Latest Post

10/recent/ticker-posts

Reports & Indexes 2020 | रिपोर्ट व सूचकांक 2020 KV Guruji PDF

हैलो दोस्तों, www.kvguruji.in में आपका स्वागत है। हम यहां आपके लिए Topic Wise Current Affairs के अंतर्गत विभिन्न अख़बारों जैसे द हिंदू, द इकोनॉमिक टाइम्स, पीआईबी, टाइम्स ऑफ इंडिया, इंडिया टुडे, इंडियन एक्सप्रेस, बिजनेस स्टैंडर्ड,जागरण से चुन करके जनवरी से मई  के सभी रिपोर्ट व सूचकांक प्रस्तुत कर रहें हैं। यह करेंट अफेयर्स आपको SSC CGL, CHSL, CPO, BANK PO, STATE PCS, RAILWAY GROUP D, RRB NTPC और अन्य सभी प्रतियोगी परीक्षाओं में सफलता दिलाने में अत्यंत महत्वपूर्ण होगी |



1 - दिसम्बर 2019 मे Q1 व Q2 के लिए जारी “स्वच्छ सर्वेक्षण रैंकिंग” मे किस शहर को शीर्ष स्थान मिला
उत्तर - इंदौर
केंद्रीय आवास व शहरी मामलों के मंत्री हरदीप सिंह पूरी द्वारा जारी
10 लाख से अधिक जनसंख्या की श्रेणी मे
Q-1 के लिए भोपाल दूसरे व सूरत तीसरे स्थान पर
Q-2 के लिए राजकोट दूसरे व नवी मुंबई तीसरे स्थान पर
1-10 लाख – जमशेदपुर, खारगोन व चंद्रपुर
2 - हाल ही मे जारी “हेनले पासपोर्ट इंडेक्स 2020” मे भारत किस स्थान पर रहा
उत्तर - 84वें
IATA के डाटा के आधार पर हेनले एंड पार्टनर द्वारा जारी
58 स्थानो पर वीजा फ्री एंट्री
भारत 82वें से 84स्थान पर
जापान पहले, सिंगापूर दूसरे व जर्मनी तीसरे स्थान पर
अफगानिस्तान सबसे निचले स्थान पर

3 - हाल ही मे “यूरेसिया समूह” द्वारा जारी रिपोर्ट के अनुसार “भू-राजनीतिक जोखिम” मे भारत किस स्थान पर है
उत्तर - 5वें
USA का चुनाव पहले, 5जी पर US-चीन युद्ध, USA व चीन के बीच अन्य मुद्दो पर तकरार
जम्मू कश्मीर का विशेष दर्जा हटाने, असम मे NRC से 1.9 मिलियन लोग बाहर होने, CAA, 2019 के कारण
4 - 11 जनवरी 2020 को जारी सर्वाधिक जन वृद्धि करने वाले शहरों की सूची मे शीर्ष स्थान पर कौन-सा शहर रहा
उत्तर - मलप्पुरम [केरल]
संयुक्त राष्ट्र के डाटा के आधार पर इकोनमिस्ट इंटेलिजेन्स यूनिट द्वारा जारी
2015 से 2020 के बीच मलप्पुरम मे 44.1% की वृद्धि
कोझिकोड चौथे, कोल्लम 10वें, थ्रिसुर 13वें स्थान पर
वियतनाम का कैन थो दूसरे व चीन का सुकियन तीसरे स्थान पर
5 - ऊर्जा मंत्रालय द्वारा जारी “राज्य ऊर्जा दक्षता सूचकांक” मे अचीवर समूह मे श्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले कितने राज्य हैं
उत्तर - 3
28 राज्य व 7 केंद्रशासित प्रदेश शामिल
ऊर्जा दक्ष अर्थव्यवस्था हेतु गठबंधन व ऊर्जा दक्षता ब्यूरो द्वारा जारी
97 संकेतको के आधार पर 36 राज्य व केंद्रशासित प्रदेश शामिल
6 - “राष्ट्रीय अपराध रिकॉर्ड ब्यूरो” द्वारा जारी “वार्षिक अपराध रिपोर्ट 2018” के अनुसार 2017 से 2018 के बीच अपराधों मे कितने प्रतिशत वृद्धि हुई है
उत्तर - 1.3%
उत्तर प्रदेश मे सर्वाधिक, महाराष्ट्र दूसरे व पश्चिम बंगाल तीसरे स्थान पर
अत्महत्या – महाराष्ट्र, तमिलनाडू, पश्चिम बंगाल
अपराध दर – केरल
महिलाओ के विरुद्ध अपराध – उत्तर प्रदेश
महिलाओ के विरुद्ध अपराध दर - असम
7 - वर्ष 2019 के लिए कौन सा देश निशानेबाजी के लिए दुनिया का प्रथम देश बना
उत्तर - भारत
भारत को कुल 30 पदक के साथ सर्वाधिक 21 स्वर्ण पदक
11 स्वर्ण के साथ चीन दूसरे स्थान पर
ISSF – International Shooting Sport Federations
स्थापना – 1907
मुख्यालय – म्यूनिक, जर्मनी
8 - किस संगठन द्वारा जारी “वैश्विक जोखिम सूचकांक” मे 5 शीर्ष जोखिम मे जलवायु जोखिम शामिल रहा
उत्तर - विश्व आर्थिक मंच
5 सबसे बड़े जोखिम
1- जलवायु जोखिम
2 – भू-राजनीतिक अस्थिरता
3 – मुद्रास्फीतिजनित मंदी
4- तकनीक मे असमानता
5 – स्वास्थ्य प्रणाली
स्थापना – जनवरी 1971
मुख्यालय – क्लागनी, स्विट्ज़रलैंड
संस्थापक – क्लाउस श्वाब
9 - “संयुक्त राष्ट्र विश्व आर्थिक स्थिति व संभावनाए” [UN World Economic Situation and Propects” के अनुसार 2019-20 लिए भारत की विकास दर कितनी रहेगी
उत्तर - 5.7%
7.6% से कम करके
वित्तीय वर्ष 2020-21 के लिए 6.6%
स्थापना – 24 अक्टूबर, 1945
मुख्यालय – न्यूयॉर्क सिटी
SG – एंटोनियो गुटेरस
10 - किस अंतर्राष्ट्रीय संगठन ने “महिला, व्यापार व कानून 2020” [Women, Business & The Law] नामक रिपोर्ट जारी किया
उत्तर - विश्व बैंक समूह
भारत का स्कोर 74.4
एक औसत महिला को पुरुषो के ¾ कानूनी अधिकार
स्थापना – जनवरी, 1944
मुख्यालय – वॉशिंगटन DC
अध्यक्ष – डेविड माल्पस
11 - जनवरी 2020 मे जारी “सिटी मूमेंटम इंडेक्स 2020” मे किस शहर को शीर्ष स्थान मिला
उत्तर - हैदराबाद
रियल स्टेट के दृष्टिकोण से विश्व के सबसे गतिशील शहरों की सूची
वैश्विक रियल स्टेट फर्म Jonse Long Lasalle द्वारा जारी
130 शहरों के आधार पर
बेंगलुरु दूसरे, चेन्नई 5वें व दिल्ली 6वें स्थान पर
12 - “विश्व आर्थिक मंच” द्वारा जारी “वैश्विक सामाजिक गतिशीलता सूचकांक”[Global Social Mobility Index] मे भारत किस स्थान पर रहा
उत्तर - 76वें
डेन्मार्क पहले, फ़िनलैंड दूसरे व स्वीडन तीसरे स्थान पर
82 देशों की सूची
सामाजिक गतिशीलता को बढ़ावा देने वाले 5 देशों मे भारत
13 - विश्व स्वर्ण परिषद द्वारा जारी रिपोर्ट मे रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया विदेशों मे सोना खरीदने की सूची मे किस स्थान पर है
उत्तर - 6वें
Outlook 2020 नामक रिपोर्ट जारी
चीन पहले, रूस दूसरे व कजाखस्तान तीसरे स्थान पर
स्थापना – 1987
मुख्यालय – लंदन, UK
14 - जनवरी 2020 मे, किस संगठन द्वारा “ग्लोबल इनवेस्टमेंट ट्रेंड मॉनिटर” नामक रिपोर्ट जारी की गई
उत्तर - UNCTAD
UNCTAD – United Nations Conference on Trade & Development
प्रत्यक्ष विदेशी निवेश प्राप्त करने मे $49 बिलियन के साथ भारत शीर्ष 10 देशों मे शामिल, भारत 8वें व USA प्रथम स्थान पर
2018 की तुलना मे 2019 मे 16% की वृद्धि
वैश्विक FDI मे 1% की कमी
स्थापना – 30 दिसम्बर, 1964
मुख्यालय – जिनेवा
SG – मुखिसा कितुई
15 - जनवरी 2020 मे, किस संस्थान द्वारा धन के वितरण के सम्बंध मे “Time to Care” नामक रिपोर्ट जारी की गई
उत्तर - ऑक्सफैम
भारत के 10% सबसे धनी व्यक्तियों के पास 74% धन
दावोस, स्विट्ज़रलैंड मे रिपोर्ट जारी
नीचे के 50% के पास कुल धन का 2.8%
टॉप 1% के पास 953 मिलियन भारतियों का 4 गुना धन
16 - “विश्व स्तनपान रुझान पहल” [World Breastfeeding Trends Initiative] द्वारा किए गए सर्वेक्षण मे कौन-सा देश शीर्ष स्थान पर रहा
उत्तर - श्रीलंका
स्तनपान सहयोग नीति व कार्यक्रम पर रिपोर्ट
श्रीलंका को 100 मे से 91 अंक
दिल्ली के Breastfeeding Promotion Network द्वारा WBTi का विकास
120 देश शामिल
17 - 5वें “उत्तम देश रिपोर्ट 2020” मे भारत किस स्थान पर रहा
उत्तर - 25वें
US NEWS and World Report द्वारा जारी
73 देशों के सर्वेक्षण व उद्यमिता व जीवन स्तर पर आधारित
स्विट्ज़रलैंड पहले, कनाडा दूसरे व जापान तीसरे स्थान पर

18 - जनवरी 2020 मे जारी “लोकतन्त्र सूचकांक 2020” [Democracy Index] मे भारत किस स्थान पर रहा
उत्तर - 51वें
इकनॉमिक इंटेलिजेंस यूनिट द्वारा जारी
भारत 41वें स्थान से फिसलकर 51वें स्थान पर
नॉर्वे पहले, आइसलैंड दूसरे व स्वीडन तीसरे स्थान पर
उत्तर कोरिया सबसे निचले पायदान पर
स्थापना – 1946
मुख्यालय - लंदन
19 - जनवरी 2020 मे, जारी “वैश्विक प्रतिभा प्रतिस्पर्धात्मक सूचकांक 2020” [Global Talent Competitiveness Index] मे भारत किस स्थान पर रहा
उत्तर - 72वें
INSEAD बिजनेस स्कूल, एडेको ग्रुप व गूगल द्वारा जारी
स्विट्ज़रलैंड पहले, अमेरिका दूसरे व सिंगापूर तीसरे स्थान पर
132 देशों पर आधारित
प्रतिभा को विकसित करने, आकर्षित करने व बनाए रखने की क्षमता पर आधारित
20 - जनवरी 2020 मे जारी “स्कॉच स्टेट ऑफ गवर्नेंस सूचकांक 2020” मे कौन-सा राज्य शीर्ष स्थान पर रहा
उत्तर - गुजरात
गुजरात, महाराष्ट्र, वेस्ट बंगाल, आंध्र प्रदेश व तमिलनाडू स्टार स्टेट्स की सूची मे
राज्य स्तरीय प्रोजेक्ट व प्रोग्राम पर आधारित
गुजरात 104 प्रोजेक्ट के साथ शीर्ष पर
21 - “विश्व रोजगार व सामाजिक दृष्टिकोण रुझान 2020” [World Employment and Social Outlook Trends] नामक रिपोर्ट किस संगठन ने जारी किया
उत्तर - अंतर्राष्ट्रीय मजदूर संगठन
2020 मे वैश्विक बेरोजगारी मे 2.5 मिलियन
दुनिया के 188 मिलियन लोग कौशल व योग्यता के अनुसार बेरोजगार
165 मिलियन के पास पर्याप्त भुगतान योग्य कार्य नहीं
स्थापना – 29 अक्टूबर, 1919
मुख्यालय – जिनेवा, स्विट्ज़रलैंड
प्रमुख – गे राइडर
22 - जनवरी 2020 मे जारी रिपोर्ट के अनुसार 2018-19 के लिए “फलों के उत्पादन” मे कौन-सा राज्य शीर्ष पर रहा
उत्तर - आंध्र प्रदेश
कृषि मंत्रालय द्वारा State-wise horticulture Production data जारी
महाराष्ट्र दूसरे, उत्तर प्रदेश तीसरे, गुजरात चौथे व MP 5वें स्थान पर
सब्जी उत्पादन मे पश्चिम बंगाल पहले, UP दूसरे, MP तीसरे, बिहार चौथे व गुजरात 5वें स्थान पर
23 - जनवरी 2020 मे जारी, “भ्रष्टाचार धारणा सूचकांक” [Corruption Perception Index] मे भारत किस स्थान पर रहा
उत्तर - 80वें
ट्रांसपैरेंसी इन्टरनेशनल द्वारा जारी
भारत 78वें से 80वें स्थान पर
भारत को 100 मे से 41 अंक
डेन्मार्क व न्यूज़ीलैंड 87 अंक के साथ पहले, फ़िनलैंड दूसरे व सिंगापूर तीसरे स्थान पर
सोमालिया सबसे अंतिम 180वें स्थान पर
24 - नीति आयोग द्वारा जारी “महत्वाकांक्षी जिले” [Aspirational District] की सूची मे कौन-सा जिला पहले स्थान पर रहा
उत्तर - चंदौली
जनवरी 2018 मे पिछड़े जिलो को विकसित करने के लिए सरकार द्वारा शुरुआत
उत्तर प्रदेश का चंदौली प्रथम, ओडिशा का बोलनबीर दूसरे व आंध्र प्रदेश का YSR तीसरे स्थान पर
कृषि, शिक्षा, आधारभूत संरचना, स्वास्थ्य व पोषण आदि के आधार पर जारी

25 - जनवरी 2020 मे जारी रिपोर्ट के अनुसार भारत का कौन-सा राज्य बजट निर्माण प्रक्रिया मे प्रथम स्थान पर रहा
उत्तर - असम
ट्रांसपैरेंसी इन्टरनेशनल द्वारा जारी
ओडिशा दूसरे व आंध्र प्रदेश तीसरे स्थान पर
चार पैरामीटर – बजट प्रक्रिया, सार्वजनिक प्रकाशन, बजट के बाद वित्तीय प्रबंधन व नागरिकों के अनुकूल बजट बनाना
26 - जनवरी 2020 मे जारी रिपोर्ट के अनुसार सतत विकास लक्ष्यों को प्राप्त करने मे कौन-सा राज्य प्रथम स्थान पर रहा
उत्तर - तेलंगाना
संयुक्त राष्ट्र विकास कार्यक्रम द्वारा जारी
आंध्र प्रदेश व कर्नाटक 72 के स्कोर के साथ संयुक्त रूप से दूसरे
नीति आयोग द्वारा जारी SDG इंडिया इंडेक्स मे केरल पहले स्थान पर
स्थापना – 22 नवम्बर, 1965
मुख्यालय – न्यूयॉर्क
प्रमुख – अकीम स्टीनर

Post a Comment

2 Comments

  1. Very nice sir prient nikal kr ek tarika se note bhi bn jayega padne me asan ho jayega Thanku so much Sir🙏🙏😊

    ReplyDelete