1 - हाल ही में “मुस्लिम महिला अधिकार दिवस” [Muslim Women Rights Day] कब मनाया गया
उत्तर - 1 अगस्त
तीन तलाक को अपराध घोषित करने वाले कानून Muslim Women (Protection of Rights on Marriage) Act, 2019 के पहली वर्षगाँठ के अवसर पर
शरियत कानून, 1937 के तहत मुस्लिम पुरुषों के लिए “तलाक-ए-बिद्दत” का विशेष प्रावधान
नए कानून के अनुसार 3 तलाक के दोषी व्यक्ति को 3 वर्ष के कैद के साथ जुर्माने का प्रावधान
2 - किस कंपनी द्वारा सेटेलाईट ब्रॉडबैंड प्लान “प्रोजेक्ट कूपर” में $10 बिलियन के निवेश की घोषणा की गई
उत्तर - अमेजन
उच्च गति की ब्रॉडबैंड इंटरनेट सेवाएँ उपलब्ध कराने के लिए $10 बिलियन के निवेश से 3236 उपग्रहों के नेटवर्क का निर्माण
US Federal Communications Commision द्वारा अमेजन को स्वीकृति
संस्थापक – जेफ़ बेजोस
3 - किस देश की अध्यक्षता में 6वे “BRICS समूह” के पर्यावरणमंत्रियों के आभासी सम्मलेन का आयोजन हुआ
उत्तर - रूस
2020 के लिए रूस BRICS अध्यक्ष देश
भारत के वन, पर्यावरण व जलवायु परिवर्तन मंत्री प्रकाश जावडेकर शामिल
BRICS समूह में चीन, रूस, भारत, ब्राज़ील व दक्षिण अफ्रीका शामिल
2021 में भारत अध्यक्ष देश
4 - अरब क्षेत्र के पहले “बराकाह परमाणु रिएक्टर” का किस देश में संचालन शुरू किया गया
उत्तर - संयुक्त अरब अमीरात
अमीरात परमाणु उर्जा कार्पोरेशन व कोरिया इलेक्ट्रिक पॉवर कार्पोरेशन के संयुक्त प्रयास से स्थापित
4 रिएक्टर के माध्यम से 2023 तक 5.6 GW उर्जा उत्पादन का लक्ष्य
राजधानी – आबू धाबी
मुद्रा – दिरहम
राष्ट्रपति – खलीफा बिन जायद
5 - “हमीद बाकायदो” किस देश के नए प्रधानमंत्री नियुक्त किये गए
उत्तर - आइवरी कोस्ट
आइवरी कोस्ट के PM अमादो गोन कौलीबली के निधन के बाद रक्षा मंत्री हमीद बाकायदो PM नियुक्त
आइवरी कोस्ट अफ्रीका महाद्वीप का देश
राजधानी – यामोसुक्रो
राष्ट्रपति – अलासेन ओतारो
6 - “TransUnion CIBIL” ने किसके साथ मिलकर “MSMEसक्षम” नामक एक प्लेटफॉर्म लांच किया
उत्तर - SIDBI
SIDBI द्वारा वित्तीय ज्ञान व MSME क्षेत्र को वित्तीय रूप से जागरूक करके सशक्त बनाने के लिए शुरू
पोर्टल में MSMEs के लिए केंद्र व राज्य सरकारों द्वारा शुरू की गई योजनाओ की जानकारी
SIDBI
मुख्यालय – लखनऊ
अध्यक्ष – मोहम्मद मुस्तफा
7 - हाल ही में किस बैंक ने “कोना-कोना उम्मीद अभियान” लांच किया
उत्तर - कोटक महिंद्रा बैंक
बैंक के ऋण, बचत खाता, डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड पर विभिन्न प्रकार के ऑफर व छूट
कोटक महिंद्रा बैंक
मुख्यालय – मुम्बई, महाराष्ट्र
MD व CEO – उदय कोटक
Tagline – Lets Make Money Simple
8 - अगस्त 2020 में सबसे मूल्यवान सार्वजनिक रूप से सूचीबद्ध कंपनी कौन बनी
उत्तर - एप्पल
$1.82 ट्रिलियन के बाज़ार पूंजीकरण के साथ सऊदी अरब की तेल कंपनी सऊदी अरामको को पीछे छोड़ा
एप्पल
स्थापना - 1976
संस्थापक – स्टीव जॉब्स
CEO – टिम कुक
9 - नेचर क्लाइमेट जनरल में शामिल रिपोर्ट के अनुसार “ध्रुवीय भालू” किस वर्ष तक विलुप्त हो सकते हैं
उत्तर - 2100
जलवायु परिवर्तन के कारण आर्कटिक व अन्य क्षेत्रों की बर्फ के पिघलने के कारण विलुप्त होने की सम्भावना
IUCN की रेड लिस्ट में Vulnerable [सूभेद्ध] श्रेणी में शामिल
ध्रुवीय भालुओ की अपने प्राकृतिक आवास में कुल संख्या - 25000
10 - खेल व युवा मामलों के मंत्रालय द्वारा “राष्ट्रीय खेल पुरस्कार 2020” के लिए किसकी अध्यक्षता में चयन समिति का गठन किया गया
उत्तर - मुकुंदकम शर्मा
सुप्रीम कोर्ट के पूर्व जज मुकुंदकम शर्मा की अध्यक्षता में समिति का गठन
समिति में वीरेंदर सहवाग, दीपा मलिक, मोनालिसा, सरदार सिंह, वेंकटेश देवराजन भी शामिल
राजीव गाँधी खेल रत्न, अर्जुन पुरस्कार, द्रोणाचार्य पुरस्कार सहित अन्य पुरस्कारों के विजेताओ का चयन
11 - अगस्त 2020 में, किस मंत्रालय को “स्कॉच गोल्ड अवार्ड” से सम्मानित किया गया
उत्तर - जनजातीय मामलों का मंत्रालय
आदिवासियो के सशक्तिकरण के लिए शुरू किये गए सक्षम IT योजनाओ के लिए पुरस्कार
66वीं स्कॉच 2020 प्रतियोगिता “India Responds to Covid Through Digital Governance नाम से आयोजित
जनजातीय मामलों का मंत्रालय Digital India & e-Governance 2020 प्रतियोगिता में शामिल
मंत्री - अर्जुन मुंडा
12 - रिलायंस पॉवर ने किस देश ने नए बिजली संयंत्र के लिए जापानी यूटिलिटी JERA के साथ एक ऋण समझौता किया
उत्तर - बांग्लादेश
745 MW की गैस आधारित बिजली परियोजनाओ के लिए JERA के साथ मिलकर ऋण देने वालों के समूह के साथ $642 मिलियन के ऋण पर समझौता
ढाका से 40 किमी दूर गैस आधारित पॉवर प्लांट के लिए
रिलायंस:JERA = 51%:49%
13 - “सोनम शोरिंग लेप्चा” का हाल ही निधन हुआ, वे किस क्षेत्र से संबंधित थे
उत्तर - लोक संगीत
सिक्किम की प्रसिद्द स्थानीय संस्कृति लेप्चा के पुनरुद्धार में अहम् योगदान
पदम् श्री व संगीत नाटक अकादमी पुरस्कार विजेता
AIR पर फीचर होने वाले पहले लेप्चा
0 Comments