![]() |
राजस्थान GK & Current Affairs 2020
आइये सबसे पहले राजस्थान से संबंधित कुछ बेसिक जानकारी को जान लेते हैं
राजस्थान हमारे देश के उत्तर पश्चिम में स्थित एक राज्य है जोकि 5 राज्यों- पंजाब, हरियाणा, उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश और गुजरात के साथ एक देश यानि की पाकिस्तान के साथ अपनी सीमा को साझा करता है |
राजस्थान की राजव्यवस्था
राजस्थान में कुल जिलों की संख्या 33 है
राजस्थान की राजधानी जयपुर है
राजस्थान का सबसे बड़ा जिला जैसेलमेर है
राजस्थान का सबसे छोटा जिला ढोलपुर है
स्थापना – 30 मार्च 1949
मुख्यमंत्री – अशोक गहलोत
उप-मुख्यमंत्री – सचिन पायलट
राज्यपाल – कलराज मिश्रा
विधानसभा – 200
उच्च न्यायालय – जोधपुर
लोकसभा – 25
राज्यसभा - 10
स्थापना – 30 मार्च 1949
मुख्यमंत्री – अशोक गहलोत
उप-मुख्यमंत्री – सचिन पायलट
राज्यपाल – कलराज मिश्रा
विधानसभा – 200
उच्च न्यायालय – जोधपुर
लोकसभा – 25
राज्यसभा – 10
राजस्थान के राष्ट्रीय प्रतीक
राजकीय पशु – ऊंट और चिंकारा
राजकीय पक्षी – गोदवान
राजकीय पुष्प – रोहिडा
राजकीय वृक्ष – खेजड़ी
राजकीय मुहर – अशोक चक्र
राजकीय खेल – बास्केटबाल
राजकीय नृत्य - घूमर
राजस्थान में 5 राष्ट्रीय
पार्क है
1 – रेगिस्तान राष्ट्रीय पार्क
2 – सरिस्का राष्ट्रीय पार्क
3 – रणथम्बौर राष्ट्रीय पार्क
4 – मुकुंद्रा हिल्स राष्ट्रीय पार्क
5 – केवलादेव राष्ट्रीय पार्क
राजस्थान राज्य में 3 टाइगर
रिजर्व स्थित हैं
1 – सरिस्का टाइगर रिजर्व
2 – रणथम्बौर टाइगर रिजर्व
3 – मुकुन्द्रा हिल्स टाइगर रिजर्व
राजस्थान में रामसर
स्थल की संख्या 2 है
1 – सांभर झील
2 – केवलादेव रामसर स्थल
राजस्थान में दो पक्षी विहार
हैं
1 – केवलादेव पक्षी विहार
2 – मरुस्थल पक्षी विहार
राजस्थान करेंट
अफेयर्स 2020
1 - जनवरी 2020 मे, प्रत्येक माह के पहले दिन को किस राज्य ने “ज़ीरो
व्हीकल डे” के रूप मे घोषित किया
उत्तर – राजस्थान
सड़क सुरक्षा व वायु प्रदूषण मे कमी के दृष्टिकोण से
साइकिल या सार्वजनिक परिवहन का उपयोग
2
- जल शक्ति मंत्रालय द्वारा राज्य व केंद्र सरकार के जल विभागों की समीक्षा मे दक्षता लक्ष्यों पर मापदण्डों के लिए किस राज्य को सर्वश्रेष्ठ स्थान मिला
उत्तर – गुजरात
जल शक्ति मंत्रालय द्वारा Central & State Governmental water departments
based on their efficiency targets for 2019 रैंकिंग जारी
दामोदर घाटी निगम दूसरे व राजस्थान स्थान पर
2018 में राजस्थान 16वे स्थान पर
दिल्ली सबसे निचले स्थान पर
केंद्र सरकार के विभागों मे Survey of India पहले, National Institute of Hydrology दूसरे व Central Water
Commission तीसरे स्थान पर
3 - फरवरी 2020 मे, किस राज्य
मे “मुक्ति कारवां संदेश रथ” को हरी
झंडी दिखाई
गई
उत्तर – राजस्थान
बाल मजदूरी, बालको के प्रति दुर्व्यवहार व बाल शोषण के खिलाफ लोगो को संदेश देने के लिए
4 - किस राज्य की सरकार ने “ट्रांसजेंडर समुदाय” के लिए अलग से पहचान पत्र जारी करने की घोषणा की
उत्तर – राजस्थान
5 - NTPC किस राज्य मे “नोख
सौर पार्क” की स्थापना करेगा
उत्तर – राजस्थान
क्षमता – 925MW
जैसलमेर जिले मे स्थापित करने के लिए राजस्थान सोलर पार्क विकास कम्पनी के साथ समझौता
NTPC द्वारा 3500 करोड़ और RSDCL द्वारा आधारभूत संरचना के लिए 450 करोड़ का निवेश
6 - लोकसभा अध्यक्ष “ओम बिरला” ने किस राज्य मे “सुपोषित माँ
अभियान” को लॉंच किया
उत्तर – राजस्थान
राजस्थान के कोटा शहर मे लॉंच
प्रथम चरण मे 1000 गर्भवती महिलाओं को 17 किग्रा संतुलित आहार के किट का वितरण
गर्भवती महिला को गोंद लेने के लिए वेब पोर्टल की भी घोषणा
7 - किस देश के न्यायिक अधिकारियों का भारत मे प्रशिक्षण कार्यक्रम शुरू हुआ
उत्तर – नेपाल
नेपाल सर्वोच्च न्यायालय के न्यायिक अधिकारियों का राजस्थान के राष्ट्रीय विधि विश्वविद्यालय जोधपुर मे पहले प्रशिक्षण कार्यक्रम की शुरुआत
राजधानी – काठमांडू
राष्ट्रपति – विद्या देवी भण्डारी
प्रधानमंत्री – KP शर्मा ओली
8 - किस राज्य
की पुलिस
ने लॉकडाउन
के दौरान
घरों से बाहर निकलने
की अनुमति
के लिए
“राजकॉप” एप लॉंच किया
उत्तर – राजस्थान
9 - किस राज्य की सरकार ने कोरोना वायरस के कारण सेवानिवृत्त होने वाले सभी डाक्टरों की सेवा मे विस्तार की घोषणा की
उत्तर – राजस्थान
10 - “नियंत्रक महालेखा
परीक्षक” [CAG] की रिपोर्ट के अनुसार पर्यावरण सम्बन्धी अपराधों मे कौन-सा राज्य शीर्ष पर रहा
उत्तर – राजस्थान
2014-16 के बीच कुल अपराधों का 40.59% राजस्थान मे
वन भूमि प्रयोग, जंगली जानवरो को पकड़ना, जहर देना, शिकार करना आदि शामिल
CAG
स्थापना – 1858
CAG – राजीव महर्षि
11
- 30 मार्च को भारत के किस राज्य ने अपना स्थापना दिवस मनाया
उत्तर – राजस्थान
30 मार्च 1949 को भारतीय संघ
में शामिल
हुआ था
12 - कोविड-19 के लिए “रैपिड
परीक्षण” शुरू करने वाला देश का पहला राज्य कौन बना
उत्तर – राजस्थान
कोरोना वायरस टेस्ट के लिए RT-PCR का प्रयोग
एक ऐसा टेस्ट जिसका जांच के बाद तुरंत परिणाम [Not Confirmatory Test]
रक्त सैंपल के माध्यम से रक्त मे Antibody का परीक्षण
13 - किस राज्य की सरकार ने परामर्श व दवा वितरण के लिए “आयु” व “सेहत
साथी” एप लॉंच किया
उत्तर – राजस्थान
हेल्थकेयर स्टार्टअप MedCords के साथ मिलकर लॉंच
लॉकडाउन के दौरान लोगों को चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराने के लिए
राजस्थान कोविड-19 के लिए रैपिड टेस्ट की शुरुआत करने वाला पहला राज्य
14 - किस राज्य की सरकार ने विज्ञान व प्रौद्योगिकी विभाग के साथ मिलकर “वन धन योजना:
कोविड-19 के बाद सबक” पर वेबिनार का आयोजन किया
उत्तर – राजस्थान
TRIFED व जनजातीय मामलों के मंत्रालय के साथ मिलकर आयोजन
TRIFED द्वारा वन धन सामाजिक दूरी जागरूकता अभियान के लिए यूनिसेफ के साथ साझेदारी
कोविड-19 से संबन्धित सुरक्षा उपायों के संदर्भ मे आयोजन
वन धन योजना 2018 मे छत्तीसगढ़ से लॉंच
15 - किस राज्य की सरकार ने ग्रामीण क्षेत्र के लोगों को नशे की लत से बचाने के लिए “स्वास्थ्य
मित्र” के नियुक्ति की घोषणा की
उत्तर – राजस्थान
स्वास्थ्य मंत्री रघु शर्मा की अध्यक्षता मे निर्णय
निरोगी राजस्थान अभियान के अंतर्गत 40 वर्ष से अधिक आयु के व्यक्ति की नियुक्ति
16 - किस राज्य की सरकार ने “ऑनलाइन
श्रम रोजगार
विनिमय” का शुभारम्भ किया
उत्तर – राजस्थान
CM अशोक गहलोत द्वारा वीडियो कान्फ्रेंसिंग के माध्यम से राज कौशल पोर्टल व ऑनलाइन श्रमिक रोजगार विनिमय की शुरुआत
श्रमिकों को रोजगार देने मे सुगमता के लिए
Covid 19 प्रबंधन सूचकांक मे प्रथम स्थान पर
17 - 23 जनवरी, 2020 को “जयपुर
साहित्य त्यौहार” के किस संस्करण का आयोजन किया गया ?
उत्तर – 13वें
राजस्थान के CM अशोक गहलोत द्वारा 5 दिवसीय कार्यक्रम का उद्घाटन
इसी दौरान कवि अरविन्द कृष्णा मेहरोत्रा को महाकवि कन्हैयालाल सेठिया अवार्ड से सम्मानित किया गया व अश्विन संघी की पुस्तक “The Vault of Vishnu” लांच की गई
ग्राफिक डिजाईनर स्नेह पम्नेजा को ऑक्सफ़ोर्ड बुकस्टोर बुक कवर prize 2020 से सम्मानित किया गया
18 - NCRB द्वारा 2018 के लिए सर्वाधिक आर्थिक अपराधों की सूची राजस्थान किस स्थान पर रहा ?
उत्तर – दुसरे
2018 में कुल 50 लाख अपराध पंजीकृत
आर्थिक अपराधो में उत्तर प्रदेश के बाद राजस्थान दुसरे स्थान पर रहा
19 - “प्रधानमंत्री फसल
बीमा योजना” पर चौथे सम्मलेन का आयोजन राजस्थान के किस शहर में किया गया ?
उत्तर – उदयपुर
कृषि व किसान कल्याण मामलों के मंत्रालय के सचिव संजय अग्रवाल द्वारा उद्घाटन
PM नरेंद्र मोदी द्वारा 18 फ़रवरी 2016 को PMFBY योजना लांच
20 - महिलाओ का सबसे बड़ा अध्यात्मिक संस्थान “ब्रह्माकुमारी
संस्थान” राजस्थान में कहाँ स्थित है ?
उत्तर – माउंट
आबू
ब्रह्माकुमारी संस्थान दादी जानकी का 104 वर्ष की आयु में निधन
21 - मई 2020 में, “e-NAM प्लेटफॉर्म” में राजस्थान की कुल कितनी मंडिया जोड़ी गयी ?
उत्तर – 94
कुल 7 राज्यों की 200 मंडिया जोड़ी गई
सबसे ज्यादा राजस्थांन से जोड़ी गई थी
कुल 1000 मंडियों को जोड़ने का लक्ष्य
7 राज्य – आन्ध्र प्रदेश, गुजरात, ओडिशा, राजस्थान, तमिलनाडू, उत्तर प्रदेश व कर्नाटक
22 - लॉकडाउन के दौरान मनरेगा के तहत रोजगार देने में राजस्थान किस स्थान पर रहा ?
उत्तर – दुसरे
उत्तर प्रदेश के बाद 53.45 लाख श्रमिको को काम देने के साथ राजस्थान दुसरे स्थान पर
23 - राजस्थान सरकार ने किस नाम से ऑनलाइन श्रमिक एक्सचेंज लांच किया
उत्तर – राज
श्रमिक
CM अशोक गहलोत द्वारा दुसरे राज्य के प्रवासियों को रोजगार देने व उद्योगों में श्रमिको की कमी को दूर करने लिए लांच
सुचना व प्रौद्योगिकी विभाग द्वारा Rajasthan Skill & Livelihood Development Corporation द्वारा निर्मित
24 - राजस्थान की सरकार ने किस कंपनी के साथ 100 स्कुलो में स्मार्ट क्लासरूम बनाने के लिए समझौता किया ?
उत्तर – पॉवरग्रिड
व EdCIL
1.85 करोड़ के रूपये से 100 स्कुलो में स्मार्टक्लास निर्माण के लिए समझौता
1 से 12वीं तक के छात्रों के लिए ई-कंटेंट सिलेबस व 1 स्कूल में 4 ट्रेंड शिक्षक की नियुक्ति
PowerGrid
मुख्यालय – गुरुग्राम
CMD – K श्रीकांत
Educational Consultants India Limited
मुख्यालय – नोयडा
25 - राजस्थान सरकार ने कितने रूपये के प्रारंभिक बजट के साथ “इंदिरा
रसोई योजना” लांच की ?
उत्तर – 100 करोड़
रूपये
CM अशोक गहलोत द्वारा गरीबो को दिन में दो बार भोजन देने के लिए शुरुआत
2016 में शुरू की गई अन्न्नापुर्ना रसोई की तर्ज पर शुरु
5 रूपये में नाश्ता व 8 रूपये भोजन की सुविधा
0 टिप्पणियाँ