1 - “ग्रामोद्योग विकास योजना” के तहत MSME मंत्रालय ने किस लघु उद्योग से जुड़े कारीगरों के लिए एक प्रोग्राम शुरू किया
उत्तर - अगरबत्ती निर्माता
MSME मंत्रालय द्वारा कारीगरों को 200 आटोमेटिक अगरबत्ती बनाने वाली मशीन व 40 मिक्सिंग मशीन का वितरण
KVIC द्वारा कारीगरों को ट्रेनिंग व सहायता
सरकार द्वारा अगरबत्ती के निर्माण में प्रयुक्त बांस पर आयात शुल्क 10 से बढाकर 25%
आयात नीति में अगरबत्ती के आईटम मुक्त व्यापार से प्रतिबंधित व्यापार में शामिल
2 - किस देश में स्थित “SABIC” की रसायन उत्पादन संयंत्र 100% अक्षय उर्जा से चलने वाला विश्व का पहला बड़े पैमाने का रासायनिक उत्पादन संयंत्र होगा
उत्तर - स्पेन
SABIC – Saudi Basic Industries Corporation
70 मिलियण यूरो के निवेश से 263000 पैनल की सहायता से 100MW बिजली का उत्पादन
2024 से पूर्णतयः संचालित
सऊदी आरामको की सहायक कंपनी
3 - किस राज्य की सरकार ने “एक मास्क-अनेक जिन्दगी” अभियान की शुरुआत की
उत्तर - मध्य प्रदेश
कोविड-19 संक्रमण से बचाव के उपायों के बारे में अधिकांश जिलों में जागरूकता
नगर निगम द्वारा जन जागरूकता रथ भी चलाया जायेगा
रोको टोको अभियान - MP
4 - किस राज्य के वन विभाग ने 8 जिलों में चलाये गए वृक्षारोपण अभियान के लिए गिनीज बुक ऑफ़ वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया
उत्तर - उत्तर प्रदेश
8 जिलों में चलाये गए वृक्षारोपण अभियान के तहत 1 घंटे में 240 स्थानों पर एक साथ रोपाई के लिए रिकॉर्ड
25 करोड़ वृक्ष लगाए गए
5 - किस केन्द्रीय मंत्री द्वारा “Affordable Rental Housing Complexes” पैक व CREDAI के मोबाइल एप को लांच किया
उत्तर - हरदीप सिंह पुरी
8 जुलाई को कैबिनेट द्वारा PM आवास योजना शहरी के तहत ARHC को मंजूरी
शहरी गरीब व प्रवासियों के लिए किफायती किराये के आवास उपलब्ध कराने के लिए
100% FDI की भी योजना
25 वर्षो के लिए समझौता
6 - खादी व ग्रामोद्योग आयोग से आपूर्ति करने वाला देश का पहला अर्द्धसैनिक बल कौन बना
उत्तर - ITBP
ITBP द्वारा KVIC से 1200 क्विंटल सरसों के तेल की खरीद
KVIC के माध्यम से जवानों के लिए दरी, योग किट, बेड शीट, तौलिया आदि के खरीद की भी योजना
स्थापना – 24 अक्टूबर, 1962
मुख्यालय – नइ दिल्ली
महानिदेशक – SS देसवाल
7 - “आशीष भाटिया” किस राज्य के नए DGP के रूप में नियुक्त किये गए
उत्तर - गुजरात
शिवानन्द झा के स्थान पर नियुक्त
अहमदाबाद के पुलिस आयुक्त आशीष भाटिया की राज्य के पुलिस महानिदेशक के रूप में नियुक्ति
R श्रीलेखा – केरल
VK जौहरी – मध्य प्रदेश
हितेश चन्द्र अवस्थी – उत्तर प्रदेश
8 - “ग्रेट ईस्टर्न शिपिंग कंपनी लिमिटेड” ने किसे अतिरिक्त स्वतंत्र निदेशक के रूप में नियुक्त किया
उत्तर - उर्जित पटेल
कंपनी द्वारा RBI के 24वें गवर्नर उर्जित पटेल की 5 वर्षों के लिए अतिरिक्त स्वतंत्र निदेशक के पद पर नियुक्ति
ग्रेट ईस्टर्न भारत की सबसे बड़ी निजी क्षेत्र की शिपिंग कम्पनी
मुख्यालय – मुम्बई
MD – भारत सेठ
9 - किस बीमा कंपनी द्वारा “SN राजेश्वरी” को अपने अध्यक्ष व परंध निदेशक के रूप में नियुक्त किया गया
उत्तर - ओरियंटल इंश्योरेंस
ओरियंटल इंश्योरेंस भारत के सार्वजनिक क्षेत्र की बीमा कंपनी
SN राजेश्वरी, AV गिरजा कुमार का स्थान लिया
मुख्यालय – नई दिल्ली
SBI GI द्वारा प्रकाश चन्द्र काण्डपाल की नए MD व CEO के रूप में नियुक्ति
10 - भारत ने किस देश के साथ 30 सेकेण्ड में कोविड-19 के रैपिड टेस्टिंग के लिए समझौता किया
उत्तर - इजराइल
डॉ राम मनोहर लोहिया अस्पताल में चार अलग प्रकार के तकनीक का ट्रायल
Voice Testing, Beathe Analyser Test, Isothermal Testing व Polyamine Acid Testing
राजधानी – जेरूसलम
मुद्रा – शेकेल
PM – बेंजामिन नेतान्याहू
11 - प्रत्येक वर्ष “विश्व स्तनपान सप्ताह” [World Breastfeeding Week] कब मनाया जाता है
उत्तर - 1 से 7 अगस्त
स्तनपान को बढ़ावा देने व बच्चों के स्वास्थ्य में सुधार के लिए
THEME – Support Breastfeeding for a Healthier Planet
World Alliance for Breastfeeding Action द्वारा WHO व UNICEF के साथ 1992 में पहली बार वैश्विक प्रोग्राम का आयोजन
जन्म के 6 माह तक माँ का दूध बच्चे के लिए आवश्यक
12 - केंद्र सरकार ने किस राज्य में “Green Ag” परियोजना की शुरुआत की
उत्तर - मिजोरम
कृषि से होने वाले उत्सर्जन को कम करने व सतत कृषि को बढ़ावा देने के लिए
मिजोरम के साथ राजस्थान, MP, ओडिशा व उत्तराखंड राज्य में भी कार्यान्वयन
Global Environment Facility द्वारा वित्त पोषित व कृषि, सहयोग व किसान कल्याण विभाग द्वारा कार्यान्वयन
13 - “ली तेंग हुई” जिनका हाल ही में निधन हुआ, किस देश के पूर्व राष्ट्रपति थे
उत्तर - ताईवान
1988 से 2000 तक ताइवान के राष्ट्रपति
ताइवान के लोकतंत्र के जनक के रूप में प्रसिद्ध
राजधानी – तैपेई
राष्ट्रपति – साईं इंग वेन
मुद्रा - डॉलर
0 टिप्पणियाँ