नमस्कार दोस्तों मैं आप सभी kvguruji.in पर स्वागत करता हूँ| आज के इस पोस्ट में हम राज्यवार करेंट अफेयर्स के अंतर्गत उत्तर प्रदेश राज्य के जनवरी व फ़रवरी 2020 के करेंट अफेयर्स को प्रस्तुत कर रहे हैं और आशा करते हैं कि लेख आपको पसंद आएगा | नीचे दिए गए Print PDF बटन पर क्लिक करके आप इसकी PDF भी डाउनलोड कर सकते है |
UP करेंट अफेयर्स 2020 Part 1- Click Here
1
- PM नरेंद्र मोदी ने किस शहर मे “राष्ट्रीय वयोश्री योजना” के अंतर्गत दिव्यांगजनो व वरिष्ठ नागरिकों को सहायक उपकरणो व डिवाइसेस का वितरण किया
उत्तर
– प्रयागराज
2016 मे आंध्र प्रदेश के नेल्लोर जिले राष्ट्रीय वयोश्री योजना लॉंच
योजना का कार्यान्वयन केंद्रीय सामाजिक न्याय मंत्रालय द्वारा
वरिष्ठ नागरिकों व दिव्यांगजनो को सहायक उपकरण व डिवाइसेस के वितरण के लिए
2
- NADA ने भारतीय धाविका “प्राची चौधरी” को प्रतिबंधित दवाओ के सेवन के कारण अस्थायी रूप से निलम्बित किया,
वे किस राज्य की खिलाड़ी हैं
उत्तर
– उत्तर प्रदेश
प्रतिबंधित दवा अनाबोलीक स्टेरोइड के सेवन के कारण
2018
के सीनियर राष्ट्रीय एथलेटिक्स मीट के
400 मी मे रजत पदक विजेता
स्थापना –
24 नवम्बर, 2005
मुख्यालय –
नई दिल्ली
3
- किस शहर की पुलिस ने अपराधियों पर नज़र रखने के लिए “वन कॉप वन गैंगस्टर” ऑपरेशन की शुरुआत की
उत्तर
– गाजियाबाद
उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद पुलिस द्वारा लॉंच
इससे पूर्व गाजियाबाद पुलिस द्वारा ऑटो-ड्राइवर के वेरिफिकेशन के लिए ऑपरेशन नकैल की शुरुआत
4
- किस राज्य की सरकार द्वारा स्वास्थ्य योजनाओ की जानकारी के लिए “आरोग्य मित्र” की नियुक्ति की जाएगी
उत्तर
– उत्तर प्रदेश
प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रों पर नियुक्ति
CM योगी आदित्यनाथ द्वारा लखनऊ मे कौशल विकास व रोजगार सृजन के लिए कौशल सतरंग, युवा हब व प्रशिक्षुता योजना का शुभारम्भ
5
- किस राज्य की सरकार ने CAA
व NRC
के विरोध के दौरान सरकारी सम्पत्तियों के नुकसान की भरपाई के लिए एक अध्यादेश पारित किया
उत्तर
– उत्तर प्रदेश
सार्वजनिक व निजी संपत्ति के नुकसान की वसूली अध्यादेश, 2020 पारित
राज्यपाल आनंदीबेन पटेल द्वारा अनुच्छेद 213 के अंतर्गत अध्यादेश
6 माह के भीतर विधानसभा के दोनों सदनों से पास होना आवश्यक
6
- किस राज्य की सरकार ने कोरोना वायरस से निपटने के लिए “टीम-11” का गठन किया
उत्तर
– उत्तर प्रदेश
पीड़ितो की चिकित्सा सुनिश्चित करने, आवश्यक सामानो की आपूर्ति व बेरोजगार श्रमिकों को सुरक्षित घर पहुचाने के लिए
CM योगी आदित्यनाथ टीम-11 के प्रमुख
7
- किस राज्य की सरकार ने गरीब लोगों के लिए “अन्नपूर्णा” व “सप्लाई
मित्र” पोर्टल की शुरुआत की
उत्तर
– उत्तर प्रदेश
अन्नपूर्णा पोर्टल के माध्यम से मुफ्त खाद्य उत्पाद व पैकेट मिलने की जानकारी
सप्लाई मित्र पोर्टल के माध्यम से किराना स्टोर व राशन की दुकान के पते के साथ खाद्य पदार्थों की होम डिलिवरी की सुविधा
8
- ICMR ने भारत के पहले राज्य के रूप मे किस राज्य को कोविड-19 के “पूल
परीक्षण” की अनुमति दी
उत्तर
– उत्तर प्रदेश
बड़ी संख्या मे परीक्षण के पूल परीक्षण का प्रयोग
10 व्यक्ति के परीक्षण के उपरांत सभी के सैंपल निगेटिव आने पर, सभी निगेटिव
किसी एक व्यक्ति के पॉज़िटिव होने पर ही व्यक्तिगत परीक्षण
9
- “सामुदायिक रसोई” [Community Kitchen] को जियोटैग करने वाला देश का पहला राज्य कौन बना
उत्तर
– उत्तर प्रदेश
गूगल मैप्स पर सभी 75 जिले के 7368 सामुदायिक रसोई जोड़े गए
एक दिन मे 12 लाख फूड पैकेट का उत्पादन
10
- “इन-हाउस
सुविधा” के साथ अभाषी कोर्ट शुरू करने वाला पहला राज्य कौन बना
उत्तर
- उत्तर प्रदेश
विडियो कान्फ्रेंसिंग के माध्यम से मामलों की सुनवाई
राज्य के उच्च न्यायालय व जिला न्यायालय मे एक सॉफ्टवेयर की स्थापना
इलाहाबाद उच्च न्यायालय द्वारा पहल की शुरुआत
11
- हाल ही मे आई रिपोर्ट के अनुसार मनरेगा[MGNREGA] के तहत श्रमिकों को रोजगार प्रदान करने मे कौन-सा राज्य शीर्ष पर है
उत्तर
– छत्तीसगढ़
NREGA – National Rural Employment Guarantee Act, 2005
लॉंच - 2006
18 लाख से अधिक अकुशल श्रमिकों को रोजगार
देश की कुल श्रमिकों मे 24% की भागीदारी
राजस्थान दूसरे व उत्तर प्रदेश तीसरे स्थान पर
12
- “गोरखपुर टेराकोटा” के लिए किस राज्य को भौगोलिक संकेतक टैग दिया गया
उत्तर
– उत्तर प्रदेश
लक्ष्मी टेराकोटा मूर्तिकला केंद्र द्वारा मांग
शहर के कुम्हार द्वारा बनाई गई हाथी, घोड़े व अन्य जानवरों की मूर्ति
13
- किस राज्य की सरकार ने “आयुष
कवच-कोविड” एप को लॉंच किया
उत्तर
– उत्तर प्रदेश
CM योगी आदित्यनाथ द्वारा लोगो को स्वास्थ्य उपचार के लिए सहायता देने के लिए
आयुष मंत्रालय द्वारा विकसित
प्राकृतिक साधनों के माध्यम से प्रतिरक्षा के उपाय
14
- प्रत्येक जिले मे वेंटीलेटर के साथ बेड की सुविधा प्रदान करने वाला देश का पहला राज्य कौन बना
उत्तर
– उत्तर प्रदेश
राज्य के सभी 75 जिलों मे कोविड-19 के मरीजों के लिए वेंटीलेटर उपलब्ध
सामुदायिक किचन, पूल परीक्षण व वर्चुअल कोर्ट की शुरुआत करने वाला पहला राज्य
15
- किस राज्य की सरकार ने “प्रवासी
राहत मित्र” एप को लॉंच किया
उत्तर
– उत्तर प्रदेश
संयुक्त राष्ट्र विकास कार्यक्रम के साथ मिलकर निर्मित
सरकारी योजनाओ व नौकरियों से प्रवासियों को जोड़ने व कौशल के अनुसार रोजगार खोजने के लिए लॉंच
इससे पूर्व आयुष कवच कोविड एप भी लॉंच
16
- किस राज्य की सरकार ने अधिकांश श्रम कानून के प्रावधानों को अध्यादेश लाकर समाप्त किया
उत्तर
- उत्तर प्रदेश
UP सरकार द्वारा “UP Temporary Exemption from Certain Labour Laws
Ordinance” पास
प्रवासी मजदूरों को रोजगार देने व नए उद्योग की स्थापना के लिए
17
- किस राज्य के डाक विभाग ने एक दिन सर्वाधिक लोगो तक पहुँच का नया रिकॉर्ड स्थापित किया
उत्तर
– उत्तर प्रदेश
आधार इनेबल्ड पेमेंट सिस्टम के माध्यम से राज्य के 2.74 लाख व्यक्तियों को 30 करोड़ का भुगतान
इंडिया पोस्ट संचार मंत्रालय के अधीन
स्थापना – 1 अक्टूबर, 1854
मुख्यालय – नई दिल्ली
18 - किस राज्य की सरकार ने PPE किट पर 50% अनुदान देने की घोषणा की
उत्तर – उत्तर प्रदेश
आयुष्मान भारत योजना के तहत पंजीकृत नर्सिंग होम व अस्पतालों मे PPE किट पर 50% सब्सिडी देने की घोषणा
19 - किस राज्य की सरकार ने राज्य कर्मचारियों को मिल रहे भत्तो को समाप्त करने की घोषणा की
उत्तर – उत्तर प्रदेश
7 प्रकार के भत्तों को समाप्त करने की घोषणा
इससे वर्ष मे 1500 करोड़ रुपए की बचत
इससे पूर्व 31 मार्च, 2021 तक राज्य कर्मचारियो के महंगाई भत्ते पर रोक
20 - भारतीय रेलवे द्वारा सबसे शक्तिशाली मेड इन इंडिया लोकोमोटिव “WAG-12” का किस राज्य मे परीक्षण किया गया
उत्तर – उत्तर प्रदेश
12000 एचपी क्षमता
उत्तर प्रदेश के दीन दयाल उपाध्याय व शिवपुर रेलवे स्टेशन के बीच परीक्षण
बिहार की मधेपूरा फैक्टर मे फ्रांस की एल्सटॉम कंपनी द्वारा निर्मित
2018 मे PM मोदी द्वारा उदघाटन
21 - किस राज्य की सरकार ने युवाओ मे उद्यमिता को प्रोत्साहित करने के लिए “स्टार्टअप
फंड” की घोषणा की
उत्तर – उत्तर प्रदेश
CM योगी आदित्यनाथ ने कार्यान्वयन के लिए SIDBI के साथ समझौता
भारतीय लघु उद्योग विकास बैंक को 15 करोड़ रुपए की पहली किश्त
SIDBI
स्थापना – 2 अप्रैल, 1990
मुख्यालय – लखनऊ
अध्यक्ष – मोहम्मद मुस्तफा
22 - किस राज्य की सरकार ने “Essential Services
Maintenance Act” को लागू किया
उत्तर – उत्तर प्रदेश
ESMA के तहत डाक व टेलीग्राफ, हवाई अड्डे, बन्दरगाह व रेलवे आदि आवश्यक सेवाओ से जुड़े कर्मचारियों के हड़ताल करने पर रोक
6 माह के लिए हड़ताल पर प्रतिबंध
ESMA के उल्लंघन पर बिना वारंट के गिरफ्तारी व 1 वर्ष की जेल
23 - किस राज्य की सरकार ने प्रवासियों के लिए “प्रवासन
आयोग” [Migration Commission] के स्थापना को मंजूरी दी
उत्तर – उत्तर प्रदेश
किसी अन्य राज्य के द्वारा उत्तर प्रदेश से मजदूर के लिए प्रवासन आयोग की अनुमति अनिवार्य
श्रमिकों के अधिकारो की रक्षा व शोषण के लिए स्थापित
24 - किस राज्य की सरकार ने “हर्बल
रोड्स प्रोजेक्ट” को लॉंच किया
उत्तर – उत्तर प्रदेश
800 किमी राष्ट्रीय व राज्य राजमार्ग पर सड़क के दोनों तरफ औषधीय पौधो का रोपण
18 जिलों मे शुरुआत
दिल्ली-यमुनोत्री राज्य हाइवे पर पहले से लागू
नीम, पीपल, अश्वगंधा आदि के वृक्ष
1 Comments
Up spacial current affairs very nice sir ji...
ReplyDeleteSir please up lejhpal ke liye up spacial ke imp questions send kar degiye jo exam ke liye imp ho plzz sir ji. 🙏🙏