जय हिन्द दोस्तों, kvguruji.in पर आप सभी का स्वागत है, इस पोस्ट में आज हम आपके लिए Daily
Current Affairs के अंतर्गत विभिन्न अख़बारों जैसे द हिन्दू, लाइव मिन्ट, बिजनेस स्टैण्डर्ड, इकनोमिक टाइम्स, पत्र सुचना कार्यालय [PIB] से चुन कर “5 सितम्बर 2020” के करेंट अफेयर्स प्रस्तुत कर रहें हैं | करेंट अफेयर्स की यह सीरिज SSC CGL, CHSL,
CPO, Railway Group D, State PCS, Bank PO, Bank Clerk, RRB NTPC व अन्य सभी प्रतियोगी परीक्षाओ के लिए उपयोगी होगी
Buy August 2020 Ebook - Click Here
1
- भारत में किस राजनेता के जन्म दिवस को “राष्ट्रीय
शिक्षक दिवस” के रूप में मनाया जाता है ? Which
politician's birthday is celebrated as "National Teacher's Day" in
India?
उत्तर – डॉ सर्वपल्ली राधाकृष्णन
डॉ सर्वपल्ली राधाकृष्णन 1952-57 तक भारत के पहले उप-राष्ट्रपति व 1962-67 तक भारत के दूसरे राष्ट्रपति रहे
1954 में पहली बार दिए गए सर्वोच्च नागरिक सम्मान भारत रत्न से C राजगोपालाचारी व CV रमण के साथ डॉ सर्वपल्ली राधाकृष्णन को भी सम्मानित किया गया था
2 - प्रत्येक वर्ष “अंतर्राष्ट्रीय
चैरिटी दिवस” कब मनाया जाता है ? When
is "International Day of Charity" celebrated every year?
उत्तर – 5 सितम्बर
राष्ट्रीय व अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर धर्मार्थ, परोपकार आदि उद्देश्यों से चैरिटी को बढ़ावा देने के लिए लिए मनाया जाता है
UNGA द्वारा 2012 में घोषित किया था
मदर टेरेसा की पुण्यतिथि के अवसर पर 5 सितम्बर को मनाया जाता है
3 - “डॉ नीना मल्होत्रा” को किस देश में भारत का नया राजदूत नियुक्त किया गया ? In
which country "Dr. Nina Malhotra" was appointed the new Ambassador of
India?
उत्तर – इटली
1992 बैच की IFS अधिकारी नीना श्रीवास्तव इटली में भारत की नई राजदूत नियुक्त की गई
राजधानी – रोम
मुद्रा – यूरो
PM – गियुसेप्पे कोंते
4 - भारत की संसदीय व्यवस्था में संसद के सत्र के दौरान “प्रश्न
काल” का समय कब से कब तक का होता है ? In
India's parliamentary system, how long is the "Question Hour" during
the session of Parliament?
उत्तर – 11 से 12 बजे
केंद्र सरकार की घोषणा के अनुसार आगामी मानसून सत्र में प्रश्न काल, शुन्य काल नहीं होगा व निजी सदस्य विधेयक भी प्रस्तुत नहीं होगा
प्रश्न काल के तुरंत बाद का समय यानि की 12 से 1 बजे का समय शून्यकाल का होता है
सत्ता पक्ष के अतिरिक्त किसी सांसद द्वारा प्रस्तुत किया गया गया विधेयक निजी सदस्य विधेयक होता है
5 - किस राज्य की सरकार ने एक नई “सूचना
प्रौद्योगिकी नीति, 2020” को मंजूरी दी ? Which
state government approved a new "Information Technology Policy,
2020"?
उत्त्तर – कर्नाटक
कर्नाटक कैबिनेट द्वारा वर्ष 2020 से 2025 तक के लिए नई सूचना प्रौद्योगिकी नीति को मंजूरी दी
भारत को IT क्षेत्र में $1 ट्रिलियन की अर्थव्यवस्था बनाने में कर्नाटक के 30% योगदान देने के लक्ष्य से शुरुआत की गई
1997 में IT
Policy बनाने वाला कर्नाटक भारत का पहला राज्य था
भूमि पर 25% सब्सिडी व स्टाम्प शुल्क व पंजीकरण शुल्क पर पूर्व सब्सिडी की भी घोषणा की गई
6 - सितम्बर 2020 को किसके द्वारा “स्टेट
ऑफ़ यंग
चाइल्ड इन इंडिया” रिपोर्ट को जारी किया ? Who
released the "State of Young Child in India" report in September
2020?
उत्तर – MV नायडू
एक NGO मोबाइल क्रेच द्वारा रिपोर्ट निर्मित की गई
भारत 159 मिलियन बच्चे 6 वर्ष से कम उम्र के तथा इसमें से 21% अल्पपोषित, 36% कम वजन व 38% को पूर्व टीकाकरण प्राप्त नहीं है
इस दौरान दो महत्वपूर्ण सूचकांक जारी किये गए
Young Child Outcome इंडेक्स में केरल पहले, गोवा दुसरे व त्रिपुरा तीसरे स्थान पर रहा है
Young Child Environment Index में केरल पहले, गोवा दुसरे व पंजाब तीसरे स्थान पर रहा है
7 - सितम्बर 2020 में किस यूरोपीय देश ने “इंडो-पेसिफिक रणनीति” की घोषणा की ? Which
European country announced an "Indo-Pacific Strategy" in September
2020?
उत्तर – जर्मनी
हिन्द-प्रशांत क्षेत्र में चीन के बढ़ते प्रभाव को कम करने के लिए लांच किया
फ़्रांस के बाद Indo-Pacific Strategy लांच करने वाला दूसरा देश बन गया
राजधानी – बर्लिन
मुद्रा – यूरो
चांसलर – एंजेला मोर्कल
8 - “पंजाब
व सिंध
बैंक” के नए प्रबंध निदेशक व मुख्य कार्यकारी अधिकारी के रूप में किसे नियुक्त किया गया ? Who
was appointed as the new Managing Director and Chief Executive Officer of
"Punjab and Sindh Bank"?
उत्तर – S कृष्णन
S कृष्णन वर्तमान में केनरा बैंक के कार्यकारी निदेशक हैं
पंजाब व सिंध बैंक के वर्तमान MD व CEO S हरिशंकर का स्थान लेंगे
पंजाब एंड सिंध बैंक सार्वजनिक क्षेत्र का बैंक है
स्थापना – 24 जून, 1908
मुख्यालय – नई दिल्ली
9 - “बजाज
आलियांज LI” ने इनमे से किस अभिनेता को अपना ब्राण्ड एम्बेस्डर नियुक्त किया ? "Bajaj
Allianz LI" appointed which of these actors as its brand ambassador?
उत्तर – आयुष्मान खुराना
आयुष्मान खुराना बजाज आलियांज लाइफ इंश्योरेंस के उत्पादों व डिजिटल सेवाओ के प्रचार के लिए नियुक्त किया
बजाज आलियांज भारत की बजाज व जर्मनी की आलियांज कंपनी का संयुक्त उपक्रम है
मुख्यालय – पुणे
MD व CEO – तरुण चुघ
ब्रांड एम्बेसडर 2020 - Click Here
10 - SC ने किस राज्य के द्वारा सरकारी स्कूलों में अंग्रेजी को शिक्षा माध्यम बनाने के प्रस्ताव पर HC के निर्णय को बरक़रार रखा ? SC
upheld HC decision on which state's proposal to make English a medium of
education in government schools?
उत्तर – आन्ध्र प्रदेश
आन्ध्र प्रदेश विधानसभा द्वारा वर्ष 2019 में आन्ध्र प्रदेश शिक्षा अधिनियम, 1982 में संशोधन किया गया था जिसमे राज्य के सभी सरकारी स्कूलों में कक्षा 1 से 8 तक के छात्रों के लिए अंग्रेजी में शिक्षा का प्रावधान किया गया था परन्तु विधान परिषद् में तेलगु देशम पार्टी के विरोध के कारण यह प्रस्ताव पास नहीं हो पाया था
आन्ध्र प्रदेश सरकार द्वारा कक्षा 1 से 6 तक अंग्रेजी को शिक्षा का माध्यम बनाने के निर्णय पर आन्ध्र प्रदेश उच्च न्यायालय ने रोक लगे थी
नई शिक्षा नीति 2020 में भी 5वीं तक की शिक्षा मातृभाषा, या स्थानीय भाषा में कराये जाने पर जोर दिया गया है
11 - सितम्बर 2020 में किस केन्द्रीय मंत्री ने “EnglishPro” मोबाइल एप लांच किया ? Which
Union Minister launched the "EnglishPro" mobile app in September
2020?
उत्तर – रमेश पोखरियाल निशंक
केन्द्रीय शिक्षा मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक द्वारा “EnglishPro” मोबाइल एप लांच किया गया
हैदराबाद की English & Foreign Languages University द्वारा एप विकसित किया गया है
शिक्षक, छात्र व अन्य लोगो को अंग्रेजी उच्चारण को बेहतर तरीके से सिखाने के लिए
12 - किस राज्य की सरकार ने युवाओ के लिए पुनः “SVAYEM योजना” को लांच किया ? Which
state government re-launched the "SVAYEM Scheme" for youth?
उत्तर – असम
असम सरकार द्वारा 1000 करोड़ रूपये की राशि के साथ Swami Vivekanand Assam Youth Empowerment योजना लांच की गई
वर्ष 2017-18 में पहली बार 1 लाख युवाओ के लिए इस योजना को लांच किया गया था
40 वर्ष से कम आयु के युवा को रोजगार शुरू करने के लिए 50 हज़ार रूपये की वित्तीय सहायता दी जाएगी
शिक्षा ऋण में 50 हज़ार सब्सिडी के लिए अभिनन्दन योजना को भी पुनः लांच किया गया
चाय बागानों के मजदूरो को 3000 रूपये की वित्तीय सहायता के लिए चाह बागीचर धन पुरस्कार मेला योजना भी पुनः लांच की गई
13 - किस राज्य की सरकार ने “I
Rakhwali” नामक एक एप लांच किया ? Which state government launched
an app called "I Rakhwali"?
उत्तर – पंजाब
पंजाब राज्य की सरकार द्वारा राज्य में हरियाली बनाये रखने व पंजाब में पर्यावरण संरक्षण के लिए लांच किया गया
एप अधिक से अधिक पेड़ लगाने के लिए प्रेरित करेगा व पेड़ों की अवैध कटाई के लिए शिकायत की सुविधा भी देगा
14 - “Society of Indian Automobile Manufacturers”
[SIAM] के नए अध्यक्ष कौन नियुक्त किये गए ? Who
was appointed the new president of the "Society of Indian Automobile
Manufacturers" [SIAM]?
उत्तर – केनिची आयुकावा
SIAM की 60वीं वार्षिक सम्मलेन का वर्चुअली आयोजन किया गया
केन्द्रीय मंत्री प्रकाश जावडेकर, नितिन गडकरी व पीयूष गोयल इस सम्मलेन में शामिल हुए
मारुती सुजुकी के MD व CEO केनिची आयुकावा नए अध्यक्ष व अशोक लीलैंड के विपिन सोढ़ी नए उपाध्यक्ष बने
SIAM
मुख्यालय – नई दिल्ली
कल के प्रश्नों के उत्तर
1.
नागरिक उड्डयन सुरक्षा ब्यूरो की पहली महानिदेशक कौन बनी – उषा पाण्डेय
2.
हाल ही में किस समिति की सिफ़ारिशो पर रेलवे बोर्ड का पुनर्गठन – विवेक देबराय समिति
3.
किस मंत्रालय द्वारा Water Heroes – Share Your Stories
प्रतियोगिता का शुभारम्भ – जल शक्ति मंत्रालय
4.
मई 2020 में किस देश द्वारा Space Operations Squadron लांच – जापान
5.
चरण पादुका पहल किस राज्य द्वारा शुरू – मध्य प्रदेश
0 Comments