जय हिन्द दोस्तों, kvguruji.in पर आप सभी का स्वागत है, इस पोस्ट में आज हम आपके लिए Daily
Current Affairs के अंतर्गत विभिन्न अख़बारों जैसे द हिन्दू, लाइव मिन्ट, बिजनेस स्टैण्डर्ड, इकनोमिक टाइम्स, पत्र सुचना कार्यालय [PIB] से चुन कर “5 सितम्बर 2020” के करेंट अफेयर्स प्रस्तुत कर रहें हैं | करेंट अफेयर्स की यह सीरिज SSC CGL, CHSL,
CPO, Railway Group D, State PCS, Bank PO, Bank Clerk, RRB NTPC व अन्य सभी प्रतियोगी परीक्षाओ के लिए उपयोगी होगी
Buy August 2020 Ebook - Click Here
1
- संयुक्त राज्य अमेरिका द्वारा प्रकाशित एक वार्षिक रिपोर्ट के अनुसार किस देश के पास दुनिया की सबसे बड़ी नौसेना है ? According
to an annual report published by the United States, which country has the
largest navy in the world?
उत्तर
– चीन
रिपोर्ट के अनुसार चीनी नौसेना में 350 जहाज व पनडुब्बिया शामिल जबकि अमेरिका के पास 293 जहाज है
चीन द्वारा सेना पर $174.4 बिलियन डॉलर खर्च जबकि भारत द्वारा $61.7 बिलियन खर्च किया जाता है
चीन का 2049 तक विश्व स्तरीय सेना के निर्माण व आने वाले दशक में न्यूक्लियर वारहेड को दुगुना करने का लक्ष्य है
2
- हाल ही में किस बैंक ने “होम
उत्सव” नामक अभाषी प्रॉपर्टी प्रदर्शनी का शुभारम्भ किया ? Which
bank recently launched a virtual property exhibition called "Home
Utsav"?
उत्तर
– ICICI बैंक
पहली होम प्रदर्शनी मुम्बई व पुणे के लिए शुरू की गई
डिजिटल रूप से देश के जाने माने डेवलपर्स द्वारा रियल स्टेट से जुडी हुई परियोजनाओ की प्रदर्शनी आयोजित की जायेगी
ICICI बैंक
मुख्यालय – मुम्बई
अध्यक्ष – गिरीश चन्द्र चतुर्वेदी
MD व CEO – संदीप बख्शी
भारत में वर्तमान में कौन क्या है ? - Click Here
3
- किस राज्य की स्वास्थ्य मंत्री “KK शैलजा” को “प्रोस्पेक्टस” द्वारा विश्व के कोविड-19 के लिए शीर्ष विचारकों की सूची में पहले स्थान पर रहीं ? Which
state's Health Minister "KK Selja" was ranked first in the list of
top thinkers for the world's Kovid-19 by magazine "Prospectus"?
उत्तर
– केरल
ब्रिटिश मैगज़ीन प्रोस्पेक्ट द्वारा कोविड-19 के मध्य नज़र 50 विचारकों की ऑनलाइन 20000 लोगो के मतदान के आधार पर एक सूची जारी गई
इस सूची में न्यूजीलैंड की PM जैकिंदा अर्देर्न दुसरे स्थान पर रही
50 लोगों की सूची में 26 महिलाएं शामिल हैं
4
- “संयुक्त राष्ट्र
सुरक्षा परिषद्” ने पाकिस्तान द्वारा कितने भारतीयों को वैश्विक आतंकवादी घोषित के प्रस्ताव को खारिज किया ? The
"United Nations Security Council" rejected Pakistan's proposal to
declare how many Indians as global terrorists?
उत्तर
– 4
UNSC के 3 स्थायी सदस्यों अमेरिका, UK व फ़्रांस तथा गैर स्थायी सदस्यों जर्मनी व बेल्जियम द्वारा भारत का सपोर्ट किया गया
पाकिस्तान द्वारा 4 भारतियों गोबिन्दा पटनायक, अंगारा अप्पाजी, वेणुमाधव व अजोय मिस्त्री के जमात-उल-अहरार व तहरीक-ए-तालिबान से सम्बन्ध के आरोप लगाये गए
UNSC, संयुक्त राष्ट्र की 6 प्रमुख निकायों में से एक है
UNSC द्वारा Resolution
1267 के तहत व्यक्ति वैश्विक आतंकवादी घोषित किया जाता है
5
- दिसम्बर 2020 में प्रकाशित होने वाली पुस्तक “Let Us Dream” के लेखक कौन हैं ? Who
is the author of the book "Let Us Dream" to be published in December
2020?
उत्तर
– पोप फ्रांसिस
रोमन कैथलिक पत्रकार व लेखक आस्टेन इवरेघ के साथ मिलकर पोप फ्रांसिस द्वारा इस पुस्तक को लिखा गया है
संयुक्त राष्ट्र पर्यावरण कार्यक्रम द्वारा पर्यावरण के प्रति शिक्षा के लिए “The Little Book of Green Nudges” लांच की गई
6
- सितम्बर 2020 में, “राज
श्रीवास्तव” किस देश में भारत के नए राजदूत नियुक्त किये गए ? In
September 2020, "Raj Srivastava" was appointed the new Ambassador of
India to which country?
उत्तर
– क्रोएशिया
1997 बैच के IFS अधिकारी राज कुमार श्रीवास्तव क्रोएशिया में भारत के नए राजदूत नियुक्त किये गए
राजधानी – जाग्रेब
मुद्रा – क्रोएशियाई कुना
राष्ट्रपति – जोरान मिल्नोविक
7
- 48वें वार्षिक “वर्ल्ड
ओपन ऑनलाइन
चेस टूर्नामेंट” का खिताब किस खिलाड़ी ने जीता ? Which
player won the title of the 48th annual "World Open Online Chess
Tournament"?
उत्तर
– पी इनियन
कुल 16 देशों के 120 खिलाड़ी टूर्नामेंट में शामिल हुए
पी इनियन ने 9 मैच में 6 जीत के साथ 7.5 अंक प्राप्त किये
जार्जिया के बाडुर जोबावा व सैम सिवियन युक्रेन के नाइजिक इलिया व USA के सर्गेई एरेनबर्ग को हराया
8
- “Impossible” जोकि हाल ही में समाचारों में रहा है, क्या है ? What
is "Impossible" which has been in the news recently?
उत्तर
– ब्लैक होल
USA की Laser
Inferometer Gravitational Wave Observatory [LIGO] & इटली की VIRGO Scientific Collaboration द्वारा पहली बार 2 ब्लैक होल्स के टक्कर का पता लगाया गया
इनमे से सबसे बड़े 85 सौर्य द्रव्यमान वाले ब्लैक होल का नाम Impossible है
टक्कर के बाद निर्मित बड़े ब्लैकहोल का द्रव्यमान सूर्य के द्रव्यमान से 100 से 100000 गुना अधिक है
तारे की मृत्यु के बाद ब्लैकहोल का निर्माण होता है
9
- RBI ने “साउथ
इंडियन बैंक” के नए MD व CEO के रूप में किसके नियुक्ति को मंजूरी दी ? Who
has been appointed by RBI as the new MD and CEO of "South Indian
Bank"?
उत्तर
– मुरली रामकृष्णन
1 अक्टूबर 2020 से 3 वर्षों की अवधि के लिए नियुक्ति को मंजूरी दी
साउथ इंडियन बैंक भारत का एक निजी क्षेत्र का बैंक है
मुख्यालय – त्रिशूर, केरल
10
- “Protocol
for Inland Water Trade & Transit” के तहत किस राज्य ने बांग्लादेश से “अंतर्देशीय
शिपिंग कार्गो” प्राप्त किया? Which
state received "inland shipping cargo" from Bangladesh under
"Protocol for Inland Water Trade & Transit"?
उत्तर
– त्रिपुरा
बांग्लादेश के दौकंदी व त्रिपुरा के सोनामुरा के बीच Inland Waterway Protocol Route का संचालन शुरू हुआ
गुमटी नदी में बांग्लादेश की MB प्रीमियर शिप सीमेंट लेकर त्रिपुरा पहुंची
बांग्लादेश व भारत के बीच अंतर्देशीय जलमार्ग के लिए PIWTT, वर्ष 1972 में हस्ताक्षरित किया गया था
11
- US ओपन टेनिस टूर्नामेंट में सबसे अधिक मैच जीतने वाली खिलाड़ी कौन बनी/बने ? Who
became the player to win the most matches in US Open Tennis tournament?
उत्तर
– सेरेना विलियम्स
सेरेना विलियम्स 23 ग्रैंड स्लैम टूर्नामेंट का ख़िताब जीतने वाली अमेरिका की टेनिस खिलाड़ी हैं
क्रिस इवर्ट के सिंगल में सर्वाधिक सर्वाधिक 102 जीत का रिकॉर्ड तोडा
भारत के टेनिस खिलाड़ी सुमित नागर दुसरे दौर में डोमिनिक थिएम से हारकर बाहर US ओपन टूर्नामेंट से बाहर हुए
12
- “डेविड कैपेल” जिनका हाल ही में निधन हुआ, किस खेल से संबंधित थे ? "David
Capell" who died recently was related to which game?
उत्तर
– क्रिकेट
इंग्लैंड के पूर्व आलराउंडर व इंग्लैंड व बांग्लादेश की महिला टीम के पूर्व कोच हैं
इंग्लैंड के लिए 1987 से 1990 तक 15 टेस्ट व 23 एकदिवसीय मैच खेला
13
- सितम्बर 2020 में, भारत की कौन-सी कंपनी सौर उर्जा के उत्पादन में विश्व की शीर्ष कंपनी बनी ? Which
company of India became the world's top company in solar energy production in
September 2020?
उत्तर
– अडानी समूह
रिसर्च फर्म Mercom द्वारा जारी रिपोर्ट के अनुसार सौर्य उर्जा उत्पादन में अडानी समूह पहले स्थान पर है
अडानी समूह द्वारा 2019 के अंत तक 12.32 GW सौर उर्जा का उत्पादन किया
Hong-Kong की GCL New
Energy दुसरे व जापान की SB Energy तीसरे स्थान पर रही
टॉप 10 कंपनियों द्वारा कुल 33GW सौर उर्जा का उत्पादन किया गया
14
- “गैरी स्टीड” को किस देश की क्रिकेट टीम के लिए मुख्य कोच के रूप में पुनर्नियुक्त किया गया ? "Garry
Stead" was reappointed as the head coach of which country's cricket team?
उत्तर
– न्यूजीलैंड
गैरी स्टीड 2018 में न्यूजीलैंड पुरुष क्रिकेट टीम के कोच बनाये गए थे
2023 में भारत में आयोजित होने वाले क्रिकेट विश्व कप तक के लिए पुनः नियुक्त किया गया
कल के प्रश्नों के उत्तर
1. सितम्बर 2020 में प्रकाशित पुस्तक “The Big Thoughts of
Little Luv” के लेखक – करण
जौहर
2. Falcon-9 क्या है – राकेट
3. सेंट्रल एक्सीडेंट डेटाबेस मैनेजमेंट सिस्टम किस IIT द्वारा निर्मित – IIT मद्रास
4. अन्टार्कटिका में भारत के अनुसन्धान केंद्र का नाम – दक्षिण गंगोत्री, भारती व मैत्री
5. किसी स्थान के बारे सटीक जानकारी के लिए कितने सैटेलाईट की आवश्यकता - मैत्री
0 Comments