
1 -
केंद्र सरकार द्वारा किसकी अध्यक्षता में बैंक के उधारकर्ताओ को राहत देने के लिए एक समिति का गठन किया गया ? Under
whose chairmanship was a committee formed by the central government to give
relief to the borrowers of the bank?
उत्तर – राजीव महर्षि
RBI द्वारा covid-19 के मध्यनज़र लगाये गए Moratorium पर ब्याज की छूट व ब्याज माफ़ी से संबंधित उधारकर्ताओ के राहत के लिए समिति का गठन हुआ
भारत के पूर्व CAG राजीव महर्षि इसके अध्यक्ष, RBI के मौद्रिक नीति के पूर्व सदस्य रवीन्द्र ढोलकिया व SBI व IDBI के पूर्व MD B श्रीराम इसमें शामिल किये गए
2 -
सितम्बर 2020 में, “वुशु विश्व
चैंपियनशिप 2019” का खिताब किसने जीता ? In
September 2020, who won the title of "Wushu World Championship 2019"?
उत्तर – पूनम खत्री
पुलिस अधिकारी पूनम खत्री ने पिछले वर्ष 2019 में चीन के शंघाई में वुशु विश्व चैंपियनशिप में रजत पदक जीता था
पिछले वर्ष 75 किग्रा वर्ग में ईरान की मारियम ने पूनम खत्री को हराकर स्वर्ण पदक जीता था लेकिन मारियम के डोप टेस्ट में फ़ैल होने के कारण पूनम को स्वर्ण पदक दिया गया
पूनम खत्री हरियाणा राज्य की खिलाड़ी हैं
3 -
केंद्र सरकार द्वारा किस मंदिर को “विदेशी
अंशदान विनियमन
अधिनियम, 2010” रजिस्ट्रेशन के लिए मंजूरी दी ? Which
temple was approved by the Central Government for registration of "Foreign
Contribution Regulation Act"?
उत्तर – स्वर्ण मंदिर
गृह मंत्रालय द्वारा स्वर्ण मंदिर [हरमंदिर साहिब] को FCRA पंजीकरण के लिए मंजूरी दी है
अब सिख धर्म के विदेशी नागरिक भी मंदिर को दान दे सकते हैं
सिख धर्म में आय के 10वें हिस्से के दशवंध के रूप में दान का प्रावधान है
4 -
सितम्बर 2019 में किस केन्द्रीय मंत्री ने “क्लाइमेट
स्मार्ट सिटीज
असेसमेंट फ्रेमवर्क
2.0” लांच किया ? Which
Union Minister launched "Climate Smart Cities Assessment Framework
2.0" in September 2019?
उत्तर – हरदीप सिंह पुरी
आवास व शहरी तथा नागरिक उड्डयन मामलों के मंत्री हरदीप सिंह पुरी द्वारा स्मार्ट सिटीज मिशन द्वारा आयोजित वेबिनार के दौरान लांच किया गया
केन्द्रीय मंत्री द्वारा Streets for People चैलेंज भी लांच किया गया
जलवायु परिवर्तन से निपटने के दिशा में शहरों द्वारा कार्य योजना को बनाते व कार्य योजना को लागू करते समय एक रोडमैप तैयार करना है
इस फ्रेमवर्क में 5 श्रेणियों में 28 संकेतक शामिल है
5 -
हाल ही में “हुबली
रेलवे स्टेशन” का नाम बदलकर किसके नाम पर रखा गया ? Recently,
"Hubli Railway Station" was renamed after whom?
उत्तर – सिद्धरुधा स्वामीजी
कर्नाटक के हुबली रेलवे स्टेशन का नाम बदलकर श्री सिद्धरुधा स्वामीजी रेलवे स्टेशन रखा गया
हुबली रेलवे स्टेशन दक्षिण पश्चिम रेलवे का मुख्यालय है
श्री सिद्धरुधा स्वामीजी भारतीय हिन्दू गुरु व दार्शनिक हैं
हुबली रेलवे स्टेशन पर दुनिया के सबसे लम्बे रेलवे प्लेटफॉर्म का कार्य निर्माणाधीन है
6 -
सितम्बर 2020 में, किस भारतीय को “WHO” के स्वतंत्र पैनल में शामिल किया गया ? Which
Indian was included in the independent panel of "WHO" in September
2020?
उत्तर – प्रीति सुदान
भारत की पूर्व स्वास्थ्य सचिव प्रीति सुदान WHO के महामारी सम्बन्धी तैयारियों व प्रतिक्रिया के लिए गठित 11 सदस्यीय पैनल में शामिल हुई
WHO की दक्षिण पूर्वी एशिया क्षेत्र के 73वे संस्करण का थाईलैंड की अध्यक्षता में वर्चुअली आयोजन भी किया गया
World Health Organization
स्थापना – 7 अप्रैल, 1948
मुख्यालय – जिनेवा
अध्यक्ष – टेडरोंस अधनॉम
7 -
सितम्बर 2020 में, किस केन्द्रीय मंत्री ने “Five Star Villages” योजना को लांच किया ? Which
Union Minister launched the "Five Star Villages" scheme in September
2020?
उत्तर – संजय धोत्रे
भारतीय डाक द्वारा ग्रामीण क्षेत्रो में पोस्टल योजनाओ के सार्वभौमिक पहुँच के लिए संचार राज्य मंत्री संजय धोत्रे द्वारा लांच किया गया
पायलट बेसिस पर सबसे पहले महाराष्ट्र राज्य के लिए लांच किया गया उसके बाद सम्पूर्ण भारत के गाँवो में लागू किया गया
पोस्टल योजनाओ में से 4 की कवरेज पर गाँव को 4 स्टार रेटिंग व 5 की कवरेज पर 5 स्टार रेटिंग दी जाएगी
इंडिया पोस्ट संचार मंत्रालय के अधीन एक निकाय है
स्थापना – 1854
मुख्यालय – नई दिल्ली
8 -
किस केन्द्रीय मंत्री द्वारा समुद्री क्षेत्रो से संबंधित विवादों के निपटारे के लिए “SAROD-Ports” लांच किया गया ? Which
Union Minister launched "SAROD-Ports" to settle disputes related to
maritime areas?
उत्तर – मनसुख मांडविया
SAROD Ports – Society for Affordable Redressal of
Dispute
शिपिंग राज्य मंत्री मनसुख मांडविया द्वारा लांच किया गया
NHAI द्वारा निर्मित SAROD-Roads की तर्ज पर सोसाइटी पंजीकरण एक्ट, 1860 के तहत विकसित किया गया है
समुद्री क्षेत्रो में मध्यस्थों के मध्यम से विवाद को सुलझाने में सलाह व सहयोग देने के लिए लांच किया गया
9 -
केन्द्रीय कैबिनेट ने रक्षा क्षेत्र में “प्रत्यक्ष
विदेशी निवेश” को कितने प्रतिशत करने को मंजूरी दी ? The
Central Cabinet approved the percentage of "Foreign Direct
Investment" in defense sector?
उत्तर – 74%
रक्ष क्षेत्र में प्रत्यक्ष विदेशी निवेश को 49% से बढ़ाकर 74% किया
रक्षा क्षेत्र में विदेशी निवेश की जांच के लिए राष्ट्रीय सुरक्षा नामक नई पालिसी भी जोड़ी गई
भारत सरकार का 2025 तक रक्षा क्षेत्र में 1.75 लाख करोड़ के टर्नओवर के साथ 35000 करोड़ के निर्यात का भी लक्ष्य है
10
- सितम्बर 2020 में इनमे से किसके द्वारा वर्चुअल “सेन्ट्रल
बैंक करेंसी
टेस्टिंग प्लेटफॉर्म” लांच किया गया ? Which
of the following launched the virtual "Central Bank Currency Testing
Platform" in September 2020?
उत्तर – मास्टर कार्ड
मास्टर कार्ड द्वारा राष्ट्रीय डिजिटल मुद्राओ के आकलन व अन्वेषण के लिए केन्द्रीय बैंको के लिए CBDCs लांच किया गया
मास्टर कार्ड
मुख्यालय – न्यूयॉर्क, USA
CEO – अजय बंगा
11
- प्रत्येक वर्ष “हिमालय
दिवस” कब मनाया जाता है ? When
is "Himalaya Day" celebrated every year?
उत्तर – 9 सितम्बर
उत्तराखंड में स्थित हिमालय के भाग के स्थायी विकास व पारिस्थितिक स्थिरता के समाधान के प्रति मनाया जाता है
वर्ष 2010 में घोषित किया गया था
THEME – The Himalaya & Nature
12
- युवाओ को डिजिटल कौशल प्रशिक्षण देने के लिए राष्ट्रीय कौशल विकास निगम ने किस कंपनी के साथ साझेदारी की ? With
which company did the National Skill Development Corporation partner to impart
digital skills training to the youth?
उत्तर – लिन्केडिन
NSDC के साथ डिजिटल कौशल के लिए फ्री लर्निंग संसाधनों तक पहुँच के लिए समझौता किया गया
ई-स्किल इंडिया डिजिटल प्लेटफॉर्म पर 31 मार्च 2021 तक 140 पाठ्यक्रम निशुल्क उपलब्ध होंगे
लिन्केडिन द्वारा 7 करोड़ सदस्यों के आधार पर श्रम बाज़ार की जानकारी उपलब्ध करायी जाएगी
Linkedin अमेरिका की जॉब प्रदाता कंपनी है
मुख्यालय – कैलिफोर्निया
CEO - Ryan Roslansky
अन्य महत्वपूर्व प्रश्न
1 - क्रेडिट रेटिंग एजेंसी क्रिसिल ने वित्तीय वर्ष 2020-21 के लिए भारत की विकास दर -9% रहने का अनुमान लगाया
2 - SCO के सरकार के प्रमुखों के बैठक का आयोजन 29-30 नवम्बर को नई दिल्ली में किया जायेगा
3 - IIT इंदौर में केन्द्रीय विद्यालय स्थापित किये जाने की घोषणा हुई
4 - उत्तराखंड सरकार द्वारा संस्कृत पांडुलिपियों के लिए डिजिटल पुस्तकालय के निर्माण की घोषणा हुई
5 - महिंद्रा फाइनेंस द्वारा पेबीमा पोर्टल लांच की घोषणा हुई
कल के प्रश्नों के उत्तर
1 - GRSE द्वारा निर्मित पहला फ़ास्ट पेट्रोल वेसेल – ICGS प्रियदर्शिनी
2 - भारतीय विज्ञान कांग्रेस 2021 का आयोजन – पुणे
3 - भारतीय मौसम विभाग के महानिदेशक – मृत्युंजय मोहपात्रा
4 - कोलकाता बन्दरगाह का नया नाम – श्यामा प्रसाद मुखर्जी
5 - World एथलीट ऑफ़ द इयर कौन – रानी रामपाल
6 - मिलन नौसेना अभ्यास 2020 का विषय – Synergy Across Seas
0 टिप्पणियाँ