जय हिन्द दोस्तों, kvguruji.in पर आप सभी का स्वागत है, इस पोस्ट में आज हम आपके लिए Daily
Current Affairs के अंतर्गत विभिन्न अख़बारों जैसे द हिन्दू, लाइव मिन्ट, बिजनेस स्टैण्डर्ड, इकनोमिक टाइम्स, पत्र सुचना कार्यालय [PIB] से चुन कर “1 सितम्बर 2020” के करेंट अफेयर्स प्रस्तुत कर रहें हैं | करेंट अफेयर्स की यह सीरिज SSC CGL, CHSL, CPO, Railway Group D, State PCS, Bank PO,
Bank Clerk, RRB NTPC व अन्य सभी प्रतियोगी परीक्षाओ के लिए उपयोगी होगी
Buy August 2020 Ebook - Click Here
1 - प्रत्येक वर्ष “परमाणु
परीक्षण के खिलाफ अंतर्राष्ट्रीय
दिवस” कब मनाया जाता है ? When
is "International Day Against Nuclear Tests" celebrated every year?
उत्तर – 29 अगस्त
परमाणु हथियार परीक्षण या अन्य परमाणु विस्फोटों के प्रभाव के बारे में जागरूकता बढ़ाने के लिए मनाया जाता है
2010 ने पहली बार मनाया गया
29 अगस्त – तेलगु भाषा दिवस
30 अगस्त – लघु उद्योग दिवस
2 - किस देश ने भारत के ग्रामीण किसानो व खाड़ी के कृषि उद्योगों को जोड़ने के लिए “AGRIOTA e-Marketplace” लांच किया ? Which
country launched the "AGRIOTA e-Marketplace" to connect India's rural
farmers and agricultural industries of the Gulf?
उत्तर – संयुक्त अरब अमीरात
AGRIOTA एक नई टेक्नोलॉजी से संचालित कृषि कमोडिटी ट्रेडिंग प्लेटफॉर्म है
AGRIOTA भारत के किसानो को UAE की खाद्य प्रसंस्करण कंपनियों, व्यापारियों को सीधे आपस में जोड़ेगा
UAE
राजधानी – आबू धाबी
मुद्रा – दिरहम
3 - “प्रणब मुखर्जी” जिनका हाल ही में निधन हुआ, भारत के किस नंबर के राष्ट्रपति थे ? "Pranab
Mukherjee" who died recently was the number one President of India?
उत्तर – 13वें
25 जुलाई 2012 से 25 जुलाई 2017 तक भारत के 13वें राष्ट्रपति के रूप में कार्य किया
मनमोहन सिंह की सरकार में रक्षा मंत्री व वित्त मंत्री के रूप में भी कार्य किया था
वर्ष 2019 में सर्वोच्च नागरिक सम्मान भारत रत्न से भी इन्हें सम्मानित किया था
4 - अगस्त 2020 में, इनमे से किस कंपनी को IPL के लिए अधिकारिक पार्टनर चुना गया ? In
August 2020, which of these companies was chosen as the official partner for
IPL?
उत्तर – Unacademy
भारत की Edu-Tech फर्म Unacademy अगले तीन सत्र के IPL की अधिकारिक पार्टनर चुनी गई
IPL के 13वें सत्र का 19 सितम्बर से संयुक्त अरब अमीरात में आयोजन किया जायेगा और इसके लिए UAE के 3 शहर आबू धाबी, दुबई व शारजाह का चयन किया गया है
Dream 11 IPL 2020 के लिए टाइटल स्पोंसर चुनी गई है
5 - किस राज्य की सरकार ने 31 अक्टूबर 2020 से “सीप्लेन
सेवा” शुरू करने की घोषणा की ? Which
state government announced the introduction of "seaplane service"
from 31 October 2020?
उत्तर – गुजरात
अहमदाबाद के साबरमती रिवरफ्रंट से केवडिया में स्थित स्टैचू ऑफ़ यूनिटी तक के लिए हवाई यात्रा की सुविधा मिलेगी
सरदार वल्लभभाई पटेल जी के जन्मदिवस के अवसर शुरुआत व SpiceJet द्वारा इसका संचालन किया जायेगा
गुजरात सरकार द्वारा केन्द्रीय नागरिक उड्डयन मंत्रालय व भारतीय विमानपट्टन प्राधिकरण के साथ समझौता किया
6 - PM नरेंद्र मोदी द्वारा किस माह को “पोषण
माह” के रूप में मनाने की घोषणा की गई ? Which
month was announced by PM Narendra Modi to be celebrated as "Nutrition
Month"?
उत्तर – सितम्बर 2020
पोषण के महत्त्व के प्रति लोगो को शिक्षित करने के लिए पोषण माह मनाया जाता है
MyGov पोर्टल पर पोषण क्विज व मीम प्रतियोगिता का भी आयोजन किया जायेगा
2018 में पहली बार पोषण माह मनाया गया था
7 - अगस्त 2020 में , किस भारतीय एयरपोर्ट को “National Energy Leader” व “Excellent Energy
Efficient Unit” पुरस्कार से सम्मानित किया गया ? Which
Indian airport was awarded the "National Energy Leader" and
"Excellent Energy Efficient Unit" award in August 2020?
उत्तर – हैदराबाद एयरपोर्ट
21वें “Excellence in Energy Management” के राष्ट्रीय पुरस्करों में हैदराबाद के राजीव गाँधी अंतर्राष्ट्रीय हवाईअड्डे को पुरस्कार दिया गया
गोदरेज ग्रीन बिजनेस सेंटर व भारतीय उद्योग परिसंघ द्वारा आयोजित 19वे उर्जा दक्षता सम्मलेन के दौरान पुरस्कार से सम्मानित किया गया
राष्ट्रीय इस्पात निगम लिमिटेड –विशाखापट्टनम को भी Excellent Energy Efficient अवार्ड से सम्मानित किया गया
8 - भारत ने किस देश में आयोजित होने वाले “कावकाज
सैन्याभ्यास” में शामिल होने से मना कर दिया ? In
which country did India refuse to participate in "Kawkaz Military Exercise"?
उत्तर – रूस
15 सितम्बर से 26 सितम्बर तक रूस के अस्त्राखान में आयोजित की जाएगी
SCO सदस्य देशों के साथ कुल 18 देश आमंत्रित किये गए है
कोविड-19 के कारण तैयारी न होने के कारण भारत द्वारा शामिल होने से इंकार किया गया
9 - “रानी लक्ष्मीबाई
केन्द्रीय कृषि
विश्वविद्यालय” के कालेज व प्रशासक भवन का उद्घाटन किसने किया ? Who
inaugurated the college and administrator building of "Rani Laxmibai
Central Agricultural University"?
उत्तर – नरेंद्र मोदी
वीडियो कान्फ्रेंसिंग के माध्यम से उत्तर प्रदेश के झाँसी जिले में उद्घाटन किया गया
बुन्देलखंड क्षेत्र में जल की उपलब्धता के लिए 10000 करोड़ के 500 जल प्रोजेक्ट को भी मंजूरी दी गई
10 - वित्तीय वर्ष 2020-21 की पहली तिमाही में भारत की GDP में कितने प्रतिशत की गिरावट देखी गई ? What
is the percentage decline in India's GDP in the first quarter of the financial
year 2020-21?
उत्तर – [-23.9%]
भारत में 1996 से तिमाही GDP वृद्धि गणना की शुरुआत की गई थी
1996 के बाद पहली बार नकारात्मक वृद्धि दर्ज की गई
इससे पहले वित्तीय वर्ष 1979-80 के दौरान भारत में -5.2% की वृद्धि दर दर्ज की गई थी
11 - “मुस्तफा अदीब” किस देश के नए प्रधानमंत्री के रूप में नियुक्त किये गए ? "Mustafa
Adeeb" was appointed as the new Prime Minister of which country?
उत्तर – लेबनान
राजधानी बीरुत में हुए विस्फोट के बाद PM हसन दियाब का इस्तीफा दे दिया था
राजधानी – बीरुत
मुद्रा – लेबनीज पाउंड
राष्ट्रपति – माइकल ओउन
12 - “ओणम” किस राज्य में मनाये जाने वाला एक प्रमुख सांस्कृतिक त्यौहार है ? Onam
is a major cultural festival celebrated in which state?
उत्तर – केरल
एक वार्षिक फसल उत्सव जिसमे राजा महाबली का स्वागत किया जाता है
22 अगस्त से 2 सितम्बर तक मनाया जा रहा है
पहला दिन को उथ्रादम व आखिरी दिन तिरुमनम के रूप में जाता है
13 - किस राज्य के CM द्वारा पहली रोल-ऑन रोल-ऑफ ट्रेन को हरी झंडी दिखाई गई ? Which
state's CM flagged off the first roll-on roll-off train?
उत्तर – कर्नाटक
CM BS येदियुरप्पा द्वारा बेंगलुरु से महाराष्ट्र के सोलापुर के लिए हरी झंडी दिखाई
ट्रेन में माल के साथ साथ 42 ट्रकों को भी ले जाने की सुविधा होती है
दक्षिणी पश्चिमी रेलवे द्वारा संचालन किया जायेगा
कल के प्रश्नों के उत्तर
1.
किस देश में गाँधी जी पहने हुए गोल्ड प्लेटेड चश्मे की नीलामी हुई –
इंग्लैंड
2.
किस बैंक ने अपने Mutual Fund में अपनी 100% हिस्सेदारी बेच दी – यस बैंक
3.
भारतीय तीरंदाजी संघ के नए अध्यक्ष – अर्जुन मुंडा
4.
भारत द्वारा किस देश में Marine Coordination
Research Centre की स्थापना - श्रीलंका
5.
भारत के नए चुनाव आयुक्त के रूप में नियुक्ति – राजीव कुमार
1 Comments
Sir PDF dwonld krne k liye dwonld ka option kue nhi diye
ReplyDelete