Watch Video - Click Here
1 -
प्रत्येक वर्ष “विश्व
रैबीज दिवस” कब मनाया जाता है ? When
is "World Rabies Day" celebrated every year?
उत्तर – 28 सितम्बर
रैबीज के प्रभाव व उससे बचाव के बारे में जागरूकता के लिए मनाया जाता है
रैबीज वायरस से जानवरों [कुत्ता] के काटने से फैलने वाली संक्रामक बीमारी है
विश्व की कुल रैबीज से होने वाली मृत्यु में भारत का योगदान 36% है
THEME – End Rabies: Collaborate, Vaccinate
2 -
रिजर्व बैंक ऑफ़ इंडिया ने लक्ष्मी विलास बैंक के लिए किसकी अध्यक्षता में “निदेशक
समिति” का गठन किया ? Reserve
Bank of India constituted the "Committee of Directors " under the
chairmanship of Lakshmi Vilas Bank?
उत्तर – मीता माखन
लक्ष्मी विलास बैंक के दैनिक मामलों के संचालन के लिए RBI द्वारा मीता माखन की अध्यक्षता में 3 सदस्यीय Committee
of Directors का गठन किया गया
CoD बैंक के MD व CEO के रूप में कार्य करेगी
बैंक के शेयरधारकों द्वारा MD की नियुक्ति को अस्वीकार करने के बाद RBI द्वारा गठित की गई
लक्ष्मी विलास
बैंक
मुख्यालय - चेन्नई
3 -
PM मोदी द्वारा किस देश को बौद्ध धर्म को बढ़ावा देने के लिए $15 मिलियन की सहायता देने की घोषणा की ? Which
country announced PM Modi's $ 15 million aid to promote Buddhism?
उत्तर – श्रीलंका
PM नरेंद्र मोदी व श्रीलंका के PM महिंद्रा राजपक्षे के बीच आभासी द्विपक्षीय सम्मेलन का आयोजन किया गया
श्रीलंका व भारत के बीच राष्ट्रीय व अंतर्राष्ट्रीय मुद्दों व आतंकवाद तथा ड्रग ट्रैफिकिंग पर सहयोग पर सहमति बनी
राजधानी – श्रीजयवर्धने पूरा कोट्टे
राष्ट्रपति – गोतबाया राजपक्षे
मुद्रा - रुपया
4 -
हाल ही में प्रकाशित पुस्तक “A
Bouquet of Flowers” की लेखिका कौन हैं ? Who
is the author of the recently published book "A Bouquet of Flowers"?
उत्तर – कृष्णा सक्सेना
कृष्णा सक्सेना 1955 में लखनऊ से PHD करने वाली पहली महिला है
गृह मंत्री राजनाथ सिंह द्वारा हाल ही में पुस्तक का विमोचन नई दिल्ली में किया गया
अन्य पुस्तके
Let Us Dream – पोप फ्रांसिस
The Art of Her Deal – मैरी जॉर्डन
A Promised Land – बराक ओबामा
सियासत में सदस्यता – विजय कुमार
5 -
RBI ने चेक से होने वाली धोखाधडी को रोकने को लिए किस समय से “पॉजिटिव
पे सिस्टम” को लागु करने की घोषणा की ? From
what time did the RBI announce the introduction of "positive pay
system" to check check fraud?
उत्तर – 1 जनवरी, 2021
National Payment Corporation of India द्वारा विकसित किया गया है
इस सिस्टम के तहत 50 हज़ार से ऊपर की राशि के चेक के भुगतान के पूर्व सूचनाओ के ई-कन्फर्मेशन की आवश्यकता होगी
5 लाख या उससे ऊपर के चेक के भुगतान के लिए बैंक के पास पॉजिटिव पे सिस्टम को अनिवार्य बनाने की शक्ति बैंक को दी गई है
6 -
किस बैंक ने भारत के पहले “वेयरहाउस
कमोडिटी फाइनेंस
एप” को लांच किया ? Which
bank launched India's first "Warehouse Commodity Finance App"?
उत्तर – HDFC बैंक
HDFC बैंक के Commodity Pledge Loan लेने वाले नए व पुराने ग्राहकों के लिए लांच
गोदाम में स्टोर किये गए वस्तुओ पर ऋण की सुविधा उपलब्ध होगी
HDFC
बैंक
स्थापना – 1994
मुख्यालय – मुम्बई
MD व CEO – आदित्य पूरी
Slogan – We Understand Your World
7 -
सितम्बर 2020 में “सुचना
के सार्वभौमिक
पहुँच के लिए अंतर्राष्ट्रीय
दिवस” कब मनाया गया ? When
was the "International Day for Universal Access to Information"
celebrated in September 2020?
उत्तर – 28 सितम्बर
वर्ष 2015 में युनेस्को द्वारा International Day for the Universal Access to Information मनाये जाने की घोषणा की गई थी
THEME – Access to Information – Saving lives,
Building Trust, Bringing Hope
UNESCO
स्थापना – 16 नवम्बर, 1945
मुख्यालय – पेरिस
अध्यक्ष – आद्रे एजोले
8 -
सितम्बर 2020 में, “रुसी
ग्रान्ड प्रिक्स” फार्मूला वन रेसिंग का ख़िताब किसने जीता ? In
September 2020, who won the "Russian Grand Prix" Formula One racing
title?
उत्तर – वाल्टेरी वोटास
वाल्टेरी वोटास फिनलैंड देश के खिलाड़ी व मर्सिडीज के ड्राईवर है
लुईस हैमिल्टन ग्रेट ब्रिटेन के मर्सिडीज के ड्राईवर हैं
70वाँ एनिवर्सरी ग्रान्ड प्रिक्स – मैक्स वर्सतप्पन[रेड बुल – नीदरलैंड]
टस्कन, ब्रिटिश, हंगेरियन, स्तिएरमार्क GP, स्पेनिस GP, बेल्जियन – लुईस हैमिल्टन
आस्ट्रेलियन ग्रान्ड प्रिक्स – वाल्टेरी वोटास
इटैलियन ग्रैंड प्रिक्स – पियरे गैसली
9 -
रिजर्व बैंक ऑफ़ इंडिया ने किस अभिनेता को “ग्राहक
जागरूकता अभियान” के नियुक्त किया ? Which
actor was appointed by Reserve Bank of India for "Customer Awareness
Campaign"?
उत्तर – अमिताभ बच्चन
RBI द्वारा ग्राहकों को सुरक्षित लेन-देन के प्रति जागरूक करने के लिए अमिताभ बच्चन की नियुक्ति की गई
रिजर्व बैंक
ऑफ़ इंडिया
स्थापना – 1 अप्रैल, 1935
मुख्यालय – मुम्बई, महाराष्ट्र
गवर्नर – शक्तिकांत दास
उप-गवर्नर – MD पात्रा,
10
- किस टीम ने IPL इतिहास में सबसे बड़े स्कोर का पीछा करके जीत हासिल करने का रिकॉर्ड बनाया ? Which
team holds the record for winning by chasing the biggest score in IPL history?
उत्तर – राजस्थान रॉयल्स
IPL के 13वें संस्करण में किंग्स इलेवन पंजाब के खिलाफ राजस्थान रॉयल्स ने 224 रनों के स्कोर का पीछा किया
इससे पूर्व 2008 में राजस्थान रॉयल्स ने डेक्कन चार्जर्स के विरुद्ध 215 रन के स्कोर को चेस किया था
IPL के 13वें संस्करण का संयुक्त अरब अमीरात में आयोजन किया जा रहा है
11
- सितम्बर 2020 में, किस केन्द्रीय मंत्री ने ICMR की “वैक्सीन
वेब पोर्टल” व “नेशनल
क्लिनिकल रजिस्ट्री” को लांच किया ? Which
Union Minister launched ICMR's "Vaccine Web Portal" and
"National Clinical Registry" in September 2020?
उत्तर – डॉ हर्षवर्धन
स्वास्थ्य व परिवार कल्याण मंत्री डॉ हर्षवर्धन द्वारा कोविड-19 के लिए भारतीय चिकित्सा शोध संस्थान के वैक्सीन वेब पोर्टल व राष्ट्रीय नैदानिक रजिस्ट्री को लांच किया गया
वैक्सीन पोर्टल के माध्यम से भारत व वैश्विक स्तर पर वैक्सीन के निर्माण की जानकारी व क्लिनिकल रजिस्ट्री द्वारा कोविड-19 के मरीज का डाटा एकत्रित किया जायेगा
इसके अलावा डॉ हर्षवर्धन द्वारा ICMR History Timeline व National Institute of Nutrition के इतिहास की पुस्तक भी लांच किया गया
2025 तक स्वास्थ्य के ऊपर GDP के 1.15% से बढ़ाकर 2.5% खर्च करने की घोषणा की गई
12
- आर्मेनिया व किस देश के बीच “नार्गोनो-करबाख क्षेत्र” को लेकर पुनः एक संघर्ष की शुरुआत हुई ? Against
Armenia and which country did a conflict start again in the
"Nargono-Karabakh region"?
उत्तर – अजरबैजान
अर्मेनिया व अजरबैजान 1991 में सोवियत संघ के विघटन के बाद स्वतंत्र देश के रूप में स्थापित किया गया था
आज़ादी के बाद से ही नार्गोनो-करबाख क्षेत्र को लेकर दोनों देशों के बीच विवाद है और इसी कारण दोनों देशों की सेनाओ के बीच झड़प देखने को मिलती रहती है
अजरबैजान
राजधानी – बाकू
मुद्रा – अजरबैजानी मनात
आर्मेनिया
राजधानी – येरेवन
मुद्रा – आर्मेनियन ड्रम
अन्य महत्वपूर्ण प्रश्न
1 - 26 सितम्बर को परमाणु हथियारों
के सम्पूर्ण
उन्मूलन के लिए अंतर्राष्ट्रीय
दिवस [International Day for the Total
Elimination of Nuclear Weapons] मनाया गया
2 - कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह
तोमर ने असम राज्य में पंडित दीनदयाल
उपाध्याय के नाम पर भारतीय कृषि
अनुसन्धान परिषद्
का उद्घाटन किया
3 - ओडिशा की सरकार द्वारा कक्षा 8 तक के छात्रों के लिए दीक्षा प्लेटफॉर्म
पर रेडियो पाठशाला कार्यक्रम की शुरुआत की
4 - दिशा पटानी
को मिन्त्रा ने ब्यूटी ब्रांड एम्बेसडर के रूप में नियुक्त किया
5 - महाराष्ट्र ने खुले सिगरेट व बीडी के उत्पादों की बिक्री पर प्रतिबंध लगाने वाला देश का पहला राज्य बना
6 - स्थानीय भाषा सिखने में सहायक एप एंट्री
ने क्रिकेटर रॉबी उथप्पा
को अपना ब्रांड एम्बेसडर नियुक्त किया
कल के प्रश्नों के उत्तर
1 - चेक जारी करने की तिथि से कितने दिन तक वैध होता है – 90 दिन
2 - शिमला समझौता 1972 कहाँ हुआ था – बर्नेस गार्डन [राज भवन]
3 - सचिन तेंदुलकर ने किस मैदान पर 1989 में पहला मैच खेला था – कराची, पाकिस्तान
4 - नेक चंद रॉक गार्डन कहाँ स्थित है – चंडीगढ़
5 - किस वर्ष के ओलिम्पिक में पहली बार महिलाओ का प्रवेश हुआ था - 1900
0 Comments