Latest Post

10/recent/ticker-posts

18 सितम्बर 2020 करेंट अफेयर्स | Daily Current Affairs 2020 KV Guruji PDF

18 सितम्बर 2020 करेंट अफेयर्स | Daily Current Affairs 2020 KV Guruji PDF

जय हिन्द दोस्तोंkvguruji.in पर आप सभी का स्वागत हैइस पोस्ट में आज हम आपके लिए Daily Current Affairs के अंतर्गत विभिन्न अख़बारों जैसे हिन्दू, लाइव मिन्ट, बिजनेस स्टैण्डर्ड, इकनोमिक टाइम्स, पत्र सुचना कार्यालय [PIB] से चुन कर 16 सितम्बर 2020” के करेंट अफेयर्स प्रस्तुत कर रहें हैं | करेंट अफेयर्स की यह सीरिज SSC CGL, CHSL, CPO, Railway Group D, State PCS, Bank PO, Bank Clerk, RRB NTPC अन्य सभी प्रतियोगी परीक्षाओ के लिए उपयोगी होगी

RRB NTPC

Topic-Wise Current Affairs 


1 - सितम्बर 2020 में, विश्व रोगी सुरक्षा दिवस कब मनाया गया है ? In September 2020, when was "World Patient Safety Day" celebrated?

उत्तर – 17 सितम्बर

रोगियों की सुरक्षा के प्रति लोगो को जागरूक करने के लिए मनाया जाता है

THEME – Health Worker Safety: A Priority for Patient Safety

मई 2019 में विश्व स्वास्थ्य संगठन द्वारा घोषित किया गया था



2 - फिमीसिनो अंतर्राष्ट्रीय एयरपोर्ट जोकि हाल ही में समाचारों में है किस देश में स्थित है ? In which country is the "Fimicino International Airport" which is in the news recently?

उत्तरइटली

UK की एयरपोर्ट एयरलाइन सर्विस कंपनी Skytrax द्वारा फिमीसिनो एयरपोर्टको विश्व के पहले “Covid-19 5-Star Airport Rating” के रूप में घोषित किया गया

अन्य नाम लियोनार्डो दा विन्ची एयरपोर्ट

कोरोना वायरस के प्रसार को रोकने के लिए एयरपोर्ट प्रबंधन द्वारा की गयी तैयारियों के आधार पर रेटिंग दी गई है

राजधानी रोम

PM – गिउसेप्पे कांटे

मुद्रा यूरो

डॉ नीना मल्होत्रा इटली में भारत की नई राजदूत नियुक्त की गई


3 - सितम्बर 2020 में जारी मानव पूंजी सूचकांक में भारत किस स्थान पर रहा है ? In which place has India ranked in the "Human Capital Index" released in September 2020?

उत्तर – 116वें

विश्व बैंक द्वारा 174 देशों के स्वास्थ्य शिक्षा सम्बन्धी डाटा के आधार पर जारी किया गया

2018 वर्ष भारत 115वें स्थान पर रहा था

2018 की तुलना में भारत का स्कोर 0.44 से बढ़कर 0.49 पहुंचा

सिंगापुर पहले, हांगकांग दुसरे जापान तीसरे स्थान पर रहा


4 - हाल ही में ग्रेट लर्निंग ने किसे अपने ब्राण्ड एम्बेसडर के रूप में नियुक्त किया ? Who did "Great Learning" appoint as its brand ambassador?

उत्तरविराट कोहली

उच्च शिक्षा के लिए एडू-टेक कंपनी ग्रेट लर्निंग ने भारतीय क्रिकेट टीम के खिलाड़ी विराट कोहली ब्रांड एम्बेसडर के रूप में नियुक्त किया

WTF Sports – सुरेश रैना हरमनप्रीत कौर

ओकले रोहित शर्मा

बजाज आलियांज LI – आयुष्मान खुराना

SBOTOP – ड्वेन ब्रावो

मिन्त्रा कियारा आडवानी

Playerzpot – भुवनेश्वर कुमार स्मृति मंधाना

PayTM First Games – सचिन तेंदुलकर

इमामी जूही चावला



5 - सितम्बर 2020 में, भारत की कौन-सी कंपनी बाज़ार पूंजीकरण के आधार पर भारत की 10वीं मूल्यवान कंपनी बनी ? In September 2020, which Indian company became India's 10th valued company by market capitalization?

उत्तर – HCL टेक्नोलॉजीज लिमिटेड

बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज में बाज़ार पूंजीकरण के आधार पर ITC लिमिटेड के स्थान पर HCL टेक्नोलॉजीज लिमिटेड 10वीं सबसे मूल्यवान कंपनी बनी

ITC की 2.2 ट्रिलियन रूपये मार्केट कैप की तुलना में HCL का मार्केट कैप 2.21 ट्रिलियन रूपये पर पहुंचा

BSE में मार्केट कैप के मामले में रिलायंस पहले, TCS दुसरे HDFC बैंक लिमिटेड तीसरे स्थान पर है


6 - अखिल भारतीय खुशहाली रिपोर्ट 2020 के पहले संस्करण में कौन-सा राज्य शीर्ष पर रहा ? Which state topped the first edition of "All India Happiness Report 2020"?

उत्तरमिजोरम

बिज़नस वायर इंडिया मैगजीन के द्वारा राजेश पिलानिया के डाटा के आधार पर जारी किया गया

मार्च 2020 से जुलाई 2020 के बीच 16950 लोगो के ऊपर किये गए सर्वे के आधार पर जारी किया गया  

पंजाब दूसरा अंडमान निकोबार तीसरा सबसे खुशहाल राज्य है

UNSDSN के विश्व प्रसन्नता सूचकांक 2020 में भारत 144वें स्थान पर रहा था


7 - राज्यसभा में पारित किये गए आयुर्वेद विधेयक, 2020 से किस राज्य में स्थित संस्थान को राष्ट्रीय महत्त्व का घोषित किया गया ? With the "Ayurveda Bill, 2020" passed in the Rajya Sabha, the institute located in which state was declared of national importance?

उत्तरगुजरात

गुजरात के जामनगर में स्थित Institute of Teaching & Research in Ayurveda को एक बेहतर आयुर्वेदिक संस्थान में बदलने राष्ट्रीय महत्त्व का संस्थान घोषित करने के लिए विधेयक पारित किया गया

गुजरात में सीप्लेन सेवा

आशीष भाटिया नए DGP

औद्योगिक नीति 2020 घोषित

मुख्यमंत्री किसान सहाय योजना

निर्यात तैयारी सूचकांक में प्रथम

MPEDA द्वारा गुणवत्ता नियंत्रण प्रयोगशाला

ICGS-C454 का जलावतरण

INS विराट का विघटन

नई धरोहर पर्यटन नीति की घोषणा 



8 - सितम्बर 2020 में खगोलविदो ने किस ग्रह पर फोस्फिन गैस के उपस्थिति का पता लगाया ? On which planet did astronomers detect the presence of phosphine gas in September 2020?

उत्तरशुक्र/Venus

शुक्र ग्रह के वायुमंडल में फोस्फिन गैस की उपस्थिति के प्रमाण मिले हैं  

पृथ्वी ऑक्सीजन की उपस्थिति में बैक्टीरिया के द्वारा फास्फीन का निर्माण किया जाता है

वैज्ञानिको ने Clerk Maxwell Telescope, Hawaii द्वारा उपस्थिति का पता लगाया & Atacama Large Millimeter Array Radio Telescope द्वारा उपस्थिति को कन्फर्म किया गया

शुक्र बुध के बाद सूर्य के सबसे नजदीक स्थिति ग्रह पृथ्वी की बहन के रूप में जाना जाता है


9 - ऑनलाइन पोकर्स प्लेटफॉर्म 9Stacks” ने किस क्रिकेटर को अपना ब्रांड एम्बेसडर नियुक्त किया ? Which cricketer was appointed as the brand ambassador by the online Pokers platform "9Stacks"?

उत्तरसुरेश रैना

रैना उत्तर प्रदेश राज्य के क्रिकेटर हाल ही में अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास की घोषणा की

WTF Sports – सुरेश रैना हरमनप्रीत कौर

ओकले रोहित शर्मा

बजाज आलियांज LI – आयुष्मान खुराना

SBOTOP – ड्वेन ब्रावो

मिन्त्रा कियारा आडवानी

Playerzpot – भुवनेश्वर कुमार स्मृति मंधाना

PayTM First Games – सचिन तेंदुलकर

इमामी जूही चावला


10 - नए संसद भवन के निर्माण के लिए किस कंपनी ने 861.90 करोड़ की बोली लगाकर अधिकार प्राप्त किया ? Which company got the rights for the construction of the new Parliament House by bidding 861.90 crores?

उत्तरटाटा प्रोजेक्ट्स लिमिटेड

केंद्र सरकार की नई दिल्ली में सेन्ट्रल विस्टा पुनर्विकास प्रोजेक्ट के अंतर्गत 2022 तक निर्माण का लक्ष्य है

परियोजना के अंतर्गत राष्ट्रपति भवन से इंडिया गेट तक 3 किमी में पुनः विकसित की जाएगी

भारत के वर्तमान संसद भवन की डिजाईन एडविन लुटियंस हर्बर्ट बेकर द्वारा निर्मित किया गया है

19 जनवरी 1927 को वायसराय लार्ड इरविन द्वारा उद्घाटन किया गया था



11 - किस राज्य की सरकार ने आर्थिक स्पंदन ऋण वितरण योजना को लांच किया ? Which state government launched the “Arthik Spandana" loan disbursal scheme?

उत्तरकर्नाटक

CM BS येदियुरप्पा द्वारा 39300 करोड़ रूपये के ऋण के लिए आर्थिक स्पंदन योजना की शुरुआत की

15300 करोड़ कृषि क्षेत्र 24000 करोड़ गैर-कृषि क्षेत्र के लिए आवंटित की गई है

कर्नाटक से संबंधित अन्य CA

जनसेवक योजना की शुरुआत

नेकर सम्मान योजना

फ्लाईओवर का नाम वीर सावरकर के नाम पर

बेंगलुरु से पहली रोल ऑन रोल ऑफ ट्रेन

पहला खिलौना विनिर्माण क्लस्टर

एक भारत श्रेष्ट भारत में उत्तराखंड के साथ

नई सुचना प्रद्योगिकी नीति

विश्व बैंक द्वारा समर्थित रिवॉर्ड परियोजना

भारत की पहली एकीकृत एम्बुलेंस सेवा


12 - मौसा त्रोरे जिनका हाल ही में निधन हुआ, किस देश के पूर्व राष्ट्रपति थे ? "Moussa Traore" who died recently was the former President of which country?

उत्तरमाली

1968 से 1991 तक माली गणराज्य के राष्ट्रपति के रूप में कार्य किया था

माली देश में स्वतंत्रता के जनक नाम से प्रसिद्ध थे

राजधानी बमाको

मुद्रा – WA CFA फ्रैंक



अन्य महत्त्वपूर्ण करेंट अफेयर्स


1 - रूस ने अपने कोविड-19 वैक्सीन स्पुतनिक V की आपूर्ति के लिए डॉ रेड्डी प्रयोगशाला के साथ 100 मिलियन वैक्सीन बनाने के लिए समझौता किया

2 - व्हाट्सएप ने कॉमन सर्विस सेंटर के साथ ग्रामीण समुदाय को डिजिटल साक्षरता रोजगार प्रदान करने के उद्देश्य से चैटबोट लांच करने के लिए समझौता किया

3 - DBS बैंक इंडिया ने भारत के MSE क्षेत्र को 20 करोड़ तक ऋण देने के लिए DBS Digital Business Loans for SMEs लांच किया

4 - 12000 वर्ष प्राचीन भारतीय संस्कृति के विकास के अध्ययन के लिए प्रहलाद पटेल की अध्यक्षता में समिति का गठन


कल के प्रश्न के उत्तर


1 - नोबेल पुरस्कार प्राप्त करने वाले पहले भारतीय थेरवीन्द्र नाथ टैगोर

2 - UNWFP FAO का मुख्यालयरोम, मुख्यालय

3- मारीच क्या हैएडवांस्ड टारपीडो डिफेन्स सिस्टम

4 - किस महाद्वीप में युनेस्को के सबसे अधिक धरोहर स्थल हैं - यूरोप

5 - हबल टेलिस्कोप कब लांच किया गया था – 1990

6 - भारत का पहला स्वदेश सुपर कंप्यूटरपरम 2000


Post a Comment

0 Comments