Latest Post

10/recent/ticker-posts

15 सितम्बर करेंट अफेयर्स | Daily Current Affairs | KV Guruji Current Affairs PDF

15 सितम्बर करेंट अफेयर्स | Daily Current Affairs | KV Guruji Current Affairs PDF

जय हिन्द दोस्तोंkvguruji.in पर आप सभी का स्वागत हैइस पोस्ट में आज हम आपके लिए Daily Current Affairs के अंतर्गत विभिन्न अख़बारों जैसे हिन्दू, लाइव मिन्ट, बिजनेस स्टैण्डर्ड, इकनोमिक टाइम्स, पत्र सुचना कार्यालय [PIB] से चुन कर 15 सितम्बर 2020” के करेंट अफेयर्स प्रस्तुत कर रहें हैं | करेंट अफेयर्स की यह सीरिज SSC CGL, CHSL, CPO, Railway Group D, State PCS, Bank PO, Bank Clerk, RRB NTPC अन्य सभी प्रतियोगी परीक्षाओ के लिए उपयोगी होगी



RRB NTPC Special

How to Crack Any Exam in First Attempt

1 - प्रत्येक वर्ष राष्ट्रीय हिंदी दिवस कब मनाया जाता है ? When is "Hindi Day" celebrated every year?
उत्तर – 14 सितम्बर
भारत की आधिकारिक भाषा के रूप में हिंदी के महत्त्व को चिन्हित करने के लिए
पहली बार 1953 में हिंदी दिवस मनाया गया था
संविधान के अनुच्छेद 343 के तहत हिंदी को आधिकारिक भाषा का दर्जा 1949 में 14 सितम्बर के दिन ही हिंदी आधिकारिक भाषा के रूप में संविधान सभा द्वारा अपनाई गई
विश्व हिंदी दिवस 10 जनवरी  



2 - “US ओपन 2020 पुरुष एकल टेनिस टूर्नामेंट का ख़िताब किस खिलाड़ी ने जीता ? Which player won the title of "US Open 2020" men's singles tennis tournament?
उत्तरडोमिनिक थीम
आस्ट्रिया के डोमिनिक थीम ने अलेक्जेंडर ज्वेरेव को 2-6, 4-6, 6-4, 6-3, 7-6 से हराया
पहली बार फ़ाइनल में टाई-ब्रेक द्वारा निर्णय हुआ
3 ग्रैंड स्लैम टूर्नामेंट के फ़ाइनल में हारने के बाद डोमिनिक थीम का पहला ख़िताब है
2014 US ओपन के बाद पहली बार बिग थ्री के बजाय अन्य कोई विजेता रहा है

3 - वेनिस फिल्म फेस्टिवल 2020 में सर्वश्रेष्ठ पटकथा का पुरस्कार जीतने वाली फिल्म डिसिपल किस भाषा की फिल्म है ? In which language is the film "The Decal", which won the "Best Screenplay" award at the "Venice Film Festival 2020"?
उत्तरमराठी
77वें वेनिस फिल्म फेस्टिवल में फिल्म निर्माता चैतन्य तम्हाने द्वारा निर्देशित फिल्म The Disciple को सर्वश्रेष्ठ पटकथा का पुरस्कार मिला
गोल्डन लायन पुरस्कार – Nomadland [क्लो Zhao]
Silver-Lion for Best Director – कियोशी कुरोसावा [Wife of a Spy]
इससे पूर्व मलयालम फिल्म Moothon Documentary “Son Rise” को न्यूयॉर्क इंडियन फेस्टिवल में अवार्ड मिला था

4 - किस राज्य की सरकार ने प्रमुख सरकारी संस्थानों की रक्षा के लिए एक विशेष बल गठित करने की घोषणा की ? Which state government announced the formation of a special force to protect major government institutions?
उत्तरउत्तर प्रदेश
CM योगी आदित्यनाथ द्वारा HC, जिला अदालतों, मेट्रो रेल, हवाई अड्डे, वित्तीय संस्थान, शैक्षणिक संस्थान औद्योगिक इकाइयों की सुरक्षा के लिए गठित की जायेगी
ADG रैंक के अधिकारी की अध्यक्षता में पहले चरण में 5 बटालियन का गठन किया जायेगा
उत्तर प्रदेश HC  द्वारा 2019 में बिजनौर कोर्ट पर हुए हमले में राज्य सरकार द्वारा मांगे गए जवाब के मध्यनज़र गठित की जाने की घोषणा हुई


5 - जापान देश के अगले प्रधानमन्त्री के रूप में शिंजो आबे का स्थान कौन लेगा ? Who will replace "Shinzo Abe" as the next Prime Minister of Japan?
उत्तरयोशिहिदे सुगा
वर्तमान PM शिंजो आबे के स्वास्थ्य कारणों से इस्तीफे के बाद योशिहिदे सुगा नए PM होंगे
योशिहिदे सुगा लिबरल डेमोक्रेटिक पार्टी के वर्तमान अध्यक्ष रीवा युग के पहले नए प्रधानमंत्री होंगे
राजधानी टोक्यो
मुद्रा येन
सम्राट नारुहितो
संसद राष्ट्रीय डायट

6 - अमेजन कंपनी ने डिजिटल सहायक एलेक्सा में आवाज देने के लिए किस अभिनेता के साथ साझेदारी की? Which actor did the Amazon company partner with to provide voice in digital assistant "Alexa"?
उत्तरअमिताभ बच्चन
एलेक्सा के लिए आवाज देने वाले अमिताभ बच्चन भारत के पहले सेलिब्रिटी होंगे तथा 2020 के अंत तक एलेक्सा के ऊपरअमिताभ बच्चन की आवाज में चुटकुले, मौसम, शायरी आदि उपलब्ध होगी

7 - टस्कन ग्रान्ड प्रिक्स 2020 फार्मूला-1 रेसिंग का ख़िताब किस खिलाड़ी ने जीता ? Which player won the "Tuscan Grand Prix 2020" Formula-1 racing title?
उत्तरलुईस हैमिल्टन
लुईस हैमिल्टन ग्रेट ब्रिटेन के मर्सिडीज के ड्राईवर हैं
इस सत्र का 6वीं कैरियर की 90वीं जीत है
वाल्टेरी वोटास [मर्सिडीज-फ़िनलैंड] दुसरे अलेक्जेंडर एल्बोन [रेड बुल-थाईलैंड] दुसरे स्थान पर रहे
70वाँ एनिवर्सरी ग्रान्ड प्रिक्स मैक्स वर्सतप्पन
ब्रिटिश, हंगेरियन, स्तिएरमार्क GP, स्पेनिस GP, बेल्जियन लुईस हैमिल्टन[मर्सिडीज]
आस्ट्रेलियन ग्रान्ड प्रिक्स वाल्टेरी वोटास
इटैलियन ग्रैंड प्रिक्स पियरे गैसली

8 - सितम्बर 2020 में, किसके द्वारा प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत निर्मित घरों का उद्घाटन किया गया ? In September 2020, by which houses built under "Pradhan Mantri Awas Yojana" were inaugurated?
उत्तरनरेन्द्र मोदी
PM मोदी द्वारा मध्य प्रवेश में आयोजित गृह प्रवेशनामक कार्यक्रम के दौरान उद्घाटन किया
PM आवास योजना[R], 1985 में PM राजीव गाँधी द्वारा इंदिरा आवास योजना के नाम से लांच की जायेगी
20 नवम्बर, 2016 में इसका नाम बदलकर PM आवास योजना [R] रखी गई तथा 2022 तक सभी के लिए आवास का लक्ष्य निर्धारित किया गया


9 - किस राज्य की सरकार ने महिलाओ को ब्याज मुक्त ऋण देने के लिए मुख्यमंत्री महिला उत्कर्ष योजना की घोषणा की ? Which state government announced the "Mukhyamantri Mahila Utkarsh Yojana" to give "interest-free loans" to women?
उत्तरगुजरात
CM विजय रुपानी द्वारा राज्य में स्वरोजगार को बढ़ावा देने के लिए CM महिला उत्कर्ष योजना की घोषणा की  
10 महिलाओ की 1 लाख संयुक्त देयता महिला समूह की स्थापना करके 1 समूह को 1 लाख का ऋण दिया जायेगा
गुजरात से संबंधित अन्य महत्वपूर्व बिंदु
गुजरात में सीप्लेन सेवा
आशीष भाटिया नए DGP
औद्योगिक नीति 2020 घोषित
मुख्यमंत्री किसान सहाय योजना
निर्यात तैयारी सूचकांक में प्रथम
MPEDA द्वारा गुणवत्ता नियंत्रण प्रयोगशाला
नई धरोहर पर्यटन नीति
INS विराट का विघटन

10 - भारतीय विज्ञापन मानक परिषद् के नए अध्यक्ष के रूप में किसे चुना गया ? Who was elected as the new Chairman of the "Advertising Standards Council of India"?
उत्तरसुभाष कामथ
वर्तमान में Advertisings Standards Council of India[ASCI] के उपाध्यक्ष सुभाष कामथ नए अध्यक्ष चुने गए
सुभाष कामथ, सोनी पिक्चर्स नेटवर्क्स के अध्यक्ष रोहित गुप्ता का स्थान लेंगे
NS राजन उपाध्यक्ष चुने गए
ASCI
स्थापना 1985
मुख्यालय मुम्बई, महाराष्ट्र

11 - भारत-आसियान मंत्रीस्तरीय सम्मेलन में भारत की तरफ से किस केन्द्रीय मंत्री ने अध्यक्षता की ? Which Union Minister chaired from India in the "India-ASEAN Ministerial Conference"?
उत्तर – S जयशंकर
थाईलैंड के विदेश मंत्री डॉन प्रमुदविनई के साथ मिलकर विदेश मंत्री S जयशंकर द्वारा सह-अध्यक्षता की गई  
ASEAN समूह के 10 देशों के विदेश मंत्री शामिल हुए
ASEAN-India Plan of Action [2021-25] को अडॉप्ट किया गया
ASEAN – Association of South-East Asian Nations
मुख्यालय जकार्ता, इंडोनेशिया
अध्यक्ष देश - वियतनाम

12 - रघुवंश प्रसाद सिंह जिनका हाल ही में निधन हुआ, किस राजनीतिक दल से संबंधित थे ? "Raghuvansh Prasad Singh" who died recently was related to which political party?
उत्तरराष्ट्रीय जनता दल
11वीं, 12वीं, 13वीं, 14वीं 15वीं लोकसभा में सांसद 2004-2009 तक मनमोहन सिंह की सरकार मे ग्रामीण विकास मंत्री थे
लालू यादव की पार्टी राष्ट्रीय जनता दल के पूर्व नेता थे
MNREGA योजना के प्रमुख प्रणेता


अन्य महत्वपूर्व प्रश्न

1 - ICICI Lombard GI का अपने बीमा उत्पादों के लिए यस बैंक के साथ समझौता किया है
2 - इन्फोसिस द्वारा $35 मिलियन में गाइडविजन कंपनी का अधिग्रहण करने के लिए समझौता किया
3 - मध्य प्रदेश के मुरैना में DRDO द्वारा एक शोध प्रयोगशाला खोली जायेगी
4 - अफगान तालिबान के बीच दोहा में Intra-Afghan Negotiations आयोजित हुआ जिसमे विदेश मंत्री S जयशंकर भी शामिल हुए

कल के प्रश्नों के उत्तर

1 - IPL 2020 के लिए अधिकारिक प्रायोजक कौन चुना गया – Unacademy
2 - Cost of Living Survey 2020 के अनुसार भारत का सबसे महंगा शहरमुम्बई
3 - NIRF 2020 कौन-सा संस्थान दुसरे स्थान पर – IISc बेंगलुरु
4 - World Food Prize 2020 किसे मिलारतन लाल
5 - PM मोदी किस प्रजाति के संरक्षण के दो पहल के लांच की घोषणा कीप्रोजेक्ट लायन प्रोजेक्ट डॉलफिन


Post a Comment

0 Comments