जय हिन्द दोस्तों, kvguruji.in पर आप सभी का स्वागत है, इस पोस्ट में आज हम आपके लिए Daily Current Affairs के अंतर्गत विभिन्न अख़बारों जैसे द हिन्दू, लाइव मिन्ट, बिजनेस स्टैण्डर्ड, इकनोमिक टाइम्स, पत्र सुचना कार्यालय [PIB] से चुन कर “17 अगस्त 2020” के करेंट अफेयर्स प्रस्तुत कर रहें हैं | करेंट अफेयर्स की यह सीरिज SSC CGL, CHSL, CPO, Railway Group D, State PCS,
Bank PO, Bank Clerk, RRB NTPC व अन्य सभी प्रतियोगी परीक्षाओ के लिए उपयोगी होगी |
1 - अगस्त 2020 में, किस राज्य की सरकार
ने 4 मेगा पेयजल परियोजनाओ को मंजूरी दी // In August 2020, which state
government approved 4 mega drinking water projects
उत्तर - ओडिशा
ओडिशा राज्य की कैबिनेट द्वारा
कोरापुट, कटक, गजपति, बालासोर आदि जिलों के लिए 800 करोड़ रूपये की परियोजना को
मंजूरी
911 गावों के लोगों को पीने के लिए
स्वच्छ जल उपलब्ध कराने के लिए
2 - राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने कितने
रक्षाकर्मियों के लिए वीरता पुरस्कारों की घोषणा की // President
Ramnath
Kovind
announced gallantry awards for how many defense personnel
उत्तर - 84
9 शौर्य चक्र सहित कुल 84 वीरता
पुरस्कारों की घोषणा
अशोक चक्र व कीर्ति चक्र के बाद
Peacetime में दिया जाने वाला शौर्य चक्र तीसरा सम्मान
ऑपरेशन मेघदूत व ऑपरेशन रक्षक के
तहत 19 कर्मियों को मेंशन-इन-डिस्पैच अवार्ड
3 - “eBikeGO” ने
किस क्रिकेट खिलाड़ी को अपना ब्रांड एम्बेसडर नियुक्त किया // Which
cricketer has been appointed as the brand ambassador by "eBikeGO"
उत्तर - हरभजन सिंह
eBikeGO द्वारा किराये पर
यात्रियों को बाइक दिया जाता है
JSW सीमेंट – सौरव गांगुली व सुनील
छेत्री
विराट कोहली – IQOO मोबाइल
4 - अगस्त 2020 में, किस संस्थान/कंपनी
ने आयुर्वेदिक बायोडिग्रेडेबल फेसमास्क “पवित्रापति” विकसित
किया // In
August 2020, which institute / company developed the Ayurvedic
biodegradable facemask "Pavitrapati"
उत्तर - DIAT पुणे
Defence Institute of Advanced
Technology, पुणे द्वारा बायोडिग्रेडेबल फेस मास्क “पवित्रापति” व रोगाणुरोधी बॉडी
सूट “आयुष तारा” विकसित
मैसर्स सिद्धेश्वर टेक्तेसील प्राइवेट लिमिटेड
द्वारा निर्माण व अमेजन व फ्लिपकार्ट पर बिक्री के उपलब्ध होगा
5 - “International Film Festival of
India” के
51वे संस्करण का आयोजन किस शहर में किया जायेगा // In which city will the 51st edition
of "International Film Festival of India" be held?
उत्तर - गोवा
20 से 28 नवम्बर 2020 तक गोवा में
आयोजित
राज्य सरकार की एंटरटेनमेंट
सोसाइटी ऑफ़ गोवा के सहयोग से फिल्म फेस्टिवल निदेशालय द्वारा आयोजन
1952
में
पहली बार आयोजन
6 - टोक्यो ओलिम्पिक 2020 के लिए भारतीय
टीम की आधिकारिक प्रायोजक कम्पनी कौन होगी // Who will be the Indian team's
official sponsor company for the Tokyo Olympics 2020
उत्तर - INOX समूह
कोविड-19 के कारण टोक्यो ओलिम्पिक
2020 के बजाय 23 जुलाई से 8 अगस्त 2021 में आयोजित
INOX भारत की मल्टीप्लेक्स को
संचालित करने वाली एक एंटरटेनमेंट कंपनी
7 - भारत सरकार ने किस वर्ष तक सड़क पर
शुन्य मृत्यु दर का लक्ष्य निर्धारित किया है // By which year the Government of
India has set a target of zero mortality on the road
उत्तर - 2030
इंडो-आस्ट्रेलियन चैंबर ऑफ़ कामर्स
के रोड इंफ्रास्ट्रक्चर में व्यापार निवेश व सहयोग पर आयोजित सम्मलेन में
केन्द्रीय मंत्री नितिन गडकरी द्वारा घोषणा
एशियाई विकास बैंक व विश्व बैंक
द्वारा इस अभियान के लिए 7000 करोड़ रूपये का सहयोग
8 - किस राज्य की सरकार ने निजी शिक्षण
संस्थानों को स्कूल की फीस में 25% रियायत देने के निर्देश दिए // Which
state government directed private educational institutions to give 25%
concession in school fees
उत्तर - असम
शिक्षा मंत्री हेमंत विस्वा द्वारा
प्राथमिक से लेकर 12वीं तक के छात्रों को रियायत देने के निर्देश
9 - 15 अगस्त 2020, को किस देश ने अपने
संस्थापक राष्ट्रपति की पुण्यतिथि पर “राष्ट्रीय शोक दिवस” मनाया
// Which
country celebrated "National Mourning Day" on 15 August 2020, the
death anniversary of its founding president
उत्तर - बांग्लादेश
15 अगस्त 1975 को बांग्लादेश के
पहले राष्ट्रपति शेख मुजीबुर्रहमान के साथ परिवार के 16 सदस्यों की हत्या
राजधानी – ढाका
मुद्रा – टका
प्रधानमंत्री – शेख हसीना
10 - इजराइल के साथ “अब्राहम
समझौता” नाम
से शांति समझौता करने वाला अरब क्षेत्र का तीसरा देश कौन बना // Who
became the third country in the Arab region to make peace agreement with Israel
named "Abraham Pact"
उत्तर - संयुक्त अरब अमीरात
मिस्त्र व जॉर्डन के बाद शांति
समझौता करने वाला UAE तीसरा अरब देश
अमेरिका की मध्यस्थत़ा से अमेरिकी
व्हाइट हाउस में घोषित
1948 में इजराइल की स्थापना के बाद
अधिकाँश मुस्लिम देशों द्वारा इजराइल को देश के रूप में मान्यता नहीं
भविष्य में इजराइल व UAE के बीच
दूरसंचार, पर्यटन, सुरक्षा आदि पर समझौता
11 - हाल ही में प्रकाशित की गई पुस्तक “कोरोना
कविताकाल” के
लेखक कौन हैं // Who is the author of the recently
published book "Corona Kavithakal"
उत्तर - श्रीधरन पिल्लई
मिजोरम के राज्यपाल द्वारा लिखी गई
पुस्तकों का CM जोरमथंगा द्वारा विमोचन
राज्यपाल श्रीधरन पिल्लई द्वारा
लिखित दो अन्य पुस्तके “रिपब्लिक डे 2020” व दस स्पीक्स द गवर्नर” का गुवाहाटी
उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश अजय लांबा द्वारा विमोचन
12 - राष्ट्रीय स्टॉक एक्सचेंज ने किस IIM
संस्थान के साथ मिलकर “Plateform for Investor Education” लांच
किया // National
Stock Exchange in association with Which IIM Institute launched "Plateform
for Investor Education"
उत्तर - IIM बेंगलुरु
निवेशकों को शिक्षित करने के लिए
Online Investor Education Resource Centre “PIE” लांच
PIE द्वारा वीडियो, ऑडियो,
पाड-कास्ट व ब्लॉग पोस्ट के माध्यम से शिक्षित करने का उद्देश्य
National Stock Exchange
स्थापना –
मुख्यालय – मुम्बई
MD व CEO – विक्रम लिमाये
13 - किस भारतीय बैंक ने किसानो के लिए “किसान
क्रेडिट कार्ड समीक्षा विकल्प” की
शुरुआत की // Which Indian bank introduced the "Kisan
Credit Card Review Option" for farmers
उत्तर - स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया
किस भारतीय बैंक ने किसानो के लिए “किसान
क्रेडिट कार्ड समीक्षा विकल्प” की
शुरुआत की // Which Indian bank introduced the "Kisan
Credit Card Review Option" for farmers
कल के प्रश्नों के उत्तर
1.केन्द्रीय
जल आयोग द्वारा किसके साथ मिलकर बाढ़ पूर्वानुमान पहल की शुरुआत - गूगल
2.आयुष
मंत्रालय द्वारा कितने माह का Ayush for Immunity अभियान - 3 माह
3.GoAir के नए CEO कौन नियुक्त किये गए - कौशिक खोना
4.ध्रुवास्त्र
क्या है - एंटी टैंक गाइडेड मिसाइल
5.ISA के फ्रेमवर्क समझौते पर
हस्ताक्षर करने वाला 87वाँ देश - निकारागुआ