Latest Post

10/recent/ticker-posts

7 September 2020 Current Affairs KV Guruji


जय हिन्द दोस्तोंkvguruji.in पर आप सभी का स्वागत हैइस पोस्ट में आज हम आपके लिए Daily Current Affairs के अंतर्गत विभिन्न अख़बारों जैसे हिन्दू, लाइव मिन्ट, बिजनेस स्टैण्डर्ड, इकनोमिक टाइम्स, पत्र सुचना कार्यालय [PIB] से चुन कर 7 सितम्बर 2020” के करेंट अफेयर्स प्रस्तुत कर रहें हैं | करेंट अफेयर्स की यह सीरिज SSC CGL, CHSL, CPO, Railway Group D, State PCS, Bank PO, Bank Clerk, RRB NTPC अन्य सभी प्रतियोगी परीक्षाओ के लिए उपयोगी होगी
Buy August 2020 Ebook - Click Here

1 - “National Institute of Urban Affairs” ने किस IIT संस्थान के साथ अपने “BASIIC” प्रोग्राम के लिए साझेदारी की ? "National Institute of Urban Affairs" partnered with which IIT institute for its "BASIIC" program?

उत्तर – IIT रोपड़

BASIIC – Building Accessible Safe Inclusive Indian Cities

Policy Research Technical Support Knowledge Creation के लिए समझौता किया

BASIIC प्रोग्राम के तहत भारत के शहरों को दिव्यांग, बुजुर्ग, महिलाएं बच्चों के लिए सुगम्य बनाने का लक्ष्य रखा गया है



2 - सितम्बर 2020 में आयोजित ब्रिक्स समूह के विदेश मंत्रियो की बैठक की अध्यक्षता किसने की ? Who chaired the meeting of BRICS Group of Foreign Ministers held in September 2020?
उत्तरसर्जे लेवरोव
रूस के विदेश मंत्री सर्जे लेवरोव की अध्यक्षता में ब्रिक्स देशों के विदेश मंत्रियो की बैठक का वर्चुअली आयोजन किया गया  
भारत के विदेश मंत्री S जयशंकर शामिल इस सम्मलेन में शामिल हुए
ब्रिक्स सम्मलेन 2020 रूस के सेंट पीटर्सबर्ग शहर में प्रस्तावित है
THEME – Brics Partnership for Global Stability, Shared Security & Innovative Growth

3 - किस स्पेस एजेंसी ने 60 स्टारलिंक सैटेलाईट को उनकी कक्षा में सफलतापूर्वक स्थापित किया ? Which space agency successfully installed 60 Starlink satellites in their orbit?
उत्तर – SpaceX
SpaceX द्वारा 12वे बैच में स्टारलिंक मिशन के अंतर्गत 60 सैटेलाईट लांच
Falcon 9 राकेट की सहायता से NASA के केनेडी स्पेस सेंटर से लांच किया गया
सैटेलाईट की लांच के बाद Falcon 9 राकेट ने अटलांटिक महासागर में लैंडिंग की
एलोन मस्क द्वारा सैटेलाईट के माध्यम से दुनिया भर में तेज गति की इंटरनेट सुविधा के लिए वर्ष 2015 में स्टारलिंक प्रोजेक्ट की शुरुआत की गई थी
Space X
स्थापना 2002
संस्थापक CEO – एलोन मस्क



4 - किस राज्य की सरकार ने 600 करोड़ रूपये के “REWARD” परियोजना को मंजूरी दी ? Which state government approved the "REWARD" project worth Rs 600 crore?
उत्तरकर्नाटक
REWARD – Rejuvenating Watersheds for Agriculture Resilience through Innovative Development
कर्नाटक राज्य के 10 जिलों के लिए शुरू किया गया
विश्व बैंक द्वारा REWARD प्रोजेक्ट के लिए 420 करोड़ की 6 वर्षों के लिए ऋण दिया जायेगा
कर्नाटक के साथ ओडिशा आन्ध्र प्रदेश राज्य में भी REWARD परियोजना के लिए विश्व बैंक द्वारा वितीय सहायता दी जायेगी
कर्नाटक सरकार द्वारा नई सुचना प्रौद्योगिकी नीति 2020 की भी घोषणा की गई है

5 - सौर उर्जा से चलने वाले विमान से छलांग लगाने वाले राफेल डोमजन किस देश की नागरिक हैं ? 'Rafael Domjan', who jumped from a solar powered aircraft, is a citizen of which country?
उत्तरस्विट्ज़रलैंड
पश्चिमी स्विट्ज़रलैंड में राफेल डोमजन द्वारा 1520 मी की ऊंचाई से सौर उर्जा संचालित विमान से पहली छलांग लगाई
राजधानी बर्न
मुद्रा स्विस फ्रैंक
राष्ट्रपति सिमोनेत्ता सोमारुगा

6 - अमेरिकन एक्सप्रेस कम्पनी ने किस IIT संस्थान में “Data Analytics, Risk & Technology Lab” की स्थापना की? In which IIT institute did American Express Company establish "Data Analytics, Risk & Technology Lab"?
उत्तर – IIT मद्रास
मशीन लर्निंग, कृत्रिम बुद्धिमत्ता के क्षेत्र में शोध में एक वर्ल्ड क्लास हब बनाने के लिए स्थापित करने के लिए समझौता किया
अमेरिकन एक्सप्रेस एक वित्तीय सेवा प्रदाता कंपनी है

7 - “खाद्य कृषि संगठन के एशिया-प्रशांत क्षेत्रीय सम्मलेन के किस संस्करण का वर्चुअली आयोजन किया गया ? Which edition of the "Asia-Pacific Regional Conference" of the "Food and Agriculture Organization" was organized virtual?
उत्त्तर – 35वीं
भूटान की मेजबानी में राजधानी थिम्पू में APRC 35 वर्चुअली आयोजित
भारत की तरफ से कृषि किसान कल्याण राज्यमंत्री पुरुषोत्तम रुपाला शामिल हुए
APRC 36 2022 में बांग्लादेश में आयोजित किया गया
FAO
मुख्यालय रोम, इटली
अध्यक्ष क्यु डोंगयु


8 - किस राज्य की सरकार ने गैर खनिज क्षेत्र में बल्क ड्रग पार्क की स्थापना करने की घोषणा की ? Which state government announced the establishment of a "bulk drug park" in the non-mineral areas?
उत्तरओडिशा
राज्य में लोगों को रोजगार प्रदान करने के लिए गोपालपुर में 1000 एकड़ क्षेत्रफल में स्थापित किया जायेगा
9 - भारतीय सार्वजनिक प्रशासन संस्थान द्वारा किस शहर में राष्ट्रीय जनजातीय शोध संस्थान स्थापित की जाएगी ? In which city will the "National Tribal Research Institute" be established by the "Indian Institute of Public Administration"?
उत्तरदिल्ली
जनजातीय मामलों के मंत्री अर्जुन मुंडा की अध्यक्षता में 2 दिवसीय राष्ट्रीय जनजातीय शोध सम्मेलन का वर्चुअली आयोजन किया
Indian Institute of Tribal Affairs द्वारा Tribal Affairs मंत्रालय के सहयोग से इसका आयोजन किया गया
IIPA के नई दिल्ली कैम्पस में National Institute of Tribal Reasearch की स्थापना के लिए जनजातीय मामलों के मंत्रालय के साथ समझौता 

10 - सितम्बर 2020 में, किस देश में 8 मिलियन से ज्यादा लोग हैशेन टाइफून से प्रभावित हुए ? In September 2020, in which country over 8 million people were affected by "Haishen Typhoon"?
उत्तरजापान
पश्चिमी प्रशांत महासागर में टाइफून हैशन की उत्पत्ति हुई
जापान के क्यूशू द्वीप के अलावा दक्षिण कोरिया देश भी प्रभावित
राजधानी टोक्यो
मुद्रा येन
PM – शिंजो आबे

11 - किस राज्य के सादिकपुर सिनौली में पुरातात्विक स्थलों अवशेषों को राष्ट्रीय महत्त्व का घोषित किया गया ? Archaeological sites and residue in Sadiqpur Sinauli of which state were declared of "National Importance"?
उत्तरउत्तर प्रदेश
भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण द्वारा बागपत जिले के सादिकपुर सिनौली में पुरातात्विक स्थल अवशेष राष्ट्रीय महत्त्व के घोषित किये गए
राष्ट्रीय महत्त्व के क्षेत्र की देख-रेख ASI द्वारा विकास कार्य केन्द्रीय नियमों के अधीन होंगे
ASI, सांस्कृतिक मंत्रालय के अधीन एक निकाय है
स्थापना 1861
संस्थापक एलेक्जेंडर कनिंघम
अध्यक्ष – V विद्यावती


12 - किस देश की सरकार द्वारा विलमिंगटन शहर को द्वितीय विश्व युद्ध का प्रथम विरासत शहर घोषित किया गया ? The city of Wilmington was declared the "First Heritage City" of World War II by the government of which country?
उत्तरसंयुक्त राज्य अमेरिका
अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्फ द्वारा द्वितीय विश्व युद्ध के समाप्ति की 75वीं वर्षगाँठ के अवसर पर घोषित किया गया
USA के उत्तरी कैरोलिना राज्य में स्थित विलमिंगटन शहर में नार्थ कैरोलिना शिपबिल्डिंग कम्पनीकी साईट स्थित है
द्वितीय विश्व 1 सितम्बर 1939 से लेकर  2 सितम्बर 1945 तक चला था

13 - सितम्बर 2020 में, किस राज्य में पंग ल्हाबसोल [Pang Lhabsol] त्यौहार धूमधाम से मनाया गया ? In September 2020, in which state the "Pang Lhabsol" festival was celebrated with pomp?
उत्तरसिक्किम
सिक्किम राज्य के संरक्षक देव माउन्ट खंगचेंदजोंग [Mount Khangchendzonga] की स्मृति को चिन्हित करने के लिए मनाया गया
राज्य की मान्यता के अनुसार सिक्किम राज्य में बौद्ध धर्म के प्रसार में माउंट खंगचेन्दजोंग का अहम् योगदान है
16 मई 1975 को सिक्किम 35वें संविधान संशोधन द्वारा भारतीय संघ में शामिल हुआ था
राजधानी - गंगटोक

14 - सितम्बर 2020 में, किस देश के द्वारा लांच किया गया “Reusable Spaceplane” सफलतापूर्वक पृथ्वी पर वापस लौटा ? In September 2020, the "Reusable Spaceplane" launched by which country successfully returned to Earth?
उत्तरचीन
पृथ्वी की कक्षा में दो दिन चक्कर लगाने के बाद चीन के लिउकुआन में इस स्पेसप्लेन ने सफल लैंडिंग की
USA रूस के बाद Reusable Spaceplane का परीक्षण करने वाला तीसरा देश बना

कल के प्रश्नों के उत्तर
1 - ब्रिक्स संस्कृति मंत्रियो की 5वीं बैठक में भारत से कौन शामिलप्रहलाद सिंह पटेल
2 - SBOTOP स्पोर्ट्सबुक ब्रांड के नए ब्राण्ड एम्बेसडरड्वेन ब्रावो
3 - भारत का पहला फुटबाल प्रशिक्षण एप “enJogo” किसके द्वारा लांचकिरण रिजुजु
4 - NATO का 30वाँ सदस्य देशउत्तरी मैसिडोनिया
5 - फ़रवरी 2020 में नौसेना के किस स्टेशन को प्रेसिडेंट कलर सम्मान – INS शिवाजी

Post a Comment

0 Comments