जय हिन्द दोस्तों, kvguruji.in पर आप सभी का स्वागत है, इस पोस्ट में आज हम आपके लिए Daily
Current Affairs के अंतर्गत विभिन्न अख़बारों जैसे द हिन्दू, लाइव मिन्ट, बिजनेस स्टैण्डर्ड, इकनोमिक टाइम्स, पत्र सुचना कार्यालय [PIB] से चुन कर “13 सितम्बर 2020” के करेंट अफेयर्स प्रस्तुत कर रहें हैं | करेंट अफेयर्स की यह सीरिज SSC CGL, CHSL,
CPO, Railway Group D, State PCS, Bank PO, Bank Clerk, RRB NTPC व अन्य सभी प्रतियोगी परीक्षाओ के लिए उपयोगी होगी
1 -
सितम्बर 2020 में, “विश्व
प्राथमिक उपचार
दिवस” कब मनाया गया ? In
September 2020, when was "World First Aid Day" celebrated?
उत्तर – 12 सितम्बर
प्रत्येक वर्ष सितम्बर माह के दुसरे शनिवार को मनाया जाता है
और इसीलिए इस वर्ष 12 सितम्बर को मनाया गया
किसी भी प्रकार की दुर्घटना के बाद प्राथमिक चिकित्सा के महत्त्व के प्रति जागरूकता के लिए मनाया जाता है
दक्षिण-दक्षिण सहयोग का अंतर्राष्ट्रीय दिवस – 12 सितम्बर
2 -
यूनिसेफ ने किस अभिनेता को बाल अधिकार अभियान का “सेलिब्रिटी
एडवोकेट” बनाया ? Which
actor was UNICEF named child celebrity campaign's "celebrity
advocate"?
उत्तर – आयुष्मान खुराना
यूनिसेफ द्वारा बच्चों के अधिकारों के लिए चलाये जा रहे अभियान “For Every Child” के लिए “एडवोकेट सेलिब्रिटी” नियुक्त किया गया
इससे पूर्व आयुष्मान खुराना बजाज आलियांज LI के ब्राण्ड एम्बेसडर नियुक्त किये गए थे
United Nations Children’s Emergency Fund
स्थापना – 11
दिसम्बर
1946
मुख्यालय – न्यूयॉर्क, USA
अध्यक्ष – हेनरिटा H फोर
3 -
सितम्बर 2020 में “स्टार्टअप्स
के लिए
मजबूत इकोसिस्टम
रिपोर्ट” में कौन-सा राज्य सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शनकर्ता रहा ? Which
state was the best performer in the "Strong Ecosystem Report for
Startups" in September 2020?
उत्तर – गुजरात
Department for Praomotion of Industry & International Trade द्वारा 2nd States Startup Ranking 2019 द्वारा इस सूचकांक को बनाया गया
X श्रेणी में गुजरात सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शनकर्ता व श्रेणी Y में अंडमान व निकोबार सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शनकर्ता जबकि कर्नाटक व केरल शीर्ष परफ़ॉर्मर रहे
केन्द्रीय मंत्री पीयूष गोयल ने जारी किया
4 -
किस राज्य की सरकार ने स्वच्छता कार्यकर्ताओ के लिए अपनी तरह का पहला “गरिमा” सामाजिक सुरक्षा योजना लांच की ? Which
state government launched the first-of-its-kind "dignity" social
security scheme for sanitation workers?
उत्तर – ओडिशा
CM नवीन पटनायक द्वारा स्वच्छता कार्यकर्ताओ की सुरक्षा व गरिमा के लिए लांच
किया गया
आवास व शहरी विकास विभाग द्वारा 50 करोड़ की लागत से 114 ULB में लागू
किया जायेगा
स्वच्छता कार्यकर्ताओ के कार्य की अवधि 6 घंटे/दिन निर्धारित
की गई
ओडिशा द्वारा हाल ही में मधु बाबू पेंशन योजना में किन्नर समुदाय को भी शामिल किया गया
5 -
सितम्बर 2020 में, किस राज्य में भारत के सबसे बड़े “Piggery Mission” को लांच किया गया ? In
September 2020, which state launched India's largest "Piggery Mission"?
उत्तर – मेघालय
मेघालय पशुधन उद्यम उन्नति सोसाइटी द्वारा राष्ट्रीय सहकारी विकास निगम की सहायता से संचालित किया जायेगा
अगले 3 वर्षों में 150 करोड़ रूपये के सूअर के मांस के आयात को कम करना व उत्पादन में राज्य को आत्मनिर्भर बनाने के लिए शुरुआत
की गई
6 -
हाल ही में किस केंद्रशासित प्रदेश ने “सार्वभौमिक
स्वास्थ्य बीमा
योजना” लांच करने की घोषणा की? Which
Union Territory recently announced the launch of "Universal Health
Insurance Scheme"?
उत्तर – जम्मू व कश्मीर
जम्मू कश्मीर के उप-राज्यपाल मनोज सिन्हा द्वारा राज्य के सभी नागरिको के लिए 123 करोड़ के वार्षिक बजट के साथ घोषित
किया गया
लाभार्थी को इलाज के लिए गोल्डन कार्ड्स वितरित किये जायेंगे
मनोज सिन्हा द्वारा JK Integrated Grievance Redress & Monitoring System भी लांच किया गया
7 -
सितम्बर 2020 में जारी 24वें “वैश्विक
आर्थिक स्वतंत्रता
सूचकांक 2020” में कौन-सा देश शीर्ष पर रहा ? Which
country topped the 24th "Global Economic Freedom Index 2020" released
in September 2020?
उतर – हांगकांग
कनाडा के फ्रेजर संस्थान द्वारा भारत के सेंटर फॉर सिविल सोसाइटी के सहयोग से 162 देशों पर जारी
किया गया
भारत इस सूचकांक में 105वें स्थान पर रहा है
2019 में भारत 79वें स्थान पर था
हांगकांग पहले, सिंगापुर दुसरे व न्यूजीलैंड तीसरे स्थान पर रहा है
8 -
RBI ने बैंक में “मुख्य
अनुपालन अधिकारी” के कार्यकाल को न्यूनतम कितने वर्ष के लिए निर्धारित किया ? RBI
has fixed the tenure of the "Chief Compliance Officers" in the bank
for a minimum of how many years?
उत्तर – 3 वर्ष
RBI द्वारा CCO के नियुक्ति व कार्यकाल के लिए Compliance Functions in Banks & Role
of COO नाम से दिशा निर्देश जारी
किया गया
CCO अधिकारी बैंक का वरिष्ठ कार्यकारी अधिकारी[कम से कम GM] होना चाहिए
3 वर्ष के न्यूनतम कार्यकाल व उम्र 55 से अधिक नहीं होना चाहिए
बोर्ड द्वारा गठित सीनियर लेवल की चयन समिति द्वारा CCO का चयन
किया जायेगा
9 -
सितम्बर 2020 में, किस राज्य की सरकार ने पहली “धरोहर
पर्यटन नीति” को मंजूरी दी ? In
September 2020, which state government approved the first "Heritage
Tourism Policy"?
उत्तर – गुजरात
1950 के पहले निर्मित गुजरात राज्य में निर्मित ऐतिहासिक भवनों के बिना क्षति पहुंचाए उपयोग के प्रावधान
हैं
Gujrat Current Affairs
गुजरात में सीप्लेन सेवा
आशीष भाटिया नए DGP
औद्योगिक नीति 2020 घोषित
मुख्यमंत्री किसान सहाय योजना
निर्यात तैयारी सूचकांक में प्रथम
MPEDA द्वारा गुणवत्ता नियंत्रण प्रयोगशाला
ICGS-C454 का जलावतरण
INS विराट का विघटन
10
- “एयरो इंडिया
2021” के 13वें संस्करण आयोजन किस शहर में किया जायेगा ? In
which city will the 13th edition of "Aero India 2021" be organized?
उत्तर – बेंगलुरु
केन्द्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह द्वारा एयरो इंडिया 2021 के लिए वेबसाइट लांच की गई
3 से 7 फ़रवरी 2021 तक इसका आयोजन कर्नाटक की राजधानी बेंगलुरु में किया जायेगा
THEME – The Runway to a Billion Oppurtunities
1996 में शुरुआत व प्रत्येक 2 वर्ष पर आयोजन
किया जाता है
11
- किस राज्य की सरकार ने “YSR
आसरा” योजना को लांच किया ? Which
state government launched the "YSR Asra" scheme?
उत्तर – आन्ध्र प्रदेश
Direct Benefit Transfer के जरिये महिला स्वयं सहायता समूहों की महिलाओ को ऋण देने के लिए CM जगनमोहन रेड्डी द्वारा लांच
किया जाता है
8.71 SHG की लगभग 87 लाख महिलाएं लाभान्वित
होंगी
पात्र महिला के खाते में कुल चार किश्तों में ऋण दिया जायेगा
अन्य योजनाये – वस्ती दीवेना योजना, विद्या दीवेना योजना, अम्मावोडी योजना, YSR चेययुथा योजना
12
- “डायना रिंग” जिनका हाल ही में निधन हुआ, प्रसिद्ध कौन थी ? "Diana
Ring" who died recently, who was famous?
उत्तर – अभिनेत्री
1969 में जेम्स बांड थ्रिलर फिल्म “On her Majeties Secret Service” के साथ Game of Thrones वेब सीरिज में भी अभिनय किया था
हाल ही में सामाजिक कार्यकर्ता व धार्मिक नेता स्वामी अग्निवेश का भी निधन हुआ
अन्य महत्वपूर्ण प्रश्न
1 - रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड $200 बिलियन के मार्केट कैप को पार करने वाली भारत की पहली कंपनी बनी
2 - RIL के मुकेश अम्बानी एशिया के सबसे अमीर व विश्व के 7वें अमीर व्यक्ति बने
3 - इजराइल के साथ सम्बन्धो को सामान्य करने वाला बहरीन दूसरा अरब देश होगा
कल के प्रश्नों के उत्तर
1 - पार्थसारथी किस राज्य के नए चुनाव आयुक्त बने - तेलंगाना
2 - आर्थिक स्वतंत्रता सूचकांक 2020 में भारत का स्थान क्या रहा – 105वाँ
3 - सिटीग्रुप की पहली महिला CEO कौन बनी – जेन फ्रेजर
4 - पेरिस में किस संगठन का मुख्यालय है – OECD, UNESCO, IEA, IAU, ESA
5 - वियना में किस संगठन का मुख्यालय है – OPEC, IAEA
0 टिप्पणियाँ