RRB NTPC - Click Here
STATIC GK - Click Here
Watch Video - Click Here
Gaurav Sir Best Book - Click Here
1 -
प्रत्येक वर्ष “विश्व
पर्यावरण स्वास्थ्य
दिवस” कब मनाया जाता है ? When
is "World Environmental Health Day" celebrated every year?
उत्तर – 26 सितम्बर
पर्यावरण स्वास्थ्य से जुड़े मुद्दों व इस क्षेत्र में किये गए महत्वपूर्ण कार्यों के प्रति जागरूकता के लिए मनाया जाता है
2011 में अंतर्राष्ट्रीय पर्यावरण स्वास्थ्य परिसंघ द्वारा प्रत्येक वर्ष 26 सितम्बर को मनाये जाने की घोषणा की गई थी
THEME – Environmental Health, A Key Public
Health Intervention in Disease Pandemic Prevention
अंतर्राष्ट्रीय पर्यावरण
दिवस – 5 जून
2 -
“उर्जा दक्षता
सेवा लिमिटेड” के प्रबंध निदेशक के रूप में किसे नियुक्त किया गया ? Who
was appointed as the Managing Director of "Energy Efficiency Services
Limited"?
उत्तर – रजत सूद
ऊर्जा दक्षता सेवा लिमिटेड के नए प्रबंध निदेशक के रूप में रजत सूद की नियुक्ति
S गोपाल का स्थान लेंगे
EESL, भारत सरकार के उर्जा मंत्रालय के अधीन एक निकाय है
नोट - रितु बेरी के स्थान पर खादी व ग्राम उद्योग आयोग ने सुनील सेठी को अपना सलाहकार नियुक्त किया है
3 -
सितम्बर 2020 में, किस IIT संस्थान ने “मौशिक” नाम से एक माइक्रोप्रोसेसर विकसित किया ? In
September 2020, which IIT institute developed a microprocessor named
"Moushik"?
उत्तर – IIT मद्रास
IIT मद्रास के शोधकर्ताओ द्वारा Pratap Subramanyam Centre for Digital Intelligence and Secure Hardware के सहयोग से विकसित किया गया
वर्ष 2018 में IIT मद्रास द्वारा भारत के पहले स्वदेशी माइक्रोप्रोसेसर शक्ति का विकास किया गया था
लाखो ट्रांजिस्टर का एकीकृत सर्किट माइक्रोप्रोसेसर कहलाता है तथा दिए गए कमांड का परिणाम स्क्रीन पर दिखाना माइक्रोप्रोसेसर का मुख्य कार्य है
4 -
सितम्बर 2020 में, किसके द्वारा “साइबर
हमलों के लिए प्रौद्योगिकी
विजन” की शुरुआत की गई ? In
September 2020, by whom "Technology Vision for Cyber Attacks" was
launched?
उत्तर – रिजर्व बैंक ऑफ़ इंडिया
RBI द्वारा शहरी सहकारी बैंकों की IT सुरक्षा प्रणाली को बढ़ाने [साइबर हमलों से बचने, पता लगाने] के लिए Technology Vision for Cyber Security की शुरुआत की गई
रिजर्व बैंक ऑफ़ इंडिया भारत का केन्द्रीय बैंक है
स्थापना – 1 अप्रैल, 1935
मुख्यालय – मुम्बई
गवर्नर – शक्तिकांत दास
5 -
भारत ने किस देश के साथ “बौद्धिक
सम्पदा अधिकारों” में सहयोग बढ़ाने के लिए समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किये ? India
has signed a memorandum of understanding with which country to increase
cooperation in "intellectual property rights"?
उत्तर – डेनमार्क
दोनों देशो के बीच ट्रेनिंग प्रोग्राम व Best Practices के एक्सचेंज के माध्यम से Intellectual Property Rights के क्षेत्र में सहयोग बढ़ाने के लिए 2 वर्ष का समझौता किया गया है
अंतर्राष्ट्रीय बौद्धिक सम्पदा सूचकांक में भारत 40वें स्थान पर है
डेनमार्क यूरोप महाद्वीप का देश है
राजधानी – कोपेनहेगन
मुद्रा – क्रोना
PM – Mette Frederiksen
6 -
भारत की पहली “क्षेत्रीय
रैपिड पारगमन
प्रणाली ट्रेन” दिल्ली से किस शहर के लिए संचालित की जाएगी ? India's
first "regional rapid transit system train" will be operated from
Delhi to which city?
उत्तर – मेरठ
भारत की पहली Regional Rapid Transit System Train वर्ष 2022 में दिल्ली-गाजियाबाद-मेरठ के बीच संचालित होगी
कुल 82 किमी की दूरी 180 किमी/घंटे की स्पीड से कवर करेगी
गुजरात की Bombardier Transportation India Limited द्वारा ट्रेन का निर्माण किया जायेगा
राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र परिवहन निगम द्वारा योजना का कार्यान्वयन किया जा रहा है
7 -
सितम्बर 2020 में, किस राज्य की सरकार ने “पर्यटन
संजीवनी योजना” के तहत ऋण देने की घोषणा की ? In
September 2020, which state government announced a loan under the "Tourism
Sanjeevani Yojana"?
उत्तर – असम
योजना के तहत राज्य में पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए ब्याज सब्सिडी के साथ 5 वर्षों के लिए 1 लाख से 20 लाख का ऋण दिया जायेगा
असम से संबंधित अन्य
करेंट अफेयर्स
गरीब परिवारों के लिए अरुणोदय योजना लांच की गई
TERI द्वारा गुवाहाटी शहर में बाढ़ पूर्वानुमान चेतावनी प्रणाली
ब्रह्मपुत्र नदी पर भारत के सबसे बड़े नदी रोपवे का उद्घाटन
सशस्त्र बल (विशेष अधिकार) अधिनियम, 1958 को 6 माह के लिए बढाया गया
एक भारत श्रेष्ठ भारत में राजस्थान के साथ
स्वामी विवेकानंद युवा सशक्तिकरण योजना पुनः लांच
स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया द्वारा महिला आत्मनिर्भरता प्रोग्राम की शुरुआत
दिहिंग पटकई WS नया राष्ट्रीय पार्क बनेगा
मुख्यमंत्री ग्राम्य परिवहन अचोनी योजना
Assam GK
राजधानी – दिसपुर
राज्यपाल – जगदीश मुखी
मुख्यमंत्री – सर्वानंदा सोनोवाल
लोकसभा – 14
राज्य सभा – 7
विधानसभा – 126
मुख्य न्यायाधीश – ACT. NK सिंह [अजय लाम्बा]
उच्च न्यायालय - गुवाहाटी
राष्ट्रीय पार्क
ओरांग, डिब्रू-सैखोवा, काजीरंगा, नामेरी, मानस
टाइगर रिजर्व
ओरांग, नामेरी, काजीरंगा, मानस
बायोस्फीयर रिजर्व
डिब्रू-सैखोवा BR
रामसर-स्थल
दीपोर बील
एलीफैंट रिजर्व
चिरांग-रिपु, सोनितपुर, दिहिंग-पटकई, कार्बी-एंगलांस काजीरंगा, धनसिरी-लंगडिंग ER
पक्षी विहार
बोरदोईबाम-बिलमुख BS, पाणि-दीहिंग
8 -
“एशियाई विकास
बैंक” ने भारत के किस राज्य के शहरी परियोजनाओ के लिए $570 मिलियन के ऋण को मंजूरी दी ? "Asian
Development Bank" approved a $ 570 million loan for urban projects of
which state of India?
उत्तर – राजस्थान व मध्य प्रदेश
राजस्थान राज्य में जल आपूर्ति व सैनिटेशन इंफ्रास्ट्रक्चर व सेवाओ को बेहतर बनाने के लिए $300 मिलियन का ऋण दिया जायेगा
मध्य प्रदेश राज्य में जल आपूर्ति व Sewage मैनेजमेंट इंफ्रास्ट्रक्चर के लिए $270 मिलियन के ऋण को मंजूरी दी गई
एशियाई विकास
बैंक
स्थापना – 19 दिसंबर, 1966
मुख्यालय – मनीला
अध्यक्ष – मसात्सुगु असाकावा
उपाध्यक्ष – अशोक लवासा
9 -
“राष्ट्रीय चिकित्सा
आयोग” के पहले अध्यक्ष के रूप में किसे नियुक्त किया गया ? Who
was appointed as the first chairman of the "National Medical
Commission"?
उत्तर – डॉ सुरेश चन्द्र शर्मा
केंद्र सरकार द्वारा 2018 में भष्टाचार के आरोपों के कारण भारत की शीर्ष चिकित्सा शिक्षा नियामक निकाय “भारतीय चिकित्सा
परिषद्” को भंग किया गया था
वर्ष 2019 में राष्ट्रीय चिकित्सा आयोग अधिनियम द्वारा एक नए निकाय “राष्ट्रीय चिकित्सा आयोग” का गठन किया गया है
राष्ट्रीय चिकित्सा आयोग में कुल 25 सदस्य तथा AIIMS दिल्ली के कान व नाक विभाग के प्रमुख डॉ सुरेश चन्द्र शर्मा इसके पहले अध्यक्ष नियुक्त किये गए
सितम्बर, 2020 में राष्ट्रीय चिकित्सा आयोग ने अधिकारिक रूप से भारतीय चिकित्सा परिषद् का स्थान लिया
10
- सितम्बर 2020 में, टायर कंपनी “CEAT लिमिटेड” ने किस अभिनेता को अपना ब्रांड एम्बेसडर नियुक्त किया ? In
September 2020, the tire company "CEAT Ltd." appointed which actor as
its brand ambassador?
उत्तर – आमिर खान
राम नाथ गोयन्का समूह की CEAT लिमिटेड के लिए आमिर खान 2 वर्षों के लिए ब्रांड एम्बेसडर नियुक्त किया गया
अन्य नए ब्रांड एम्बेसडर
आकाश इंस्टिट्यूट
– युवराज सिंह
गार्गो इंटरनेश्नल
व एसर
इंडिया – सोनू सूद
WTF
Sports – सुरेश रैना[9Stacks] व हरमनप्रीत कौर
ओकले – रोहित शर्मा
SBOTOP – ड्वेन ब्रावो
मिन्त्रा – कियारा आडवानी
Playerzpot – भुवनेश्वर कुमार व स्मृति मंधाना
PayTM
First Games – सचिन तेंदुलकर
इमामी – जूही चावला
ग्रेट लर्निंग – विराट कोहली
बजाज आलियांज LI
व अर्बन क्रूजर – आयुष्मान खुराना
11
- किस देश की अध्यक्षता में “Biodiversity
Beyond 2020” का मंत्रिस्तरीय गोलमेज संवाद का आयोजन किया गया ? In
September 2020, the Ministerial Round Table Dialogue of "Biodiversity
Beyond 2020" was organized under the chairmanship of which country?
उत्तर – चीन
भारत की तरफ से वन, पर्यावरण व जलवायु परिवर्तन मंत्री प्रकाश जावडेकर शामिल हुए
THEME – Biodiversity Beyond 2020: Building a Shared Future for All Life on
Earth
15 देशों के मंत्री शामिल हुए
Convention on Biological Diversity के COP-15 का आयोजन 2021 में चीन के कुनमिंग में प्रस्तावित है
12 - पद्मश्री पुरस्कार विजेता “शेखर बसु” का कोविड-19 से निधन हुआ, वे प्रसिद्ध कौन थे ? Padma Shri award winner "Shekhar Basu" died from Kovid-19, who was famous?
उत्तर – वैज्ञानिक
परमाणु वैज्ञानिक व परमाणु उर्जा आयोग के पूर्व अध्यक्ष शेखर बसु का निधन हुआ
परमाणु संचालित पनडुब्बी INS अरिहंत व तारापुर के साथ कलपक्कम परमाणु संयंत्र के निर्माण व संचालन में महत्वपूर्व योगदान था
अन्य महत्वपूर्ण प्रश्न
1 - असम राज्य की सरकार ने दुसरे राज्य के जहाजो से यात्रा करने वाले यात्रियों के लिए विजिटअसम मोबाइल एप लांच किया ?
2 - भारत की पहली महिला बंगाली क्रन्तिकारी प्रीतिलता वडेकर पर बांग्लादेश द्वारा एक फिल्म बनाने की घोषणा की गई
3 - 26 सितम्बर 2020 को PM नरेन्द्र मोदी ने संयुक्त राष्ट्र महासभा के 75वें सत्र को संबोधित किया
4 - भारत-जापान के बीच उत्तरी अरब सागर में JIMBEX
अभ्यास की शुरुआत हुई
5 - पश्चिम बंगाल सरकार द्वारा पुजारियों को 1000 रूपये मासिक भत्ता व मुफ्त आवास देने के लिए
“राज्य पुरोहित कल्याण प्रोकोल्पो योजना” को मंजूरी दी गई
कल के प्रश्नों के उत्तर
1 - भारत का किस वर्ष तक तपेदिक के उन्मूलन का लक्ष्य रखा है - 2025
2 - द्रविड़ मुनेत्र कज़ागम पार्टी के संस्थापक कौन हैं – CN अन्नादूरई
3 - कॉमनवेल्थ रियल्म में कुल कितने देश शामिल हैं – 16
4 - अन्तरिक्ष में जाने वाले पहले कुत्ते का नाम क्या था – लाइका
5 - पोलियो के टीके की खोज किसने किया था – डॉ जोन्स साल्क
0 Comments