
1 -
प्रत्येक वर्ष “अंतर्राष्ट्रीय
ओजोन परत
संरक्षण दिवस” कब मनाया जाता है ? When
is "International Day for the Preservation of the Ozone Layer"
observed every year?
उत्तर – 16 सितम्बर
ओजोन परत के संरक्षण के प्रति लोगो को जागरूक करने के लिए UNGA द्वारा वर्ष 2000 में घोषित किया गया था
THEME – Ozone for Life: 35 Years of ozone layer
Protection
1987 में इसी दिन माँट्रियल प्रोटोकॉल पर हस्ताक्षर
किया गया था
Stratosphere में स्थित ओजोन द्वारा पृथ्वी पर आने वाली पराबैंगनी किरणों से रक्षा
की जाती है
1913 में
फ़्रांस के फैबरी चार्ल्स व हेनरी बुसोन द्वारा इसकी खोज
की गई थी
2 -
केन्द्रीय मंत्रिमंडल ने किस राज्य में “ऑर्बिटल
रेल कोरिडोर
परियोजना” को मंजूरी दी ? In
which state did the Union Cabinet approve the "Orbital Rail Corridor
Project"?
उत्तर – हरियाणा
हरियाणा के पलवल से सोहना-मानेसर होते हुए सोनीपत तक के लिए हरियाणा ऑर्बिटल रेल कॉरिडोर परियोजना को मंजूरी
दी गई
5617 रूपये की परियोजना व हरियाणा रेल इंफ्रास्ट्रक्चर डेवलपमेंट कारपोरेशन लिमिटेड द्वारा कार्यान्वयन
किया जायेगा
हरियाणा से संबंधित अन्य करेंट अफेयर्स
आपका मित्र नामक चैटबोट लांच
अरावली में वन क्षेत्र के बढ़ाने के लिए ड्रोन का उपयोग
UIC परिवार पहचान पत्र लांच
महिला व किशोरी सम्मान योजना व मुख्यमंत्री दूध उपहार योजना
कार्य प्रबंधन प्रणाली पोर्टल लांच
पंचायती राज में 50 % सीट महिलाओ को आरक्षित करने की घोषणा
3 -
भारत की पहली एंटी-सैटेलाईट मिसाइल “A-SAT” किस वर्ष लांच की गई थी ? In
which year India's first anti-satellite missile "A-SAT" was launched?
उत्तर – 2019
27 मार्च 2019 को ओडिशा के डॉ APJ अब्दुल कलाम द्वीप से मिशन शक्ति के अंतर्गत लांच की गई थी
हाल ही में भारतीय डाक-विभाग द्वारा A-SAT के ऊपर कस्टमाइज्ड माई स्टाम्प लांच किया गया
भारत की पहली सैटेलाईट – आर्याभट्ट
विश्व की पहली सैटेलाईट – Sputnik I [USSR]
पहली नौवहन सैटेलाईट – IRNSS I
4 -
सितम्बर 2020 में, भारत के किस मेट्रो ने पहले “i-Automatic Train Supervision” सिग्नल सिस्टम को लांच किया ? Which
metro in India launched the first "i-Automatic Train Supervision"
signal system in September 2020?
उत्तर – दिल्ली
दिल्ली मेट्रो रेल कारपोरेशन द्वारा पहले मेड इन इंडिया सिग्नल सिस्टम को लांच किया गया
रेल कॉरिडोर में ट्रेन का पता लगाने के लिए Communication Based Train Control आधारित तकनीक पर निर्मित
की गई है
दिल्ली मेट्रो भारत का सबसे बड़ा मेट्रो है
5 -
“थॉमस कप” व “उबेर कप” किस खेल से संबंधित टूर्नामेंट हैं ? "Thomas
Cup" and "Uber Cup" are tournaments related to which sport?
उत्तर – बैडमिंटन
बैडमिंटन वर्ल्ड फेडरेशन द्वारा अक्टूबर 2020 में डेनमार्क में आयोजित किये जाने वाले थॉमस कप व उबेर कप 2021 तक के लिए स्थगित किये गए
BWF
स्थापना – जुलाई 1934
मुख्यालय – क्वालालम्पुर, मलेशिया
अध्यक्ष – पॉल होयर लार्सन
6 -
घडी निर्माता कम्पनी Titan ने किस बैंक के साथ मिलकर पहला कांटेक्टलेस पेमेंट घडी लांच किया ? Watch manufacturer
Titan together with which bank launched the first contactless payment watch?
उत्तर – स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया
SBI के YONO के साथ मिलकर टाटा समूह की टाइटन ने “Titan Pay” नामक पहला कांटेक्टलेस पेमेंट घडी लांच किया
Titan विश्व 5वीं सबसे बड़ी घडी निर्माता कंपनी
है
MasterCard इनेबल POS मशीन से बिना पिन इंटर किये 2000 रूपये तक के भुगतान की सुविधा
मिलेगी
स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया
मुख्यालय – मुम्बई
अध्यक्ष – रजनीश कुमार
7 -
“एशियाई विकास
बैंक” ने भारत के लिए कंट्री डायरेक्टर के पद पर किसकी नियुक्ति की ? Whom Appointed as
Country Director for India by"Asian Development Bank"?
उत्तर – टेको कोनिशी
केनिची योकोयामा के स्थान पर नियुक्ति हुई
एशियाई विकास बैंक
स्थापना – 19 दिसम्बर, 1966
मुख्यालय – मनीला, फिलिपींस
अध्यक्ष – मसात्सुगु असाकावा
उपाध्यक्ष – अशोक लवासा
भारत सरकार द्वारा समीर खरे भारत के ADB में नए कार्यकारी निदेशक के पद पर नियुक्त
8 -
भारत के रक्षा मंत्रालय ने किस देश से “Close Quarter
Carbines” के खरीद पर रोक लगा दी ? India's Defense Ministry
prohibited the purchase of "Close Quarter Carbines" from which
country?
उत्तर – संयुक्त अरब अमीरात
रक्षा मंत्रालय द्वारा मेक इन इंडिया को बढ़ावा देने के लिए $2.5 बिलियन के 2 हथियारों के आयात पर रोक लगाई गई
UAE की Caracal कंपनी द्वारा निर्मित Close Quarter Carbines व दक्षिण कोरिया की Hanwa कंपनी द्वारा निर्मित Self Propelled Air Defence-Gun Missile Systems पर रोक लगाई गई
आत्मनिर्भर भारत के तहत दिसंबर 2020 से 101 प्रकार के हथियारों के
आयात पर भी रोक की घोषणा
की गई है
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह द्वारा सृजन पोर्टल भी लांच
किया गया
9 - भारत व किस देश के रक्षा प्रतिनिधिमंडल के बीच 10वीं “रक्षा प्रौद्योगिकी व व्यापार पहल” की बैठक आयोजित की गई ? The 10th "Defense Technology and Trade Initiative" meeting was held between India and which country's defense delegation?
उत्तर – अमेरिका
भारत के रक्षा सचिव राज कुमार व अमेरिका के रक्षा सचिव एलेन M लार्ड द्वारा वर्चुअली आयोजित बैठक की अध्यक्षता
की गई
Defence Technology & Trade Initiative की बैठक वर्ष में दो बार आयोजित
की जाती है
राजधानी – वाशिंगटन DC
राष्ट्रपति – डोनाल्ड ट्रम्प
मुद्रा - डॉलर
10
- “वैश्विक आयुर्वेद
सम्मेलन” के चौथे संस्करण का उद्घाटन किसने किया ? Who inaugurated the
fourth edition of "Global Ayurveda Conference"?
उत्तर – MV नायडू
उप-राष्ट्रपति MV नायडू द्वारा केरल में आयोजित 8 दिवसीय सम्मेलन का वर्चुअली उद्घाटन
किया गया
भारतीय उद्योग परिसंघ –केरल द्वारा आयुष मंत्रालय के सहयोग से आयोजित
की जा रही है
THEME – Emerging Opportunities for Ayurveda during
Pandemic
केरल के कोच्चि में मई 2020 में चौथे वैश्विक आयुर्वेद फेस्टिवल का आयोजन
11
- सितम्बर 2020 में, किस कंपनी ने “शॉर्ट्स” नाम से एक शार्ट वीडियो शेयरिंग प्लेटफॉर्म लांच किया ? In September 2020,
which company launched a short video sharing platform called
"Shorts"?
उत्तर – Youtube
TikTok के स्थान पर Youtube द्वारा 15 सेकंड के शार्ट वीडियो शेयर करने के लिए लांच
की गई
Youtube अमेरिका की गूगल की एक सहायक कंपनी है
स्थापना – 14 फ़रवरी, 2005
मुख्यालय – कैलिफोर्निया
CEO – Susan Wojcicki
12-
“सदाशिव पाटिल” जिनका हाल ही मे निधन हुआ, किस खेल से संबंधित थे ? "Sadashiv
Patil" who died recently was related to which game?
उत्तर – क्रिकेट
महाराष्ट्र के पूर्व प्रथम श्रेणी क्रिकेट के खिलाड़ी व 1955 में अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर एक टेस्ट मैच खेला था
अन्य महत्त्वपूर्ण करेंट अफेयर्स
1 - सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म शेयरचैट ने वीडियो प्रोडक्शन कंपनी हेरा फेरी फिल्म्स का अधिग्रहण किया
2 - 15 सितम्बर को शिक्षा मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक द्वारा AICTE विश्वेश्व्रैया पुरस्कार दिए गए
3 - “प्रधानमंत्री गरीब कल्याण पैकेज” के तहत स्वास्थ्य कर्मचारियो के लिए 50 लाख के बीमा योजना को 6 माह के लिए बढ़ा दिया
4 - जम्मू कश्मीर में बैकयार्ड बागवानी कार्यक्रम की शुरुआत की गई
कल के प्रश्नों के उत्तर
1 - टेस्ट क्रिकेट में 600 विकेट लेने वाले पहले तेज गेंदबाज कौन बने – जेम्स एंडरसन
2 - Mental कैलकुलेशन world कप में स्वर्ण पदक – नीलकंठ भानुप्रकाश
3 - 2028 ग्रीष्मकालीन ओलम्पिक खेल का आयोजन कहाँ किया जायेगा – लास एंजेल्स, अमेरिका
4 - सबसे अधिक उम्र में नोबेल पुरस्कार विजेता – जॉन वी गुडइनफ
5 - विशेष: कोड टू विन पुस्तक की लेखक – निरुपमा यादव
0 Comments