जय हिन्द दोस्तों, kvguruji.in पर आप सभी का स्वागत है, इस पोस्ट में आज हम आपके लिए Daily
Current Affairs के अंतर्गत विभिन्न अख़बारों जैसे द हिन्दू, लाइव मिन्ट, बिजनेस स्टैण्डर्ड, इकनोमिक टाइम्स, पत्र सुचना कार्यालय [PIB] से चुन कर “30 अगस्त 2020” के करेंट अफेयर्स प्रस्तुत कर रहें हैं | करेंट अफेयर्स की यह सीरिज SSC CGL, CHSL, CPO, Railway Group D, State PCS, Bank PO,
Bank Clerk, RRB NTPC व अन्य सभी प्रतियोगी परीक्षाओ के लिए उपयोगी होगी
Click Here - August 2020 Current Affairs
1 - प्रत्येक वर्ष भारत में “राष्ट्रीय खेल दिवस” कब मनाया जाता है ? When
is "National Sports Day" celebrated every year in India?
उत्तर – 29 अगस्त
हॉकी के जादूगर के नाम से प्रसिद्ध हॉकी के पूर्व खिलाड़ी मेजर ध्यानचन्द्र जी के जन्म दिवस के अवसर पर मनाया जाता है
2012 में पहली बार मनाया गया था
ध्यानचन्द्र 1936 के बर्लिन में आयोजित ओलम्पिक में भारतीय हॉकी टीम के कप्तान थे
29 अगस्त को राष्ट्रपति द्वारा राष्ट्रीय खेल पुरस्कारों का वितरण किया जाता है
2 - भारतीय मूल की किस महिला को ब्रिटेन द्वारा “Memorial Blue Plaque” सम्मान से सम्मानित किया गया ? Which
Indian-origin woman was awarded the "Memorial Blue Plaque" by
Britain?
उत्तर – नूर इनायत खान
इंग्लैंड के इतिहास में अपना योगदान देने वाले को Blue Plaque सम्मान से सम्मानित किया जाता है
नूर इनायत खान ब्रिटेन की पहली महिला muslim War Heroine के साथ पहली महिला Wireless Operator थी
द्वितीय विश्व युद्ध के दौरान जर्मनी के कब्जे वाले फ़्रांस में जाकर जासूसी की थी
भारत की तरफ से महात्मा गाँधी, जवाहर लाल नेहरु व BR अम्बेडकर भी Blue Plaque से सम्मानित किया जा चूका है
3 - किस केन्द्रीय मंत्री ने Next-Generation
Start-up Contest “चुनौती” को लांच किया ? Which
Union Minister launched the Next-Generation Start-up Contest
"Challenge"?
उत्तर – रविशंकर प्रसाद
कानून व न्याय तथा इलेक्ट्रानिक्स व IT मंत्री रविशंकर द्वारा टियर-II शहरों के स्टार्टअप के लिए लांच किया
यह 3 वर्षों के लिए 95 करोड़ का प्रोग्राम है
स्टार्टअप को 25 लाख तक की वित्तीय सहायता व अन्य सपोर्ट की सुविधा दी जाएगी
रविशंकर प्रसाद द्वारा बिहार के मुजफ्फरपुर जिले में डिजिटल व कौशल विकास के लिए National Institute of Electronics & IT की नींव भी रखी गई
4 - किस अर्द्ध-सैनिक बल ने पेंशनभोगियो के लिए “Pensioners Corner” नामक मोबाइल एप लांच किया ? Which
paramilitary force launched a mobile app called
"Pensioners Corner" for pensioners?
उत्तर – केन्द्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल [CISF]
केन्द्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल द्वारा इ-कार्यालय एप के तहत लांच किया गया
पेंशनभोगियो से जुड़े रहने व उनको डिजिटल प्लेटफॉर्म पर लाने के लिए लांच किया गया
CISF
मुख्यालय – नई दिल्ली
DG – राजेश रंजन
5 - अगस्त 2020 में, किस देश के प्रधानमंत्री ने स्वास्थ्य कारणों से अपने पद से इस्तीफा दिया ? In
August 2020, which country's Prime Minister resigned from his post due to
health reasons?
उत्तर – शिंजो आबे
जापान के इतिहास के सबसे अधिक समय तक PM के रूप में कार्य करने वाले शिंजो आबे ने इस्तीफा दिया
Party – Liberal Democratic Party
शिंजो आबे अल्सररेतिव कोलाइटिस नामक बीमारी से ग्रसित थे
राजधानी – टोक्यो
मुद्रा – येन
6 - किस देश की अध्यक्षता में “8th East
Asia Summit Economic Ministers” सम्मलेन का आयोजन किया गया ? Which
country presided over the conference '8th East Asia Summit Economic Ministers'?
उत्तर – वियतनाम
वियतनाम के व्यापार व उद्योग मंत्री ट्रान तुआन अन्ह के द्वारा अध्यक्षता में अभाषी तरीके से आयोजन किया गया
भारत की तरफ से वाणिज्य व उद्योग मंत्री पीयूष गोयल शामिल हुए
ASEAN
मुख्यालय – जकार्ता
अध्यक्ष – Nguyen Xuan Phuc
7 - अगस्त 2020 में, T-20 क्रिकेट में 500 विकेट लेने वाले विश्व के पहले गेंदबाज कौन बने ? In
August 2020, who became the first bowler in the world to take 500 wickets in
T-20 cricket?
उत्तर – ड्वेन ब्रावो
वेस्ट इंडीज के आल राउंडर T-20 के इतिहास में 500 विकेट प्राप्त करने वाले पहले गेंदबाज बन गए
कैरेबियन प्रीमियर लीग में अपने 459वें T-20 मैच में 500 विकेट पुरे किये
श्रीलंका के लासिथ मलिंगा 390 विकेट के साथ दुसरे स्थान पर हैं
प्रवीण तांबे CPL में खेलने वाले पहले भारतीय खिलाड़ी बने
8 - “SBI Funds
Management Pvt. Ltd.” ने अपने नए MD व CEO के रूप में किसे नियुक्त किया ? “SBI
Funds Management Pvt. Ltd. " Appointed as its new MD and CEO?
उत्तर – विनय टोंस
अश्वनी भाटिया के स्थान पर SBI Mutual Fund के नए MD व CEO नियुक्त किया गया
SBI Mutual Fund, स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया व फ़्रांस की AMUNDI कंपनी की संयुक्त उपक्रम है
मुख्यालय - मुंबई
9 - अगस्त 2020 में, किस बैंक ने “Brandon Human Capital
Management Excellence Award 2020” जीता ? Which
bank will be awarded the "Brandon Human Capital Management Excellence
Award 2020" in August 2020?
उत्तर – स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया
SBI को उसकी पहल “नई दिशा” के लिए Academy Awards of Learning
& Development पुरस्कार दिया जायेगा
26-28 जनवरी, 2021 के दौरान आयोजित HCM उत्कृष्टता सम्मलेन के दौरान अवार्ड दिया जायेगा
SBI के द्वारा वर्ष 2019 में अपने कर्मचारियों को प्रेरित रखने के लिए नई दिशा पहल की शुरुआत की गई थी
SBI
Headquarters - Mumbai
10 - अगस्त 2020 में, भारत के सर्वोच्च खेल पुरस्कार “खेल
रत्न” के लिए दी जाने वाली राशि बढाकर कितनी की गई ? In
August 2020, how much money was raised for India's highest sports award
"Khel Ratna"?
उत्तर – 25 लाख
खेल मंत्री किरण रिजुजु द्वारा राष्ट्रीय खेल पुरस्कारों के अंतर्गत दिए जाने वाले 7 में से 4 के पुरस्कार राशि में वृद्धि की घोषणा की गई
राजीव गाँधी खेल रत्न – 7.5 लाख से 25 लाख रूपये
अर्जुन अवार्ड – 5 लाख से 15 लाख
द्रोणाचार्य पुरस्कार [रेगुलर] – 5 लाख से 10 लाख
द्रोणाचार्य पुरस्कार [आजीवन] – 5 लाख से 15 लाख
11 - अगस्त 2020 में किसके द्वारा “एशिया
के लिए
राष्ट्रीय स्तर
पर निर्धारित
योगदान परिवहन
पहल” लांच की गई ? Who Launched the “Nationally
Determined Contributions Transport Initiative for Asia”
उत्तर – नीति आयोग
नीति आयोग द्वारा ग्रीन गैस उत्सर्जन में कमी के उपायों के लिए तकनीकी सहायता व परिवहन को डीकार्बोनाइज करने के लिए शुरू किया गया
भारत द्वारा 2020-24 के लिए शुरुआत व चीन व वियतनाम जैसे देश भी शामिल हैं
नीति आयोग
स्थापना – 1 जनवरी, 2015
अध्यक्ष – नरेन्द्र मोदी
CEO – अमिताभ कान्त
12 - “चैडविक बॉसमैंन”[T’Challa] जिनका हाल ही में निधन हुआ, प्रसिद्द कौन थे ? "Chadwick
Bossman" [T'Challa] who died recently, who was famous?
उत्तर – अभिनेता
अमेरिका के प्रसिद्ध अभिनेता थे जिन्होंने हॉलीवुड सिनेमा में अपना योगदान दिया था
एवेंजर मूवी सीरिज में ब्लैक पैंथर की भूमिका
13 - भारत के किस राज्य में अपनी तरह का पहला “अंतर्राष्ट्रीय
महिला व्यापार
केंद्र” स्थापित किया जायेगा ? In
which state of India will the first-of-its-kind "International Women's
Trade Center" be established?
उत्तर – केरल
भारत के केरल राज्य में संयुक्त राष्ट्र के SDG गोल पर आधारित अन्तराष्ट्रीय महिला व्यापार केंद्र की स्थापना की जाएगी
महिला उद्यमिता को बढ़ावा देने व नया व्यवसाय शुरू करने, विस्तार करने व वैश्विक स्तर पर उत्पादों की पहुँच सुनश्चित करने के लिए स्थापित किया जायेगा
2013 में केरल राज्य सरकार द्वारा शुरू की गई ग्रीन पार्क पहल के तहत स्थापित
14 - भारतीय रेलवे ने किस वर्ष तक 33 बिलियन यूनिट से अधिक उर्जा जरूरतों को पूरा करने का लक्ष्य निर्धारित किया ? By
which year did Indian Railways set a target to meet energy requirements of more
than 33 billion units?
उत्तर – 2030
भारतीय रेलवे द्वारा 2030 तक अपनी खली जमीनों पर 20GW सौर उर्जा संयंत्र स्थापित करने की योजना है
2030 तक भारतीय रेलवे का नेट जीरो कार्बन उत्सर्जन का भी लक्ष्य निर्धारित किया गया है
कल के प्रश्नों के उत्तर
1.
“रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड” के समूह अध्यक्ष व नेतृत्व टीम के सदस्य के रूप में किसे नियुक्त – संजीव सिंह
2.
स्वस्थ शरीर स्वस्थ दिमाग फिटनेस अभियान किस राज्य द्वारा शुरू - दिल्ली
3.
विश्व उर्दू सम्मलेन 2020 का आयोजन कहाँ हुआ – दिल्ली
4.
वर्ष 2020 के लिए युनेस्को स्थल के लिए नामित भारत के स्थल – धौलाविरा व दक्कन सल्तनत के स्मारक व किले
5.
बिंग बैंग के बाद हुए दुसरे सबसे बड़े विस्फोट का नाम – Colossal Explosion
0 Comments