Latest Post

10/recent/ticker-posts

26 September Current Affairs 2020 | Daily Current Affairs PDF KV Guruji


जय हिन्द दोस्तोंkvguruji.in पर आप सभी का स्वागत हैइस पोस्ट में आज हम आपके लिए Daily Current Affairs के अंतर्गत विभिन्न अख़बारों जैसे हिन्दू, लाइव मिन्ट, बिजनेस स्टैण्डर्ड, इकनोमिक टाइम्स, पत्र सुचना कार्यालय [PIB] से चुन कर 26 सितम्बर 2020” के करेंट अफेयर्स प्रस्तुत कर रहें हैं | करेंट अफेयर्स की यह सीरिज SSC CGL, CHSL, CPO, Railway Group D, State PCS, Bank PO, Bank Clerk, RRB NTPC अन्य सभी प्रतियोगी परीक्षाओ के लिए उपयोगी होगी

RRB NTPC

Topic Wise Current Affairs 

Watch Video - Click Here

1 - प्रत्येक वर्ष विश्व फार्मासिस्ट दिवस कब मनाया जाता है ? When is "World Pharmacist Day" celebrated every year?

उत्तर – 25 सितम्बर

स्वास्थ्य सुधार के क्षेत्र में फार्मासिस्ट की भूमिका के बारे में जागरूकता के लिए

2009 में अंतर्राष्ट्रीय फार्मास्यूटिकल परिसंघ द्वारा घोषित

THEMETransforming Global Health


2 - सितम्बर 2020 में, पर्सनल कंप्यूटर ब्रांड एसर इंडिया ने किस अभिनेता को अपना नया ब्रांड एम्बेसडर नियुक्त किया ? In September 2020, the personal computer brand "Acer India" appointed which actor as its new brand ambassador?

उत्तरसोनू सूद

एसर, ताइवान की कंप्यूटर निर्माता कंपनी

इससे पूर्व ISM Edutech कंपनी गार्गो इंटरनेश्नल ने भी सोनू सूद को ब्रांड अम्बेसडर नियुक्त किया था

WTF Sports सुरेश रैना[9Stacks] हरमनप्रीत कौर

ओकले रोहित शर्मा

SBOTOPड्वेन ब्रावो

मिन्त्रा कियारा आडवानी

Playerzpotभुवनेश्वर कुमार स्मृति मंधाना

PayTM First Games सचिन तेंदुलकर

इमामी जूही चावला

ग्रेट लर्निंग विराट कोहली

बजाज आलियांज LI अर्बन क्रूजर आयुष्मान खुराना



3 - नीति आयोग द्वारा किस मंत्रालय के साथ मिलकर “RAISE 2020 का आयोजन किया जायेगा ? NITI Aayog will organize "RAISE 2020" with which ministry?

उत्तरइलेक्ट्रानिक्स IT मंत्रालय

5 से 9 अक्टूबर 2020 तक कृत्रिम बुद्धिमत्ता पर आधारित “Responsible AI for Social Empowerment का आयोजन

स्वास्थ्य सुरक्षा, शिक्षा, कृषि जैसे क्षेत्रो में कृत्रिम बुद्धिमत्ता के उपयोग करने को लेकर रुपरेखा तैयार करने के लिए आयोजित

AI पर शोध, नवाचार के प्रतिनिधि विशेषज्ञ शामिल

इलेक्ट्रानिक्स IT मंत्री रविशंकर प्रसाद


4 - सितम्बर 2020 में जारी विश्व जोखिम रिपोर्ट में भारत किस स्थान पर रहा ? Where did India rank in the "World Risk Report" released in September 2020?

उत्तर – 89वें

United Nations University Institute for Environment & Human Security द्वारा Bundnis Entwicklung Hilft के सहयोग से जारी

वैश्विक स्तर पर भूकंप, बाढ़, सुखा आदि जैसे आपदाओ के प्रति जोखिम के आधार पर

सबसे अधिक जोखिम के साथ वानुअतु पहले टोंगा दुसरे स्थान पर तथा 0.31  के स्कोर के साथ क़तर 181वें स्थान पर

भारत 6.62 के स्कोर के मध्यम जोखिम के साथ 89वें स्थान पर रहा


5 - सितम्बर 22 में, किसके द्वारा फिट इंडिया एज एप्रोप्रियेट प्रोटोकाल को लांच किया गया ? In September 2020, by whom was the launch of the "Fit India Age appropriate protocol"?

उत्तरनरेंद्र मोदी

PM द्वारा फिट इंडिया संवाद के दौरान 3 आयु वर्ग के लिए लांच किया गया

1 5 से 18 वर्ष

2 18 से 65 वर्ष

3 65 वर्ष से अधिक के लिए

PM द्वारा वर्ष 24 सितम्बर 2019 को फिट इंडिया मूवमेंट की शुरुआत


6 - किस राज्य की सरकार ने छात्रों के लिए “U-Rise पोर्टल को लांच किया ? Which state government launched the "U-Rise portal" for students?

उत्तरउत्तर प्रदेश

CM योगी आदित्यनाथ द्वारा उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में Unified Re-imagined Innovation for Student Empowerment[U-RISE] पोर्टल लांच

डॉ APJ अब्दुल कलाम टेक्निकल विश्वविद्यालय द्वारा पोर्टल विकसित

छात्रों सीखने, कैरियर काउंसलिंग रोजगार दिलाने के लिए राष्ट्रीय शिक्षा नीति के कार्यान्वयन के साथ लांच

2017 में UP सरकार द्वारा लांच किये गए Deen Dayal Upadhyay Qualitative Reforms Programme के दुसरे चरण के तहत लांच किया गया

राजधानी लखनऊ

राज्यपाल आनंदीबेन पटेल

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ

लोकसभा  80

राज्य सभा   31

विधानसभा 403, विधान परिषद् - 100

मुख्य न्यायाधीश   गोविन्द माथुर

उच्च न्यायालय - प्रयागराज

राष्ट्रीय पार्क

दुधवा

टाइगर रिजर्व

अमानगढ़, पीलीभीत, दुधवा

बायोस्फीयर रिजर्व

समसपुर, नवाबगंज, पार्वती अरगा, समान, समसपुर, सरसई नवर झील, सैंडी

मंदिर

काशी विश्वनाथ, बाँके बिहारी

एलीफैंट रिजर्व

उत्तर प्रदेश

पॉवर स्टेशन

अनपरा, खुर्जा, पनकी, सिंगरौली, नरौरा परमाणु ऊर्जा प्लांट


 

7 - सितम्बर 2020 में, आकाश एजुकेशनल सर्विस लिमिटेड ने किस क्रिकेटर को अपना ब्रांड एम्बेसडर नियुक्त किया ? In September 2020, which cricketer was appointed by Akash Educational Services Limited as its brand ambassador?

उत्तरयुवराज सिंह

AESL के ब्रांड आकाश इंस्टिट्यूट, आकाश IIT-JEE, आकाश डिजिटल Meritnation को प्रमोट करने के लिए नियुक्त

AESL के अभियान Success is Waiting की अगुवाई

WTF Sports सुरेश रैना[9Stacks] हरमनप्रीत कौर

ओकले रोहित शर्मा

SBOTOPड्वेन ब्रावो

मिन्त्रा कियारा आडवानी

Playerzpotभुवनेश्वर कुमार स्मृति मंधाना

PayTM First Games सचिन तेंदुलकर

इमामी जूही चावला

ग्रेट लर्निंग विराट कोहली

बजाज आलियांज LI अर्बन क्रूजर आयुष्मान खुराना


8 - संयुक्त राष्ट्र के साथ मिलकर किस देश द्वारा 12 दिसंबर 2020 को आयोजित होने वाली वैश्विक जलवायु शिखर सम्मेलन की मेजबानी की जाएगी ? Which country, along with the United Nations, will host the "Global Climate Summit" to be held on 12 December 2020?

उत्तरयूनाइटेड किंगडम

यूनाइटेड किंगडम के PM बोरिस जॉनसन संयुक्त राष्ट्र के महासचिव एंटोनियो गुटेरस द्वारा सह-मेजबानी

2015 में पेरिस जलवायु समझौते के 5वीं वर्षगांठ पर आयोजित

UK

राजधानी लन्दन

PM – बोरिस जॉनसन

मुद्रा - पाउंड


9 - सितम्बर 2020 में भारत का कौन-सा राज्य United Nations Interagency Task Force Award 2020” का विजेता घोषित किया गया ? Which state of India was declared the winner of "United Nations Interagency Task Force Award 2020" in September 2020?

उत्तरकेरल

WHO के निदेशक टेडरॉस अधनॉम द्वारा गैर-संचारी बीमारियों के नियंत्रण बचाव के लिए UNIATF Award 2020 की घोषणा

केरल राज्य को गैर-संचारी बीमारियों के प्रसार को रोकने के लिए बेसिक हेल्थ सेंटर की स्थापना के लिए अवार्ड

 विश्व स्वास्थ्य संगठन

स्थापना 7 अप्रैल, 1948

मुख्यालय जेनेवा

महानिदेशक टेडरॉस अधनॉम

राजधानी थिरुवनंतपुरम

राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान

मुख्यमंत्री पिनरई विजयन

लोकसभा  20

राज्य सभा   9

विधानसभा 141

मुख्य न्यायाधीश   S मणिकुमार

उच्च न्यायालय - कोच्चि

राष्ट्रीय पार्क

शांत घाटी, एरवीकुलम, पम्बादम शोला, मथिकट्टन शोला, अनाईमुदी शोला, पेरियार

टाइगर रिजर्व

पेरम्बीकुलम, पेरियार

बायोस्फीयर रिजर्व

अगस्तमलाई, नीलगिरी

मंदिर

गुरुवायुर, सबरीमाला, पद्मनभास्वामी, वडकुनाथन

एलीफैंट रिजर्व

वायनाड, नीलाम्बर, अनामुदी, पेरियार

रामसर स्थल

अष्टमुदी झील, वेम्बानद झील, सस्थमकोट्टा झील



10 - किस केन्द्रीय मंत्री द्वारा Centralized Farm Machinery Performance Testing Portal” लांच किया गया ? Which Central Minister launched the "Centralized Farm Machinery Performance Testing Portal"

उत्तरनरेंद्र सिंह तोमर

कृषि मंत्रालय के Department of Agriculture, Cooperation & Farmer Welfare द्वारा निर्मित

कृषि के लिए उपयोग किये जाने वाले मशीन की टेस्टिंग की सेवाओ को बेहतर बनाने पारदर्शिता लाने के लिए लांच

नरेन्द्र सिंह तोमर कृषि किसान कल्याण मंत्री तथा खाद्य प्रसंस्करण मंत्री के साथ ग्रामीण विकास पंचायती राज मंत्री


11 - भारत अन्य किस देश के बीच रक्षा उद्योग वैश्विक आउटरीच पर वेबिनार का आयोजन किया गया ? Webinar on "Defense Industry Global Outreach" was organized between India and which other country?

उत्तरइजराइल

भारत इजराइल के बीच रक्षा उत्पादन विभाग द्वारा वेबिनार का आयोजन

Theme – Indian Defense Industry Global Outreach for Collaborative Partnership : Webinar & Expo

वेबिनार के दौरान रक्षा औद्योगिक सहयोग पर एक उप-समूह के गठन की घोषणा

राजधानी जेरुसलम/तेल अवीव

मुद्रा शेकेल

PM – बेंजामिन नेतन्याहू


12 - “SP बालासुब्रमण्यम जिनका हाल ही में निधन हुआ, प्रसिद्ध कौन थे ? "SP Balasubramaniam" who died recently, who was famous?

उत्तरगायक

1966 में तेलगु फिल्म से गायन की शुरुआत

तेलगु, तमिल, हिंदी, मलयालम सहित 16 भाषाओ में 40 हज़ार से अधिक गानों को अपनी आवाज दी


अन्य महत्वपूर्ण तथ्य


1 - मोहम्मद हुसैन रोबल को सोमालिया के नए राष्ट्रपति के रूप में नियुक्त किया गया

2 - इंटरनेश्नल फिल्म फेस्टिवल ऑफ़ इंडिया के 51वें संस्करण का नवम्बर की बजाय जनवरी, 2021 में आयोजन किया जायेगा

3 - स्लोवेनिया के खिलाड़ी तादेय पोगाकार टूर डी फ़्रांस 2020 साईकिल रेस जीता

4 - प्रसिद्द इतिहासकार लेखिका रोमिला थापर द्वारा Voice of Dissentपुस्तक लिखी गई

5 - पंडित दीनदयाल उपाध्याय के जन्म दिवस की वर्षगांठ पर अन्त्योदय दिवस 2020 मनाया गया

6 - IIT मद्रास द्वारा मौशिक नामक माइक्रोप्रोसेसर विकसित किया गया


Post a Comment

0 Comments