जय हिन्द दोस्तों, kvguruji.in पर आप सभी का स्वागत है, इस पोस्ट में आज हम आपके लिए Daily
Current Affairs के अंतर्गत विभिन्न अख़बारों जैसे द हिन्दू, लाइव मिन्ट, बिजनेस स्टैण्डर्ड, इकनोमिक टाइम्स, पत्र सुचना कार्यालय [PIB] से चुन कर “9 सितम्बर 2020” के करेंट अफेयर्स प्रस्तुत कर रहें हैं | करेंट अफेयर्स की यह सीरिज SSC CGL, CHSL,
CPO, Railway Group D, State PCS, Bank PO, Bank Clerk, RRB NTPC व अन्य सभी प्रतियोगी परीक्षाओ के लिए उपयोगी होगी |
1 -
प्रत्येक वर्ष “अंतर्राष्ट्रीय
साक्षरता दिवस” कब मनाया जाता है ? When
is "International Literacy Day" celebrated every year?
उत्तर – 8 सितम्बर
व्यक्तियों, समुदायों आदि में साक्षरता के महत्त्व व साक्षर समाज के निर्माण के प्रयासों के बारे में जागरूकता फ़ैलाने के लिए
THEME – Literacy teaching & Learning
in the COVID-19 Crisis & Beyond
युनेस्को द्वारा वर्ष 1966 में घोषित
2 - “राष्ट्रीय
सांख्यिकी कार्यालय” [NSO] द्वारा जुलाई 2017 से जून 2018 के सर्वे के आधार पर जारी रिपोर्ट में कौन-सा राज्य शीर्ष पर रहा ? Which
state topped the report released by the "National Statistics Office"
[NSO] based on the survey from July 2017 to June 2018?
उत्तर – केरल
NSO द्वारा जुलाई 2017 से जून 2018 की अवधि के साक्षरता पर किये सर्वे की रिपोर्ट जारी
96.2% दर के साथ केरल पहले, 88.7% के साथ दिल्ली दुसरे व 87.6% के साथ उत्तराखंड तीसरे स्थान पर
66.4% के साथ आन्ध्र प्रदेश सबसे निचले स्थान पर
कुल साक्षरता – 77.7%
ग्रामीण – 73.5% व शहरी 87.7%
राजस्थान में पुरुष साक्षरता दर 80.8% व महिला साक्षरता दर 57.6%
3 -
किस राज्य की सरकार ने एक नई “इलेक्ट्रानिक्स
व हार्डवेयर
विनिर्माण नीति” की घोषणा की ? Which
state government announced a new "Electronics and Hardware Manufacturing
Policy"?
उत्तर – तमिलनाडू
2025 तक तमिलनाडू के इलेक्ट्रानिक्स उद्योग को 100 अरब डॉलर तक पहुँचाने व भारत के कुल इलेक्ट्रानिक निर्यात में 25% की योगदान के उद्देश्य से घोषित
2024 तक 1 लाख से अधिक लोगों को कौशल प्रशिक्षण
नोट – CM IK पलानास्वामी द्वारा 15 शिक्षको को डॉ राधाकृष्णन पुरस्कार
4 -
भारत सरकार द्वारा किस वर्ष “ऑपरेशन
ग्रीन” की शुरुआत की गई थी ? In
which year "Operation Green" was launched by the Government of India?
उत्तर – 2018-19
500 करोड़ रूपये के बजट से ऑपरेशन फ्लड के तहत वित्तीय वर्ष 2018-19 के बजट में घोषित
किसानो को उनके उत्पादों के सही दाम दिलाने व टमाटर, प्याज व आलू की सप्लाई को स्थिरता प्रदान करने के शुरू
हाल ही में केंद्र सरकार द्वारा जम्मू व कश्मीर में किसानो द्वारा उगाये जाने वाले फल व सब्जियो तक विस्तृत
सभी प्रकार के फलों व सब्जियों के लिए 6 माह तक पायलट बेसिस पर विस्तारित
5 -
“R मसाकुई” को किस देश में भारत का अगला उच्चायुक्त नियुक्त किया गया ? In which country
was "R Masakui" appointed as the next High Commissioner of India?
उत्तर – जमैका
वर्तमान में जिम्बाम्बे गणराज्य में भारत के राजदूत
जमैका कैरेबियन द्वीप समूह में स्थित देश
राजधानी – किंग्सटन
मुद्रा – डॉलर
PM – एंड्रयू होल्नेस
6 -
“नोविचोक” जोकि हाल ही में समाचारों में रहा है, क्या है ? What
is the "Novichok" that has been in the news recently?
उत्तर – जहर
रूस के प्रसिद्ध नेता “अलेक्सी नवलनी” को रूस की सरकार द्वारा “नोविचोक” जहर देकर मारने की कोशिश
जर्मनी की राजधानी बर्लिन में अलेक्सी नवलनी का कोमा की स्थिति में इलाज जिससे जर्मनी व रूस के संबंधों में तनाव की स्थिति
नोविचोक से तंत्रिका तंत्र के न्यूरॉन पर असर
7 -
किस राज्य की सरकार द्वारा “कोविड-19
विजय रथ” को रवाना किया गया ? Which
state's government dispatched the “Covid-19 Vijay Rath"?
उत्तर – गुजरात
गुजरात के CM विजय रुपानी द्वारा वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिये covid-19 विजय रथ को रवाना किया
कोविड-19 के प्रति जागरूकता के लिए रवाना किया गया
8 -
अमेरिकी राष्ट्रपति “डोनाल्ड
ट्रंफ” ने सर्बिया व किस देश के बीच एक वर्ष के लिए शांति समझौता करवाया ? US President
"Donald Trump" signed a one-year peace deal between Serbia and which
country?
उत्तर – कोसोवो
कोसोवो व सर्बिया प्राचीन समय में युगोस्लाविया के भाग थे
डोनाल्ड ट्रंफ की मध्यस्थता से दोनों देशों के बीच 1 वर्ष के लिए आर्थिक गतिविधि को बढ़ावा देने के लिए शांति समझौता
कोसोवो
राजधानी – प्रिस्टीना
PM – अब्दुल्लाह होती
सर्बिया
राजधानी – बेलग्रेड
राष्ट्रपति – एलेक्जेंडर वुसिक
9 -
विश्व बैंक ने किस राज्य में “रोड्स
ट्रांसफार्मेशन प्रोजेक्ट” के लिए $82 मिलियन [600 करोड़] के ऋण के लिए समझौता किया ? In
which state did the World Bank enter into an agreement for a loan of $ 82
million [600 million] for the "Roads Transformation Project"?
उत्तर – हिमाचल प्रदेश
विश्व बैंक के International Bank for Reconstruction & Development द्वारा राज्य के सडकों को बेहतर बनाने के लिए 15 वर्ष के परिपक्वता अवधि के साथ $82 मिलियन के ऋण के लिए समझौता
विश्व बैंक
स्थापना – 1944
मुख्यालय – वाशिंगटन DC
अध्यक्ष – डेविड माल्पस
10
- सितम्बर 2020 में किस राज्य की सरकार ने अपनी तरह का पहला “आपका
मित्र” नामक शैक्षणिक चैटबोट लांच किया ? Which
state government launched its first of its kind educational chatboat named
"Your friend" in September 2020?
उत्तर – हरियाणा
हरियाणा के CM मनोहर लाल खट्टर द्वारा आपका मित्र चैटबोट व सरकारी व स्ववित्त संस्थानों में 2020-21 सत्र के लिए स्नातक कोर्स में प्रवेश के लिए ऑनलाइन प्रवेश प्लेटफॉर्म भी लांच
छात्रों के प्रवेश से सम्बन्धी सवालों के जवाब के लिए चैट-बोट लांच
National Informatics Centre द्वारा उच्च शिक्षा विभाग के साथ मिलकर निर्मित
11
- भारत के किस राज्य में पहला “Cannabis medicine
project” शुरू किया जायेगा ? In
which state of India will the first "Cannabis medicine project" be
started?
उत्तर – जम्मू व कश्मीर
कनाडा के सहयोग से जम्मू में CSIR – Indian Institute of Integrative Medicine में स्थापित
केन्द्रीय उत्तरी पूर्वी विकास, PMO, लोक शिकायत राज्य मंत्री डॉ जितेन्द्र सिंह द्वारा घोषणा
उत्तरी भारत का पहला बायोटेक औद्योगिक पार्क जम्मू व कश्मीर के कठुआ में स्थपित किये जाने की भी घोषणा
12
- “जॉनी बक्शी” जिनका हाल ही में निधन हुआ, प्रसिद्ध कौन थे ? "Johnny
Bakshi" who died recently, who was famous for?
उत्तर – फिल्म निर्माता व निर्देशक
डाकू व पुलिस व खुदाई फिल्मो के निर्देशक तथा मंजिले और भी है, रावन तथा फिर तेरी कहानी याद के निर्माता
ऑस्कर पुरस्कार विजेता निदेशक जिरी मेंजेल का भी निधन हुआ
13
- भारत, इजराइल व अन्य किस देश के बीच आयोजित सम्मेलन में 5G तकनीक पर सहयोग पर सहमती बनी ? Cooperation
on 5G technology was agreed in the conference organized between India, Israel
and which other country?
उत्तर – अमेरिका
सिलिकॉन घाटी-बेंगलुरु व तेल अवीव को प्रौद्योगिकी के क्षेत्र में सहयोग के लिए PM नरेन्द्र मोदी द्वारा 2017 में पहली बार इस त्रिपक्षीय सम्मेलन की शुरुआत
2020 में आयोजित सम्मेलन में तीनो देशों के बीच 5G प्रौद्योगिकी पर सहयोग को लेकर सहमति
राजधानी – वाशिंगटन DC
राष्ट्रपति – डोनाल्ड ट्रंफ
14
- किस बैंक ने हाई नेट वर्थ वाले व्यक्तियों के लिए “Signature Visa Debit Card” लांच किया ? Which
bank launched the "Signature Visa Debit Card" for high net worth
individuals?
उत्तर – बैंक ऑफ़ इंडिया
बैंक ऑफ़ इंडिया द्वारा अपने 115वें स्थापना दिवस पर अंतर्राष्ट्रीय कांटेक्टलेस डेबिट कार्ड “Signature With Visa Card” लांच
कार्ड के माध्यम से अधिकतम 5 लाख का POS लेन-देन व 1 लाख तक ATM से निकासी
बैंक ऑफ़ इंडिया
मुख्यालय – मुम्बई
MD व CEO – अतानु कुमार दास
कल के प्रश्नों के उत्तर
1 - साइबरपीस फाउंडेशन द्वारा छात्रों में साइबर सुरक्षा के प्रति जागरूकता के लिए किसके साथ समझौता – व्हाट्सएप
2 - 10 हफ्ते, 10 बजे, 10 मिनट 10 सप्ताह अभियान किस राज्य द्वारा शुरू – दिल्ली
3 - वंसदा राष्ट्रीय पार्क किस राज्य में स्थित – गुजरात
4 - इन्द्रावती टाइगर रिजर्व किस राज्य में स्थित – छत्तीसगढ़
5 - बादलखोल-तमोरपिंगला एलीफैंट रिजर्व किस राज्य में स्थित – छत्तीसगढ़
0 Comments