![]() |
जय हिन्द दोस्तों, kvguruji.in पर आप सभी का स्वागत है, इस पोस्ट में आज हम आपके लिए Daily
Current Affairs के अंतर्गत विभिन्न अख़बारों जैसे द हिन्दू, लाइव मिन्ट, बिजनेस स्टैण्डर्ड, इकनोमिक टाइम्स, पत्र सुचना कार्यालय [PIB] से चुन कर “2 सितम्बर 2020” के करेंट अफेयर्स प्रस्तुत कर रहें हैं | करेंट अफेयर्स की यह सीरिज SSC CGL, CHSL, CPO, Railway Group D, State PCS, Bank PO,
Bank Clerk, RRB NTPC व अन्य सभी प्रतियोगी परीक्षाओ के लिए उपयोगी होगी
Buy August 2020 Ebook - Click Here
1 - किस राज्य की सरकार ने नागरिक केन्द्रित मोबाइल एप “अमा
सहर” व “स्वच्छ
सहर” लांच किया ? Which state government launched
the citizen-centric mobile apps "Ama Sahar" and "Swachh
Sahar" ?
उत्तर – ओडिशा
CM नवीन पटनायक द्वारा Local Self Government Day के अवसर पर लांच किया गया
एप के माध्यम से शहरी लोकल निकायों को वित्तीय प्रबंधन को बेहतर बनाने में सहायता प्राप्त होगी
राजधानी – भुबनेश्वर
गवर्नर – गणेशी लाल
2 - कोविड-19 से निपटने के लिए भारत को किस देश ने 3500 करोड़ रूपये का आपातकालीन सहायता ऋण देने की घोषणा की ? Which
country announced an emergency aid loan of Rs 3500 crore to India to deal with
Kovid-19?
उत्तर – जापान
कोविड-19 से लड़ाई के साथ-साथ भविष्य की महामारियों के प्रबंधन के लिए स्वास्थ्य प्रणाली को बेहतर करने के उद्देश्य से ऋण की घोषणा जापान द्वारा द्वारा की गई
यह कोविड-19 के लिए किसी देश द्वारा भारत को दी जाने वाली सबसे बड़ी सहायता राशि है
राजधानी – टोक्यो
मुद्रा – येन
PM – शिंजो आबे
3 - फैशन ब्रांड “मिन्त्रा” ने किस अभिनेत्री को अपना नया ब्रांड एम्बेसडर नियुक्त किया ? Which
actress was appointed by fashion brand "Myntra" as its new brand
ambassador?
उत्तर – कियारा आडवाणी
मिन्त्रा भारत की फैशन क्षेत्र की ई-कामर्स कंपनी है
पैरेंट कंपनी – फ्लिपकार्ट [वालमार्ट]
मुख्यालय – बेंगलुरु
CEO – अमर नागरम
4 - “CSIR-CMERI” ने किस राज्य में दुनिया के सबसे बड़े सौर वृक्ष को स्थापित किया ? In
which state "CSIR-CMERI" installed the world's largest solar tree?
उत्तर – पश्चिम बंगाल
CSIR के केन्द्रीय मैकेनिकल इंजीनियरिंग शोध संस्थान द्वारा पश्चिम बंगाल के दुर्गापुर में स्थापित किया गया
सौर पेड़ की क्षमता – 11.5 kWp
इस सोलर वृक्ष के माध्यम से प्रति वर्ष 12 हज़ार से 14 हज़ार यूनिट स्वच्छ ऊर्जा उत्पादन का लक्ष्य रखा गया है
330 wp के कुल 35 सोलर पैनल लगाये गए हैं
5 - भारत के उच्चतम न्यायालय ने टेलिकॉम कंपनियों को बकाया “Adjusted Gross Revenue” चुकाने के लिए कितने वर्ष का समय दिया ? How
many years did the Supreme Court of India give the telecom companies to repay
the outstanding "Adjusted Gross Revenue"?
उत्तर – 10 वर्ष
न्यायाधीश अरुण मिश्रा की अध्यक्षता में 3 न्यायाधीशों की पीठ द्वारा वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से फैसला दिया गया
AGR – टेलिकॉम कंपनियों से लिया जाने वाला स्पेक्ट्रम उपयोग व लाइसेंस शुल्क है
92000 करोड़ रूपये से ज्यादा का AGR टेलिकॉम कंपनियों के ऊपर बकाया है
इससे पूर्व SC द्वारा 17 मार्च 2020 तक शुल्क चुकाने की समय सीमा रखी गयी थी, जिसके बाद कंपनियों के द्वारा इसे चुकाने में असमर्थता व्यक्त की गई थी
6 - अडानी समूह ने किस एयरपोर्ट में 74% हिस्सेदारी को खरीद लिया ? Adani
Group bought 74% stake in which airport?
उत्तर – मुंबई एयरपोर्ट
मुंबई अंतर्राष्ट्रीय एयरपोर्ट भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण व GVK इंडस्ट्रीज का संयुक्त उपक्रम है
MIAL द्वारा मुंबई एयरपोर्ट का संचालन किया जाता है
अडानी समूह द्वारा भारत के कुल 6 एयरपोर्ट[अहमदाबाद,लखनऊ, मंगलुरु, जयपुर, थिरुवनंतपुरम व गुवाहाटी] का 50 वर्षों के लिए संचालन किया जायेगा
7 - अगस्त 2020 में, “प्रेस
ट्रस्ट ऑफ़ इंडिया” के नए अध्यक्ष के रूप में किसे नियुक्त किया गया ? In
August 2020, who was appointed as the new Chairman of the "Press Trust of
India"?
उत्तर – अवीक सरकार
आनंद बाज़ार ग्रुप ऑफ़ पब्लिकेशन[ABP] के उपाध्यक्ष अवीक सरकार नए अध्यक्ष नियुक्त किये गए
पंजाब केसरी समूह के मुख्य संपादक विजय कुमार चोपड़ा का स्थान लेंगे
PTI भारत की सबसे बड़ी न्यूज एजेंसी है
स्थापना – 27 अगस्त, 1947
मुख्यालय – दिल्ली
8 - भारतीय रेलवे ने किस नाम से कोविड-19 मरीजो के लिए एक मेडिकल ट्रोली विकसित किया ? By
what name did Indian Railways develop a medical trolley for Kovid-19 patients?
उत्तर – MEDBOT
कोविड-19 के रोगियों को भोजन व दवा पहुँचाने में मदद करने के लिए लांच किया गया
भारतीय रेलवे द्वारा 960 से ज्यादा रेलवे स्टेशनों के सौर्यीकरण की भी घोषणा की गई
कोविड 19 के लिए ही पुणे के इंजिनियर द्वारा पहला इंटरनेट संचालित रोबोट कोरो
बोट का निर्माण किया गया है
9 - किस राज्य की सरकार ने भारत की पहली महिला एम्बुलेंस चालक नियुक्त किया ? Which
state government appointed India's first female ambulance driver?
उत्तर – तमिलनाडु
तमिलनाडू के CM K पलानीस्वामी द्वारा M वीरलक्ष्मी देश की पहली महिला एम्बुलेंस ड्राईवर के रूप में नियुक्त की गई
10 - बैंक बोर्ड ब्यूरो ने स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया के अध्यक्ष के रूप में किसके नाम की अनुशंसा की ? Bank
Board Bureau recommended whose name as the Chairman of State Bank of India?
उत्तर – दिनेश खारा
दिनेश खारा वर्तमान में SBI के प्रबंध निदेशक के पद पर कार्यरत हैं
रजनीश कुमार का स्थान लेंगे जोकि वर्तमान में SBI के अध्यक्ष हैं
भारतीय स्टेट बैंक
राष्ट्रीयकृत – 1955
मुख्यालय - मुम्बई
11 - भारत के SC ने प्रसिद्ध अधिवक्ता “प्रशांत
भूषण” पर “Contempt of Court” के मामले में कितने रूपये का जुर्माना लगाया ? SC
of India fined famous advocate "Prashant Bhushan" in the case of
"Contempt of Court".
उत्तर – 1 रूपये
भारत के मुख्य न्यायाधीश SA बोबडे पर टिप्पणी के बाद SC द्वारा न्यायालय की अवमानना अधिनियम, 1971 के तहत प्रशांत भूषण पर केस मुक़दमा दर्ज किया गया था
SC कोर्ट के बार-बार कहने पर भी प्रशांत भूषण द्वारा माफ़ी मांगने से इंकार कर दिया था
अंत में SC द्वारा 1 रूपये जुर्माना लगाया और जुर्माना न अदा करने की स्थिति में 3 माह की जेल के साथ 3 वर्ष के लिए वकालत से निलंबन की सजा सुनाई गई
ART 129 द्वारा SC को न्यायालय की अवमानना पर सजा देने का अधिकार है जबकि HC के पास ART -215 के अंतर्गत सजा देने का अधिकार है
12 - किस बैंक ने “कानपुर” की पहली सिटी मेट्रो लाइन के निर्माण के लिए 650 मिलियन यूरो निवेश करने की घोषणा की ? Which
bank announced to invest 650 million euros for the construction of the first
city metro line of "Kanpur"?
उत्तर – यूरोपियन निवेश बैंक
इससे पूर्व यूरोपियन निवेश बैंक द्वारा UP के लखनऊ मेट्रो रेल प्रोजेक्ट में 450 मिलियन यूरो का निवेश किया गया था
कानपुर में 32.4 किमी शहरी रेल लाइन के साथ 18 एलिवेटेड व 12 अंडरग्राउंड स्टेशन का निर्माण किया जायेगा
EIU द्वारा भोपाल, पुणे व बेंगलुरु मेट्रो रेल में भी निवेश किया जायेगा
European Investment Bank
मुख्यालय – लक्जमबर्ग
अध्यक्ष – वेर्नर होयेर
13 - “जो रूबी” जिनका हाल ही में निधन हुआ, इनमे से किस कार्टून श्रृंखला के निर्माता थे ? "Joe
Ruby" who died recently was the creator of which of the following cartoon
series?
उत्तर – स्कूबी डू
अमेरिका के एनिमेटर, टेलीविज़न एडिटर, लेखक व केन स्पीयर्स के साथ मिलकर स्कूबी डू कार्टून श्रृंखला के निर्माता है
14 - भारत के किस राज्य में पहले “खिलौना विनिर्माण क्लस्टर” स्थापित किया जायेगा ? In
which state of India will the first "Toy Manufacturing Cluster" be
established?
उत्तर – कर्नाटक
कर्नाटक के कोप्पल में भारत का पहला खिलौना विनिर्माण क्लस्टर स्थापित किया जायेगा
अगले 5 वर्षों 40000 रोजगार निर्माण व 5000 करोड़ रूपये से अधिक के निवेश आकर्षित करने का लक्ष्य रखा गया है
कल के प्रश्नों के उत्तर
1.
लेबनान के नए प्रधानमंत्री कौन बने ? – मुस्तफा अदीब
2.
डॉ S पद्मावती जिनका निधन हुआ, प्रसिद्द कौन थी – ह्रदय रोग विशेषज्ञ
3.
अगस्त 2020 में किस राज्य द्वारा नए लोगो का अनावरण – झारखण्ड
4.
AFC महिला एशियाई कप 2022 का आयोजन – भारत
5.
पनडुब्बी रोधी स्टेल्थ युद्धपोत INS कवारत्ती का निर्माण किस कंपनी द्वारा – गार्डेन रीच शिपबिल्डर्स एंड इंजीनियरिंग
0 Comments