जय हिन्द दोस्तों, kvguruji.in पर आप सभी का स्वागत है, इस पोस्ट में आज हम आपके लिए Daily
Current Affairs के अंतर्गत विभिन्न अख़बारों जैसे द हिन्दू, लाइव मिन्ट, बिजनेस स्टैण्डर्ड, इकनोमिक टाइम्स, पत्र सुचना कार्यालय [PIB] से चुन कर “4 सितम्बर 2020” के करेंट अफेयर्स प्रस्तुत कर रहें हैं | करेंट अफेयर्स की यह सीरिज SSC CGL, CHSL, CPO, Railway Group D, State PCS, Bank PO,
Bank Clerk, RRB NTPC व अन्य सभी प्रतियोगी परीक्षाओ के लिए उपयोगी होगी | नीचे दिए Print PDF बटन पर क्लिक करके आप PDF डाउनलोड कर सकते हैं |
Buy August 2020 Ebook - Click Here
1
- सितम्बर 2020 में जारी “वर्ल्ड
यूनिवर्सिटी रैंकिंग
2021” में कौन-सा विश्वविद्यालय शीर्ष स्थान पर रहा ? Which
university topped the "World University Rankings 2021" released in
September 2020?
उत्तर
– ऑक्सफ़ोर्ड विश्वविद्यालय
टाइम्स हायर एजुकेशन द्वारा 93 देशो के 1527 उच्च शिक्षा संस्थानों के आकलन के बाद जारी
किया गया
आक्सफोर्ड विश्वविद्यालय पहले, स्टेनफोर्ड दुसरे व हार्वर्ड
विश्वविद्यालय तीसरे स्थान पर रहा
USA के सर्वाधिक 59 विश्वविद्यालय शामिल
हैं
भारत का IISc बेंगलुरु 301-350 रैंक, IIT रोपर 351-400 व IIT इंदौर 401-500 के बीच शामिल
है
2
- केन्द्रीय मंत्रिमंडल ने जम्मू कश्मीर राज्य के लिए कितनी भाषाओ को अधिकारिक भाषा के रूप में मंजूरी दी ? How many languages
were approved by the Union Cabinet as the official language for the state of
Jammu and Kashmir?
उत्तर
– 5
PM नरेन्द्र मोदी की अध्यक्षता में केन्द्रीय मंत्रिमंडल द्वारा “जम्मू व कश्मीर भाषा विधेयक, 2020” को मंजूरी
दी गई
5 अधिकारिक भाषा – हिंदी, उर्दू, डोगरी, अंग्रेजी व कश्मीरी
ART 370 के तहत सिर्फ उर्दू व अंग्रेजी कश्मीर की अधिकारिक भाषा थी
संविधान की 8वीं अनुसूची में कुल 22 भाषाएँ शामिल हैं
3
- किसी राज्य की सरकार ने “गन्दगी
भारत छोडो
अभियान” की घोषणा की ? Which
state government launched the “Gandgi Bharat Chhodo
Abhiyan"?
उत्तर
– मध्य प्रदेश
पांच विषयों पर फोकस – स्वच्छता शपथ, शहरी अपशिष्ट उत्सर्जन में कमी, कोविड-19 के मध्यनज़र स्वच्छता, सार्वजनिक स्थानों के लिए विशेष स्वच्छता अभियान व घर को स्वच्छ करना
7 लाख लोगों द्वारा स्वच्छता की शपथ व मास्क जागरूकता अभियान के तहत 4 लाख 65 हज़ार मास्क वितरित
किये गए
4
- केन्द्रीय मंत्रिमंडल द्वारा कितने वर्षों के लिए “मिशन
कर्मयोगी” योजना
को मंजूरी दी गई ? For
how many years was "Mission Karmayogi" approved by the Union Cabinet?
उत्तर
– 5
2020-21 से 2024-25 तक के लिए राष्ट्रीय कार्यक्रम सेवा क्षमता निर्माण योजना मिशन कर्मयोगी को मंजूरी
दी गई
सिविल सेवकों की क्षमता निर्माण की ट्रेनिंग के लिए लांच
किया गया
Integrated Government Online Training प्लेटफॉर्म पर iGOT कर्मयोगी मंच की स्थापना की जाएगी
46 लाख केंद्र सरकार के कर्मचारियो के ट्रेनिंग का लक्ष्य
रखा गया है
5
- किस राज्य की सरकार ने अपने राज्य में एक “जैव
विविधता परिषद्” की स्थापना के लिए आदेश जारी किया ? Which state
government issued an order for the establishment of a "Biodiversity
Council" in their state?
उत्तर
– जम्मू व कश्मीर
परिषद् में कुल 10 सदस्य होंगे व मुख्य वन संरक्षक इसका अध्यक्ष होगा
5 गैर-अधिकारिक सदस्य, जिनका कार्यकाल 3 वर्ष का होगा
राज्य में जैव विविधता के संरक्षण के लिए परिषद् का गठन
किया गया
भारत में जैव विविधता अधिनियम, 2002 के तहत 2003 में राष्ट्रीय जैव विविधता प्राधिकरण का गठन
किया गया था
मुख्यालय - चेन्नई
6
- हाल ही में किस राज्य की सरकार ने विधायकों, मंत्रियो के वेतन में एक साल के लिए 30% की कटौती करने की घोषणा की ? Which
state government recently announced a 30% reduction in the salary of
legislators, ministers for one year?
उत्तर
– गुजरात
मार्च में ही अध्यादेश के माध्यम से अप्रैल 2020 से मार्च 2021 तक के लिए वेतन में कटौती की घोषणा
की थी, अब गुजरात सरकार की इसके लिए विधेयक लाने की योजना है
गुजरात से संबंधित अन्य करेंट अफेयर्स
आशीष भाटिया नए DGP
औद्योगिक नीति 2020 घोषित
मुख्यमंत्री किसान सहाय योजना
निर्यात तैयारी सूचकांक में प्रथम
MPEDA द्वारा गुणवत्ता नियंत्रण प्रयोगशाला
ICGS-C454 का जलावतरण
INS विराट का विघटन
7
- सितम्बर 2020 में “एक भारत श्रेष्ठ
भारत” के अंतर्गत उत्तराखंड को किस राज्य के साथ जोड़ा गया ? With which state was
Uttarakhand added under "Ek Bharat Shreshtha Bharat" in September
2020?
उत्तर
– कर्नाटक
विविधता मे एकता की भावना के संयोजन के लिए एक भारत श्रेष्ठ
भारत योजना की शुरुआत की गई थी
दिल्ली – सिक्किम
जम्मू कश्मीर व लद्दाख – तमिलनाडू
राजस्थान – असम
हिमाचल प्रदेश – केरल
पंजाब – आंध्र प्रदेश
8
- केन्द्रीय कैबिनेट ने रेलवे बोर्ड के पहले CEO के रूप में किसके नियुक्ति को मंजूरी दी ? Who
has been appointed by the Union Cabinet as the first CEO of the Railway Board?
उत्तर
– विनोद कुमार यादव
केन्द्रीय मंत्रिमंडल द्वारा रेलवे के इतिहास में पहली बार CEO की नियुक्ति
की गई
मंत्रिमंडल द्वारा रेलवे बोर्ड का पुनर्गठन
भी किया गया व सदस्यों की संख्या 8 से घटाकर 5 कर दी गई
VK यादव रेलवे बोर्ड के वर्तमान अध्यक्ष
हैं
Indian Railway Medical Service का नया नाम Indian Railway Health Service
9
- किस केन्द्रीय मंत्री ने “ग्रीन
टर्म अहेड
मार्केट” लांच किया ? Which Union
Minister launched the "Green Term Ahead Market"?
उत्तर
– RK सिंह
केन्द्रीय विद्युत् तथा नवीन व नवीकरणीय उर्जा राज्य मंत्री राज कुमार सिंह द्वारा
नई दिल्ली में पुरे देश के लिए लांच
किया गया
ग्रीन उर्जा के विक्रेताओ के लिए ओपन मार्केट उपलब्ध कराने के लिए
व GTAM के तहत लेन-देन पुरी तरह से पारदर्शी
बनाने के लिए लांच किया गया
भारत सरकार की 2022 तक 175GW व 2030 तक 450GW सौर्य उर्जा उत्पादन का लक्ष्य
है
10
- हाल ही में गूगल ने किस देश के साथ बाढ़ के पूर्वानुमान के लिए एक समझौता किया ? Recently
with which country did Google enter into an agreement for flood forecasting?
उत्तर
– बांग्लादेश
गूगल द्वारा बांग्लादेश जल विकास बोर्ड के साथ समझौता
किया है
स्मार्ट फोन की सुविधा न उपलब्ध होने वाले व्यक्तियों को जानकारी देने के लिए International Federation of Red Cross के साथ भी
गूगल ने समझौता किया है
भारत में गूगल द्वारा वर्ष 2018 में भारत के पटना शहर में बाढ़ पूर्वानुमान पायलट कार्यक्रम की शुरुआत
की थी
11 - सितम्बर 2020 में जारी “ब्लूमबर्ग
बिलेनियर इंडेक्स” के अनुसार विश्व की सबसे धनी महिला कौन बनी ? According to
"Bloomberg Billionaire Index" released in September 2020, who became
the world's richest woman?
उत्तर
– मैकेंजी स्कॉट
मैकेंजी स्कॉट अमेजन कंपनी के संस्थापक व विश्व के सबसे धनी व्यक्ति जेफ़ बेजोस की पूर्व पत्नी
हैं
फ़्रांस की कम्पनी लोरेअल की फ़्रैन्कोइस बेटनकोर्ट को पीछे छोड़ा
वर्तमान में दुनिया के सबसे धनी व्यक्तियों की सूची में मैकेंजी
स्कॉट 12वें स्थान पर हैं
स्पेसX व टेस्ला कंपनी के एलोन मस्क ने फेसबुक के संस्थापक मार्क जकरबर्ग को पीछे छोड़कर दुनिया के तीसरे सबसे धनी व्यक्ति
बन गए
12
- किस राज्य की सरकार ने CSIR-IICT के साथ भारत के पहले “बल्क
ड्रग पार्क” की स्थापना के लिए एक समझौता किया ? Which state
government entered into an agreement with CSIR-IICT to establish India's first
"bulk drug park"?
उत्तर
– आन्ध्र प्रदेश
AP Industrial Industrial Infrastructure
Corporation लिमिटेड द्वारा CSIR- Indian Institute of Chemical Technology के साथ समझौता
किया
पूर्वी गोदावरी जिले में 6940 करोड़ की लागत से 2000 एकड़ में केंद्र सरकार की BDP योजना के तहत निर्माण
किया जायेगा
केंद्र सरकार द्वारा भारत में 3 बल्क ड्रग पार्क के निर्माण का लक्ष्य
रखा गया है जिसके तहत पहला आन्ध्र प्रदेश में विकसित किया जायेगा
13
- किस राज्य ने SIDBI के साथ “MSME इकोसिस्टम” को विकसित करने के लिए एक समझौता किया ? Which
state entered into an agreement with SIDBI to develop the "MSME
ecosystem"?
उत्तर
– महाराष्ट्र
RBI द्वारा गठित MSME के विकास व बढ़ावा देने के लिए गठित UK सिन्हा समिति के दिशा-निर्देशों के तहत समझौता
किया
SIDBI
स्थापना – 2 अप्रैल, 1990
मुख्यालय – लखनऊ
अध्यक्ष – मोहम्मद मुस्तफा
14
- SERB के शोधकर्ताओं ने किस नदी में ताजे जल की मछली “Systomus Gracilus” की खोज की ? SERB
researchers discovered the freshwater fish "Systomus Gracilus" in
which river?
उत्तर
– गंगा
केरल व पश्चिम बंगाल के शोधकर्ताओं द्वारा पश्चिम बंगाल में गंगा नदी में खोज
की गई
Systomus Gracilus मीठे जल की मछली के परिवार Cyprinid से संबंधित
एक मछली है
कल के प्रश्नों के उत्तर
1.
किस IIT संस्थान के छात्रों ने AI आधारित “AIR Scanner” एप विकसित – IIT मुम्बई
2.
विश्व प्रसन्नता सूचकांक में भारत का स्थान – 144वाँ
3.
Tech for Tribals अभियान किसके द्वारा शुरू - TRIFED
4.
वर्ष 2020 में ICC में अंतर्राष्ट्रीय एम्पायर के रूप में शामिल महिला – वृंदा राठी व जनानी नारायण
5. GOAL अभियान भारत में किसके द्वारा संचालित – फेसबुक
5. GOAL अभियान भारत में किसके द्वारा संचालित – फेसबुक
0 टिप्पणियाँ