Watch Video - Click Here
1 - प्रत्येक वर्ष “अंतर्राष्ट्रीय सांकेतिक भाषा दिवस” कब मनाया जाता है ? When is "International Sign Language Day" celebrated every year?
उत्तर – 23 सितम्बर
सांकेतिक भाषाओ के बारे में जागरूकता व वैश्विक स्तर पर इसको बढ़ावा देने के लिए मनाया जाता है
World Federation of the Deaf की 1951 में इसी दिन को हुई स्थापना हुई थी
THEME – Sign Languages are for Everyone
2 -
“एश्ले बार्टी” किस देश की प्रसिद्ध टेनिस खिलाड़ी है ? "Ashley
Barty" is the famous tennis player of which country?
उत्तर – ऑस्ट्रेलिया
महिला टेनिस संघ की वर्तमान रैंकिंग में एश्ले बार्टी शीर्ष स्थान पर है
हाल ही में आयोजित ब्रुकवाटर गोल्फ क्लब महिला चैंपियनशिप का ख़िताब एश्ले बार्टी ने जीत लिया
टेनिस के साथ पूर्व क्रिकेट खिलाड़ी व 2019 की फ्रेच ओपन की महिला एकल की विजेता
रही थी और इसी के लिए ऑस्ट्रेलिया के खेल पुरस्कार डॉन से सम्मानित किया था
3 -
सितम्बर 2020 में, भारतीय नौसेना व किस अन्य देश की नौसेना के बीच “PASSEX” सैन्याभ्यास का आयोजन होगा ? In
September 2020, a "PASSEX" exercise will be organized between the
Indian Navy and the Navy of which other country?
उत्तर – ऑस्ट्रेलिया
दोनों देशों की नौसेना के बीच पूर्वी हिन्द महासागर में अभ्यास का आयोजन किया जायेगा
भारत की तरफ से INS सह्याद्रि व कर्मुक पोत तथा ऑस्ट्रेलिया की HMAS होबार्ट जहाज शामिल
इस अभ्यास में भाग लेगी
भारत
ऑस्ट्रेलिया के साथ AUSINDEX नामक अभ्यास भी किया
जाता है
राजधानी – केनबरा
PM – स्कॉट मोरिसन
मुद्रा - डॉलर
4 -
सितम्बर 2020 में, “रक्षा
अनुसन्धान व विकास संगठन” के किस राज्य में “लेजर
गाइडेड एंटी
टैंक मिसाइल” का सफल परीक्षण किया ? In
September 2020, in which state of the "Defense Research and Development
Organization" successfully test-fired the "Laser Guided Anti-Tank
Missile"?
उत्तर – महाराष्ट्र
DRDO द्वारा Main Battle Tank के द्वारा महाराष्ट्र के अहमदनगर में स्थित Armoured Corps Centre & School से परीक्षण किया गया
DRDO द्वारा High Energy Materials Research Lab के साथ मिलकर आधुनिक टैंक को नष्ट करने के लिए निर्मित
किया
ATGM मिसाइल की रेंज – 4 किमी
DRDO
मुख्यालय – नई दिल्ली
अध्यक्ष – G सतीश रेड्डी
5 -
नया स्वतंत्र देश “बोगेनविली” के राष्ट्रपति के रूप में किसे चुना गया ? Who
was elected as the President of the newly independent country
"Bougainville"?
उत्तर – इश्माइल टोरोअमा
पापुआ न्यू गिनी से दिसंबर 2019 में स्वतंत्रता प्राप्ति के बाद बोगेनविली में पहला आम चुनाव संपन्न हुए
राष्ट्रपति जॉन मोमिस के स्थान पर मिलिटरी कमांडर व Bougainville People’s Alliance Party के इश्माइल टोरोअमा नए राष्ट्रपति
चुने गए
बोगेनविली प्रशांत महासागर में स्थित एक द्वीपीय देश
है
राजधानी – बुका
मुद्रा - किना
6 -
DRDO द्वारा किस राज्य में “ABHYAS-
High Speed Expandable Aerial Target” ड्रोन का सफल परीक्षण किया गया ? In
which state DRBO successfully tested the "ABHYAS- High Speed Expandable
Aerial Target" drone?
उत्तर – ओडिशा
ओडिशा के बालासोर टेस्ट रेंज में ABHYAS-HEAT का सफल परीक्षण
किया गया
ABHYAS-HEAT, DRDO की Aeronautical
Development Establishment द्वारा निर्मित व डिजाईन
किया गया है
अभ्यास ड्रोन का विभिन्न प्रकार के मिसाइल सिस्टम के लिए उपयोग
किया जायेगा
DRDO के अन्य ड्रोन – भारत, रुस्तम
7 -
भारतीय रिजर्व बैंक द्वारा “पंजाब
व महाराष्ट्र
सहकारी बैंक” के नए प्रशासक के रूप में किसे नियुक्त किया गया ? Who
was appointed as the new administrator of "Punjab and Maharashtra
Cooperative Bank" by Reserve Bank of India?
उत्तर – AK दीक्षित
AK दीक्षित यूनियन बैंक ऑफ़ इंडिया के पूर्व जनरल मैनेजर व सुरिंदरपाल सिंह राम सिंह CEO के रूप में नियुक्त
किया जायेगा
JB भोरिया का स्थान लेंगे
सितम्बर 2019 में PMC बैंक का प्रशासन RBI ने लिया था
PMC बैंक
मुख्यालय - मुम्बई
8 -
72वें “एमीज पुरस्कार
2020” में सबसे कम आयु में ड्रामा सीरिज के लिए “उत्कृष्ट
मुख्य अभिनेत्री” का पुरस्कार किसने जीता ? Who
won the "Outstanding Lead Actress" award for the drama series at the
youngest of 72nd "Emmys Awards 2020"?
उत्तर – जेंडया
अमेरिका के प्राइम टाइम शो के लिए Academy of Television Arts & Sciences द्वारा दिया जाने वाला पुरस्कार है
युगेन लेवी को कॉमेडी सीरीज के लिए सर्वश्रेष्ठ अभिनेता व कैथरीन ओहारा को सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री का पुरस्कार
ड्रामा सीरीज के जेरमी स्ट्रांग को सर्वश्रेष्ठ अभिनेता व जेंडया को सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री का पुरस्कार
9 -
“संयुक्त राष्ट्र
पर्यावरण कार्यक्रम” ने भारत के लिए किसे “क्षेत्रीय
राजदूत” नियुक्त किया ? Who
has been appointed the "United Nations Environment Program" as the
"Regional Ambassador" for India?
उत्तर – ख़ुशी चिन्दालिया
UNEP द्वारा गुजरात की 17 वर्ष की बालिका ख़ुशी सितम्बर में होने वाले UNEP Tunza Eco-Generation के लिए ग्रीन ambassdor नियुक्त किया
गया
ख़ुशी के प्रकृति में रूचि व पर्यावरण संरक्षण के प्रति जागरूकता के लिए चयन
किया गया है
UNEP वैश्विक स्तर पर पर्यावरण के संरक्षण के प्रति कार्य करने वाली संस्था है
मुख्यालय – नैरोबी, केन्या
ED – इंगर एंडरसन
10
- सितम्बर 2020 में, केंद्र सरकार ने “अंतर्राष्ट्रीय
मुद्रा कोष” के सलाहकार के रूप में किसे नियुक्त किया ? In
September 2020, who was appointed by the Central Government as advisor to the
"International Monetary Fund"?
उत्तर – सीमंचला दाश
केंद्र सरकार द्वारा 3 वर्ष की अवधि के लिए नियुक्ति को मंजूरी
दी गई
राजेश खुल्लर हाल ही में विश्व बैंक में भारत के कार्यकारी निदेशक नियुक्त
समीर खरे एशियाई विकास बैंक में भारत के कार्यकारी निदेशक
अंतर्राष्ट्रीय मुद्रा
कोष
स्थापना – 27 दिसंबर, 1945
मुख्यालय – वाशिंगटन DC
MD – क्रिस्टलीना जार्जिवा
मुख्य अर्थशास्त्री – गीता गोपीनाथ
11
- सितम्बर 2020 में, किस राज्य की सरकार ने “मुख्यमंत्री
किसान कल्याण
योजना” को लांच किया ? In
September 2020, which state government launched the "Chief Minister Kisan
Kalyan Yojana"?
उत्तर – मध्य प्रदेश
केंद्र सरकार द्वारा शुरू की गई PM किसान योजना की तर्ज पर शुरुआत
की गई
योजना के तहत पात्र 80 लाख लाभार्थियों को 4000 रूपये की वार्षिक सहायता
दी जाएगी
अब किसानो को वर्ष में कुल 10000 रूपये की सहायता मिलेगी
मध्य प्रदेश
से संबंधित
अन्य करेंट
अफेयर्स
गन्दगी भारत छोडो अभियान
मुरैना जिले में DRDO द्वारा नई प्रयोगशाला
एक मास्क जिन्दगी अनेक अभियान
ग्वालियर चंबल एक्सप्रेसवे का नया नाम अटल जी के नाम पर
राष्ट्रीय भर्ती बोर्ड के आधार पर नौकरी की घोषणा
स्वच्छ सर्वेक्षण में राज्यों की सूची में तीसरे स्थान पर
IMR में सबसे निचले स्थान पर
12
- भारत की पहली वाणिज्यिक स्वदेशी कम्पोजिट “SONAR Dome” को किस युद्धपोत के साथ जोड़ा जायेगा ? India's
first commercial indigenous composite "SONAR Dome" was associated
with which warship?
उत्तर – P15 Alpha
किनेको लिमिटेड द्वारा 2018 में भारत के पहले सोनार[Sound Navigation Ranging] डोम का निर्माण
किया गया था और उस समय तत्कालीन रक्षा मंत्री मनोहर पारिकर जी द्वारा इसे लांच
किया गया था | भारतीय नौसेना वर्तमान में जर्मनी द्वारा बनायीं गई सोनार तकनीक का
उपयोग कर रही है
गोवा के CM प्रमोद सावंत द्वारा कोलकाता क्लास व विशाखापट्टनम क्लास के स्टेल्थ क्लास मिसाइल डिस्ट्रॉयर में जोड़ने के लिए Mazgoan Dock Shipbuilders Limited के लिए रवाना किया गया
DRDO की Research & Development Establishment, Pune द्वारा इसकी डिजाईन की गई
है
सोनार डोम पानी की जहाजो के पानी के नीचे आंख व कान
तरह कार्य करते हैं
अन्य महत्वपूर्ण प्रश्न
1 - बजाज फिनसर्व द्वारा हेल्थकेयर सिस्टम के लिए Bajaj Finserv Health Ltd लांच किया गया
2 - वैश्विक निवेशक फर्म Kohilberg Kravis Roberts ने रिलायंस रिटेल में 1.28% हिस्सेदारी 5550 करोड़ में खरीदी
3 - शेफ विकास खन्ना द्वारा Kitchen of Gratitude नामक पुस्तक लिखी गई
4 - रेल राज्य मंत्री सुरेश अंगदी का कोविड-19 के कारण निधन हुआ
कल के प्रश्नों के उत्तर
1 - ब्रह्माण्ड में सबसे ज्यादा पाया जाने वाला तत्व कौन-सा है – हाइड्रोजन
2 - रायटर्स[Reuters] समाचार एजेंसी का मुख्यालय कहाँ स्थित है - लन्दन
3 - पद्म श्री से सम्मानित पहले हॉकी खिलाड़ी कौन थे – बलबीर सिंह दोसांझ
4 - एशियाई खेलो में स्वर्ण पदक जीतने वाली पहली महिला खिलाड़ी कौन थी – कमलजीत संधू
5 - 4 जनवरी को किस देश का स्वतंत्रता दिवस होता है – म्यांमार
6 - भारत का सबसे पुराना बाँध कौन है – ग्रान्ड Anicut, Kallanai बाँध
0 Comments