Latest Post

10/recent/ticker-posts

28 September Current Affairs 2020 | Daily Current Affairs PDF KV Guruji

जय हिन्द दोस्तोंkvguruji.in पर आप सभी का स्वागत हैइस पोस्ट में आज हम आपके लिए DailyCurrent Affairs के अंतर्गत विभिन्न अख़बारों जैसे हिन्दू, लाइव मिन्ट, बिजनेस स्टैण्डर्ड, इकनोमिक टाइम्स, पत्र सुचना कार्यालय [PIB] से चुन कर 28 सितम्बर 2020” के करेंट अफेयर्स प्रस्तुत कर रहें हैं | करेंट अफेयर्स की यह सीरिज SSC CGL, CHSL, CPO, Railway Group D, State PCS, Bank PO, Bank Clerk, RRB NTPC अन्य सभी प्रतियोगी परीक्षाओ के लिए उपयोगी होगी

RRB NTPC

Topic Wise Current Affairs

Static GK

Watch Today Video - Click Here

1 - प्रत्येक वर्ष विश्व पर्यटन दिवस कब मनाया जाता है ? When is "World Tourism Day" celebrated every year?

उत्तर – 27 सितम्बर

अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर पर्यटन के महत्त्व के बारे में जागरूकता फ़ैलाने के लिए मनाया जाता है  

संयुक्त राष्ट्र विश्व पर्यटन संगठन द्वारा वर्ष 1970 में इसकी घोषणा की गई थी

THEME – Tourism & Rural Development

राष्ट्रीय पर्यटन दिवस 25 जनवरी


2 - 26 सितम्बर 2020 को, वैज्ञानिक औद्योगिक अनुसन्धान परिषद् ने अपना कौन-सा स्थापना दिवस मनाया ? On 26 September 2020, Council of Scientific and Industrial Research celebrated its which Foundation Day?

उत्तर – 79वाँ

विज्ञान प्रौद्योगिकी मंत्रालय के तहत Council for Scientific & Industrial Research की 26 सितम्बर, 1942 में भारत के सबसे बड़े शोध विकास संस्थान के रूप में स्थापना की गई थी

CSIR की पूरे भारत में कुल 38 राष्ट्रीय प्रयोगशाला हैं

मुख्यालय नई दिल्ली

अध्यक्ष - नरेंद्र मोदी

महानिदेशक शेखर C मंडे


3 - भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने किसकी अध्यक्षता में अखिल भारतीय महिला चयन समिति का गठन किया ? The Board of Control for Cricket in India constituted the "All India Women's Selection Committee" under whose chairmanship?

उत्तरनीतू डेविड

भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड द्वारा 5 सदस्यीय अखिल भारतीय महिला चयन समिति का गठन किया गया

अध्यक्ष नीतू डेविड सहित मिठू मुखर्जी, वेंकटचर कल्पना, आरती वैद्य, रेणु मारगेट शामिल है

BCCI, भारत में क्रिकेट को संचालित करने वाली शीर्ष निकाय है

BCCI

स्थापना 1928

मुख्यालय - मुम्बई

4 - गृह राज्य मंत्री “G किशन रेड्डी ने किस शहर में एक केबल स्टेड ब्रिज का उद्घाटन किया ? In which city did the Minister of State for Home Affairs "G Kishan Reddy" inaugurated a "cable stay bridge"?

उत्तरहैदराबाद

केन्द्रीय मंत्री G सतीश रेड्डी द्वारा हैदराबाद में चेरुवु झील पर निर्मित 426 मी लम्बे पुल का उद्घाटन किया गया

334 करोड़ की लागत से 52 स्टे केबल के साथ निर्मित है

हैदराबाद से संबंधित अन्य करेंट अफेयर्स

हैदराबाद स्मार्ट सिटी इंडेक्स 2020 में भारत का सर्वश्रेष्ठ संस्थान

हैदराबाद के राजीव गाँधी हवाई अड्डे को नेशनल एनर्जी लीडर्स अवार्ड

विंग्स इंडिया 2020 बेगमपेट हवाईअड्डा

कोविड-19 के लिए बेगमपेट पर फीवर स्क्रीनिंग प्रणाली

हैदराबाद चिड़ियाघर में हंटिंग चीता लाया गया


5 - अखिल भारतीय फुटबाल महासंघ द्वारा किस भारतीय पुरुष खिलाड़ी को 2019-20 के लिए फुटबालर ऑफ़ ईयर चुना गया ? Which Indian male player was chosen as the "Football of the Year" for 2019-20 by "All India Football Federation"?

उत्तरगुरप्रीत सिंह संधू

AIFF द्वारा 2009 में सुब्रत पॉल के बाद फुटबालर ऑफ़ ईयर चुने जाने वाले गुरप्रीत सिंह संधू भारत के दुसरे गोलकीपर बन गए

महिलाओ के लिए संजू को फुटबालर ऑफ़ ईयर चुना गया

पुरुष फुटबाल टीम के कप्तान सुनील छेत्री सर्वाधिक 6 बार फुटबालर ऑफ़ इयर का पुरस्कार मिला है

AIFF

स्थापना जून 1937

मुख्यालय नई दिल्ली

अध्यक्ष प्रफुल पटेल 


6 - किस केन्द्रीय मंत्री द्वारा डेस्टिनेशन नार्थ-ईस्ट 2020 के आभासी समारोह का उद्घाटन किया गया ? Which Union Minister inaugurated the virtual ceremony of "Destination North-East 2020"?

उत्तरअमित शाह

गृह मंत्री अमित शाह द्वारा पूर्वोत्तर क्षेत्र के पर्यटन, संस्कृति, विरासत व्यापार  को बढ़ावा देने के लिए 4 दिवसीय कार्यक्रम का उद्घाटन किया गया

THEME – The Emerging Delightful Destinations

इससे पूर्व केन्द्रीय मंत्री जितेन्द्र सिंह द्वारा इसके लोगो गीत को लांच किया गया था

पूर्वोत्तर राज्यों के हस्तशिल्प, हथकरघा, जैविक उत्पादों को बढ़ावा देने के लिए आयोजित किया जायेगा

2018 में चंडीगढ़ 2019 में नई दिल्ली में आयोजन किया गया था


7 - भारत की पहली तटरक्षक अकादमी किस शहर में स्थापित की जाएगी ? India's first "Coast Guard Academy" will be established in which city

उत्तरमंगलुरु

कर्नाटक के मंगलोर में 158 एकड़ क्षेत्र में स्थापित किया जायेगा

भारतीय तटरक्षक बल

स्थापना 18 अगस्त, 1978

मुख्यालय नई दिल्ली

ध्येय वाक्य वयम रक्षामिः

महानिदेशक – K नटराजन

तटरक्षक दिवस 1 फ़रवरी


8 - सितम्बर 2020 में, विश्व बैंक ने किस देश को स्वच्छ जल स्वच्छता के लिए $200 मिलियन के ऋण को मंजूरी दी ? The World Bank approved a $ 200 million loan for clean water and sanitation to which country?

उत्तरबांग्लादेश

बांग्लादेश की ग्रामीण जल, स्वच्छता परियोजनाके द्वारा ग्रामीण क्षेत्रो में स्वच्छ जल स्वच्छता सेवाओ तक पहुँच का लक्ष्य है

राजधानी ढाका

मुद्रा टका

PM – शेख हसीना

9 - किस राज्य की सरकार ने राज्य पुरोहित कल्याण प्रोकोल्पो योजना को मंजूरी दी ? Which state government approved the "State Priest Welfare Procolpo Scheme"?

उत्तरपश्चिम बंगाल

WB की सरकार द्वारा पुजारियों को 1000 रूपये मासिक भत्ता मुफ्त आवास देने के लिए शुरुआत

सरकार द्वारा दुर्गा पूजा समितियों को 50000 रूपये देने की घोषणा

पश्चिम बंगाल से संबंधित अन्य करेंट अफेयर्स

CSIR-CMERI द्वारा दुर्गापुर में सबसे बड़ा सोलर वृक्ष

Systomus Gracilus नामक मछली की खोज

कर्मसाथी प्रकल्प योजना बेरोजगारों को ऋण के लिए

मुद्रा योजना में महिलाओ को ऋण देने में दुसरे स्थान पर

स्नेहर पोरोश प्रोचेस्ता योजना की शुरुआत

प्रवासी मजदूरो के लिए एग्जिट एप लांच

मतस्य पालन बागवानी के लिए मातिर स्मृति योजना लांच

कर्मभूमि नौकरी पोर्टल की शुरुआत

West Bengal GK

राजधानी कोलकाता

राज्यपाल जगदीप धनकड़

मुख्यमंत्री ममता बनर्जी

लोकसभा  42

राज्य सभा   16

विधानसभा 294

मुख्य न्यायाधीश   TB राधाकृष्णन

उच्च न्यायालय कोलकाता

राष्ट्रीय पार्क

बक्सा, सिंगलीला, जलदपारा, नेओरा घाटी, गोरुमारा, सुन्दरवन

टाइगर रिजर्व

बक्सा, सुन्दरवन

बायोस्फीयर रिजर्व

सुन्दरवन

मंदिर

दक्षिणेश्वर काली

पक्षी विहार

कुलिक, चिंतामणि कर BS

एलीफैंट रिजर्व

मयूरझरना, पूर्वी द्वार

रामसर स्थल

पूर्वी कोलकाता, सुन्दरवन


10 - सितम्बर 2020 में, भारत जापान की नौसेना के बीच कहाँ पर “JIMEX” नौसेना अभ्यास का आयोजन किया गया ? Where was the "JIMEX" naval exercise between the Navy of India and Japan?

उत्तरअरब सागर

भारत जापान की नौसेना के बीच JIMEX नौसेना अभ्यास के 4वें संस्करण का उत्तरी अरब सागर में आयोजन किया जाता है

प्रत्येक 2 वर्षों पर आयोजित किया जाता है, इससे पहले 2018 में इसका आयोजन विशाखापट्टनम में किया गया था

जापान भारत के अन्य सैन्याभ्यास

सहयोग काजिन नौसेना चेन्नई

मालाबार अभ्यास जापान, भारत, अमेरिका

धर्म संरक्षक 2019 मिजोरम

शिन्यु मैत्री पानागढ़, पश्चिम बंगाल


11 - संयुक्त राष्ट्र महासभा के नए अध्यक्ष वोल्कन बोज्किर किस देश के नागरिक हैं ? The new president of the United Nations General Assembly "Volkan Bojkir" is a citizen of which country?

उत्तरटर्की

नाइजीरिया के तिज्जानी मुहम्मद बन्दे का स्थान लिया

UNGA के अध्यक्ष का कार्यकाल 1 वर्ष का होता है

भारत की विजय लक्ष्मी पंडित UNGA की 1953 में एकमात्र अध्यक्ष चुनी गई थी

UNGA, संयुक्त राष्ट्र की 6 प्रमुख निकायों में से एक

स्थापना 1945

मुख्यालय - न्यूयॉर्क

12 - जसवंत सिंह जिनका हाल ही निधन हुआ, इनमे से किस मंत्रालय के पूर्व मंत्री थे ? "Jaswant Singh", who died recently, was the former minister of which ministry?

उत्तररक्षा मंत्रालय, वित्त मंत्रालय, विदेश मंत्रालय

भारतीय सेना के पूर्व अधिकारी थे

बाद में विदेश मंत्री, रक्षा मंत्री वित्त मंत्रीके रूप में भी कार्य किया

योजना आयोग के पूर्व उपाध्यक्ष के रूप में भी कार्य किया था


अन्य महत्वपूर्व प्रश्न


1 - भारत कम्बोडिया के बीच भारतीय रक्षा उद्योग वैश्विक साझेदारी के लिए सहयोग: वेबिनार एक्सपो विषय पर एक वेबिनार का आयोजन किया गया

2 - पश्चिम बंगाल राज्य के पूर्व राज्यपाल गोपालकृष्ण गाँधी, इंडिया इंटरनेश्नल सेंटर के नए लाइफ ट्रस्टी के रूप में नियुक्त किये गए

3 - आयुष मंत्री श्रीपद नायक येस्सो द्वारा जम्मू कश्मीर के भद्रवाह में औषधीय पौधों के लिए पोस्ट हार्वेस्ट मैनेजमेंट सेंटर की नींव रखी गई

4 - केरल राज्य के पर्यटन विभाग को Human By Nature” अभियान के लिए PATA ग्रैंड अवार्ड से सम्मानित किया गया


कल के प्रश्नों के उत्तर


1 - भारत का पहला संचार उपग्रह का नाम क्या है – APPLE [1981]

2 - सूर्य को देखने के लिए किस टेलिस्कोप का प्रयोग किया जाता है – Helioscope

3 - 5 10 रूपये के नए सिक्के इनमे से किसके बने होते हैं – Zink+Copper+Nickel

4 - IFSC का पूरा नाम क्या है – Indian Financial System Code

5 - भारत के किस प्रधानमंत्री का नाम भारत के नोट पर अंकित हैडॉ मनमोहन सिंह


Post a Comment

0 Comments