Latest Post

10/recent/ticker-posts

10 सितम्बर करेंट अफेयर्स | 10 September 2020 Current Affairs KVGURUJI

10 September 2020 Current Affairs KVGURUJI
जय हिन्द दोस्तोंkvguruji.in पर आप सभी का स्वागत हैइस पोस्ट में आज हम आपके लिए Daily Current Affairs के अंतर्गत विभिन्न अख़बारों जैसे हिन्दू, लाइव मिन्ट, बिजनेस स्टैण्डर्ड, इकनोमिक टाइम्स, पत्र सुचना कार्यालय [PIB] से चुन कर 10 सितम्बर 2020” के करेंट अफेयर्स प्रस्तुत कर रहें हैं | करेंट अफेयर्स की यह सीरिज SSC CGL, CHSL, CPO, Railway Group D, State PCS, Bank PO, Bank Clerk, RRB NTPC अन्य सभी प्रतियोगी परीक्षाओ के लिए उपयोगी होगी

👉 - Static GK


1 - भारतीय सेना ने किस केन्द्रीय सशस्त्र पुलिस बल के साथ चीन की सीमा पर एक संयुक्त अभ्यास शुरू किया ? With which "Central Armed Police Force" did the Indian Army start a joint exercise on China's border?
उत्तर – ITBP
भारतीय सेना द्वारा भारत तिब्बत सीमा पुलिस के साथ मिलकर हिमाचल प्रदेश के लाहौल स्पीति तथा किन्नौर जिले में अभ्यास का आयोजन किया जा रहा है 
चीन द्वारा सीमा पर किये जा रहे निर्माण पर रोक लगाने के उद्देश्य से यह अभ्यास आयोजित किया गया है
ITBP
स्थापना 24 अक्टूबर, 1962
DG – SS देसवाल
ITBP चीन की सीमा पर सुरक्षा करती है

  
Watch Video - Click Here

2 - “Northrop Grumman Corporation” ने किसके नाम पर “NG-14 Cygnus” स्पेसक्राफ्ट का नया नाम रखा ? After whom did "Northrop Grumman Corporation" rename the "NG-14 Cygnus" spacecraft?
उत्तरकल्पना चावला
कल्पना चावला अमेरिकी स्पेस एजेंसी की एस्ट्रोनॉट अन्तरिक्ष में पहुँचने वाली भारत की पहली महिला हैं
2003 में STS-107 स्पेसफ्लाइट की दुर्घटना के कारण 6 क्रू सदस्यों के साथ कल्पना चावला का निधन हुआ था
इससे पूर्व NASA द्वारा अपने Wide Field Infrared Survey Telescope का नाम नासा की पहली मुख्य एस्ट्रोनॉमर नैन्सी ग्रेस रोमन के नाम पर रखा गया
 
3 - सितम्बर 2020 में, किस राज्य में जैविक खाद्य प्रसंस्करण इकाई का उद्घाटन किया गया ? In September 2020, in which state "Organic Food Processing Unit" was inaugurated?
उत्तरउत्तर प्रदेश
केन्द्रीय खाद्य प्रसंस्करण उद्योग मंत्री हरसिमरत कौर बादल द्वारा मैसर्स आर्गेनिक इंडिया प्राइवेट लिमिटेडके नाम से बाराबंकी जिले में उद्घाटन किया गया 
इससे 350 लोगो को रोजगार मिलेगा 5000 किसान लाभान्वित होंगे
प्रति दिन 3 मीट्रिक टन कृषि उपज के प्रसंस्करण की क्षमता


4 - किस राज्य की सरकार ने भारत के पहले एकीकृत वायु एम्बुलेंस सेवा को लांच किया ? Which state government launched India's first "integrated air ambulance service"?
उत्तरकर्नाटक
CM BS येदियुरप्पा द्वारा राजधानी बेंगलुरु में चिकित्सीय आपातकाल की स्थिति में सेवा प्रदान करने के लिए लांच की गई
International Critical Air Transfer Team द्वारा Kyathi कंपनी के साथ मिलकर संचालित किया जायेगा

👉 - पुरस्कार व सम्मान 


5 - RBI ने अधिकारिक रूप से किस पेमेंट बैंक के सभी काम-काज पर प्रतिबन्ध लगा दिया ? RBI has officially banned all the work of which payment bank?
उत्तरआदित्य बिरला आईडिया पेमेंट बैंक
RBI द्वारा बैंकिंग विनिमय अधिनियम, 1949 के तहत आदित्य बिरला आईडिया पेमेंट्स बैंक का बैंकिंग दर्जा समाप्त किया गया
इस पेमेंट बैंक में ग्रासिम इंडस्ट्रीज लिमिटेड की 51% VI की 49% हिस्सेदारी है
स्थापना - 2016

6 - सतत जलवायु कार्रवाई के लिए कितने सार्वजनिक उपक्रम अंतर्राष्ट्रीय सौर गठबंधन में शामिल होंगे ? How many PSUs will join the "International Solar Alliance" for "Sustainable Climate Action"?
उत्तर – 5
केन्द्रीय पेट्रोलियम प्राकृतिक गैस मंत्री धर्मेन्द्र pradhan द्वारा पहले विश्व सौर प्रौद्योगिकी शिखर सम्मेलन के दौरान घोषणा की गई
IOCL, ONGC, गेल इंडिया, BPCL HPCL शामिल होंगे
भारत के 2022 तक 100GW सौर उर्जा उत्पादन के लक्ष्य प्राप्ति के लिए शामिल किया गया 
भारत की अध्यक्षता में अंतर्राष्ट्रीय सौर गठबंधन के पहले विश्व सौर प्रौद्योगिकी शिखर सम्मेलन का फिक्की की सहायता से आयोजन किया गया जिसका PM नरेंद्र मोदी ने उद्घाटन किया 
ISA
मुख्यालय - गुरुग्राम 


7 - आल इंडिया टेनिस एसोसिएशन के नए अध्यक्ष के रूप में किसे चुना गया ? Who was elected as the new president of "All India Tennis Association"?
उत्तरअनिल जैन
अखिल भारतीय टेनिस महासंघ के अनिल जैन नए अध्यक्ष अनिल धुपर महासचिव चुने गए
अनिल जैन ने प्रवीन महाजन का स्थान लेंगे
AITA
स्थापना 1920
मुख्यालय - दिल्ली

8 - PM नरेंद्र मोदी ने किस शहर में पत्रिका गेट का उद्घाटन किया ? In which city did PM Narendra Modi inaugurate "Patrika Gate"?
उत्तरजयपुर
PM द्वारा वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से राजस्थान की राजधानी जयपुर में पत्रिका गेट का उद्घाटन किया गया 
जवाहर लाल मार्ग पर पत्रिका समाचार समूह द्वारा राजस्थान की सांस्कृतिक विरासत स्थापत्य शैली पर निर्मित है 

9 - “Levels & Trends in Child Mortality Report 2020 के अनुसार भारत में शिशु मृत्यु दर 1990 में 126 से घटकर कितने पर पहुँच गई ? According to the "Levels and Trends in Child Mortality Report 2020", the "infant mortality rate" in India decreased from 126 in 1990 to how much?
उत्तर – 34
1990 में 3.4 मिलियन से घटकर 2019 में 824000 पर पहुंची
UN Inter-Agency Group for Child Mortality Estimation द्वारा रिपोर्ट तैयार की गई
वैश्विक स्तर पर शिशु मृत्यु दर 12.5 मिलियन से घटकर 5.2 मिलियन हुई
भारत की रिपोर्ट के अनुसार शिशु मृत्यु दर 1990 में 89 से घटकर 2019 में 28 नवजात शिशु मृत्यु दर 57 से घटकर 22 हुई

10 - वर्ष 2019 के लिए इंदिरा गाँधी शांति पुरस्कार से किसे सम्मानित किया गया ? Who was awarded the "Indira Gandhi Peace Prize" for the year 2019?
उत्तरडेविड एटनबारो
भारत की पहली महिला PM इंदिरा गाँधी की स्मृति में इंदिरा गाँधी मेमोरियल ट्रस्ट द्वारा 1986 में शुरुआत की गई थी
यह पुरस्कार शान्ति, विकास निशस्त्रीकरण के लिए प्रदान किया जाता है
डेविड एटनबारो को पृथ्वी पर जैव विविधता को सुरक्षित संरक्षित रखने के प्रति लोगों को जागरूक करने के प्रयास के लिए पुरस्कार दिया गया 
डेविड अंग्रेजी प्रसारक इतिहासकार हैं


11 - किस राज्य की सरकार ने “YSR सम्पूर्ण पोषण “YSR सम्पूर्ण पोषण प्लस योजना लांच की ? Which state government launched the "YSR Complete Nutrition" and "YSR Complete Nutrition Plus" scheme?
उत्तरआन्ध्र प्रदेश
राज्य में कुपोषण की दर को कम करने के लिए CM जगनमोहन रेड्डी द्वारा लांच की गई
आंगनबाड़ी केन्द्रों के माध्यम से स्तनपान कराने वाली महिलाओ गर्भवती महिलाओ को पौष्टिक आहार देने के लिए शुरू किया गया
हाल ही में जारी State Business Reforms Action Plan 2019 रिपोर्ट में आन्ध्र प्रदेश प्रथम स्थान पर रहा है

12 - पद्म श्री पुरस्कार विजेता जनक गोविन्द जिनका हाल ही में निधन हुआ, वे प्रसिद्ध कौन थे ? Padma Shri Award winner "Janak Govind" who died recently, who was famous?
उत्तरवैज्ञानिक
 जनक गोविन्द भारत के रेडियो खगोल विज्ञान के जनक TIFR के रेडियो एस्ट्रोफिजिक्स के राष्ट्रीय केंद्र के संस्थापक निदेशक थे
जायंट मेटुवे रेडियो टेलिस्कोप उंटी रेडियो टेलिस्कोप की स्थापना में अहम योगदान रहा है

13 - भारत किस अफ़्रीकी देश के संयुक्त आयोग के बीच पहले सम्मेलन का आयोजन हुआ ? The first conference was organized between India and which African country joint commission?
उत्तरअंगोला
भारतीय विदेश मंत्री S जयशंकर अंगोला के विदेश मंत्री तेते एंटोनियो के द्वारा अध्यक्षता में आयोजित की गई
 3 समझौते
1 डिप्लोमेट, अधिकारी सर्विस पासपोर्ट में वीजा की छूट
2 स्वास्थ्य के क्षेत्र में सहयोग के लिए समझौता
3 सुषमा स्वराज विदेश सेवा संस्थान अंगोला के विदेश मंत्रालय के बीच सहयोग के लिए समझौता
अंगोला
राजधानी लुआंडा
मुद्रा - क्वान्जा

कल के प्रश्नों के उत्तर

1 - किस राष्ट्रीय पार्क के क्षेत्रफल को 3053 हेक्टेयर बढ़ाने के लिए केंद्र सरकार द्वारा अधिसूचना जारीकाजीरंगा राष्ट्रीय पार्क
2 - एडू-टेक कंपनी “BYJU’s” में किस कंपनी ने $500 मिलियन का निवेशसिल्वर लेक
3 - Human Dignity: A Purpose in Perpeyuity पुस्तक के लेखकअश्वनी कुमार
4 - लोकतंत्र सूचकांक में भारत का स्थान – 51वें
5 - काले चावल के लिए किस राज्य को GI टैग - मणिपुर


Post a Comment

0 Comments