Watch Video - Click Here
1 - प्रत्येक वर्ष “विश्व
हृदय दिवस” कब मनाया जाता है ? When is "World
Heart Day" celebrated every year?
उत्तर – 29 सितम्बर
हृदय से सम्बंधित रोगों व उनके प्रभाव व बचाव के बारे में वैश्विक जागरूकता के लिए मनाया जाता है
THEME – Use Heart to Beat Cardiovascular Disease
विश्व हृदय परिसंघ द्वारा
1999 में मनाये जाने की घोषणा की गई थी
2 - PM नरेंद्र मोदी ने किस राज्य में अपनी तरह के पहले “गंगा
अवलोकन म्यूजियम” का उद्घाटन किया ? In which state did
PM Narendra Modi inaugurate the first of its kind "Ganges Observation
Museum"?
उत्तर – उत्तराखंड
गंगा अवलोकन म्यूजियम National Mission for Clean Ganga के द्वारा Wildlife Institute of India के
साथ मिलकर स्थापित किया गया है
PM नरेंद्र मोदी द्वारा उत्तराखंड राज्य के हरिद्वार में चंडी घाट पर
इसका उद्घाटन किया गया
PM मोदी द्वारा Sewage Treatment Plant, जल जीवन मिशन का लोगो, स्कूल व आंगनबाड़ी तक पीने के पानी की उपलब्धता के लिए 100 दिन का विशेष अभियान भी लांच किया गया
राजधानी – देहरादून [W], गैरसेण[S]
राज्यपाल – बेबी रानी मौर्य
मुख्यमंत्री – त्रिवेंद्र सिंह रावत
लोकसभा – 5
राज्य सभा – 3
विधानसभा – 70
मुख्य न्यायाधीश – रवि मालीमथ
उच्च न्यायालय - नैनीताल
स्थापना – 9 नवम्बर, 2000
राष्ट्रीय पार्क
गोविन्द पशु विहार, फूलो की घाटी, नंदा देवी, जिम कार्बेट, गंगोत्री, राजाजी
टाइगर रिजर्व
जिम कार्बेट, राजाजी
बायोस्फीयर रिजर्व
नंदादेवी
मंदिर
केदारनाथ, बद्रीनाथ
एलीफैंट रिजर्व
शिवालिक
उत्तराखंड से संबंधित करेंट अफेयर्स
एक भारत श्रेष्ठ भारत में कर्नाटक के साथ
साक्षरता रिपोर्ट में तीसरे स्थान पर
संस्कृत पांडुलिपियों के लिए डिजिटल पुस्तकालय के निर्माण
Agricultural Land
Leasing Policy को लागू करने वाला पहला
एडवेंचर पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए उत्तराखंड सरकार ने ITBP के साथ समझौता
प्रवासियों के लिए “मुख्यमंत्री स्वरोजगार योजना”
हिम तेन्दुओ के लिए “संरक्षण केंद्र” बनाने वाला देश का पहला राज्य
भारत का पहला कवक [Lichen] पार्क विकसित
हल्द्वानी में सबसे बड़े “जैव विविधता पार्क” का निर्माण
प्रशिक्षित युवाओं के लिए रोजगार के अवसर के लिए HOPE पोर्टल
नितिन गडकरी द्वारा NH-94 पर मे “चंबा सुरंग” का उदघाटन
भारत का पहला ग्लास फ्लोर ब्रिज
3 - सितम्बर 2020 में, किस राज्य की सरकार ने “गरीब
कल्याण रोजगार
अभियान” के तहत 8 पुरस्कार जीता ? In September 2020,
which state government won 8 awards under "Garib Kalyan Rojgar
Abhiyan"?
उत्तर – उत्तर प्रदेश
केन्द्रीय जल मंत्रालय के पेयजल व स्वच्छता विभाग द्वारा 2 अक्टूबर को पुरस्कार दिया जायेगा
उत्तर प्रदेश राज्य,
गरीब कल्याण रोजगार अभियान श्रेणी में समग्र प्रदर्शन में प्रथम स्थान व गन्दगी मुक्त भारत योजना के कार्यान्वयन में द्वितीय स्थान रहा है
उत्तर प्रदेश के गोरखपुर जिले में पहले गिद्ध संरक्षण व प्रजनन केंद्र की स्थापना की जाएगी
राजधानी – लखनऊ
राज्यपाल – आनंदीबेन पटेल
मुख्यमंत्री – योगी आदित्यनाथ
लोकसभा – 80
राज्य सभा – 31
विधानसभा – 403,
विधान परिषद् - 100
मुख्य न्यायाधीश – गोविन्द माथुर
उच्च न्यायालय - प्रयागराज
राष्ट्रीय पार्क
दुधवा
टाइगर रिजर्व
अमानगढ़, पीलीभीत, दुधवा
रामसर स्थल
समसपुर, नवाबगंज, पार्वती अरगा, समन, ऊपरी-गंगा नदी, सरसई नवर झील, सैंडी
मंदिर
काशी विश्वनाथ, बाँके बिहारी
एलीफैंट रिजर्व
उत्तर प्रदेश
पॉवर स्टेशन
अनपरा, खुर्जा, पनकी, सिंगरौली, नरौरा परमाणु ऊर्जा प्लांट
4 - केंद्र सरकार द्वारा “भारतीय
दूरसंचार नियामक” [TRAI] के अध्यक्ष के रूप में किसे नियुक्त किया गया ? Who
was appointed as the Chairman of the "Telecom Regulator of India"
[TRAI] by the Central Government?
उत्तर – PD वाघेला
RS शर्मा के स्थान पर PD वाघेला की Telecom
Regularity Authority of India के अध्यक्ष पद पर नियुक्ति की गई
TRAI
स्थापना – 20 फ़रवरी, 1997
मुख्यालय – नई दिल्ली
5 - वर्ष 2020-21 के “लता
मंगेशकर पुरस्कार” से किस गायिका को सम्मानित किये जाने की घोषणा की गई ? Which singer was
announced to be awarded the "Lata Mangeshkar Award" for the year
2020-21?
उत्तर – उषा मंगेशकर
उषा मंगेशकर ने हिंदी, मराठी सहित कई भाषाओ के गीत को अपनी आवाज दी है
महाराष्ट्र की सरकार द्वारा स्वर कोकिला लता मंगेशकर के नाम पर
इस पुरस्कार की शुरुआत की गई थी
पुरस्कार स्वरुप 5 लाख रूपये, स्मृति चिन्ह व प्रमाण पत्र दिया जाता है
6 - किस राज्य की सरकार ने “जगा
मिशन” के दुसरे चरण को लांच किया ? Which state
government launched the second phase of the “JAGA mission"?
उत्तर – ओडिशा
ओडिशा के CM नवीन पटनायक द्वारा बालासोर से जगा मिशन [Odisha Livable Habitat Mission] का दूसरा चरण लांच किया गया
अगले 3 वर्षों में राज्य के सभी स्लम को आदर्श कालोनी में बदलने की योजना रखी गई है
जगा मिशन के कार्यान्वयन के लिए राज्य सरकार द्वारा Centre for Policy Research, नई दिल्ली के साथ समझौता किया है
पिछले वर्ष जगा मिशन के लिए ओडिशा को UN द्वारा वर्ल्ड हैबिटैट अवार्ड से सम्मानित किया गया था
राजधानी – भुबनेश्वर
राज्यपाल – गणेशी लाल
मुख्यमंत्री – नवीन पटनायक [BJD]
लोकसभा – 21
राज्य सभा – 10
विधानसभा – 147
मुख्य न्यायाधीश – मोहम्मद रफीक
उच्च न्यायालय - कटक
राष्ट्रीय पार्क
सिमलीपल, भीतरकनिका
टाइगर रिजर्व
सिमलीपल, सतकोसिया
बायोस्फीयर रिजर्व
सिमलीपल
मंदिर
लिंगराज, जगन्नाथ पुरी, कोणार्क, गुदिंचा, मुक्तेश्वर, ब्रह्मेश्वर
एलीफैंट रिजर्व
संबलपुर, मयूरभंज, महानदी
रामसर स्थल
चिल्का झील, भीतरकनिका मैन्ग्रोव
7 - वर्ष 2020 के लिए कितने वैज्ञानिको को “शांति
स्वरुप भटनागर
पुरस्कार” से सम्मानित किया गया ? How many scientists
were awarded the "Shanti Swarup Bhatnagar Award" for the year 2020?
उत्तर – 14
शांति स्वरुप पुरस्कार विज्ञान के क्षेत्र में योगदान के लिए CSIR द्वारा दिया जाने वाला सर्वोच्च सम्मान है
Earth, Atmosphere, Ocean and Planetary
Sciences,
Biology, Physics, Medicine, Mathematics, Engineering व Chemistry के क्षेत्र में दिया जाने वाला अवार्ड है
CSIR के संस्थापक निदेशक शांति स्वरुप भटनागर के नाम पर 1958 में शुरुआत की गई
45 वर्ष से कम आयु के वैज्ञानिको को पुरस्कार स्वरुप 5 लाख नगद, प्रमाण पत्र व स्मृति चिन्ह दिया जाता है
8 - “राष्ट्रीय सुरक्षा
गार्ड” के महानिदेशक के पद का अतिरिक्त प्रभार किसे दिया गया ? Who was given
additional charge of the post of Director General of "National Security
Guard"?
उत्तर – SS देसवाल
SS देसवाल, वर्तमान में भारत तिब्बत सीमा पुलिस के महानिदेशक हैं
30 सितम्बर को सेवानिवृत्त होने वाले अनूप कुमार सिंह का स्थान लेंगे
अमृतसर के स्वर्ण मंदिर में ऑपरेशन ब्लू स्टार के बाद National Security Guard का 15 अक्टूबर, 1984 को गठन किया गया था
मुख्यालय – नई दिल्ली
9 - सितम्बर 2020 में, किस राज्य की सरकार ने “YSR जल कल योजना” को लांच किया ? In
September 2020, which state government launched the "YSR Jala Kala
Yojana"?
उत्तर – आन्ध्र प्रदेश
आन्ध्र प्रदेश के CM YS जगनमोहन रेड्डी द्वारा राज्य के छोटे व सीमान्त किसानो के लिए लांच किया गया
योजना के तहत 2340 करोड़ की लागत से अगले 4 वर्षों में शुष्क व पहाड़ी क्षेत्रो में बोरवेल की खुदाई व किसानो को मुफ्त बिजली के मोटर का वितरण किया जायेगा
किसानो की मदद के लिए रायथू भरोसा केंद्र की स्थापना व बिजली के लिए 10 हज़ार MW के सोलर प्रोजेक्ट की भी घोषणा की गई
10 - किस राज्य के पर्यटन विभाग को “PATA गोल्ड अवार्ड्स
2020” से सम्मानित किया गया ? Which
state's tourism department was awarded the "PATA Gold Awards 2020"?
उत्तर – केरल
केरल राज्य के पर्यटन विभाग के “Human by Nature Print अभियान” को मार्केटिंग श्रेणी के लिए Pacific Asia Travel Association का गोल्ड पुरस्कार दिया गया
चीन की राजधानी बीजिंग में आयोजित PATA Travel Mart 2020 सम्मेलन के दौरान पुरस्कार की घोषणा की गई
Human by Nature अभियान से 2019 में केरल के पर्यटन में 17.2% की वृद्धि हुई थी
Sustainability की श्रेणी में थाईलैंड व Capital Development की श्रेणी में चीन को अवार्ड दिया जाता है
राजधानी – थिरुवनंतपुरम
राज्यपाल – आरिफ मोहम्मद खान
मुख्यमंत्री – पिनरई विजयन
लोकसभा – 20
राज्य सभा – 9
विधानसभा – 141
मुख्य न्यायाधीश – S मणिकुमार
उच्च न्यायालय - कोच्चि
राष्ट्रीय पार्क
शांत घाटी, एरवीकुलम, पम्बादम शोला, मथिकट्टन शोला, अनाईमुदी शोला, पेरियार
टाइगर रिजर्व
पेरम्बीकुलम, पेरियार
बायोस्फीयर रिजर्व
अगस्तमलाई, नीलगिरी
मंदिर
गुरुवायुर, सबरीमाला, पद्मनभास्वामी, वडकुनाथन
एलीफैंट रिजर्व
वायनाड, नीलाम्बर, अनामुदी, पेरियार
रामसर स्थल
अष्टमुदी झील, वेम्बानद झील, सस्थमकोट्टा झील
11 - “मोक्टर ओअने” किस देश के नए प्रधानमंत्री के रूप में नामित किये गए ? "Moktor
Oane" was named as the new Prime Minister of which country?
उत्तर – माली
माली के राष्ट्रपति बाह नेडा द्वारा माली के पूर्व विदेश मंत्री मोक्टर ओअने नए प्रधानमंत्री के रूप में नामित किया गया
माली, अफ्रीका महाद्वीप का एक देश है
राजधानी – बमाको
मुद्रा – वेस्ट अफ्रीकन CFA फ्रैंक
लेबनान के PM मुस्तफा अदीब ने इस्तीफा दिया
12 - “सैयदा अनवरा
तैमूर” जिनका हाल ही में निधन हुआ, किस राज्य की एकमात्र महिला मुख्यमंत्री थी ? "Sayyda Anwara
Taimur" who died recently, was the only woman Chief Minister of which
state?
उत्तर – असम
कांग्रेस पार्टी की नेता व 4 बार विधायक चुनी गयी थी
6 दिसंबर, 1980 से 30 जून, 1981 तक असम राज्य की मुख्यमंत्री के रूप में कार्य किया
कल के प्रश्नों का उत्तर
1 - नेशनल
काउंसिल ऑफ़ एप्लाइड इकनोमिक
रिसर्च द्वारा वित्तीय वर्ष 2020-21 के लिए भारत की GDP के -12.6%
रहने का अनुमान लगाया गया
2 - पद्म भूषण पुरस्कार से सम्मानित प्रसिद्ध अर्थशास्त्री डॉ ईश्वर
जज अहलुवालिया
का निधन हुआ
3 - QS वैश्विक
MBA रैंकिंग 2021 में IIM अहमदाबाद 31वें व IIM बेंगलुरु 35वें तथा IIM कोलकाता 51वें स्थान पर रहा
4 - IRDAI द्वारा LIC, General
Insurance Corporation of India व New India Assurance Co. Ltd. बीमा कंपनी 2020-21 के लिए Domestic
Systemically Important Insurers घोषित की गई
5 - इंडो-US चम्बर
ऑफ़ कामर्स
द्वारा इक़बाल सिंह चहल को कोविड क्रूसेडर
अवार्ड 2020 दिया गया
6 - युनेस्को द्वारा
सूरत शहर को नेटक्लेपो स्मार्ट
सिटी अवार्ड
से सम्मानित किया जायेगा
कल के प्रश्नों के उत्तर
1 - बांग्लादेश एक स्वतंत्र देश कब बना था – 16 दिसंबर, 1971
2 - सबसे छोटे लिखित संविधान वाला देश है – मोनाको
3 - My Country My
Life पुस्तक के लेखक – लाल कृष्ण आडवाणी
4 - डेमोक्रेटिक पार्टी की उप-राष्ट्रपति पद की उम्मीदवार – कमला हैरिस
5 - प्लूटो बौने ग्रह के लिए नासा के मिशन का नाम – न्यू होराइजेन
0 टिप्पणियाँ