नमस्कार दोस्तों kvguruji.in पर आपका स्वागत है और आज के इस लेख में हम Ocean World, नासा के DAWN मिशन, ग्रह व बौने ग्रह में अंतर तथा CERES बौने ग्रह के बारे में जानेंगे |
![]() |
चर्चा में क्यों - शोधकर्ताओ के द्वारा NASA के DAWN मिशन के डाटा के आधार पर बौने ग्रह “CERES” को Ocean World का दर्जा दिया गया क्यूंकि CERES ग्रह के सतह के नीचे नमकीन जल की उपस्थिति के साक्ष्य मिले हैं
किसी खगोलीय पिंड पर नमकीन जल की
उपलब्धता से उस पर जीवन होने की सम्भावना होती है |CERES सूर्य
से काफी दूर स्थित
व महासागरों को तरल रखने के लिए रेडियोएक्टिव पदार्थ रखने
के लिए भी छोटा है इसीलिए उस पर जल की उपस्थिति वैज्ञानिको के लिए भी एक अचंभित कर देने वाली घटना रही | CERES की सतह पर बर्फ, नामक, Rock
forming minerals व अन्य पदार्थ मौजूद हैं
ग्रह व बौने ग्रह में अंतर [Difference Between Planet & Dwarf Planet]
बौने ग्रह की शर्तें
1. वह पिंड सूर्य
की परिक्रमा करता है
2. पिंड उपग्रह नहीं होना चाहिए
3. सूर्य
की चारों ओर की अपनी कक्षा का मुख्य पिंड नहीं होना चाहिए यानि कि सूर्य के चारों तरह चक्कर लगाने के दौरान उसका स्वयं का मार्ग नहीं होना चाहिए [यह सबसे महत्वपूर्व हैं क्यूंकि यही ग्रह व बौने ग्रह में मुख्य अंतर होता है क्यूंकि सभी ग्रह की सूर्य के चारों ओर परिक्रमा की एक निश्चित कक्षा है]
4. पिंड का गुरुत्वाकर्षण बल इतना प्रभावी होना चाहिए कि जिससे पिंड स्वयं को लगभग
गोल आकृति में रख सके
सौर मंडल में कुल 5
बौने ग्रह जिनमे
प्लूटो सबसे महत्वपूर्व है क्यूंकि 2006 में इसे ग्रह के स्थान पर एक बौने ग्रह का दर्जा दिया गया था |
अन्य बौने ग्रह – एरिस,
मेकमेक, हौमेया व सेरेस
Hygiea Asteroid संभावित
छठा बौना ग्रह होगा |
CERES Dwarf Planet
CERES मंगल व बृहस्पति
ग्रह के
बीच स्थित एक बौना ग्रह है जिसे वर्ष 2006 में एक बौने ग्रह का दर्जा दिया गया था इसके पहले इसे मंगल व बृहस्पति के बीच एक गुम हुआ ग्रह माना जाता था | 1801 में Giuseppe
Piazzi द्वारा
खोज की गई थी
CERES पहला बौना ग्रह है जिसकी एक
अन्तरिक्ष यान ने परिक्रमा की थी
NASA DAWN MISSION
अमेरिकी स्पेस एजेंसी NASA द्वारा
वर्ष 2007 में Asteroid Belt के दो प्रमुख पिंड Vesta व CERES के अध्ययन के लिए
लांच किया गया था |
2015 में DAWN Spacecraft CERES बौने
ग्रह पर पंहुचा था और 2018 में यह मिशन समाप्त हो गया था |
0 Comments