जय हिन्द दोस्तों, kvguruji.in पर आप सभी का स्वागत है, इस पोस्ट में आज हम आपके लिए Daily
Current Affairs के अंतर्गत विभिन्न अख़बारों जैसे द हिन्दू, लाइव मिन्ट, बिजनेस स्टैण्डर्ड, इकनोमिक टाइम्स, पत्र सुचना कार्यालय [PIB] से चुन कर “11 सितम्बर 2020” के करेंट अफेयर्स प्रस्तुत कर रहें हैं | करेंट अफेयर्स की यह सीरिज SSC CGL, CHSL,
CPO, Railway Group D, State PCS, Bank PO, Bank Clerk, RRB NTPC व अन्य सभी प्रतियोगी परीक्षाओ के लिए उपयोगी होगी
सितम्बर करेंट अफेयर्स 2020
सितम्बर करेंट अफेयर्स 2020
1 -
“भारतीय बैंकिंग
संस्थान” द्वारा जारी “EASE 2.0 सूचकांक” में कौन-सा बैंक शीर्ष पर रहा ? Which bank topped
the "EASE 2.0 Index" released by "Indian Banking
Institute"?
उत्तर – बैंक ऑफ़ बड़ोदा
Indian Banking Association द्वारा Enhanced Access & Service
Excellence 2.0 रिपोर्ट जारी किया गया
बैंक ऑफ़ बड़ोदा पहले, SBI दुसरे व ओरियंटल बैंक ऑफ़ कामर्स तीसरे स्थान पर रहा है
बैंक ऑफ़ बड़ोदा
स्थापना – 20 जुलाई, 1908
मुख्यालय – वड़ोदरा
MD व CEO - संजीव चड्ढा
MD व CEO - संजीव चड्ढा
2 -
अंतर्राष्ट्रीय पुरुष फुटबाल में 100 गोल करने वाले विश्व के दुसरे फुटबालर कौन बने ? Who became the
second soccer player in the world to score 100 goals in international men's
football?
उत्तर – क्रिस्टियानो रोनाल्डो
पुर्तगाल के खिलाड़ी क्रिस्टियानो रोनाल्डो UEFA नेशन्स लीग में स्वीडन के विरुद्ध मैच के दौरान 100वाँ गोल किया
ईरान के पूर्व खिलाड़ी अली दाए के नाम पुरुषों की श्रेणी में सर्वाधिक 109 गोल का रिकॉर्ड है
कनाडा की क्रिस्टिन सिंक्लेयर 186 गोल के साथ अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर सर्वाधिक गोल करने वाली खिलाड़ी हैं
3 -
किस बैंक ने जैविक कपास उत्पादकों के लिए “SAFAL” योजना शुरू करने की घोषणा की ? Which
bank announced the introduction of "SAFAL" scheme for organic cotton
growers?
उत्तर – स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया
जैविक कपास उत्पादकों को AI व मशीन लर्निंग के उपयोग के साथ ऋण प्रदान करने के लिए शुरुआत की जाएगी
SAFAL – Safe & Fast Agriculture Loans
राष्ट्रीयकृत - 1955
मुख्यालय – मुंबई
अध्यक्ष – रजनीश कुमार
MD – अश्वनी भाटिया
4 -
“नेशनल स्कूल
ऑफ़ ड्रामा” के नए अध्यक्ष के पद पर किसे नियुक्त किया गया ? Who
was appointed as the new president of "National School of Drama"?
उत्तर – परेश रावल
राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद द्वारा लोकसभा सांसद व अभिनेता परेश रावल नए अध्यक्ष नियुक्त किया गया
नेशनल स्कूल ऑफ़ ड्रामा भारत का अग्रणी थिएटर प्रशिक्षण संस्थान
NSD संस्कृति मंत्रालय के तहत एक स्वायत संस्थान है जिसकी संगीत नाटक अकादमी द्वारा 1959 में स्थापना की गई थी
मुख्यालय – नई दिल्ली
5 -
सितम्बर 2020 किसके द्वारा “PM मत्स्य सम्पदा
योजना” का शुभारम्भ किया गया ? September
2020 Who launched the "PM Matsya Sampada Yojana"?
उत्तर – नरेंद्र मोदी
PM द्वारा वर्चुअली 2024-25 तक मछली उत्पादन को 70 लाख टन के लक्ष्य को प्राप्त करने व मछुआरो की आय को दुगुना करने के लिए PM मत्स्य सम्पदा योजना लांच की गई
PM द्वारा ई-गोपाला एप भी लांच किया गया
PM द्वारा नीली क्रांति के तहत बिहार के मधेपुरा में “फिश फीड मिल इकाई” व फिश ऑन व्हील्स भी लांच किया
वित्तीय वर्ष 2020-21 से वित्तीय वर्ष 2024-25 तक के लिए 20050 करोड़ रूपये के बजट का प्रावधान किया गया है
6 - किस देश ने फेक न्यूज पर अंकुश लगाने के लिए “असोल
चीनी” [Real Sugar]
नामक एक विशेष अभियान की शुरुआत किया ? Which
country started a special campaign called "Real Sugar" to curb fake news?
उत्तर – बांग्लादेश
सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर फैलने वाली अफवाहों व नकली समाचारों के प्रसार को रोकने के लिए शुरुआत की
राजधानी – ढाका
मुद्रा – टका
PM – शेख हसीना
7 -
सितम्बर 2020 में पहली बार “शिक्षा
को हमले
से बचाने
के लिए
अतर्राष्ट्रीय दिवस” कब मनाया गया ? When
was the "International Day to Protect Education from Attack" observed
for the first time in September 2020?
उत्तर – 9 सितम्बर
छात्रों, शिक्षकों व स्कूल को हमले से बचाने के प्रयासों के बारे में लोगों को जागरूक करने के लिए मनाया गया
THEME – Protect Education, Save a Generation
युनेस्को व यूनिसेफ के अनुरोध पर UNGA द्वारा मई, 2020 को घोषित
Education Under Attack 2020 रिपोर्ट के अनुसार 2015 से 2019 के बीच स्कुलो पर 11000 से ज्यादा हमले हुए हैं
8 - वर्ष 2021 मे शांति के नोबल पुरस्कार के लिए किस राजनेता को नामित किया गया ? Which
politician was nominated for the Nobel Prize for Peace in the year 2021?
उत्तर – डोनाल्ड ट्रम्प
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्फ इजराइल व UAE के बीच अब्राहम एकॉर्ड नामक शांति समझौता करवाने के लिए नामित किया गया
नॉर्वे के सांसद क्रिश्चियन गेजेड द्वारा नामांकन किया गया
2019 के लिए इथियोपिया के PM आबे अहमद अली शांति के नोबल से सम्मानित किया गया था
नॉर्वे की राजधानी ओस्लो में शान्ति में नोबल पुरस्कार दिया जाता है
9 -
हाल ही में किस बैंक को “ग्लोबल
बैंक ऑफ़ द ईयर” चुना गया ? Which
bank was recently elected the "Global Bank of the Year"?
उत्तर – DBS बैंक
The Banker द्वारा लगातार तीसरे वर्ष The Banker द्वारा विश्व का सर्वश्रेष्ठ बैंक चुना गया
2018 में ग्लोबल फाइनेंस द्वारा DBS Bank “बेस्ट बैंक इन द वर्ल्ड” व 2019 में यूरो मनी द्वारा विश्व के सर्वश्रेष्ठ बैंक का पुरस्कार मिल चूका है
DBS Bank सिंगापूर का बैंक है
स्थापना – 1968
CEO – पीयूष गुप्ता
10
- “Playerzpot” ने किस क्रिकेटर को अपना नया ब्राण्ड एम्बेस्डर नियुक्त किया ? Which
player was appointed as the new brand ambassador by "Playerzpot"?
उत्तर – स्मृति मंधाना व भुवनेश्वर कुमार
Playerszpot एक फैंटसी स्पोर्ट्स गेमिंग प्लेटफॉर्म है
अन्य ब्रांड
एम्बेसडर
ओकले – रोहित शर्मा
बजाज आलियांज LI – आयुष्मान खुराना
SBOTOP – ड्वेन ब्रावो
मिन्त्रा – कियारा आडवानी
WTF स्पोर्ट्स – सुरेश रैना व हरमनप्रीत कौर
11
- दक्षिण भारत की पहली किसान रेल किस राज्य से हरी झंडी दिखाकर रवाना की गई ? The
first Kisan Rail of South India was flagged off from which state?
उत्तर – आन्ध्र प्रदेश
CM जगनमोहन रेड्डी व कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर द्वारा आन्ध्र प्रदेश के अनंतपुर से दिल्ली के आदर्श नगर रेलवे स्टेशन को रवाना किया गया
भारत की पहली किसान रेल महाराष्ट्र के देवलाली से बिहार के दानापुर तक संचालित की गई थी
आन्ध्र प्रदेश द्वारा पोषण YSR सम्पूर्ण पोषण व पोषण प्लस योजना की शुरुआत व स्टेट बिजनेस रिफॉर्म्स एक्शन प्लान रिपोर्ट में शीर्ष पर रहा है
12
- “CIPET” द्वारा किस राज्य में “Centres for Skilling & Technical Support” केंद्र स्थापित किये जायेंगे ? In
which state will the "Centers for Skilling and Technical Support"
centers be set up by "CIPET"?
उत्तर – बिहार व उत्तर प्रदेश
“सेण्ट्रल इंस्टिट्यूट ऑफ़ पेट्रोकेमिकल्स इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी” द्वारा उत्तर प्रदेश के वाराणसी व बिहार के भागलपुर में स्थापित किया जायेगा
1000 युवाओ को पेट्रोकेमिकल व संबंधित उद्योगों में रोजगार के लिए डिप्लोमा व कौशल विकास के लिए स्थापित किया जायेगा
CIPET रसायन व उर्वरक मंत्रालय के तहत एक स्वायत अनुसन्धान व प्रशिक्षण संस्थान है
अन्य महत्वपूर्ण वन लाइनर
1 - 10 सितम्बर को “दुनिया भर में आत्महत्याओ को रोकने का दिन” [World Suicide Prevention Day] मनाया गया
2 - तेलगु भाषा के अभिनेता जय प्रकाश रेड्डी का निधन हुआ
3 - वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण द्वारा सार्वजनिक बैंकों के लिए डोरस्टेप बैंकिंग सेवाओं की शुरुआत की गई
4 - ICICI बैंक द्वारा स्टार्टअप्स के लिए “iStartup2.0” कार्यक्रम की शुरुआत की गई
5 - भारत-फ़्रांस-ऑस्ट्रेलिया के बीच त्रिपक्षीय वार्ता का आयोजन किया गया
कल के प्रश्नों के उत्तर
1 - प्रोजेक्ट डिजाईन कंपनी कैलिडोस्कोप का अधिग्रहण किसने किया – इन्फोसिस
2 - किस राज्य द्वारा e-filling Consumer Complaint System लांच – दिल्ली
3 - खाड़ी के किस देश द्वारा पितृत्व अवकाश देने की घोषणा – संयुक्त अरब अमीरात
4 - किसके द्वारा 9 राज्यों में 22 बांस समूहों का उद्घाटन – नरेन्द्र सिंह तोमर
5 - राज्यसभा में स्थायी समिति का नया कार्यकाल – 1 से बढ़ाकर 2 वर्ष
0 टिप्पणियाँ