Latest Post

10/recent/ticker-posts

6 August 2020 Current Affairs KV Guruji

1 - शिक्षा मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक ने किस राज्य में एक नए “भारतीय प्रबंधन संस्थान” [IIM] की आधारशिला रखी

उत्तर - हिमाचल प्रदेश

वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से सिरमौर जिले के धौला कुआँ में आधारशिला

2018 में केन्द्रीय कैबिनेट द्वारा गया, नागपुर, संबलपुर, विशाखापट्टनम, जम्मू, अमृतसर व सिरमौर में में 2021 तक 7 नए IIM संस्थान के निर्माण को मंजूरी


2 - “लोकमान्य तिलक – स्वराज से आत्मनिर्भर भारत” विषय पर आधारित दो दिवसीय अंतर्राष्ट्रीय वेबिनार का उद्घाटन किसने किया

उत्तर - अमित शाह

महान स्वतंत्रता संग्राम सेनानी लोकमान्य तिलक जी की 100वीं पुण्यतिथि पर आयोजित

भारतीय सांस्कृतिक सम्बन्ध परिषद् द्वारा नई दिल्ली में आयोजन

महात्मा गांधी द्वारा आधुनिक भारत के निर्माता की संज्ञा

The Artctic Home of Vedas, श्रीमद भगवद गीता रहस्य, The Orion प्रमुख पुस्तके

3 - विज्ञान व प्रौद्योगिकी विभाग ने किस संस्थान के साथ मिलकर “ShadeSmart” नामक शेडिंग सिस्टम लांच किया

उत्तर - TERI

AC व लाइटिंग से होने वाली बिजली की खपत को कम करने के लिए The Energy & Resources Institute के साथ मिलकर लांच

Habitat Model for Efficiency & Comfort के तहत विकसित

आवासीय व व्यवसायिक उपयोग के भवनों के लिए विकसित

4 - भारत का कौन-सा राज्य हिम तेन्दुओ के लिए “संरक्षण केंद्र” बनाने वाला देश का पहला राज्य होगा

उत्तर - उत्तराखंड

CM त्रिवेन्द्र सिंह रावत द्वारा उत्तरकाशी जिले में लंका में निर्माण की घोषणा

UNDP के 6 वर्षीय Securing livelihood, Conservation, Sustainable use & Restoration of High range Himalayan Ecosystem के तहत निर्मित

हिम तेंदुआ IUCN की रेड लिस्ट में भेद्य [Vulnerable] श्रेणी में शामिल

5 - किस शहर में एक भयंकर विस्फोट के कारण 4000 से ज्यादा लोग घायल हुए

उत्तर - बीरुत

लेबनान की राजधानी बीरुत के बन्दरगाह क्षेत्र के गोदाम में रखे विस्फोटको में विस्फोट के कारण

राजधानी – बीरुत

मुद्रा – लेबनानी पाउंड

6 - अगस्त 2020 में, किसने “स्वच्छ भारत क्रांति” पुस्तक को लांच किया

उत्तर - गजेन्द्र सिंह शेखावत व स्मृति ईरानी

The Swacch Bharat Revolution पुस्तक का हिंदी संस्करण परमेश्वरन अय्यर द्वारा अनुवादित

2 अक्टूबर 2014 को PM मोदी द्वारा राजघाट से स्वच्छ भारत मिशन की शुरुआत

स्वच्छ भारत मिशन के 4 स्तंभों राजनीतिक नेतृत्व, सार्वजनिक वित्त पोषण, साझेदारी व जन भागीदारी पर आधारित

7 - “नेशनल बैंक ऑफ़ बहरीन” ने डिजिटल ट्रांसफार्मेशन के लिए किस कंपनी का चयन किया

उत्तर - इन्फोसिस फिनाकल

NBB द्वारा अपने लेन-देन के बैंकिंग व्यवसाय को डिजिटल रूप में बदलने के लिए Infosys Finacle का चयन

राजधानी – मनामा

मुद्रा – बहरीनी दिनार

रजा – हमद बिन ईसा अल खलीफा

इन्फोसिस

मुख्यालय – बेंगलुरु

MD व CEO – सलिल पारेख

8 - केन्द्रीय मंत्री प्रहलाद सिंह पटेल ने किस राज्य के पहले “थेंनजाल गोल्फ रिजोर्ट” का उद्घाटन किया

उत्तर - मिजोरम

संस्कृति व पर्यटन मंत्री प्रहलाद सिंह पटेल द्वारा स्वदेश दर्शन योजना के तहत उद्घाटन

कनाडा की ग्राहम कुक & असोसिएट्स द्वारा डिजाइन व 105 एकड़ में निर्मित

9 - किस राज्य की सरकार ने यूनिक पहचान कार्ड “परिवार पहचान पत्र” लांच किया

उत्तर - हरियाणा

CM मनोहर लाल खट्टर द्वारा मुख्यमंत्री कार्यालय द्वारा निर्मित परिवार पहचान पत्र लांच

केंद्र व राज्य सरकार की योजनाओ को पारदर्शी तरीके से लागू करने के लिए

PPP के तहत प्रत्येक परिवार को 8 अंकों का Unique Identification number आवंटित

10 - “मार्क फिलिप्स” ने किस देश के नए प्रधानमंत्री के रूप में शपथ ली

उत्तर - गयाना

गयाना रक्षा बल के पूर्व चीफ ऑफ़ स्टाफ व सेवानिवृत्त ब्रिगेडियर मार्क एंथनी फिलिप्स द्वारा शपथ

पूर्व राष्ट्रपति भगत जगदेव ने उप-राष्ट्रपति के रूप में शपथ लिया

राजधानी – जॉर्जटाउन

मुद्रा – डॉलर

राष्ट्रपति – मोहम्मद इरफ़ान अली

11 - अगस्त 2020 में, किस देश ने “LGM-30G मिनटमैन-III” मिसाइल का सफल परीक्षण किया

उत्तर - संयुक्त राज्य अमेरिका

अंतरमहाद्वीपीय बैलिस्टिक मिसाइल का कैलिफोर्निया राज्य से परीक्षण

4200 किमी यात्रा करके मार्शल द्वीप के क्वाजालीन अटॉल पर विस्फोट

Minuteman III बोईंग द्वारा विकसित 24000 किमी/घंटे की स्पीड से 6000 किमी तक वार करने में सक्षम

12 - “इकर कैसीलास” जिन्होंने हाल ही में फुटबाल से संन्यास की घोषणा की, किस देश के खिलाड़ी हैं

उत्तर - स्पेन

रियल मेड्रिड व स्पेन के पूर्व गोलकीपर

स्पेन के लिए 167 व रियल मेड्रिड के लिए कुल 725 मैच खेले

2008 विश्व कप विजेता स्पेन की टीम में शामिल थे

13 - “जॉन ह्युम” जिनका हाल ही में निधन हुआ, किस क्षेत्र में नोबल पुरस्कार विजेता रहे थे

उत्तर - शांति 

उत्तरी आयरलैंड के प्रमुख राजनेता

सोशल डेमोक्रेटिक एंड लेबर पार्टी के संस्थापक सदस्य व 1998 में डेविड ट्रिमबल के साथ नोबल पुरस्कार विजेता

कल के प्रश्नों के उत्तर 

1.टोरंटो फिल्म फेस्टिवल के लिए कौन ब्रांड एम्बेस्डर नियुक्त - प्रियंका चोपड़ा
2.हरेला उत्सव पर किस राज्य द्वारा स्मृति वन का उद्घाटन - उत्तराखंड
3.A Song of India पुस्तक के लेखक - उत्तराखंड
4.विजडन द्वारा 21वीं सदी का भारत का सबसे मूल्यवान खिलाड़ी - रवीन्द्र जडेजा

5.स्विगी द्वारा किस बैंक के साथ डिजिटल वालेट स्विगी मनी लांच - आईसीआईसीआई बैंक 

Post a Comment

1 Comments

  1. Harrah's Casino Resort - All rights reserved | All rights reserved | All rights reserved
    All 더킹카지노 도메인 rights cheap retro jordans reserved. Harrah's Resort Hotel and Casino is located 우리 카지노 더킹 on the north 프로토 end of Route 2 near the Reno-Tahoe retro jordans store Casino. From Reno, this casino features

    ReplyDelete