉर्ड का मैप, प्रकार व जमीन के मालिक का सटीक रिकॉर्ड
20
- किस राज्य मे “मिर्च महोत्सव” [Nimad Chilli
Festival 2020] का आयोजन किया गया
उत्तर
– मध्य प्रदेश
मध्य प्रदेश की सरकार द्वारा खारगोन जिले मे आयोजित
मिर्च उत्पादन व मिर्च आधारित उद्योगो विशेषकर निमारी ब्रांड मिर्च को बढ़ावा देने के लिए
21
- किस राज्य की सरकार ने “राम वन गमन पथ” के निर्माण परियोजना के लिए एक ट्रस्ट का गठन किया
उत्तर
– मध्य प्रदेश
CM कमल नाथ ट्रस्ट के अध्यक्ष
चित्रकूट से अमरकंटक तक परिक्रमा मार्ग का निर्माण
सीता जी के अग्नि परीक्षा के स्थान पर एक मंदिर व म्यूजियम का निर्माण
22 - पूरे शहर को “सैनीटाइज़” करने के लिए ड्रोन का प्रयोग करने वाला भारत का पहला शहर कौन बना
उत्तर
– इंदौर
इंदौर नगर निगम द्वारा 2 ड्रोन की सहायता से सोडियम हाइपोक्लोराइट के साथ अन्य रसायन का छिड़काव
23 - किस राज्य की सरकार ने कोविड-19
से लड़ाई मे तैनात पुलिस व अन्य स्वास्थ्यकर्मियों के लिए
50 लाख रुपए के बीमा की घोषणा की
उत्तर
– मध्य प्रदेश
केंद्र सरकार द्वारा स्वास्थ्य कर्मचारियों का 50 लाख का बीमा
दिल्ली सरकार द्वारा स्वास्थ्य कर्मचारियों का 1 करोड़ का बीमा
पश्चिम बंगाल सरकार द्वारा 10 लाख का बीमा
24 - किस राज्य की सरकार ने कोविड-19
का इलाज करने वाले स्वास्थ्य कर्मियों को
10000 रुपए/माह देने की घोषणा की
उत्तर
– मध्य प्रदेश
25 - किस राज्य की सरकार द्वारा “मुख्यमंत्री
कोविड-19 योद्धा
कल्याण योजना” की घोषणा की
उत्तर
– मध्य प्रदेश
योजना के तहत आँगनबाड़ी कार्यकर्ताओं का 50 लाख रुपए का विशेष स्वास्थ्य बीमा
1 लाख आँगनबाड़ी कार्यकर्ता लाभान्वित
आँगनबाड़ी कार्यकर्ता द्वारा डोर-टू-डोर सर्वे व बच्चों को स्वास्थ्य आहार प्रदान करने के लिए हर घर का दौरा
26 - किस राज्य की सरकार ने “जीवन
शक्ति योजना” को लॉंच किया
उत्तर
– मध्य प्रदेश
शहरी क्षेत्रों मे महिलाओं को घर पर उनके बनाए गए प्रत्येक मास्क के लिए 11 रुपए देने के लिए
CM शिवराज सिंह चौहान द्वारा शुभारम्भ
काल सेंटर मे कॉल करके पंजीकरण के बाद मास्क सूती कपड़े से निर्माण की अनुमति
27 - किस राज्य की सरकार ने “जीवन
अमृत योजना” की शुरुआत की
उत्तर
– मध्य प्रदेश
राज्य के नागरिकों की प्रतिरक्षा प्रणाली को बेहतर बनाने के लिए
नागरिकों को आयुष विभाग द्वारा निर्मित त्रिकटु चूर्ण के पैकेट का वितरण
इससे पूर्व MP द्वारा जीवन शक्ति योजना व CM कोविड-19 योद्धा कल्याण योजना की भी शुरुआत
28
- वन पर्यावरण व जलवायु परिवर्तन मंत्रालय द्वारा राष्ट्रीय चंबल अभयारण्य को “Eco-Sensitive
Zone” का टैग प्राप्त
NCS,
मध्य प्रदेश के शेवपुर, मॉरेना व भिंड जिले के
435 वर्ग किमी क्षेत्र मे विस्तृत है29 - 26 जनवरी, 2020 से मध्य प्रदेश के सभी स्कूलो मे संविधान की प्रस्तावना पढ़ना अनिवार्य
30 - 63वीं राष्ट्रीय शूटिंग चैम्पियनशिप - भोपाल
31 - अमरकंटक मे नर्मदा महोत्सव का आयोजन
32 - PM-JAY के तहत मध्य प्रदेश राज्य के सर्वाधिक लोगों का राज्य के बाहर इलाज किया गया
33 - शिवराज सिंह चौहान, मध्य प्रदेश के चौथी बार मुख्यमंत्री
कुल सीट – 230, खाली सीटें – 24
BJP – 107, कॉंग्रेस - 92
1 Comments
Very helpful 🙂. Thank you.
ReplyDelete