Latest Post

10/recent/ticker-posts

10 August 2020 Current Affairs KV Guruji

जय हिन्द दोस्तोंkvguruji.in पर आप सभी का स्वागत हैइस पोस्ट में आज हम आपके लिए Daily Current Affairs के अंतर्गत विभिन्न अख़बारों जैसे  हिन्दूइकनोमिक टाइम्सपत्र सुचना ब्यूरो [PIB], टाइम्स ऑफ़ इंडियाबिजनेस स्टैण्डर्डलाइवमिन्टदैनिक जागरण  भास्कर से चुन कर आपके लिए 9 August के महत्वपूर्ण करेंट अफेयर्स के प्रश्नों को प्रस्तुत कर रहे हैं | करेंट अफेयर्स की यह सीरिज SSC CGL, CHSL, CPO, BANK PO, STATE PCS, RAILWAY GROUP D, RRB NTPCऔर अन्य सभी प्रतियोगी परीक्षाओं में सफलता दिलाने में अत्यंत महत्वपूर्ण होगी


1 - प्रत्येक वर्ष “विश्व के स्वदेशी लोगों का अंतर्राष्ट्रीय दिवस” [International Day of the World’s Indigenous Peoples] कब मनाया जाता है
उत्तर - 9 अगस्त 
स्वदेशी लोगों के अधिकारों के प्रति जागरूकता व रक्षा व पर्यावरण को बचने के लिए उनके द्वारा किये गए प्रयासों को चिन्हित करने लिए मनाया जाता है |
UNGA द्वारा दिसम्बर, 1994 में मनाने घोषणा की गई 
THEME – Covid-19 & Indigenous people Resilience

2 - अगस्त 2020 में, भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग संस्थान [NHAI] ने किस IIT के साथ एक समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए
उत्तर - IIT दिल्ली
राज्यों के लिए अग्रिम डाटा प्रबंधन प्रणाली पर आधारित एक उत्कृष्टता केंद्र स्थापित करने के लिए
NHAI
स्थापना – 1988
मुख्यालय – नई दिल्ली
अध्यक्ष – सुखबीर सिंह संधू

3 - अगस्त 2020 में, किस देश ने तेल रिसाव के कारण “पर्यावर्णीय आपातकाल” की घोषणा की
उत्तर - मॉरिशस
25 जुलाई से हिन्द महासागर में फंसे जापानी शिप MV वाकाशियो के निचले हिस्से में दरारों के कारण रिसाव
राजधानी – पोर्ट लुईस
PM – प्रवीन जगन्नाथ
राष्ट्रपति – पृथ्वीराज सिंह रूपन

4 - किस राज्य की सरकार ने “कार्य प्रबंधन प्रणाली” [Works Management System] पोर्टल लांच किया
उत्तर - हरियाणा
 हरियाणा सरकार के मंत्री अनिल विज द्वारा शहरी स्थानीय निकायों के के विकास कार्यों के प्रबंधन व निगरानी के लिए लांच किया गया

5 - अगस्त 2020 में, किस बीमा कंपनी ने यस बैंक के 4.23% शेयर का अधिग्रहण किया
उत्तर - भारतीय जीवन बीमा निगम
यस बैंक में LIC का स्वामित्व बढ़कर 0.75% से 4.98% हुआ
LIC
स्थापना – 1 सितम्बर 1956
मुख्यालय – मुम्बई
अध्यक्ष – MR कुमार
यस बैंक
मुख्यालय – मुम्बई
अध्यक्ष – सुनील मेहता
MD व CEO – प्रशांत कुमार

6 - महिंद्रा राजपक्षे ने ______ बार श्रीलंका के प्रधानमंत्री पद की शपथ ली
उत्तर - चौथी
महिंद्रा राजपक्षे 2006 से 2015 तक श्रीलंका के राष्ट्रपति
वर्तमान राष्ट्रपति गोतबाया राजपक्षे द्वारा पद व गोपनीयता की शपथ
पार्टी – श्रीलंका पोडूजन पेरामुना
225 में से 145 सीटें प्राप्त कर विजेता

7 - किस राज्य की सरकार ने अधिक पिछड़े समूह के लोगों के लिए न्यायिक सेवा में 5% आरक्षण देने को मंजूरी दी
उत्तर - राजस्थान
राज्य सरकार द्वारा राजस्थान न्यायिक सेवा नियम 2010 में संशोधन
अधिक पिछड़े वर्ग के अभ्यर्थियों द्वारा न्यायिक सेवा में 1% आरक्षण की मांग
सरकार द्वारा 1% के स्थान पर न्यायिक सेवाओं में 5% आरक्षण

8 - अगस्त 2020 में किसने एक सप्ताह के लिए “गंदगी मुक्त भारत” अभियान लांच किया
उत्तर - नरेन्द्र मोदी
PM द्वारा स्वतंत्र दिवस के उपलक्ष्य में 1 सप्ताह के अभियान की शुरुआत
इसके अलावा PM द्वारा राजघाट पर गाँधी स्मृति में स्वच्छ भारत मिशन पर राष्ट्रीय स्वच्छता केंद्र का भी उद्घाटन

9 - केंद्र सरकार ने किसकी अध्यक्षता में उच्चतम दरों के निर्धारण के लिए एक समिति गठित की
उत्तर - GK पिल्लई
वित्त मंत्रालय के राजस्व विभाग के तहत “निर्यातित उत्पादों पर शुल्क व कर की छूट योजना”[Remission of Duties & Taxes on Exported Products] के तहत उच्चतम दरों के निर्धारण के लिए गठित
RoDTEP योजना का उद्देश्य निर्यातकों द्वारा लगाये गए शुल्क व कर [जो GST में शामिल नहीं] की प्रतिपूर्ति करना
RoDTEP योजना मार्च 2020 में Merchandise Exports from india Scheme के स्थान पर घोषित की गई थी

10 - अगस्त 2020 में किस निकाय ने “OHE निगरानी एप” [OHE Inspection] लांच किया
उत्तर - भारतीय रेलवे
एप की मदद से ट्रेन की देरी से आने वाली समस्या का पता व निस्तारण
1 जुलाई 2020 रेलवे के इतिहास में पहली बार सभी 201 ट्रेन अपने निर्धारित समय पर पहुंची
एप द्वारा ओवरहेड वायर की वास्तविक निगरानी

11 - अगस्त 2020 में किस देश में “टिक SFTS” नामक एक नए वायरस से 7 लोगों की मृत्यु हुई
उत्तर - चीन
पूर्वी चीन के जिंगसु प्रान्त में Severe Fever with Thrombocytopenia Syndrome वायरस से 60 से ज्यादा लोग प्रभावित
पहली बार वर्ष 2009 में चीन में फैला था
टिक के काटने से प्रसार व मानव से मानव में संक्रमण के आसार

12 - अगस्त 2020 में किस राज्य की सरकार ने एक नई “औद्योगिक नीति 2020” की घोषणा की
उत्तर - गुजरात
नई नीति के तहत उद्योगपतियों को सरकारी भूमि पट्टे पर, कोविड-19 के कारण प्रभावित इकाइयों को पुनर्वास प्रोत्साहन की व्यवस्था
अगले 5 वर्षों में उद्योगों के लिए 40000 करोड़ रूपये की सब्सिडी
औद्योगिक नीति 2015 का स्थान लेगी

कल के प्रश्नों के उत्तर 
1.फ्लिपकार्ट द्वारा किस राज्य की सरकार से ODOP के लिए समझौता - उत्तर प्रदेश
2.रोटरी फाउन्देशन द्वारा किसे पॉल हैरिस फेलो से सम्मानित किया गया - इदापड्डी के पलानास्वामी
3.चाबहार बंदरगाह किस देश में स्थित - ईरान 
4.BCCI के अंतरिम CEO के रूप में किसकी नियुक्ति - हेमांग अमीन
5.2020 के लिए मोहन बागान रत्न पुरस्कार - गुरब्सक्स सिंह व पलास नंदी