जय हिन्द दोस्तों, kvguruji.in पर आप सभी का स्वाGत है, इस पोस्ट में आज हम आपके लिए Daily Current Affairs के अंतर्गत विभिन्न अख़बारों जैसे द हिन्दू, लाइव मिन्ट, बिजनेस स्टैण्डर्ड, इकनोमिक टाइम्स, पत्र सुचना कार्यालय [PIB] से चुन कर “29 अगस्त 2020” के करेंट अफेयर्स प्रस्तुत कर रहें हैं | करेंट अफेयर्स की यह सीरिज SSC CGL, CHSL, CPO, Railway Group D, State PCS,
Bank PO, Bank Clerk, RRB NTPC व अन्य सभी प्रतियोगी परीक्षाओ के लिए उपयोगी होगी
Click Here - August 2020 Current Affairs
1 - “बॉब ब्रायन” व “माइक ब्रायन” ने अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर किस खेल से संन्यास की घोषणा की ? "Bob Bryan" and "Mike
Bryan" announced their retirement from which sport internationally?
उत्तर - टेनिस
बॉब ब्रायन व माइक ब्रायन अमेरिका के पेशेवर टेनिस खिलाड़ी हैं
टेनिस में सफल जोड़ी द्वारा 26 सत्र में 119 ट्राफी जीती गई
लन्दन ओलिम्पिक में स्वर्ण पदक के साथ सभी चारो ग्रैंड स्लैम के विजेता हैं
2 - DRDO के कार्यों व जिम्मेदारियों को फिर से परिभाषित करने के लिए किसकी अध्यक्षता में एक पैनल का गठन किया गया ? A
panel was formed under whose chairmanship to redefine the functions and
responsibilities of DRDO?
उत्तर – V रामगोपाल राव
भारतीय सेना की हथियारों के लिए दुसरे देशों पर निर्भरता कम करने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है
IIT
दिल्ली के निदेशक V
रामगोपाल राव की अध्यक्षता में गठित, जिसे 45 दिन में रिपोर्ट देनी होगी
DRDO
के सभी 57 लैब के कामों की समीक्षा भी करेगी
DRDO
स्थापना – 1958
मुख्यालय – नई दिल्ली
अध्यक्ष – G सतीश रेड्डी
3 - किस अंतर्राष्ट्रीय संस्थान द्वारा प्रति वर्ष “व्यापार सुगमता सूचकांक” जारी किया जाता है ? Which international institute
issues "Ease of Doing Business Index" every year?
उत्तर – विश्व बैंक
2018 व 2020 की रिपोर्ट में डाटा की अनियमितता के कारण विश्व बैंक द्वारा यह रिपोर्ट निलम्बित करने का निर्णय लिया गया
पिछले वर्ष जारी रिपोर्ट में भारत 63वे व न्यूजीलैंड व्यापर सुगमता सूचकांक में पहले स्थान पर रहा था
विश्व बैंक
स्थापना – 1944
मुख्यालय – वाशिंगटन DC
अध्यक्ष – डेविड माल्पस
4 - वर्ष 2021 में इनमे से किस देश द्वारा ब्रिक्स खेलो के आयोजन की योजना है ? Which
of these countries plans to organize BRICS Games in the year 2021?
उत्तर – भारत
भारत 2021 में ब्रिक्स समूह का अध्यक्ष देश है
खेलो इंडिया यूथ गेम्स 2021 के साथ ब्रिक्स खेलों के आयोजन की योजना है
BRICS
समूह में भारत,
चीन, रूस, दक्षिण अफ्रीका व ब्राज़ील देश शामिल हैं
ब्रिक्स देशो के खेल मंत्रियों की बैठक में खेल मंत्री किरण रिजुजु द्वारा घोषणा की गई
5 - किस देश ने दुनिया के सबसे शक्तिशाली हाइड्रोजन बम के सफल परीक्षण का एक वीडियो जारी किया ? Which country
released a video of the successful test of the world's most powerful hydrogen
bomb?
उत्तर – रूस
रूस द्वारा 30 अक्टूबर, 1961 में Tsar Bomba नामक हाइड्रोजन बम के आर्कटिक महासागर में परीक्षण का वीडियो जारी किया
1945 में जापान के हिरोशिमा में गिराए गए परमाणु बम से 3333 गुना ज्यादा शक्तिशाली था
हाइड्रोजन बम नाभिकीय संलयन व विखंडन दोनों की क्रिया पर आधारित होता है
6 - किस राज्य की सरकार ने “कौशल विकास विश्वविद्यालय विधेयक” को मंजूरी दी ? Which state government approved
the "Skill Development University Bill"?
उत्तर – असम
900 करोड़ रूपये की लागत से असम के मंगलदेई मे निर्माण किया जायेगा
असम कैबिनेट द्वारा राज्य सरकार की ग्रुप C व ग्रुप D
की नौकरियों में अधिकतम आयु सीमा 2 वर्ष बढ़ाने का भी निर्णय लिया गया
कोविड-19 से संक्रमित डॉक्टर, पत्रकार व होमगार्ड के लिए 50 लाख के बीमा कवर व ओरुनोडोई योजना के तहत 2 लाख से कम वार्षिक आय के परिवारों को 830 रूपये/मासिक वित्तीय सहायता को भी मंजूरी दी गई
7 - किस राज्य की विधानसभा ने छठी अनुसूची में राज्य को शामिल किये जाने को लेकर एक प्रस्ताव पास किया ? Which
state assembly passed a resolution to include the state in the Sixth Schedule?
उत्तर – अरुणाचल प्रदेश
छठी अनुसूची में वर्तमान में 4 राज्य असम, मेघालय, त्रिपुरा व मिजोरम शामिल हैं
वर्तमान में अरुणाचल प्रदेश 5वीं अनुसूची में शामिल हैं
6वीं अनुसूची में शामिल राज्यों में जनजातीय समूह के लिए स्वायत जिला परिषद् का गठन किया जाता है तथा उनके लिए संविधान के ART
244(2) व ART 275(1) के तहत विशेष प्रावधान होता है
8 - “प्रधानमंत्री जन धन योजना” को किस वर्ष लांच किया गया था ? In which year was the
"Pradhan Mantri Jan Dhan Yojana" launched?
उत्तर – 2014
केंद्र सरकार द्वारा देश में वित्तीय समावेशन को बढ़ावा देने व बैंकिंग सुविधाओ के सार्वभौमिक पहुँच के लिए 28 अगस्त 2014 को लांच किया गया था
28 अगस्त 2020 को योजना के 6 वर्ष पुरे हुए
इसके अंतर्गत 40 करोड़ से ज्यादा धन-धन अकाउंट खोले गए
9 - ग्राहकों के डिजिटल अनुभव को बेहतर बनाने के लिए किस बैंक ने एडोब के साथ समझौता किया ? Which
bank tied up with Adobe to improve the digital experience of customers?
उत्तर – HDFC बैंक
HDFC
बैंक
मुख्यालय – मुम्बई
अध्यक्ष – श्यामला गोपीनाथ
CEO
– शशिधर जगदीशन
Adobe
अमेरिका की कंप्यूटर सॉफ्टवेर कंपनी है
मुख्यालय – कैलिफोर्निया
CEO
– शांतनु नारायण
10 - अगस्त 2020 में “National Security
Challenges: Young Scholars Perspective” पुस्तक का विमोचन किसने किया ? Who released the
book "National Security Challenges: Young Scholars Perspective" in
August 2020?
उत्तर – MM नरवाने
विश्वविद्यालयों के छात्रो द्वारा पुस्तक लिखित है
भारतीय सेना प्रमुख MM नरवाने द्वारा विमोचन किया गया
1971 में भारत-पाकिस्तान युद्ध के दौरान सेना प्रमुख फील्ड मार्शल सैम मानेकशॉ के ऊपर आधारित है
11 - NCC ट्रेनिंग के लिए “Directorate General
National Cadet Corps” मोबाइल एप किसने लांच किया ? Who launched the
"Directorate General National Cadet Corps" mobile app for NCC
training?
उत्तर – राजनाथ सिंह
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह द्वारा NCC की पुरे देश में ऑनलाइन ट्रेनिंग के लिए लांच किया गया
एप के माध्यम से NCC
कैडेट्स को सिलेबस,
सारांश, ट्रेनिंग वीडियो दिए जायेंगे
12 - किस राज्य की सरकार ने पहली समुद्री एम्बुलेंस “प्रतीक्षा” को लांच किया ? Which state government launched
the first sea ambulance "Waiting"?
उत्तर – केरल
केरल के CM
पिनरई विजयन द्वारा राज्य का पहला समुद्री एम्बुलेंस कोच्चि में लांच किया गया
कोचीन शिपयार्ड लिमिटेड द्वारा आर्डर दिए गए 3 में से पहला समुद्री एम्बुलेंस निर्मित किया गया
अन्य दो के नाम –
प्रत्याशा व करुन्य
BPCL
द्वारा एक एम्बुलेंस के निर्माण के लिए वित्त पोषण करना
13 - “IIT पूर्व छात्र परिषद्” ने विश्व के सबसे तेज हाइब्रिड कंप्यूटर के निर्माण के लिए किस देश के विश्वविद्यालय के साथ समझौता किया ? "IIT Alumni Council"
tied up with which country's university to build world's fastest hybrid
computer?
उत्तर – रूस
रूस के Lomonosov
Mosco State University व Russoft के साथ समझौता किया
स्वास्थ्य, कृषि, परिवहन, प्रदूषण आदि के क्षेत्र में प्रयोग के लिए निर्माण किया जाएगा
क्वांटम कम्प्यूटिंग भारत के सुपरकंप्यूटर से कई मिलियन ज्यादा तेजी से गणना करने में सक्षम होता है
IIT
Alumni Council भारत के 23 IIT संस्थाओं के छात्रों व फैकल्टी का समूह है
14 - वर्ष 2020 के लिए कितने शिक्षकों को “राष्ट्रीय शिक्षक पुरस्कार” से सम्मानित किया जायेगा ? How many teachers will be
awarded the "National Teacher Award" for the year 2020?
उत्तर – 47
केन्द्रीय शिक्षा मंत्रालय के स्कूल शिक्षा व साक्षरता विभाग द्वारा गठित पैनल द्वारा शिक्षको का चयन किया जाता है
सुधा पेनुली एकलव्य मॉडल आवासीय विद्यालय की पहली राष्ट्रीय शिक्षक पुरस्कार विजेता होंगी
कल के प्रश्नों के उत्तर
1.
किस राज्य की सरकार द्वारा प्रवासियों के लिए Transit Homes बनाने की घोषणा – कर्नाटक
2.
किस राज्य की सरकार ने पंचायती राज संस्थानों में 50% सीट महिलाओ के लिए आरक्षित करने की घोषणा की –
हरियाणा
3.
इंदिरा रसोई योजना किस राज्य द्वारा लांच – राजस्थान
4.
भारत का पहला रियल टाइम बुलियन इंडेक्स किसके द्वारा लांच किया गया – MCX
5.
जनजातीय हॉस्टल के ISO सर्टिफिकेशन वाला पहला राज्य – ओडिशा
0 टिप्पणियाँ