जय हिन्द दोस्तों, kvguruji.in पर आप सभी का स्वागत है, इस पोस्ट में आज हम आपके लिए Daily Current Affairs के अंतर्गत विभिन्न अख़बारों जैसे द हिन्दू, लाइव मिन्ट, बिजनेस स्टैण्डर्ड, इकनोमिक टाइम्स, पत्र सुचना कार्यालय [PIB] से चुन कर “14 सितम्बर 2020” के करेंट अफेयर्स प्रस्तुत कर रहें हैं | करेंट अफेयर्स की यह सीरिज SSC CGL, CHSL, CPO, Railway Group D, State PCS, Bank PO, Bank Clerk, RRB NTPC व अन्य सभी प्रतियोगी परीक्षाओ के लिए उपयोगी होगी
RRB NTPC Special
1 -
किस अंतर्राष्ट्रीय संगठन ने “लिविंग प्लेनेट
रिपोर्ट 2020” को लांच किया ? Which
international organization launched the "Living Planet Report 2020"?
उत्तर – वर्ल्ड वाइल्डलाइफ फण्ड
रिपोर्ट के अनुसार 1970 से 2016 के बीच स्तनधारियों, पक्षियों, उभयचरो, सरीसृपों व मछलियों की 68% प्रजातिया समाप्त हो गयी हैं
WWF एक गैर सरकारी संगठन है
स्थापना – 1961
मुख्यालय – ग्लैंड, स्विट्ज़रलैंड
अध्यक्ष – पवन सुखदेव
WWF इंडिया ने विश्वनाथन आनंद को पर्यावरण शिक्षा प्रोग्राम के लिए ब्राण्ड एम्बेसडर बनाया
2 -
किस IIT संस्थान ने “सेल्फ-चेक कियोस्क” लांच किया ? Which
IIT institute launched "self-check kiosk"?
उत्तर – IIT गुवाहाटी
कोविड-19 का पता लगाने व उसे रोकने के लिए अपनी तरह का पहला सेल्फ-चेक कियोस्क विकसित किया
IIT गुवाहाटी द्वारा वर्कस्पेस मेटल सलूशन्स के साथ मिलकर इसका विकास किया गया है
3 -
“US Open 2020” महिला एकल का ख़िताब किस खिलाड़ी ने जीता ? Which
player won the "US Open 2020" women's singles title?
उत्तर – नाओमी ओसाका
जापान की नाओमी ओसका ने फाइनल मुकाबले में बेलारूस की विक्टोरिया अजारेंका को 1-6, 6-3, 6-3 से हराया
2018 में US ओपन व 2019 आस्ट्रेलियन ओपन के बाद नाओमी ओसाका का तीसरा ग्रैंड स्लैम खिताब है
US Open Tournament Hard Court पर खेला जाता है
आस्ट्रेलियन ओपन 2020 के महिला एकल का ख़िताब सोफिया केनिन व पुरुष एकल का नोवाक जोकोविच ने जीता था
4 -
सितम्बर 2020 में, भारत की किस राज्य की सरकार ने “ई-गवर्नमेंट” श्रेणी में “WSIS Winner Prize 2020” जीता ? In
September 2020, which state government of India won the "WSIS Winner Prize
2020" in the "E-Government" category?
उत्तर – पश्चिम बंगाल
पश्चिम बंगाल राज्य की सरकार को World Summit on the Information Society के द्वारा साबूज साथी ऑनलाइन 3.0 प्रोजेक्ट के लिए अवार्ड दिया गया
वर्ष 2015 में CM ममता बनर्जी द्वारा प्राथमिक व अपर प्राथमिक स्कूल विशेष तौर पर लडकियों के लिए साबुज साथी योजना की शुरुआत व 9 से 12 तक के छात्रों को स्कूल जाने के लिए मुफ्त साईकिल का वितरण किया गया था
2017 में WB की कन्याश्री प्रकल्प योजना को भी UN Public Service Award मिल चूका है
5 -
केंद्र सरकार ने किसकी अध्यक्षता में “आयुधी
निर्माण बोर्ड” के निगमीकरण के लिए मंत्री समूह का गठन किया ? Under
whose chairmanship did the Central Government set up a Group of Ministers for
the incorporation of the "Ordnance Construction Board"?
उत्तर – राजनाथ सिंह
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह की अध्यक्षता में 6 सदस्यीय मंत्रीस्तरीय समूह का गठन किया गया
मई, 2020 में केंद्र सरकार द्वारा आयुधी निर्माण बोर्ड की स्वायत्ता में सुधार के लिए एक या अधिक सरकारी कार्पोरेट एन्तिटीज[DPSU] में बदलने की घोषणा की गई थी
OFB रक्षा उत्पादन विभाग के अधीन एक निकाय है
मुख्यालय – कोलकाता
DG – CS विश्वकर्मा
6 -
सितम्बर 2020 में छात्रों को AI आधारित कौशल के लिए NASSCOM ने किस कम्पनी के साथ समझौता किया ? With
which company did NASSCOM tie up for AI based skills to students in September
2020?
उत्तर – माइक्रोसॉफ्ट
IT-ITES Sector Skill Council NASSCOM द्वारा माइक्रोसॉफ्ट के साथ मिलकर AI कौशल पहल “AI Classroom Series” लांच किया गया
2021 तक 10 लाख लोगो को AI आधारित स्किल देने की योजना है जिससे भारत में बेरोजगारी की समस्या को कम किया जा सके
IT-ITES NASSCOM
मुख्यालय – नोयडा
Microsoft CEO – सत्या नाडेला
7 -
सितम्बर 2020 में, कितने दिन के लिए “शिक्षक
पर्व” मनाया जा रहा है ? In
September 2020, for how many days "Teachers' festival" is being
celebrated?
उत्तर – 18 दिन
8 सितम्बर से 25 सितम्बर तक हमारे देश में शिक्षक पर्व मनाया जा रहा है, इसी अवसर पर शिक्षक पर्व पहल के तहत शिक्षा मंत्रालय द्वारा 2 दिवसीय “School
Education in the 21st Century” सम्मेलन का आयोजन किया गया, जिसे PM नरेंद्र मोदी व शिक्षा मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक ने संबोधित किया
नई शिक्षा नीति के प्रावधानों पर चर्चा व New Age Learning के लिए Engage, Explore, Experience, Express, Excel फोकस किये जाने की घोषणा की गई
शिक्षा में सुधार के लिए राष्ट्रीय समीक्षा केंद्र [जिसका नाम परख होगा] की स्थापना की जायेगी
8 -
किस देश ने हार्मुज जलसन्धि के समीप “Zolfaghar-99” नामक नौसैनिक अभ्यास की शुरुआत की ? Which
country started a naval exercise called "Zolfaghar-99" near the
Strait of Harmuj?
उत्तर – ईरान
ईरान की नौसेना द्वारा सतह से सतह पर मार करने वाली मिसाइल के साथ, युद्धपोत, विमान व ड्रोन आदि का परीक्षण किया गया
हार्मुज जलसन्धि के पास ओमान सागर में अभ्यास आयोजित किया गया
राजधानी – तेहरान
राष्ट्रपति – हसन रोहानी
मुद्रा – रियाल [तोमान]
9 -
PM नरेन्द्र मोदी ने किस राज्य में 3 पेट्रोलियम परियोजनाओ का उद्घाटन किया ? In
which state did PM Narendra Modi inaugurate 3 petroleum projects?
उत्तर – बिहार
PM नरेन्द्र मोदी द्वारा इंडियन ऑयल कॉर्प के पारादीप-हल्दिया-दुर्गापुर पाइपलाइन के दुर्गापुर बांका खंड का उद्घाटन तथा चंपारण व बांका खंड में क्रमशः HPCL व IOCL के LPG बोटलिंग प्लांट का भी उद्घाटन किया
10
- सितम्बर 2020 में, किस विश्वविद्यालय ने अपनी स्थापना के 100 वर्ष पूरे किये ? In
September 2020, which university completed 100 years of its establishment?
उत्तर – अलीगढ मुस्लिम विश्वविद्यालय
सर सैय्यद अहमद खान के द्वारा वर्ष 1875 में मुहम्मद एंग्लो ओरियंटल कालेज के रूप में स्थपित किया गया था
AMU Act, 1920 के द्वारा अलीगढ मुस्लिम विश्वविद्यालय के रूप में इसे मान्यता मिली थी
यह उत्तर प्रदेश के अलीगढ जिले में स्थित है
11
- MSME क्षेत्र को ऋण प्रदान करने के लिए किस कंपनी “कैश एडवांस” नामक कोलैटरल फ्री लाइन ऑफ़ क्रेडिट लांच किया ? Which
company launched the collateral free line of credit called "Cash
Advance" to provide loans to MSME sector?
उत्तर – रेजरपे
MSME क्षेत्र के क्रेडिट के आधार पर 10 सेकंड के अन्दर 50 हज़ार रूपये से लेकर 10 लाख रूपये के क्रेडिट लाइन की सुविधा दी जायेगी
स्थापना – 2013
मुख्यालय – बेंगलुरु
CEO – हर्षिल ठाकुर
12
- ENGIE ग्रुप ने “सोलर
पॉवर प्लांट” की स्थापना के लिए किस बैंक के साथ $65.5 मिलियन ऋण के लिए समझौता किया ? ENGIE
Group tied up with which bank for a $ 65.5 million loan to set up a "solar
power plant"?
उत्तर – एशियाई विकास बैंक
गुजरात के “राघनेस्दा सोलर पार्क” में पॉवर प्लांट की स्थापना के लिए ENGIE ग्रुप ने एशियाई विकास बैंक के साथ समझौता किया
200MW के फोटोवोल्टिक आधारित पॉवर प्लांट की स्थापना की जायेगी
एशियाई विकास बैंक
मुख्यालय – मनीला, फिलिपींस
अध्यक्ष – मसात्सुगु असाकावा
अन्य महत्वपूर्ण प्रश्न
1 - हिन्द महासागर क्षेत्र में शांति व सुरक्षा के लिए अमेरिका ने मालदीव के साथ समझौता किया
2 - महाराष्ट्र की सरकार द्वारा कोविड-19 के लिए मेरा परिवार मेरा दायित्व अभियान लांच
3 - कर्नाटक सरकार द्वारा एक फ्लाईओवर का नाम वीर सावरकर के नाम पर रखा गया
कल के प्रश्नों के उत्तर
1 - Trunat MTB क्या है – तपेदिक के टेस्ट की तकनीक
2 - अर्थशास्त्र में नोबल पुरस्कार पुरस्कार की शुरुआत – 1968
3 - पहला सरस्वती सम्मान किसे मिला – हरिवंश राय बच्चन
4 - The Art of Her Deal:The
Untold Story of Melania Trumph पुस्तक के लेखक – मैरी जॉर्डन
5 - मोंट्रियल में किन संगठन का मुख्यालय स्थित है – WADA, IATA, ICAO
0 Comments