जय हिन्द दोस्तों, kvguruji.in पर आप सभी का स्वागत है, इस पोस्ट में आज हम आपके लिए Daily Current Affairs के अंतर्गत विभिन्न अख़बारों जैसे द हिन्दू, लाइव मिन्ट, बिजनेस स्टैण्डर्ड, इकनोमिक टाइम्स, पत्र सुचना कार्यालय [PIB] से चुन कर “16 सितम्बर 2020” के करेंट अफेयर्स प्रस्तुत कर रहें हैं | करेंट अफेयर्स की यह सीरिज SSC CGL, CHSL, CPO, Railway Group D, State PCS, Bank PO, Bank Clerk, RRB NTPC व अन्य सभी प्रतियोगी परीक्षाओ के लिए उपयोगी होगी
RRB NTPC Special
How to Crack Any Exam in First Attempt
1 - प्रत्येक वर्ष “राष्ट्रीय इंजीनियर दिवस” कब मनाया जाता है ? When is "National Engineer's Day" celebrated every year?
How to Crack Any Exam in First Attempt
1 - प्रत्येक वर्ष “राष्ट्रीय इंजीनियर दिवस” कब मनाया जाता है ? When is "National Engineer's Day" celebrated every year?
उत्तर – 16 सितम्बर
देश के विकास में इंजीनियरों के योगदान को चिन्हित करने के लिए मनाया जाता है
15 सितम्बर को भारत के महान इंजीनियर मोक्षगुंडम विश्वेश्वारैया का जन्म दिवस होता है
1955 में MV भारत के सर्वोच्च नागरिक सम्मान भारत रत्न से सम्मानित व इन्हें आधुनिक मैसूर के जनक के नाम से भी जाना जाता है
2 -
टिक-टॉक ने किस वैश्विक कम्पनी को अमेरिका में संचालन के लिए तकनीकी साझेदार चुना ? Which
global company has Tik-Tok chosen a technology partner to operate in the United
States?
उत्तर – ओरेकल
अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प द्वारा टिक-टॉक को अमेरिका के संचालन के लिए 20 सितम्बर 2020 तक अमेरिकी साझेदार चुनने के आदेश दिया गया था
टिक-टॉक चीन के ByteDance कंपनी का एक वीडियो शेयरिंग प्लेटफॉर्म है
ओरेकल अमेरिका की कंप्यूटर टेक्नोलॉजी कंपनी है
अध्यक्ष – लैरी एलिसन
CEO – Safra Catz
3 -
सितम्बर 2020 में, राज्यसभा के उप-सभापति के रूप में किसे दोबारा चुना गया ? In September 2020,
who was re-elected as the Deputy Chairman of Rajya Sabha?
उत्तर – हरिवंश नारायण सिंह
जनता दल यूनाइटेड के राज्यसभा सांसद हरिवंश नारायण सिंह पुनः चुने गए
पहली बार अगस्त 2018 में चुने गए थे
राज्यसभा में सभापति की अनुपस्थिति में उप-सभापति द्वारा कार्यवाही का संचालन किया जाता है
4 -
“आर्थिक व सामाजिक परिषद्” के “UNCSW” के सदस्य के रूप में भारत के साथ अन्य कौन-सा देश चुना गया ? Which
other country was elected along with India as a member of the "UNCSW"
of the "Economic and Social Council"?
उत्तर – अफगानिस्तान
ECOSOC, संयुक्त राष्ट्र के 6 प्रमुख निकायों में से एक है
ECOSOC के महिलाओ की स्थिति व लिंग समानता के लिए कार्य करने वाली UN Commision on State of Women के एशिया-प्रशांत क्षेत्र के लिए दो सदस्यों का चुनाव किया गया
अफगानिस्तान को 54 में से 39 जबकि भारत को 38 मत मिले
ECOSOC
स्थापना – 1945
मुख्यालय – न्यूयॉर्क
अध्यक्ष – मुनीर अकरम
5 -
“PayTM First Games” ने किस खिलाड़ी को अपना “ब्राण्ड
एम्बेसडर” नियुक्त किया गया ? Which
player was appointed as the "Brand Ambassador" by "PayTM First
Bank"?
उत्तर – सचिन तेंदुलकर
PayTM कंपनी द्वारा भारत रत्न सचिन तेंदुलकर को अपने Fantasy Sports प्लेटफॉर्म के लिए ब्राण्ड एम्बेसडर नियुक्त किया गया
अन्य ब्राण्ड
एम्बेसडर
WTF Sports – सुरेश रैना व हरमनप्रीत कौर
ओकले – रोहित शर्मा
बजाज आलियांज LI – आयुष्मान खुराना
SBOTOP – ड्वेन ब्रावो
मिन्त्रा – कियारा आडवानी
Playerzpot – भुवनेश्वर कुमार व स्मृति मंधाना
6 -
RBI ने बैंकों को “NPA Recognition
Process” को किस समय तक पूर्व स्वचालित करने के निर्देश दिए ? RBI
instructed banks to pre-automate the "NPA Recognition Process" for
what period?
उत्तर – 30 जून, 2021
RBI द्वारा उचित सुचना तकनीक प्रणाली का उपयोग करने “गैर निष्पादित संपत्तियों” की पहचान करने के निर्देश दिए है
बैंक द्वारा दिए गए ऋण या एडवांस के लिए 90 दिन तक कोई EMI न जमा करने पर बैंक द्वारा यह राशि NPA घोषित किया जाता है
मार्च 2020 तक कुल NPA – 6.78 लाख करोड़ रूपये
7 -
कैबिनेट की नियुक्ति समिति ने “एशियाई
विकास बैंक” के कार्यकारी निदेशक के रूप में किसे नियुक्त किया ? Who
was appointed by the Appointments Committee of the Cabinet as Executive
Director of "Asian Development Bank"?
उत्तर – समीर कुमार खरे
समीर खरे 1989 बैच के IAS अधिकारी है
वर्तमान में आर्थिक मामलों के विभाग में अतिरिक्त सचिव के पद पर कार्यरत हैं और इनकी 3 वर्षों के लिए नियुक्ति की गई है
एशियाई विकास बैंक
स्थापना – 19 दिसंबर, 1966
मुख्यालय – मनीला
अध्यक्ष – मसात्सुगु असाकावा
उपाध्यक्ष – अशोक लवासा
8 -
सितम्बर 2020 में, किस राज्य की सरकार ने “MSME Ecosystem” के विकास के लिए SIDBI के साथ समझौता किया ? In
September 2020, which state government entered into an agreement with SIDBI for
the development of "MSME Ecosystem"?
उत्तर – राजस्थान
राज्य के MSME Sector को वित्तीय, तकनीकी, मार्केटिंग व निर्यात के लिए सहायता प्रदान करने के लिए यह समझौता किया गया है
MSME Act में संशोधन के साथ MSME Sector को सभी प्रकार के अनुमति व निरीक्षण से 3 वर्ष की छूट दी जायेगी
राजस्थान से संबंधित अन्य
करेंट अफेयर्स
न्यायिक सेवा में 5% आरक्षण
इंदिरा रसोई योजना लांच
पर्यावरण सम्बन्धी अपराध में शीर्ष पर
PM द्वारा जयपुर में पत्रिका गेट का उद्घाटन
एक भारत श्रेष्ट भारत में असम के साथ
9 -
किस राज्य की सरकार ने 1 वर्ष तक मेडिकल ऑक्सीजन ले जाने वाले वाहन को एम्बुलेंस का दर्जा दिया ? Which
state government gave ambulance status to a vehicle carrying medical oxygen for
1 year?
उत्तर – महाराष्ट्र
कोविड-19 के प्रसार को देखते हुए अस्पतालों में बिना की बाधा के ऑक्सीजन की आपूर्ति के लिए एम्बुलेंस का दर्जा दिया गया
महाराष्ट्र के 11% मरीजो के लिए 500 मीट्रिक टन ऑक्सीजन की आवश्यकता होती है
महाराष्ट्र से संबंधित अन्य
करेंट अफेयर्स
MSME Ecosystem के लिए SIDBI के साथ समझौता
मेरा परिवार मेरा दायित्व अभियान
पहली किसान रेल
Five Star Village Scheme सबसे पहले
MagNet प्रोजेक्ट की शुरुआत
भारत एयर फायर सर्विसेज का उद्घाटन
पूर्व CM शिवाजी राव पाटिल का निधन
10
- सितम्बर 2020 में “यूरोमनी” द्वारा किसे 2020 के लिए “लाइफटाइम
अचीवमेंट पुरस्कार” से सम्मानित किया गया ? Who
was awarded the "Lifetime Achievement Award" for 2020 by
"Euromoney" in September 2020?
उत्तर – आदित्य पुरी
HDFC बैंक के MD आदित्य पुरी को एक विश्वस्तरीय बैंक के निर्माण में योगदान के लिए सम्मान दिया गया
यूरोमनी द्वारा बैंक व बैंकरो के लिए 1992 में Awards
for Excellence की शुरुआत की गई थी
Euromoney UK की एक व्यापार व निवेश पर आधारित पत्रिका है
11
- भारत सरकार ने इनमे से किसको विश्व बैंक के कार्यकारी निदेशक के रूप नियुक्त किया ? The
Government of India appointed which of these as the Executive Director of the
World Bank?
उत्तर – राजेश खुल्लर
केन्द्रीय मंत्रिमंडल की नियुक्ति समिति द्वारा 3 वर्ष यानि 23 अगस्त, 2023 तक के लिए नियुक्ति की गई है
राजेश खुल्लर वर्तमान में हरियाणा के CM मनोहर लाल खट्टर के प्रधान सचिव के पद पर कार्यरत हैं
विश्व बैंक में Executive Director के रूप में भारत, बांग्लादेश, श्रीलंका व भूटान का प्रतिनिधित्व करेंगे
विश्व बैंक
स्थापना – 1944
मुख्यालय – वाशिंगटन DC
अध्यक्ष – डेविड माल्पस
12
- केन्द्रीय मंत्रिमंडल द्वारा किस राज्य में नए एम्स के स्थापना को मंजूरी दी गई? The
Union Cabinet approved the establishment of new AIIMS in which state?
उत्तर – बिहार
PM नरेंद्र मोदी ने बिहार राज्य में 541 करोड़ रूपये के 7 प्रोजेक्ट का उद्घाटन किया
AMRUT योजना के तहत 4 जल आपूर्ति, नमामि गंगे के तहत 2 Sewerage Treatment व मुजफ्फर नगर रिवरफ्रंट प्रोजेक्ट की नींव रखी
बिहार के दरभंगा में एक नए AIIMS के स्थापना को भी मंजूरी दी गई
अन्य महत्वपूर्ण प्रश्न
1 - इंटीरियर डिजाइनर गौरी खान द्वारा लिखित पुस्तक “My Life in Design” का विमोचन सितम्बर माह मे किया जायेगा
2 - इमामी द्वारा अपने हाईजीन उत्पादों के लिए जूही चावला ब्रांड एम्बेसडर नियुक्त किया गया
3 - 15 सितम्बर को लोकतंत्र का अंतर्राष्ट्रीय दिवस मनाया गया
4 - एशियाई विकास बैंक के अनुसार वित्तीय वर्ष 2020-21 में भारत की अर्थव्यवस्था 9% तक कम होगी
5 - चीन द्वारा 9 सैटेलाईट लांच किये गए
कल के प्रश्नों के उत्तर
1 - राजीव गाँधी किसान न्याय योजना किस राज्य द्वारा शुरू किया गया [छत्तीसगढ़]
2 - ओपन स्काइज ट्रीटी से बाहर होने वाला देश कौन-सा है [अमेरिका]
3 - The Ickabog नामक पुस्तक के लेखक कौन हैं – JK रोलिंग
4 - भारत द्वारा किस देश में INDIA नामक वार गेम सेंटर का निर्माण किया गया – युगांडा
5 - भारतीय नौसेना द्वारा किस नाम से PPE किट का निर्माण किया गया – नवरक्षक
0 Comments