Latest Post

10/recent/ticker-posts

21 September Current Affairs 2020 | Daily Current Affairs KV Guruji PDF

जय हिन्द दोस्तोंkvguruji.in पर आप सभी का स्वागत हैइस पोस्ट में आज हम आपके लिए Daily Current Affairs के अंतर्गत विभिन्न अख़बारों जैसे हिन्दू, लाइव मिन्ट, बिजनेस स्टैण्डर्ड, इकनोमिक टाइम्स, पत्र सुचना कार्यालय [PIB] से चुन कर 21 सितम्बर 2020” के करेंट अफेयर्स प्रस्तुत कर रहें हैं | करेंट अफेयर्स की यह सीरिज SSC CGL, CHSL, CPO, Railway Group D, State PCS, Bank PO, Bank Clerk, RRB NTPC अन्य सभी प्रतियोगी परीक्षाओ के लिए उपयोगी होगी

RRB NTPC

Topic-Wise Current Affairs

1 - सितम्बर 2020 में, अंतर्राष्ट्रीय तटीय सफाई दिवस कब मनाया गया ? In September 2020, when was "International Coastal Cleanup Day" celebrated?

उत्तर – 19 सितम्बर

प्रत्येक वर्ष सितम्बर माह के तीसरे शनिवार को मनाया जाता है

तटो की सफाई के प्रति वैश्विक जागरूकता के लिए मनाया जाता है

भारतीय नौसेना द्वारा विशाखापट्टनम में 19 सितम्बर को International Coastal Clean Up Day मनाया गया


वीडियो देखने के लिए क्लिक्क करें 


2 - “WD 1856b” जोकि हाल ही में समाचारों में रहा है, क्या है ? What is "WD 1856b" which has been in the news recently?

उत्तरबाह्य ग्रह

खगोलशास्त्रियों की एक अंतर्राष्ट्रीय टीम द्वारा White Dwarf [मृत तारा] की परिक्रमा करते हुए WD 1856 b नामक बाह्य ग्रह की खोज

नासा के Transiting Exoplanet Survey Satellite Spitzer स्पेस टेलिस्कोप की मदद से खोज

बृहस्पति ग्रह के आकार का बाह्य ग्रह

मृत तारे का नाम WD 1856+534 


3 - भारत सरकार ने कितने भारतीय तटों के लिए ब्लू फ्लैग सर्टिफिकेट की सिफारिश की ? Government of India recommended "Blue Flag Certificate" for how many Indian Beaches?

उत्तर – 8

फाउंडेशन फॉर एनवायरनमेंट एजुकेशन द्वारा 33 पैरामीटर के आधार पर ब्लू फ्लैग सर्टिफिकेट दिया जाता है

भारत सरकार की कुल 13 बीच को ब्लू फ्लैग सर्टिफिकेट दिलाने की योजना

ओडिशा में कोणार्क तट पर स्थित चन्द्रभागा बीच भारत का एकमात्र ब्लू फ्लैग सर्टिफिकेट वाला बीच

स्पेन के पास सर्वाधिक 566 ब्लू फ्लैग सर्टिफिकेट वाले बीच


4 - सितम्बर 2020 में किस ग्रामीण बैंक ने विकास लघु सुवर्ण नामक एक विशेष ऋण योजना को लांच किया ? Which rural bank launched a special loan scheme called "Vikas Small Suvarna" in September 2020?

उत्तरकर्नाटक विकास ग्रामीण बैंक

कर्नाटक विकास ग्रामीण बैंक द्वारा 7.25% की दर से सोने पर ऋण देने के लांच

बैंक द्वारा सोने पर बाज़ार मूल्य का 80% अधिकतम 3200/ग्राम के हिसाब से 6 माह के लिए अधिकतम 15 लाख तक का ऋण

कर्नाटक विकास ग्रामीण बैंक

मुख्यालय धारवाड़, कर्नाटक

अध्यक्ष पी गोपी कृष्णा


5 - नवम्बर 2020 में प्रकाशित होने वाली पुस्तक A Promised Land” इनमे से किसके जीवन पर आधारित है ? The book "A Promised Land" to be published in November 2020 is based on the life of

उत्तरबराक ओबामा

अमेरिका के 44वें राष्ट्रपति बराक ओबामा के चुनावी अभियान उनके राष्ट्रपति के कार्यकाल पर आधारित

25 भाषाओ में प्रकाशित होगी

2009 में बराक ओबामा नोबेल शांति पुरस्कार से सम्मानित


6 - केंद्र सरकार ने किसकी अध्यक्षता में भूमि को पट्टे पर देने के लिए रोडमैप बनाने के लिए एक समिति का गठन किया ? Under whose chairmanship did the central government set up a committee to form a roadmap for leasing land?

उत्तरअजय तिर्की

Department of land Resources के सचिव अजय टिरके की अध्यक्षता में कृषि क्षेत्र में Land Leasing को विनियमित करने के लिए रोडमैप बनाने के लिए एक उच्च स्तरीय समिति का गठन

भूमि पर पट्टे पर देने की प्रक्रिया के क़ानूनी मान्यता के बाद छोटे किसानो भूमि रहित खेतिहर मजदूरो को लाभ

उत्तराखंड Agricultural Land Leasing Policy को लागू करने वाला पहला राज्य


7 - चीनी एप टिक-टॉक वीचैट के ऊपर किस देश ने हाल ही में प्रतिबन्ध लगा दिया ? Which country recently banned Chinese apps "Tick-Talk" and "WeChat"?

उत्तरअमेरिका

अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प द्वारा टिक-टॉक की नई कंपनी टिक-टॉक ग्लोबल जिसका मुख्यालय USA में होगा

WeChat पर तुरंत प्रतिबन्ध टिक-टॉक 12 नवम्बर से प्रतिबंधित होगा

WeChat की पैरेंट कंपनी – Tensent

टिक-टॉक की पैरेंट कंपनी - Bytedance


8 - BCCI ने किस देश के क्रिकेट बोर्ड के साथ दोनों देशों के बीच क्रिकेट सम्बन्धो को बढ़ावा देने के लिए एक समझौता किया ? BCCI has signed an agreement with which country's cricket board to promote cricket relations between the two countries?

उत्तरसंयुक्त अरब अमीरात

भारत संयुक्त अरब अमीरात के बीच क्रिकेट सम्बन्धो को बढ़ावा देने के लिए भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड [BCCI] अमीरात क्रिकेट बोर्ड के बीच समझौता

IPL के 13वें संस्करण का UAE के 3 शहरों आबू धाबी, दुबई शारजाह में आयोजन



9 - “FSSAI” ने शाकाहारी भोजन से संबंधित दिशा-निर्देशों के लिए कितने सदस्यीय टास्क फ़ोर्स का गठन किया ? “FSSAI” has formed how many memberTask Force for guidelines related to vegetarian food?

उत्तर – 7

सात्विक नारायण, सात्विक वेगन सोसाइटी के संस्थापक, संगीता पाण्डेय, पलक मेहता, सुमेधा देशपांडे, ललिता के साथ वाणिज्य उद्योग मंत्रालय तथा क्वालिटी कंट्रोल इंडिया के प्रतिनिधि शामिल

Vegan Food – केवल पौधों पौधों से निर्मित भोजन इसमें शामिल [जानवर से प्राप्त कोई उत्पाद शामिल नहीं]

विश्व में उपलब्ध शाकाहारी खाद्य पदार्थो की परिभाषा भारत में शाकाहारी भोजन का आकलन करके दिशा-निर्देश तैयार करने के लिए गठित

FSSAI

मुख्यालय नई दिल्ली

CEO – अरुण सिंघल


10 - सितम्बर 2020 में, किस राज्य की सरकार ने राज्य शिक्षक पुरस्कार नीति 2020 को मंजूरी दी ? In September 2020, which state government approved the "State Teacher Award Policy 2020"?

उत्तरहरियाणा

राज्य शिक्षक पुरस्कार नीति के तहत दो श्रेणियों में पुरस्कार

पहली श्रेणी में प्रधानाचार्य, हेडमास्टर PGT शिक्षक द्वितीय श्रेणी में प्राथमिक 

शिक्षक, मुख्य शिक्षक TGT शिक्षक को पुरस्कार

हरियाणा करेंट अफेयर्स 

आपका मित्र नामक चैटबोट लांच

अरावली में वन क्षेत्र के बढ़ाने के लिए ड्रोन का उपयोग

UIC परिवार पहचान पत्र लांच

महिला किशोरी सम्मान योजना मुख्यमंत्री दूध उपहार योजना

कार्य प्रबंधन प्रणाली पोर्टल लांच

पंचायती राज  में 50 % सीट महिलाओ को आरक्षित करने की घोषणा

ऑर्बिटल रेल कॉरिडोर परियोजना को मंजूरी

राजधानी चंडीगढ़

राज्यपाल सत्यदेव नारायण आर्य

मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर

लोकसभा  10

राज्य सभा – 5

विधानसभा 90

मुख्य न्यायाधीश रवि शंकर झा

उच्च न्यायालय - चंडीगढ़

स्थापना 1 नवम्बर 1966

कुल जिले - 22

राष्ट्रीय पार्क

कलेसर, सुल्तानपुर

पक्षी विहार

सुल्तानपुर, भिंडवास

मंदिर

मार्केदेश्वर महादेव मंदिर


11 - अंतर्राष्ट्रीय वित्त निगम ने भारत में हरित भवन के विकास के लिए कितने डॉलर देने की घोषणा की ? "International Finance Corporation" announced how many dollars for the development of green building in India?

उत्तर - $2 ट्रिलियन

International Finance Corporation द्वारा भारत में हरित भवन के विकास, सार्वजनिक परिवहन में सुधार करने तथा नवीकरणीय उर्जा के स्त्रोतों के विस्तार के लिए ऋण की घोषणा

अंतर्राष्ट्रीय वित्त निगम, विश्व बैंक समूह का सदस्य

स्थापना 1956

मुख्यालय वाशिंगटन DC

CEO – Philippe Le Houerou



12 - बाली दुर्गा राव जिनका हाल ही में कोविड-19 के कारण निधन हुआ, किस राज्य से वर्तमान सांसद थे ? "Bali Durga Rao" who died recently due to Kovid-19 was the current MP from which state?

उत्तरआन्ध्र प्रदेश

चन्द्र बाबू नायडू की कैबिनेट में 1995-96 में शिक्षा मंत्री आन्ध्र प्रदेश के नेल्लोर जिले से युवजन कांग्रेस पार्टी से सांसद

इससे पूर्व कांग्रेस पार्टी के तमिलनाडू राज्य से वर्तमान सांसद वसंतकुमार का कोविड-19 के करण निधन


अन्य महत्वपूर्ण प्रश्न


1 - कुत्तो के लिए लुधियाना [पंजाब] में विशेष ब्लड बैंक खोला गया है

2 - दक्षिण अफ्रीका खेल प्राधिकरण द्वारा दक्षिण अफ्रीका क्रिकेट बोर्ड को एक माह के लिए निलम्बित किया

3 - तमिल फिल्मो के निर्देशक बाबू सिवान का निधन हुआ


कल के प्रश्नों के उत्तर


1 - किस राज्य की सरकार द्वारा गरिमा सामाजिक सुरक्षा योजना लांच की गईओडिशा

2 - वैश्विक आर्थिक स्वतंत्रता सूचकांक में कौन-सा देश शीर्ष पर रहा थाहांगकांग

3 - बांग्लादेश का राष्ट्रीय खेल क्या है ? – कबड्डी

4 - फ़्रांस की क्रांति किस वर्ष हुई थी – 5 मई 1789 से 9 नवम्बर 1799

5 - श्रीलंका का पुराना नाम क्या थासीलोन

6 - अमेरिका को आज़ादी कब मिली थी – 4 जुलाई 1776

Print Friendly and PDF

Post a Comment

0 Comments