जय हिन्द दोस्तों, kvguruji.in पर आप सभी का स्वागत है, इस पोस्ट में आज हम आपके लिए Daily
Current Affairs के अंतर्गत विभिन्न अख़बारों जैसे द हिन्दू, लाइव मिन्ट, बिजनेस स्टैण्डर्ड, इकनोमिक टाइम्स, पत्र सुचना कार्यालय [PIB] से चुन कर “8 सितम्बर 2020” के करेंट अफेयर्स प्रस्तुत कर रहें हैं | करेंट अफेयर्स की यह सीरिज SSC CGL, CHSL,
CPO, Railway Group D, State PCS, Bank PO, Bank Clerk, RRB NTPC व अन्य सभी प्रतियोगी परीक्षाओ के लिए उपयोगी होगी
Buy August 2020 Ebook - Click Here
1 - हाल ही में पहला “नीले
आसमान के लिए स्वच्छ
हवा का अंतर्राष्ट्रीय दिवस” कब मनाया गया ? Recently
the first "International Day of Clean Air for Blue Skies" was
celebrated when?
उत्तर
– 7 सितम्बर
मानव स्वास्थ्य की रक्षा, वायु प्रदुषण को कम करने व हवा की गुणवत्ता में सुधार के प्रति जागरूकता के लिए मनाया जाता है
THEME – Clean Air for All
UNGA द्वारा दिसम्बर 2019 में घोषित किया गया
केन्द्रीय मंत्री प्रकाश जावडेकर की अध्यक्षता में राष्ट्रीय स्वच्छ वायु प्रोग्राम के तहत वेबिनार का आयोजन किया गया
2 - सितम्बर 2020 में किस खगोलीय पिंड के उच्च अक्षांशों पर रस्ट[जंग] के साक्ष्य प्राप्त हुए ? Evidence
of rust [rust] was found at high latitudes of which celestial body in September
2020 ?
उत्तर – चन्द्रमा
इसरो के चंद्रयान-1 के ऑर्बिटर के Moon Minearalogy mapper Instrument [M3] द्वारा चन्द्रमा के उच्च अक्षांशों पर Iron Oxide की खोज की गई
इसरो द्वारा वर्ष 2008 में चंद्रयान-1 मिशन लांच किया गया था और 2008 में ही चंद्रयान-1 द्वारा चन्द्रमा की सतह पर जल की खोज की गई थी
M3 नासा की Jet Propulsion Laboratory द्वारा निर्मित किया गया है
3 - सितम्बर 2020 में, भारत की किस टेलिकॉम कंपनी ने अपने नाम को बदल दिया ? In
September 2020, which telecom company of India changed its name?
उत्तर
– वोडाफोन आईडिया
वोडाफोन आईडिया कंपनी का नया नाम VI होगा
जून 2020 की रिपोर्ट के अनुसार VI के सब्सक्राइबर 408 मिलियन से कम होकर 280 मिलियन होने के कारण निर्णय लिया गया
2018 में वोडाफोन व आईडिया का आपस में विलय हुआ था
मुख्यालय – मुम्बई, गांधीनगर
अध्यक्ष – KM बिरला
4 - “Federation of Automobile Dealers Asdsociation” के नए अध्यक्ष कौन बने ? Who
became the new president of "Federation of Automobile Dealers
Asdsociation"?
उत्तर
– विंकेश गुलाटी
विंकेश गुलाटी 2020-22 तक के लिए FADA के 35वें अध्यक्ष बने तथा FADA के वर्तमान अध्यक्ष आशीष हर्षराज काले का स्थान लेंगे
FADA
स्थापना – 1964
मुख्यालय – नई दिल्ली
5 - किस अफ़्रीकी देश ने “रसद
आपूर्ति श्रृंखला
परिवर्तन” के लिए भारतीय टेक कंपनी “TCS” के साथ एक समझौता किया ? Which
African country entered into an agreement with the Indian tech company
"TCS" for "logistics supply chain transformation"?
उत्तर
– दक्षिण अफ्रीका
दक्षिण अफ्रीका की Transport Port Terminals द्वारा एकीकृत ऑनलाइन लोजिस्टिक्स मार्केटप्लेस प्लेटफार्म “Cargo Connect” के विकास के लिए समझौता किया
राजधानी – प्रिटोरिया [E], केपटाउन[L] व ब्लोमफोंटेन[J]
मुद्रा – रैंड
राष्ट्रपति – शिरिल रामापोसा
6 - “Ernst & Young रिपोर्ट” के अनुसार भारत की कृषि प्रौद्योगिकी कितने वर्षों में $24.1 बिलियन तक पहुँच सकती है? According
to the "Ernst & Young Report" how many years can India's
agricultural technology reach $ 24.1 billion?
उत्तर
– 5
Ernst & Young रिपोर्ट के अनुसार भारत का कृषि-प्रौद्योगिकी क्षेत्र $204 मिलियन का है
वर्तमान में भारत में कुल 500 एग्रीटेक स्टार्टअप्स है
7 - सितम्बर 2020 में, किस देश ने “हाइपरसोनिक
टेक्नोलॉजी डेमोन्स्त्रेटर
व्हीकल” का परीक्षण किया ? In
September 2020, which country tested the "Hypersonic Technology
Demonstrator Vehicle"?
उत्तर
– भारत
DRDO द्वारा Hypersonic Technology Demonstrator Vehicle का परीक्षण किया गया
HSTDV का स्वदेशी स्क्रैमजेट प्रोपल्शन सिस्टम की सहायता से अब्दुल कलाम द्वीप पर परीक्षण किया गया
DRDO द्वारा इजराइल व UK की सहायता से इस तकनीक का विकास किया गया है और अमेरिका, रूस व चीन के बाद HSTDV का सफल परीक्षण करने वाला भारत दुनिया का चौथा देश बना
HSTDV तकनीक की सहायता से क्रूज व्हीकल की गति 6 मैक तक बढाई जा सकती है
8 - सितम्बर 2020 में, “F-1 इटैलियन ग्रैंड
प्रिक्स 2020” रेसिंग टूर्नामें किसने जीता ? In
September 2020, who won the "F-1 Italian Grand Prix 2020" racing
tournament?
उत्तर –
पियरे गैसली
फ़्रांस व अल्फा तौरी के पियरे गैसली विजेता जबकि स्पेन के कार्लोस सैंज जूनियर दुसरे व लोन्स स्ट्रोक तीसरे स्थान पर रहे हैं
70वाँ एनिवर्सरी ग्रान्ड प्रिक्स – मैक्स वर्सतप्पन
ब्रिटिश, हंगेरियन, स्तिएरमार्क GP,
स्पेनिस GP,
बेल्जियन
– लुईस हैमिल्टन[मर्सिडीज]
आस्ट्रेलियन ग्रान्ड प्रिक्स – वाल्टेरी वोटास
9 - “इयान
बेल” जिन्होंने हाल ही में क्रिकेट से संन्यास की घोषणा की, वे किस देश के खिलाड़ी है ? "Ian
Bell", who recently announced his retirement from cricket, is a player
from which country?
उत्तर
– इंग्लैंड
इंग्लैंड के बल्लेबाज इयान बेल द्वारा घरेलु सत्र के सभी मैच समाप्त होने के बाद सभी प्रारूपो से संन्यास की घोषणा की
इंग्लैंड की तरफ से 118 टेस्ट, 161 एकदिवसीय व 8 T-20 मैच खेला
10 - किस राज्य/UT की सरकार ने प्रशासनिक सेवा अधिकारियो के लिए “SPARROW सिस्टम” लांच किया ? Which
state / UT government launched the "SPARROW system" for
administrative service officers?
उत्तर
– जम्मू व कश्मीर
जमू व कश्मीर के राज्यपाल मनोज सिन्हा द्वारा “Smart Performance Appraisal Report Recording Online Window की शुरुआत की गई
J&K के प्रशासनिक सेवा के अधिकारियो के मूल्याङ्कन की बेहतर निगरानी व कार्यों को समय पर पूरा करने के लिए शुरू किया गया
राष्ट्रीय सुचना विज्ञान केंद्र द्वारा जम्मू कश्मीर ई-प्रशासन एजेंसी व सूचना प्रौद्योगिकी विभाग द्वारा कार्यान्वयन किया जायेगा
11 - सितम्बर 2020 में, किस देश ने चीन के “KRA नहर प्रोजेक्ट” को रद्द कर दिया ? In
September 2020, which country canceled China's "KRA Canal Project"?
उत्तर
– थाईलैंड
हिन्द महासागर व दक्षिण चीन सागर में आसानी से पहुँचने के लिए चीन द्वारा 120 किमी लम्बे KRA Canal का निर्माण किया जाना था
इससे पूर्व म्यांमार देश भी China Myanmar Economic Corridor से अलग हुआ
राजधानी – बैंकाक
मुद्रा – थाई बहत
PM – प्रयान चान-ओ-चा
12 - सितम्बर 2020 में जारी चौथे “स्टेट
बिजनस रिफार्म
एक्शन प्लान
2019” रैंकिंग में कौन-सा राज्य शीर्ष पर रहा ? Which
state topped the fourth "State Business Reform Action Plan 2019"
ranking released in September 2020?
उत्तर
– आन्ध्र प्रदेश
Department of Industrial Promotion & Internal Trade द्वारा निर्मित रिपोर्ट वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण द्वारा जारी किया गया
भारत के राज्यों द्वारा आत्मनिर्भर भारत अभियान के लिए व्यापार सुगमता को बढाने के लिए किये गए प्रयास पर आधारित है
उत्तर प्रदेश दुसरे व तेलंगाना तीसरे स्थान पर रहे जबकि त्रिपुरा सबसे निचले पायदान पर रहा
13 - टोकन सैनिटेशन के लिए “पराबैंगनी
प्रौद्योगिकी” का प्रयोग करने वाली भारत की पहली मेट्रो कौन बनी ? Who
became the first metro in India to use "ultraviolet technology" for
token sanitation?
उत्तर
– लखनऊ मेट्रो
लखनऊ मेट्रो द्वारा यात्री को दिए जाने वाले टोकन का Ultra-Voilet Technology के द्वारा सैनिताइजेशन किया जा रहा है
लखनऊ मेट्रो गो-स्मार्ट कार्ड के साथ टोकन/टिकटों के लिए कैशलेस सुविधा प्रदान करने वाली पहली मेट्रो बन गई
14 - भारतीय संविधान का ऐतिहासिक मामला “केशवानंद
भारती मामला
1973” किससे संबंधित था ? The
historical case of Indian Constitution, "Kesavananda Bharati Case 1973"
was related to
उत्तर
– मूल संरचना
केशवानंद भारती जी का हाल ही में निधन हुआ
स्वामी केशवानंद भारती केरल के एड्ने मठ के प्रमुख थे
13 जजों की संवैधानिक पीठ द्वारा केशवानंद भारती बनाम केरल राज्य मामले का 24 अप्रैल 1973 में ऐतिहासिक फैसला आया था
संसद को संविधान में ART 368 के तहत संविधान में संशोधन का अधिकार पर मूल संरचना में कोई परिवर्तन नहीं कर सकती है
कल के प्रश्नों के उत्तर
1 - किस IIT संस्थान द्वारा N-95 मास्क को कीटाणुरहित करने के लिए “Chakr
DeCoV” लांच – IIT दिल्ली
2 - माउन्ट सिनाबुंग ज्वालामुखी किस देश में स्थित - इंडोनेशिया
3 - मुख्यमंत्री किसान सहाय योजना किस राज्य द्वारा शुरू – गुजरात
4 - इंटरनेश्नल बुकर प्राइज 2020 की विजेता – मरिएके लुकास रिज्नेवेल्ड
5 -23.9% GDP का मतलब – पिछले वित्तीय वर्ष की पहली तिमाही में GDP की तुलना में इस वर्ष -23.9% की कमी
0 Comments