जय हिन्द दोस्तों, kvguruji.in पर आप सभी का स्वागत है, इस पोस्ट में आज हम आपके लिए Daily Current Affairs के अंतर्गत विभिन्न अख़बारों जैसे द हिन्दू, लाइव मिन्ट, बिजनेस स्टैण्डर्ड, इकनोमिक टाइम्स, पत्र सुचना कार्यालय [PIB] से चुन कर “25 अगस्त 2020” के करेंट अफेयर्स प्रस्तुत कर रहें हैं | करेंट अफेयर्स की यह सीरिज SSC CGL, CHSL, CPO, Railway Group D, State PCS,
Bank PO, Bank Clerk, RRB NTPC व अन्य सभी प्रतियोगी परीक्षाओ के लिए उपयोगी होगी
Click Here - August 2020 Current Affairs
1 - किस राज्य की सरकार ने “Promotion
of Aquaculture through Introduction of Bio-floc Technology during the Year
2020-21” योजना
को लांच किया ?
उत्तर - ओडिशा
- राज्य में मछली उत्पादन को बढ़ावा देने व मछली उत्पादन में राज्य को स्व-निर्भर बनाने के लिए शुरू किया गया
- योजना के तहत मछली उत्पादन के लिए किसानो, उद्यमी व युवकों को वित्तीय सहायता डी जाएगी
- 30 जिलों में कुल 1080 Bio-floc का विकास किया जायेगा
- जनरल व SC/ST महिलाओं को 40% व 60% क्रमशः सब्सिडी
2 - वर्ष 2020 में किस खिलाड़ी को “ICC
Hall of Fame” में
शामिल किया गया ? Which player was included in the
"ICC Hall of Fame" in the year 2020?
उत्तर - जैक्स कैलिस, जहीर अब्बास व लिसा स्टालेकर
- जैक्स कैलिस दक्षिण अफ्रीका के पूर्व आल राउंडर, जहीर अब्बास पाकिस्तान के खिलाड़ी व लिसा स्टालेकर ऑस्ट्रेलिया की महिला टीम की पूर्व कप्तान हैं
- ICC हॉल ऑफ़ फेम में शामिल होने वाले जैक्स कैलिस अफ्रीका के चौथे, जहीर अब्बास पाकिस्तान के छठे व लिसा स्टालेकर ऑस्ट्रेलिया की 5वीं महिला खिलाड़ी हैं
ICC
मुख्यालय – दुबई, UAE
अध्यक्ष – इमरान ख्वाजा
CEO – मनु साहनी
3 - किस राज्य में भारत के सबसे लम्बे
नदी रोपवे का उद्घाटन किया गया ? In which state India's longest
river ropeway was inaugurated?
उत्तर - असम
- ब्रह्मपुत्र नदी पर गुवाहाटी शहर में 1.8 किमी रोपवे का उद्घाटन किया गया
- स्विट्ज़रलैंड से केविन आयात व 56 करोड़ की लागत से निर्मित किया गया और यह गुवाहाटी व उत्तर गुवाहाटी को आपस में जोड़ेगा
- 2006 में गुवाहाटी महानगर विकास प्राधिकरण द्वारा परियोजना की शुरुआत की गई थी
4 - ICICI Lombard ने किस बीमा कंपनी के
साथ अपने जनरल इंश्योरेंस के कारोबार के विलय की घोषणा की ? ICICI
Lombard announced the merger of its general insurance business with which
insurance company?
उत्तर - भारती एक्सा GI
- विलय के बाद यह संयुक्त इकाई New India Insurance व United India Insurance के बाद तीसरी सबसे बड़ी Non-Life Insurance कंपनी होगी
ICICI Lombard
मुख्यालय – मुंबई
MD व CEO – भार्गव दासगुप्ता
भारती एक्सा GI
मुख्यालय – मुंबई
MD व CEO – संजीव श्रीनिवासन
5 - “महिला ब्रिटिश ओपन गोल्फ टूर्नामेंट” जीतने
वाली “सोफिया
पोपोव” किस
देश की पहली महिला खिलाड़ी बनी ? Which country's Sofia Popov became
the first female player to win the "Women's British Open Golf
Tournament"?
उत्तर - जर्मनी
- फाइनल मुकाबले में थाईलैंड की जैस्मिन सुवानपूरा को हराया
6 - किस केन्द्रीय मंत्री ने “ज्वैलर्स
के पंजीकरण व नवीनीकरण” की
ऑनलाइन प्रणाली का शुभारम्भ किया ? Which Union Minister launched the
online system of "Registration and Renewal of Jewelers"?
उत्तर - रामविलास पासवान
- रामविलास पासवान ने ज्वैलर्स द्वारा लाइसेंस की प्राप्ति व उसके नवीनीकरण के लिए इस ऑनलाइन पोर्टल की शुरुआत की
- खाद्य व सार्वजनिक वितरण मंत्री द्वारा Assaying & Hallmarking Centres की मान्यता के लिए ऑनलाइन प्रणाली की भी शुरुआत की गई
- 1 जून, 2021 से कीमती धातुओ पर हॉलमार्किंग अनिवार्य होगा ऐसी घोषणा केंद्र सरकार ने किया हुआ है |
7 - अगस्त 2020 में, किस देश ने ऑप्टिकल
रिमोट सेंसिंग सैटेलाईट “Gaofen-9 05” को
लांच किया ? In August 2020, which country launched
the optical remote sensing satellite "Gaofen-905"
उत्तर - चीन
- जियुक्वान सैटेलाईट सेंटर से लॉन्ग मार्च -2D राकेट की सहायता से सफलतापूर्वक लांच किया गया
- रिमोट सेंसिंग सैटेलाईट पृथ्वी पर वस्तुओ का पता लगाने व वर्गीकृत करने के लिए लांच किया जाता है
- लॉन्ग मार्च 2D की सहायता से परीक्षण उपग्रह Duo Gongneng व टियांटुओ-5 नामक उपग्रह भी लांच की गई
- जुलाई में चीन द्वारा Ziyuan III 03 मैपिंग सैटेलाईट भी लांच की गई थी
8 - किस केन्द्रीय मंत्री ने “Gastric
Cancer” नामक बुक
का विमोचन किया ? Which Union Minister released the book
"Gastric Cancer"?
उत्तर - डॉ जितेन्द्र सिंह
- आन्कोलॉजी पर आयोजित 3 दिवसीय अभाषी सम्मेलन के दौरान डॉ जितेन्द्र सिंह द्वारा विमोचन किया गया
- पद्म श्री पुरस्कार से सम्मानित प्रसिद्द चिकित्सक डॉ अशोक के वैद द्वारा यह पुस्तक लिखी गई है
9 - “कर्मचारी राज्य बीमा योजना” ने “अटल
बीमित व्यक्ति कल्याण योजना” को
कब तक के लिए विस्तृत किया ? For how long did the
"Employees State Insurance Scheme" extend the "Atal
Insured Persons Welfare Scheme"?
उत्तर - जून 2021
- वर्ष 2018 में कर्मचारी राज्य बीमा एक्ट, 1948 के तहत इस योजना की शुरुआत की गई थी
- ESIC द्वारा नौकरी खो दिए व्यक्तियों के लिए यह योजना संचालित की जाती है
- काम खो देने के बाद बीमित व्यक्ति को जमा राशि का 47% DBT के माध्यम से ESIC द्वारा दिया जाता है
- ESIC, श्रम व रोजगार मंत्रालय के अधीन एक निकाय है
10 - केन्द्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा ने
किस शहर में “ट्राइब्स इंडिया शोरुम” का
उद्घाटन किया ? In which city did Union Minister Arjun
Munda
inaugurate the "Tribes India Showroom"?
उत्तर - मुम्बई
- यह जनजातीय समुदाय के लोगों की आजीविका को बढ़ावा देने के लिए ट्राईफेड व जनजातीय मामलों के मंत्रालय की एक पहल है
- TRIFED द्वारा उत्पादों की बिक्री को बढ़ावा देने के लिए “Tribes India on Wheels” भी लांच किया गया
11 - किस बैंक द्वारा “Gig-A-Oppurtunities”
नामक
एक पहल की शुरुआत की गई ? Which bank launched an initiative called
"Gig-A-Oppurtunities"?
उत्तर - एक्सिस बैंक
- बैंकिंग सेक्टर के कुशल प्रतिभाओ को नौकरी देने के लिए शुरू किया गया
यह दो वर्किंग पैटर्न पर आधारित होगा
1.पूर्णकालिक स्थायी जॉब
2.अवधी आधारित
एक्सिस बैंक
मुख्यालय – मुंबई
अध्यक्ष – राकेश माखीजा
MD व CEO – अमिताभ चौधरी
12 - वर्ष 1937 में किस देश में “वेस्ट
नील वायरस” की
खोज हुई थी ? In which country was the "West Nile
Virus" discovered in the year 1937?
उत्तर - युगांडा
- अगस्त, 2020 में स्पेन देश में इस वायरस से दो व्यक्तियों की मृत्यु हुई है
- वेस्ट नील वायरस पक्षियों में पाया जाने वाला एक वायरस है जोकि मनुष्य में मच्छरों द्वारा संचारित होता है
- वेस्ट नील एक RNA वायरस व वर्ष 2019 में केरल राज्य में भी इसके कुछ मामले देखे गए थे
13 - अगस्त 2020 में, इनमे से किस देश ने
एक नए संविधान के मसौदे तैयार करने का प्रस्ताव दिया ? In
August 2020, which of these countries proposed to draft a new constitution?
उत्तर - श्रीलंका
- श्रीलंका के राष्ट्रपति गोटबाया राजपक्षे द्वारा संसद के पहले सत्र के दौरान अपने भाषण में पिछले संविधान के 19वे संशोधन की समाप्ति व संविधान के नए मसौदे के निर्माण की घोषणा की गई
- राष्ट्रपति श्रीसेना व PM विक्रमसिंघे द्वारा 2015 में 19वे संशोधन से राष्ट्रपति के कार्यकाल 2 टर्म के लिए निर्धारित व दोहरी नागरिकता वाले व्यक्ति की चुनाव में भाग लेने पर रोक लगा दी थी
- इसीलिए अब नई घोषणा में 19वे संशोधन को समाप्त करने की घोषणा की गई है
- PM – महिंद्रा राजपक्षे
14 - स्वास्थ्य मंत्री डॉ हर्षवर्धन के
अनुसार भारत में स्वदेशी कोविड-19 की वैक्सीन कब तक उपलब्ध होगी ? According
to Health Minister Dr. Harsh Vardhan,
by when will the indigenous Covid-19 vaccine
be available in India?
उत्तर - दिसंबर 2020
- वर्तमान में भारत में कोविड-19 के तीन वैक्सीन परीक्षण के विभिन्न चरणों में हैं जिनमे -
1 – ChAdOx 1 [AstreZeneca,
ऑक्सफ़ोर्ड विश्वविद्यालय व सीरम इंस्टिट्यूट ऑफ़ इंडिया द्वारा ]
2 – Cavaxin [भारत बायोटेक व ICMR]
3 – ZyCovD [Zydus Cadila]
- अगस्त 2020 में रूस द्वारा विश्व के पहले कोविड-19 वैक्सीन Sputnik V की घोषणा की जा चुकी है
कल के प्रश्नों के उत्तर
1.काला
सागर में किस देश द्वारा बड़े गैस के भंडार की खोज - टर्की
2.मारियप्पन
थंगावेलु को किस खेल के लिए खेल रत्न पुरस्कार - लॉन्ग जम्प [पैरालम्पिक]
3.सोहराई
खोवर पेंटिंग के लिए किस राज्य को GI टैग - झारखण्ड
4.रजिस्ट्रार
जनरल की रिपोर्ट के अनुसार भारत में शिशु मृत्यु
दर -32
5.राष्ट्रमंडल
में कुल सदस्य देश व शामिल होने वाला आखिरी देश - 54 वाँ व मालदीव
0 Comments