![]() |
जय हिन्द दोस्तों, kvguruji.in पर आप सभी का स्वागत है, इस पोस्ट में आज हम आपके लिए Daily
Current Affairs के अंतर्गत विभिन्न अख़बारों जैसे द हिन्दू, लाइव मिन्ट, बिजनेस स्टैण्डर्ड, इकनोमिक टाइम्स, पत्र सुचना कार्यालय [PIB] से चुन कर “ सितम्बर 2020” के करेंट अफेयर्स प्रस्तुत कर रहें हैं | करेंट अफेयर्स की यह सीरिज SSC CGL, CHSL, CPO, Railway Group D, State PCS, Bank PO,
Bank Clerk, RRB NTPC व अन्य सभी प्रतियोगी परीक्षाओ के लिए उपयोगी होगी
Buy August 2020 Ebook - Click Here
1
- प्रत्येक वर्ष “विश्व
नारियल दिवस” कब मनाया जाता है ? When
is "World Coconut Day" celebrated every year?
उत्तर – 2 सितम्बर
नारियल के महत्त्व, उपयोग व लाभ के बारे में लोगों को जागरूक करने के लिए
Theme – Invest in Coconut to Save the World
एशिया-प्रशांत नारियल समुदाय[APCC] के द्वारा वर्ष 2009 में पहली बार
भारत में केरल राज्य नारियल के उत्पादन में पहले स्थान पर है
2
- “हिंदुस्तान शिपयार्ड
लिमिटेड” के नए अध्यक्ष व प्रबंध निदेशक के रूप में किसने पदभार ग्रहण किया ? Who
has taken over as the new Chairman and Managing Director of "Hindustan
Shipyard Limited"?
उत्तर – हेमंत खत्री
भारत की रक्षा क्षेत्र की शिप निर्माता कंपनी हिंदुस्तान शिपयार्ड लिमिटेड के नए CMD के रूप में हेमंत खत्री नियुक्त किये गए
स्थापना – जून 1941
मुख्यालय – विशाखापट्टनम
HSL द्वारा अभी तक कुल 192 से शिप का निर्माण व लगभग 2000 शिप की मरम्मत की जा चुकी है
3
- “केन्द्रीय माध्यमिक
शिक्षा बोर्ड” द्वारा किस विषय के लिए “शिक्षक
सक्रीय संसाधन
नियमावली” [TERM] लांच किया गया ? For
which subject "Teachers Active Resource Manual" [TERM] was launched
by "Central Board of Secondary Education"?
उत्तर
– गणित व विज्ञान
CBSE द्वारा कक्षा 6 से 10 तक के बच्चों के शिक्षकों के लिए Teacher Energized Resource Manuals लांच किया गया
बच्चों में क्षमता निर्माण के लिए एक Productive Classroom ट्रेनिंग प्रोग्राम व बच्चों में विज्ञान व गणित के प्रति रूचि उत्पन्न करने का भी लक्ष्य है
CBSE शिक्षा मंत्रालय के अधीन एक निकाय है
मुख्यालय – दिल्ली
अध्यक्ष – मनोज आहूजा
4
- किस राज्य की सरकार प्रत्येक जिले में विशेष “बिजली
चोरी विरोधी
पुलिस स्टेशन” स्थापित करने की घोषणा की ? Which state
government announced the establishment of special "anti-theft police
stations" in each district?
उत्तर
– उत्तर प्रदेश
राज्य में बढती हुई बिजली चोरी की समस्याओं को रोकने के सभी 75 जिलों में इस प्रकार के पुलिस स्टेशन का गठन किया जायेगा
उत्तर प्रदेश से संबंधित अन्य महत्वपूर्व बिंदु
मेजर ध्यानचन्द्र विजयपथ योजना
कोविड-19 टेस्ट में शीर्ष पर
SIDBI के साथ स्टार्टअप फंड
प्रवासन आयोग का गठन
कमला रानी वरुण व चेतन चौहान का निधन
5
- सितम्बर 2020 में, इनमे से कौन-सा देश “राष्ट्रमंडल
खेल महासंघ” [CGF] में शामिल हुआ ? Which
of these countries joined the "Commonwealth Games Federation" [CGF]
in September 2020?
उत्तर
– मालदीव
वर्ष 2020 में मालदीव राष्ट्रमंडल के 54वे सदस्य के रूप में पुनः शामिल हुआ था
मालदीव 2018 में गोल्ड कोस्ट में आयोजित राष्ट्रमंडल खेल में शामिल नहीं हुआ था
Commonwealth of Nations इंग्लैंड की कालोनी रहे देशों का एक समूह है
स्थापना [लन्दन समझौता] – 28 अप्रैल, 1949
6
- अगस्त 2020 में जारी “वैश्विक
नवाचार सूचकांक
2020” में भारत किस स्थान पर रहा ? In
which place did India rank in the "Global Innovation Index 2020"
released in August 2020?
उत्तर
– 48वें
World Intellectual Property Organization, कॉर्नेल विश्वविद्यालय व INSEAD बिजनेस स्कूल द्वारा 131 देशो के आधार पर जारी किया गया
स्विट्ज़रलैंड पहले, स्वीडन दुसरे व USA तीसरे स्थान, UK चौथे व नीदरलैंड इस इंडेक्स में 5वें स्थान पर रहा
2019 में भारत 52वे स्थान पर रहा था
THEME – Who Will Finance Innovation
?
7
- ऑस्ट्रलिया की सरकार ने किस क्रिकेटर को भारत में व्यापार दूत के रूप में नियुक्त किया ? Which
cricketer was appointed by the Australian government as a business ambassador
in India?
उत्तर
– मैथ्यू हेडन
ऑस्ट्रेलिया की सरकार द्वारा भारत के साथ व्यापार सम्बन्धो को बढ़ावा देने के लिए भारतीय मूल की राजनेता लिसा सिंह व क्रिकेटर मैथ्यू हेडन व्यापार दूत नियुक्त किया गया
ऑस्ट्रेलिया-भारत परिषद् के अशोक जैकब पुनः अध्यक्ष नियुक्त किये गए
राजधानी – केनबरा
प्रधानमंत्री – स्कॉट मोरिसन
8
- “साइक्लिंग फेडरेशन
ऑफ़ इंडिया” द्वारा किस शहर में पहले साइक्लिंग सम्मलेन का आयोजन किया जायेगा ? In
which city will the first Cycling Conference be organized by "Cycling
Federation of India"?
उत्तर
– मुम्बई,
दिल्ली और बेंगलुरु
साइक्लिंग फेडरेशन इंडिया द्वारा देश में साईकिल चलाने की संस्कृति को बढ़ावा देने के लिए 2021 में पहले साइक्लिंग शिखर सम्मलेन के आयोजन की योजना है
आयोजन के लिए CFI द्वारा मार्केटिंग एक्सप्लोरेशन फर्म कान्टार्कटिका के साथ समझौता भी किया है
साइक्लिंग फेडरेशन ऑफ़ इंडिया की स्थापना 1946 में हुई थी
9
- भारत सरकार ने PUBG
के साथ कुल कितने चाइनीज एप्स को भारत में प्रतिबंधित कर दिया ? How many Chinese apps with PUBG were banned by the Indian
government in India?
उत्तर
– 118
इससे पूर्व भारत सरकार द्वारा 29 जून को 59 चीनी एप बैन किये गए थे
इलेक्ट्रानिक्स व सुचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय द्वारा Information Technology (Procedure & Safeguards for Blocking Acces of Public)
Rules, 2009 के Section 69A तहत प्रतिबन्ध लगाया गया
हाल ही में लद्दाख क्षेत्र में भारत व चीन की सेनाओ के आमने-सामने आने के बाद यह निर्णय लिया गया
10
- “Rabobank’s
Global Top 20 2020” की सूची में शामिल होने वाली भारत की पहली डेयरी कंपनी कौन बनी ? Who
became India's first dairy company to be included in the list of
"Rabobank's Global Top 20 2020"?
उत्तर
– अमूल
5.5 बिलियन डॉलर की वार्षिक टर्नओवर के साथ अमूल 16वें स्थान पर रहा
Rabobank नीदरलैंड की बहुराष्ट्रीय बैंकिंग व वित्तीय सेवा प्रदाता कंपनी है जिसके द्वारा यह सूचकांक जारी किया गया
स्विट्ज़रलैंड की नेस्ले पहले व फ़्रांस की Lactalis दुसरे स्थान पर रही
स्थापना – 1946
मुख्यालय – आनंद, गुजरात
MD – रुपिंदर सिंह सोढ़ी
11
- भारत व किस देश की नौसेनाओ के बीच द्विपक्षीय सैन्य अभ्यास “इंद्र
2020” का आयोजन किया जायेगा ? A bilateral
military exercise "Indra 2020" will be organized between India and
which country's navies?
उत्तर
– रूस
4 से 5 सितम्बर तक अंडमान सागर में आयोजन किया जायेगा
2003 में पहली बार दोनों देशों की नौसेनाओ के बीच इसका आयोजन किया गया था
रूस में आयोजित होने वाले कावकाज सैन्याभ्यास में भारत के शामिल होने से इंकार के बावजूद रूस इस सैन्य अभ्यास में शामिल होगा
12
- “केन्द्रीय प्रत्यक्ष
कर बोर्ड” [CBDT] के अध्यक्ष “प्रमोद
चन्द्र मोदी” को कितने माह का कार्यकाल विस्तार दिया गया ? How many months'
extension was given to "Pramod Chandra Modi", Chairman of
"Central Board of Direct Taxes" [CBDT]?
उत्तर
– 6 माह
CBDT के अध्यक्ष प्रमोद चन्द्र मोदी को फ़रवरी 2021 के लिए कार्यकाल का विस्तार किया गया
CBDT भारत में प्रत्यक्ष कर के लिए एक संविधिक निकाय है
मुख्यालय – नई दिल्ली
13
- कौन-सा देश भारतीय डॉक्टर “द्वारकानाथ
कोटनिस” की प्रतिमा को स्थापित करेगा ? Which
country will install the statue of the Indian doctor "Dwarkanath
Kotnis"?
उत्तर
– चीन
1938 में चीन व जापान के बीच हुए दुसरे Sino-Japanese War के दौरान भारत ने चीन में 5 सदस्यीय डॉक्टर की एक टीम भेजी थी जिसमे डॉ द्वारकानाथ कोटनिस शामिल थे
कांस्य प्रतिमा का अनावरण किया जायेगा
14
- “शम्भू S
कुमारन” किस देश में भारत के नए राजदूत नियुक्त किये गए ? In
which country was "Shambhu S Kumaran" appointed as the new Ambassador
of India?
उत्तर
– माइक्रोनेशिया व पलाऊ
शम्भू S कुमारन वर्तमान में फिलिपींस देश में भारत के राजदूत है
प्रशांत महासागर में स्थित द्वीपीय देश माइक्रोनेशिया व पलाऊ के राजदूत के रूप में नियुक्त किया गया
माइक्रोनेशिया
राजधानी – पालिकिर
पलाऊ
राजधानी - गेरुलमड
कल के प्रश्नों के उत्तर
1.
असम राज्य में लांच किया गया बच्चों के पहले अखबार का नाम – The Young Minds
2.
BBC पोल में ग्रेटेस्ट लीडर आलटाइम कौन चुने गए – महाराजा रणजीत सिंह
3.
बिमस्तेक समूह का मुख्यालय कहाँ स्थित है – ढाका
4.
हिन्द महासागर आयोग का मुख्यालय कहाँ – पोर्ट लुईस
5.
भ्रमण सारथी योजना किस राज्य की सरकार द्वारा शुरू – असम
0 Comments