![]() |
1 -
सितम्बर 2020 में, “विश्व
बांस दिवस” कब मनाया गया ? In
September 2020, when was "World Bamboo Day" celebrated?
उत्तर – 18 सितम्बर
विश्व बांस संगठन द्वारा बांस के महत्त्व के प्रति वैश्विक जागरूकता के लिए मनाया जाता है
Theme – Bamboo Now
2009 में बैंकाक में आयोजित विश्व बांस कांग्रेस के दौरान घोषित
किया गया था
चीन के बाद भारत दुसरे नंबर का सबसे
अधिक बांस उत्पादक देश
है
2 -
“सतत विकास
लक्ष्यों” के लिए सॉवरेन बांड जारी करने वाला दुनिया का पहला देश कौन बना ? Who
became the first country in the world to issue sovereign bonds for
"Sustainable Development Goals"?
उत्तर – मेक्सिको
मेक्सिको
ने संयुक्त राष्ट्र के सतत विकास लक्ष्यों के लिए $890 मिलियन के सॉवरेन बांड जारी
किया
फ्रेंच निवेश बैंक Natixis के साथ साझेदारी के बाद SDG सॉवरेन बांड फ्रेमवर्क के तहत जारी
किया गया
बांड 1.6% की दर से 2027 में परिपक्व होगा
राजधानी – मेक्सिको सिटी
मुद्रा – मेक्सिकन पेसो
राष्ट्रपति – मैनुअल लोपेज ओब्रेदोर
3 -
“Smart City Index 2020” के दुसरे संस्करण में 85वें स्थान के साथ भारत का शीर्ष शहर कौन-सा रहा ? Which was the top
city in India with 85th position in the second edition of "Smart City
Index 2020"?
उत्तर – हैदराबाद
Institute of Management Development द्वारा IMD विश्व प्रतिस्पर्धा केंद्र व स्मार्ट सिटी ऑब्जर्वेटरी के साथ मिलकर जारी
किया
सिंगापुर पहले, हेलसिंकी दुसरे व ज्यूरिक तीसरे स्थान पर रहा
भारतीय शहरों में हैदराबाद 85वें, दिल्ली 86वें व मुम्बई 93वें स्थान पर
है
Health & Safety, Mobility, Activities, Opportunities &
Governance पैरामीटर के आधार पर जारी
किया गया
4 -
सितम्बर 2020 में, किस देश ने रानी एलिजाबेथ द्वितीय को अपने देश के प्रमुख के पद से हटाने की घोषणा की ? In
September 2020, which country announced the removal of Queen Elizabeth II from
her country's post of head?
उत्तर - बारबडोस
कॉमनवेल्थ ऑफ़ नेशंस, UK के पूर्व में उपनिवेश रहे 54 देशों का समूह
है
UK सहित 16 देशों द्वारा राष्ट्रपति के स्थान पर क्वीन एलिजाबेथ राष्ट्र के प्रमुख के रूप स्वीकार
करते हैं जिनमे से एक बारबडोस भी है
बारबडोस द्वारा अपनी आज़ादी के 55वे वर्षगाँठ के अवसर पर नवम्बर 2021 से क्वीन एलिजाबेथ II को राष्ट्र प्रमुख के पद से हटाने की घोषणा
की है
राजधानी – ब्रिजटाउन
PM – मिया मोतले
मुद्रा – डॉलर
5 -
हरसिमरत कौर बादल के इस्तीफे के बाद “खाद्य
व प्रसंस्करण
मंत्रालय” का अतिरिक्त प्रभार किस केन्द्रीय मंत्री को दिया गया ? After
the resignation of Harsimrat Kaur Badal, which Union Minister was given the
additional charge of "Ministry of Food and Processing"?
उत्तर – नरेंद्र सिंह तोमर
लोकसभा में पास किये गए Farmers Produce Trade & Commerce (Promotion & Facilitation)
Bill, 2020 & Farmers (Empowerment & Protection) Agreement on Price
Assurance Farm Services Bill, 2020 के विरोध में अकाली दल की सांसद हरसिमरत कौर बादल
ने इस्तीफा दिया
संविधान के ART 75(1) के तहत राष्ट्रपति द्वारा इस्तीफा मंजूर
किया गया
कृषि व किसान कल्याण मंत्री तथा ग्रामीण विकास व पंचायती राज मंत्री नरेन्द्र सिंह तोमर को
खाद्य व प्रसंस्करण मंत्रालय का अतिरिक्त प्रभार
दिया गया
6 -
“राष्ट्रीय जल जीवन मिशन” ने किस मंत्रालय के साथ मिलकर “ICT Grand Challenge” लांच किया ? "National
Water Life Mission" together with which ministry launched "ICT Grand
Challenge"?
उत्तर – इलेक्ट्रानिक्स व IT मंत्रालय
Centre for Development of Advanced Computing की सहायता से ग्राम स्तर पर तैनाती के लिए ICT Grand Challenge for Development of “Smart Water Supply Measurement
& Monitoring system लांच किया गया
आधुनिक तकनीक से ग्रामीण स्तर पर पर्याप्त व स्वच्छ जल आपूर्ति के लिए
प्रतियोगिता का आयोजन किया जायेगा
विजेता को 50 लाख व दो रनर-अप को 20 लाख का पुरस्कार
दिया जायेगा
पायलट आधार पर 100 गावो के लिये आयोजित किया जायेगा
7 -
हिन्द महासागर क्षेत्र में सुरक्षा बढ़ाने के लिए भारत “जिबूती
कोड ऑफ़ कंडक्ट/जेद्दाह
संशोधन” में किस नंबर के पर्यवेक्षक देश के रूप में शामिल हुआ ? To
increase security in the Indian Ocean region, India joined the Djibouti Code of
Conduct as the number one observer country?
उत्तर – 5वें
जापान, नॉर्वे, UK, USA के बाद 5वें पर्यवेक्षक देश के रूप में शामिल
हुआ
अफ्रीका व अरब क्षेत्र के 20 देशों द्वारा गल्फ ऑफ़ एडन, बॉब अल मंदेब व लाल सागर में लूट की घटनाओ को रोकने में सहयोग के लिए 2009 में हस्ताक्षरित किया गया था
2017 में इसमें सशोधन के साथ Jeddah Amendment के साथ मानव तस्करी को भी रोकने के लिए सहयोग का प्रावधान
किया गया था
जिबूती हॉर्न ऑफ़ अफ्रीका का एक देश है
राजधानी – जिबूती
8 -
PM द्वारा उद्घाटन किये गए “कोसी
रेल महासेतु” की लम्बाई कितनी है ? What is the length
of "Kosi Rail Mahasetu" inaugurated by PM?
उत्तर – 1.9 किमी
PM मोदी द्वारा मिथिला व कोसी क्षेत्र को जोड़ने वाली 516 करोड़ की लागत से निर्मित 1.9 किमी लम्बे रेल पुल का उद्घाटन
किया गया
इसके अलावा PM द्वारा किउल नदी पर एक पुल, बरौनी में बिहार के पहले लोकोमोटिव मेंटेनेंस शेड के साथ 12 अन्य परियोजनाओ का उद्घाटन
किया गया
इससे पूर्व PM द्वारा बिहार में 3 पेट्रोलियम परियाजनाओ का भी उद्घाटन
किया गया
9 -
पुस्तक “Azadi:
Freedom, Fascism, Fiction” की लेखिका कौन हैं ? Who is the author
of book “Azadi: Freedom, Fascism, Fiction"?
उत्तर – अरुंधती रॉय
बुकर प्राइज विजेता व भारत की प्रसिद्ध लेखिका अरुंधति रॉय द्वारा लिखित
है
अरुंधती
रॉय द्वारा लिखित अन्य
पुस्तके
The God of Small Things
My Seditious Heart
Capitalism
The Cost of Living
Ek tha Doctor Ek tha Sant
Kashmir:The Case of Freedom
10
- सितम्बर 2020 में, किस फाइनेंस कंपनी ने “अपना
घर ड्रीम्ज” नाम से गृह ऋण योजना की शुरुआत की ? In September 2020,
which finance company launched the home loan scheme named "Apna Ghar
Dreamz"?
उत्तर – ICICI होम फाइनेंस
ICICI होम फाइनेंस द्वारा दिल्ली में रहने वाले अनाधिकृत क्षेत्र के कुशल मजदूरो के लिए नई होम लोन योजना की शुरुआत
की गई
योजना के तहत 2 लाख रूपये से लेकर 50 लाख रूपये तक का ऋण दिया जायेगा
11
- सितम्बर 2020 में, “एशिया
गेम चेंजर
अवार्ड 2020” के लिए किसे चुना गया है ? In September 2020,
who has been selected for "Asia Game Changer Award 2020"?
उत्तर – विकास खन्ना
कोविड-19 महामारी के दौरान लाखो व्यक्तियों को अपने अभियान “FeedIndia” के तहत भोजन कराया गया
US की Asia Society नामक संस्था द्वारा पुरस्कार
दिया जायेगा
एशिया के लिए योगदान देने वालों को यह अवार्ड
दिया जाता है
जापानी टेनिस खिलाड़ी नाओमी ओसाका व विकास खन्ना सहित 6 लोगों को यह पुरस्कार दिया
जायेगा
12
- “अमिताभ घोष” जिनका हाल ही में निधन हुआ, इनमे से किस प्रमुख पद पर कार्य किया था ? In
September 2020, who has been selected for "Asia Game Changer Award
2020"?
उत्तर – RBI गवर्नर
सबसे कम समय के लिए RBI के गवर्नर के रूप में कार्य किया
15 जनवरी, 1985 से 4 फ़रवरी, 1985 के बीच 21 दिनों के लिए RBI के गवर्नर थे
अन्य महत्वपूर्ण करेंट अफेयर्स
1 - सार्वजनिक क्षेत्र की उपक्रम BHEL INDIA ने स्विट्ज़रलैंड की SwissRapide AG के साथ मैग्लेव ट्रेन के लिए MoU पर हस्ताक्षर किये
2 - मध्य प्रदेश में अटल बिहारी हिंदी विश्वविद्यालय की नई बिल्डिंग का उद्घाटन किया गया
3 - Jinnah His Success, Failure & Role in History नामक पुस्तक इश्तियाक अहमद द्वारा लिखी गई
4 - 18 सितम्बर को विश्व जल निगरानी दिवस [World Water Monitoring Day] Theme
– Solve Water के साथ मनाया गया
5 - पद्म श्री पुरस्कार से सम्मानित भारतीय आयुर्वेद चिकित्सक PR कृष्णकुमार का निधन हुआ
कल के प्रश्नों के उत्तर
1 -
टर्की देश का राष्ट्रीय खेल क्या है – ऑयल रेस्लिंग
2 - सवाई जय सिंह द्वारा निर्मित जंतर मंतर क्या है – खगोलीय वेधशाला
3 - दुनिया का सबसे बड़ा द्वीपीय समूह का देश – इंडोनेशिया
4 - थर्मोस्कोप का अविष्कार किसने किया था – गैलिलियो गैलिली
5 - चन्द्रमा की कक्षा में पहुँचने वाली पहली सैटेलाईट – लूना 10
6 - The Real Deal किस बॉक्सर का उप-नाम – एवान्दर होलीफील्ड
0 टिप्पणियाँ